RAJSSP ऑनलाइन आवेदन | RAJSSP Application Form 2021

Rajasthan सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब, बुजुर्ग, विधवा और निःशक्त व्यक्ति को पेंशन की सुविधा प्रदान करना। ताकि वह व्यक्ति अपनी देख – रेख खुद कर सके ना की किसी दूसरे पर निर्भर करे। इस योजना में हर गरीब बुजुर्ग को हर महीना एक निर्धारित राशि सीधा अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिससे वह अपनी दवाई और खाने पिने का थोड़ा खर्च खुद कर सके न की किसी दूसरे पर निर्भर करे।

rajssp.raj.nic.in

Rajasthan सरकार द्वारा ऐसी ही कुछ और योजना भी शुरू की गयी है, जिनके बारे में पढ़ कर आप बाकि योजनाओं का भी लाभ ले सकते है। राजस्थान की बाकि योजनाएँ दिए गए लिंक से देखे – 

 

विषय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 
उद्देश्य  बुजुर्गो को पेंशन प्रदान करना
लेख श्रेणी स्टेट गवर्नमेंट स्कीम
राज्य Rajasthan
लॉन्चेड बय  राज्य सरकार
अप्लाई करने का तरीका online/offline
Help Desk Phone No 0141-5111007,5111010,2740637
Help Desk Email-Id [email protected]
सरकारी वेबसाइट  https://rajssp.raj.nic.in/

Table of Contents

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान

इस योजना में अप्लाई करने वाला अगर योग्य होगा तोह उसको सरकार की तरफ से हर महीने 750-1000 रूपये तक की राशि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत समाज के कमजोर वर्ग और निराश्रित बुजर्गो को प्रतिमाह पेंशन के रूप में थोड़ी धनराशि देना है, ताकि वो अपनी देख – रेख के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न करे।

इस योजना में राजस्थान की सोशल वेलफेयर एंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट ने नेशन और स्टेट की पेंशन योजना को एक कर के Rajssp Portal पर कर दिया है, ताकि लोग आसानी से Samajik Suraksha Yojana Online Apply कर सके।

केंद्र सरकार प्रायोजित पेंशन योजनाएँ

  • IGNOAPS (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme) 
  • IGNWPS (Indira Gandhi National Widow Pension Scheme)
  • IGNDPS (Indira Gandhi National Disability Pension Scheme) 

राज्य सरकार प्रायोजित पेंशन योजनाएँ 

  • SOAPS (State Old Age Pension Scheme) 
  • SWPS (State Widow Pension Scheme) 
  • SDPS (State Disability Pension Scheme) 

SSP Rajasthan की पात्रता

Ssp Rajasthan

  • इसका लाभ 55 वर्ष की महिला और 58 वर्ष के पुरुष या इससे अधिक आयु के लोग को मिलेगा।
  • जो विधवा BPL जीवन यापन कर रही है और जिनकी उम्र 18-39 वर्ष है, वो इसका लाभ ले सकते है।
  • परित्यक्त महिला जो BPL जीवन यापन कर रही है और जिनकी उम्र 18-59 वर्ष है, वो इसका लाभ ले सकते है।
  • नि:शक्त‍ व्याक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे है, जिनकी निशक्तता 40% या अधिक है और जिनकी आयु 6-18 वर्ष है, उनको शिक्षा के लिए दिव्यांपग शिक्षा राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी।
  • नि:शक्त‍ व्याक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे है, जिनकी निशक्तता 40% या अधिक है और जिनकी आयु 18-59 वर्ष है।
  • वृद्धाश्रम में रहने वाले 55 वर्ष की महिला और 58 वर्ष के पुरुष योग्य होगें।

केंद्र सरकार प्रायोजित पेंशन योजनाएँ

योजना आवश्यकता वार्षिक आय
IGNOAPS पुरूष और महिला जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो  गरीबी रेखा से नीचे (BPL)
IGNWPS विधवा जिसकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा हो गरीबी रेखा से नीचे (BPL)
IGNDPS 80 प्रतिशत के दिव्यांग महिला और पुरुष जो 18 वर्ष से ज्यादा हो गरीबी रेखा से नीचे (BPL)

राज्य सरकार प्रायोजित पेंशन योजनाएँ 

योजना आवश्यकता वार्षिक आय
SOAPS 55 वर्ष से ज्यादा की महिला और 58 वर्ष से ज्यादा के पुरूष Rs. 48000 से कम
SWPS 18 वर्ष से ज्यादा की विध्वा जिसकी दूसरी शादी न हुई हो Rs. 48000 से कम
SDPS 40 प्रतिशत से ज्यादा के दिव्यांग जिनको और कोई सरकारी लाभ न मिल रहा हो Rs. 48000 से कम

Rajssp Application Form के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • पहचान पत्र
  • भामाशाह आई-डी
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajssp योजना की योग्यता की जांच कैसे करे?

इस योजना के लिए आप योग्य है या नहीं इसकी जांच आप नीचे दिए गए दो तरीकों से कर सकते है

राजस्थान भामाशाह आई-डी से अपनी योग्यता जांचे

  • सबसे पहले आपको Rajssp Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान

  • अब आपके होम पेज पर आपको Eligibility Criteria का विकल्प दिखेगा, जिसपे आपको क्लिक करना होगा। 

Rajssp Portal

  • इसके बाद आपको Reports के विकल्प पर क्लिक करना है।

Ssp Rajasthan

  • अब नए खुले पेज में आपको Check Pensioner Eligibility By Bhamashah पर क्लिक करना है।

Samajik Suraksha Yojana Online Apply

  • अब जो नया पेज खुलेगा, इसमें Bhamashah Family ID और Captcha Code भर के Check पर क्लिक करे।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान

  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान (Rajssp Portal) से अपनी योग्यता जांचे

  • सबसे पहले आवेदक को Rajssp Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपके होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखेगा, जिसपे आपको क्लिक करना है। 
  • अब नए खुले पेज में आपको Check Pensioner Eligibility By Criteria पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसको आपको भर कर Check बटन पे क्लिक करना है। 
  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जायेगा। 

Rajssp Application Form को आसानी से भरना सीखे

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान का फॉर्म आप Online/Offline दोनों ही तरीकों से भर सकते है। दोनों तरीकों के बारे में पूरी सूचना नीचे दी गयी है।   

SSP Rajasthan Online आवेदन

  • Samajik Suraksha Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  rajssp.raj.nic.in/ पर गए।
  • वेबसाइट पर आपको Rajssp Application Form का लिंक मिलेगा, जिसपे क्लिक करे।

Samajik Suraksha Yojana Online Apply

  • फॉर्म खुलने के बाद सभी पूछी गयी जानकारियों को सही से भर दे।
  • Rajssp फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करदे।

Rajssp Application Form

Ssp Rajasthan Offline आवेदन

Ssp Rajasthan

  • सबसे पहले आपको अपने क़रीबी Sub Divisional Officer / Block Development Officer के पास जाना होगा।
  • वह जाके Rajssp Application Form ले आए या दिए गए लिंक से डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले कर भरे।
  • फॉर्म को भरने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स के साथ Tehsildar या Naib Tehsildar को अप्प्रोवल के लिए दे। 
  • अब सब वेरिफिकेशन के बाद आपका फॉर्म Disposal Authority को भेज दिया जायेगा। 
  • अगर आपका फॉर्म एक्सेप्ट हो जाता है तोह आपको मासिक पेंशन सीधा आपके कहते में आने लगेगी।    

Rajssp Portal का प्रवाह आरेख

Rajssp

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान का स्टेटस या शिकायत दर्ज़ कैसे करे

Rajssp

Ssp Rajasthan की स्टेटस देखे 

Rajssp.Raj.Nic.In

  • सबसे पहले आपको Ssp Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने जाये। 
  • अब आपके होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखेगा, जिसको क्लिक कर दे।
  • इस पेज में आपको Pensioner Online Status पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको, अपना Application No. और Captcha Code डाल के Show Status पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का स्टेटस आपके सामने होगा।

 Ssp Rajasthan की शिकायत दर्ज़ करे –

  • सबसे पहले आपको Ssp Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने जाये। 
  • अब आपके होम पेज पर आपको Reports का विकल्प दिखेगा, जिसको क्लिक कर दे।
  • इस पेज में आपको Pensioner Complaint पर क्लिक करना है।
  • अब पूछी गयी सारी जानकारी भर दे और Save पर क्लिक कर दे।
  • अब आप की Complaint दर्ज़ कर ली जाएगी और इसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

हेल्पलाइन नम्बर

अगर आपको कोई समस्या हो रही है, Rajssp Application Form को भरने में तोह आप नीचे दिए गए तरीकों से Rajssp Portal के अधिकारियों को सीधा कॉन्टैक्ट करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

Help Desk Phone No : 0141-5111007,5111010,2740637   

Help Desk Email-Id : [email protected]

For Pensioner Yearly Verification : [email protected]

Frequently Asked Questions (FAQs)


हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Rajssp की हेल्पलाइन नंबर 0141-5111007,5111010,2740637 है।

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है? 

योजना की आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.nic.in/ है।

यह योजना किसके लिए है?

यह योजना गरीब, बुजुर्ग, विधवा और निःशक्त व्यक्ति के लिए है। 

कितनी राशि मिलेगी?

इस योजना में 1000 रू. हर महीने तक मिलेगा। 

Rajssp Application Form कहाँ से मिलेगा?

फॉर्म को आप online Samajik Suraksha Yojana Online Apply से डाउनलोड कर सकते है और offline Sub Divisional Officer / Block Development Officer से भी ले सकते है।

Leave a Comment