Rajasthan Income Certificate Form | Aay Praman Patra 2024

Aay Praman Patra या इसे Income Certificate भी कहते हैयह सरकार द्वरा दिया जाने वाला एक सर्टिफ़िकेट है जो की बताता है की आप एक वर्ष में कितना कमाते है या आपकी एक वर्ष की आमदनी कितनी हैयह सरकारी दस्तावेज़ बैंक से लोन या Scholarship जैसे कई सरकारी जगह पर माँगा जाता है और इस सर्टिफ़िकेट को लगाना जरूरी भी होता है, अन्यथा आप को स्कालरशिप जैसे कई सरकारी लाभ नहीं मिलेंगे

aay praman patra form

 

आय प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे भरे?

अगर आप को अपना Aay Praman Patra बनवाना है, तो उसके लिए आपको Aay Praman Patra Form New भरना होगाफॉर्म को भरने का तरीका नीचे दिया गया है, उसको पढ़ कर आप अपना Income Certificate Form आराम से भर पाएंगे 

आय प्रमाण पत्र फार्म

Aay Praman Patra की जरूरते 

सभी प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पत्र विभिन्न जगहों पर अनिर्वाय कर दिया गया है-

  • विद्यालय में दाखिले के लिए आय का प्रमाण देना जरूरी है
  • किसी भी सरकारी पेंशन की योजना का लाभ लेने के लिए
  • सभी सरकारी नौकरी में अप्लाई करने के लिए
  • बाकि जितनी भी सरकारी योजना होती है उन सबके लिए यह जरूरी है 

Also Read: Download Bhamashah Card

Aay Praman Patra के लिए जरूरी कागज़ात 

aay praman patra form

  • इसके लिए आपको एक पासपोर्ट फोटो की जरुरत होगी 
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार या वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • Aay Praman Patra Form New जो की ऑनलाइन डाउनलोड या ऑफ-लाइन भी ले सकते है 
  • Self Declaration Form Rs.10 के स्टैम्प पेपर पर 

Income Certificate Form Online भरने का तरीका

income certificate form pdf

  • सबसे पहले राज्य की सरकारी वेबसाइट पर जाएं
  • फिर वहां पर खुद को रजिस्टर करें।
  • फिर आय प्रमाण पत्र पर क्लिक करें
  • यहाँ पे आपसे पूछी गयी सारी जानकारी को सही से भर दें  
  • अब माँगे गए सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स को अप-लोड करें।
  • अब आपको फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिट के बाद भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट करके रख लें।
  • फ़ीस का पेमेंट कर दें

income certificate form rajasthan

जब आप Aay Praman Patra Form भरते है तो आपको प्रमाण पत्र का क्रमांक जारी होता है फॉर्म भरने के बाद 7 दिन का इंतज़ार करना होता है, इन 7 दिन के भीतर आपका प्रमाण पत्र बन जाता हैअब आपके पास क्रमांक नंबर है उसके जरिये आप अपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है

नोट: ध्यान रहे कि आपको प्रमाण पत्र डाउनलोड करना ही पड़ेगायह आपके पास पोस्ट या डाक के जरिये नहीं आएगा    

Income Certificate Form Rajasthan भरने के तरीके –

income certificate form

  • सबसे पहले आपको आय प्रमाण पत्र फॉर्म भरना होगा जो की आपके जिले के तहसीलदार के पास मिलेगा या फिर आप E-mitra Kiosik पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है 
  • सारी जानकारी को सही से भर के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर दें
  • बस अब आपका फॉर्म Verification के लिए चला जाएगा
  • Verified होने के बाद आपको अपना Aay Praman Patra प्राप्त हो जाएगा

आय प्रमाण पत्र का स्टेटस देखें

aay praman patra

  • सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिशल साइट पर जाएं।
  • पेज खुलने के बाद “Click Here To Verify Application Status” पर क्लिक करें। 
  • अब आप अपनी Log In ID डालें
  • अब एक पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने Application का स्टेटस दिखेगा।
  • यदि आपको ऊपर दी गयी जानकारी पसंद आई हो या कोई सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते यह पेज समय के साथ अपडेट होता रहेगा और आप को नयी जानकारी देगा

Frequently Asked Questions

 क्या Income Certificate Form भरना जरूरी है ?

 हाँ, यह राज्य के सभी लोगो के लिए जरूरी है  

क्या Aay Praman Patra के लिए कोई राशि देनी होगी ?

 हाँ, आपको अप्लाई करते समय Rs.10 की राशि देनी होगी

 क्या सिर्फ ऑफ-लाइन ही फॉर्म मिलेगा ?

 नहीं, आप ऑनलाइन भी फॉर्म प्राप्त कर सकते है 

 क्या आय प्रमाण पत्र में अपनी सालाना कमाई दिखाना जरूरी है ? 

 हाँ, अपनी सालाना कमाई दिखाना जरूरी है

Leave a Comment