प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? Play Store Download

प्ले स्टोर (Google Play Store) Android Phones का एक महत्वपूर्ण Application है, जिसका प्रयोग एंड्राइड फोन में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp etc. डाउनलोड कर इंस्टाल करते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं Play Store सभी एंड्राइड मोबाइल्स में Android OS में पहले से ही इंस्टॉल आता है। यदि आपके मोबाइल से Google Play App हट गया है तो किसी भी एप्प को मोबाइल फोन में इंस्टाल करने में आपको परेशानी आती है तो ऐसे लोग जिनके मोबाइल में Play Store App Download नहीं है तो उन लोगों द्वारा Google पर सर्च किया जाता है कि प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें या मुझे प्ले स्टोर डाउनलोड करना है। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि play store app डाउनलोड कैसे करें (How to download Play Store) तो इस लेख को अंत तक पढें आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल जायेगा।

प्ले स्टोर क्या है 

प्ले स्टोर क्या है

Android, Google द्वारा विकसित System Software है जो basically Smart Phones में प्रयोग किया जाता है और दुनियां में सबसे अधिक Android Users हैं। इसी के चलते Play Store से सबसे अधिक एप्स डाउनलोड किये जाते हैं। Play Store से आप अपने फोन में Educational Apps, Lifestyle App, Social Media Apps, Productivity Apps, Entertainment Apps, Games, Ebooks, AudioBooks, Comics, Movies etc. डाउनलोड कर सकते हैं। Google Play Store पर आपको Free / Paid दोनों प्रकार के एप्लीकेशन आसानी से मिल जाते हैं। अधिकांश एंड्राइड यूजर, प्ले स्टोर पर Free Apps Available होने के कारण ही एन्ड्राइड फोन्स को प्रयोग करते हैं।

जैसा कि प्रत्येक Android User जानता है कि PlayStore पर अनगिनत एप्स प्रयोग करने के लिए उपलब्ध हैं। जिनमें से हम बस उस एप का नाम Play Store Open कर Search कर इंस्टाल कर लेते हैं और प्रयोग करते हैं। सोचिए यदि आपके Android Phone में प्ले स्टोर न हो तो आप अपने फोन में अपनी मर्जी का एप कैसे इंस्टाल करेंगे। यदि किन्ही कारण के चलते आपके मोबाइल में Play Store App नहीं दिखाई दे रहा है तो आज इस आर्टीकल में हम आपको बतायेंगे कि किस प्रकार Play Store App Update / Download करें।

यह भी जानें- घर बैठे फ्री में पैसा कमाने वाला गेम खेलें और पैसे सीधे अकाउंट में पायें

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? (Play Store Download Karna Hai)

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

Play Store App, गूगल की एक ऐसी एप्लीकेशन है जो पहले से ही मोबाइल फोन में इंस्टाल आती है आपको इसको बाहर से डाउनलोड कर इंस्टाल करने की आवश्यकता नहीं होती है। जब आप एक नया फोन खरीदते हैं और अपने फोन को ऑन करते हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि आपके इस न्यू डिवाइस में Play Store Icon पहले से Available होता है जिसका अर्थ है कि प्ले स्टोर एप पहले से Operation System के साथ Installed आता है। परन्तु कभी – कभी यह आपके मोबाइल में दिखायी नहीं देता है या कार्य नहीं कर रहा होता है। Play Store App के मोबाइल में न दिखाई देने या कार्य न करने के कारण निम्न हो सकते हैं।

  • Play Store disable हो गया हो।
  • अपने डिवाइस का OS चैक करें क्या वह Android या अन्य कोई।
  • Play Store App Hide हो गया हो।
  • आप अपने फोन को Restart कर चैक कर सकते हैं कि Play Store Show हो रहा है अथवा नहीं।

यदि उपरोक्त सेटिंग्स को चैक करने के बाद भी आपका Play Store दिखाई नहीं दिया है तो आप Manually Play Store Download कर सकते हैं।

यह भी जानें- सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

Play Store download Kaise Kare?

यदि आपके फोन से प्ले स्टोर डिसेबल हो गया है, फोर्स स्टॉप हो गया है अथवा आपके Smartphone में Play Store नहीं है तब आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करना है। इसके लिए आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आप अपने एंड्राइड फोन में Chrome Browser या अन्य कोई वेब ब्राउजर खोल लें।
  • अब इस Web Browser की मदद से आप सर्च करें Play Store Apk Download.
  • ध्यान रखें कि आप केवल trusted source से ही Play Store apk File को डाउनलोड करें। Distrusted Source से Play Store android file download करने पर आपके मोबाइल को क्षति पहुँच सकती है।
  • जब आपकी Play Store.apk फाइल डाउनलोड हो जाये तो आप इस फाइल को ओपन करें।
  • अब आपको कुछ Setting फोन स्क्रीन पर चेंज करने का मैसेज दिखाई देगा।
  • तो आप इस पर क्लिक कर के Unknown Source पर क्लिक करके अपने फोन की Unknown Source Setting को Enable कर दें।
  • इस Phone Setting को बदलते ही आपके द्वारा Play Store एप आपके फोन में इंस्टाल होने लग जायेगा।
  • Install होने के पश्चात Play Store Icon आपको अपने Mobile Screen पर दिखने लग जायेगा।
  • अब आपको अपनी gmail ID का प्रयोग करते हुए इस Login लेना होगा।
  • जब आप Play Store में अपनी जीमेल आई0डी0 से लॉगइन कर लेते हैं तो आपको Next बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
  • यदि यह एप आपसे कोई Payment Details माँगता है तो आपको उस Prompt को Skip कर आगे बढना है।
  • इसके बाद आपको Accept का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपका Play Store App कार्य करने को तैयार है।

अब आप प्ले स्टोर का प्रयोग कर किसी भी मनचाही एप को अपने फोन में इंस्टाल कर सकते हैं।

Play Store App Update कैसे करें?

Play Store App Update कैसे करें

Play Store किसी भी Android Mobile Phone का अहम हिस्सा होता है। प्ले स्टोर एप को अपडेट करना भी जरूरी है। यदि आप कोई पुराना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं और आप सोच रहे है कि Google Play Store को अपडेट कैसे करें। हम आपको बता दें कि Google द्वारा समय समय पर play store के लिए Update लायी जाती हैं। आप इसको manually control नहीं कर सकते हैं। आपके smart device के लिए OTA अपडेट आने में कुछ दिन/सप्ताह लग सकते हैं। Download Latest Version Play Store को Automatically Update करने के लिए आपको अपना मोबाइल फोन Wifi से करना पड़ता है। यदि आप अपने Android Mobile को WiFi से Connect कर लेंगे तो आपके मोबाइल के प्ले स्टोर का लेटेस्ट वर्जन ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाएगा।

यह भी जानें- Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai, यॉर्कर बॉल क्या होती है

Play Store Version का कैसे पता करें?

Play Store आपको Other Apps की भांति खुद को Update नहीं करने देता। हालाँकि, आप Play Store Settings में जाकर Play Store Version की जाँच कर सकते है कि आपके फोन में मौजूद Play Store के लिए कोई Update Available है अथवा नहीं।

  1. सर्वप्रथम अपने Mobile में Google Play Store App को ओपन करें।
  2. अब अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन के Right Hand Corner पर स्थित Circle पर क्लिक करें।
  3. ओपन हुए नये मैनू में से Settings पर क्लिक करें।
  4. अब सेटिंग्स के अंदर स्थित About पर क्लिक करें।
  5. फिर, प्ले स्टोर संस्करण (Play Store Version) दिखायी देगा।
  6. जहाँ पर आपको Update Play Store का विकल्प दिखायी देगा इस पर क्लिक करें।

यदि कोई अपडेट उपलब्ध है, तो प्ले स्टोर अपने आप अपडेट होना शुरू कर देगा। हालाँकि, यदि कोई नहीं है, तो आपको एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा, “गूगल प्ले स्टोर up to date है।”

Play Store को Enable कैसे करें? (Google Play Store Enable Kaise Kare?)

Play Store को Enable कैसे करें

यदि आपके मोबाइल में Play Store app पहले था, परन्तु कुछ समय से आपको दिखाई नहीं दे रहा है। इसका कारण हो सकता है कि आपके फोन का प्ले स्टोर ऐप disable हो गया हो, यदि ऐसा है तो आप टेंशन नहीं लीजिए आप Play Store app download करे बिना भी Mobile Settings में बदलाव कर अपने मोबाइल के Play Store App को Enable कर सकते हैं। बस आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना है

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन की Settings को ओपन करें।
  • अब सेटिंग्स मेनू के Open हो जाने के उपरान्त आपको Apps / Application Manager या Apps & Notification को ओपन करना होगा।
  • अब आपको आपके मोबाइल के Default Apps एवं Installed Apps की List दिखाई देगी।
  • ओपन हुई इस ऐप लिस्ट में आपको Play Store ऐप को ढूंढना होगा तथा उसे ओपन करना होगा।
  • अब आपको ओपन हुए नये पेज पर Enable का Option दिखाई देगा, आपको उस विकल्प को Tap कर प्ले स्टोर एप को इनेबल कर देना है।
  • अब आपका Play Store App Enable हो जायेगा और आप फोन के मैनू में जाकर गूगल प्ले स्टोर एप की मदद से अपने मोबाइल में अन्य एप इंस्टाल कर सकते हैं।

यह भी जानें- महिलाओं के लिए होम लोन की पूरी जानकारी, जो आपको लोन लेने में करेगी मदद

Play Store से Mobile में Installed Apps को Update कैसे करें?

अभी तक के लेख में आपने सीख लिया है कि How to download Play Store? परन्तु क्या आपको मालूम है कि आप अपने Android Mobile में Installed Apps का Google Play Store के माध्यम से Latest Version आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आपको अपने मोबाइल पर इंस्टाल्ड एप्स को अपडेट करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल का Google Play Store Open कर लें, आपको गूगल प्ले स्टोर पर दांयी ओर Profile Option दिखेगा इसे टैप करें।
  • ओपन हुई Pop Up विंडो पर आपको Manage Apps & Device का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपको नयी विंडो पर Update avalable का ओप्शन दिखाई देगा तथा उसके नीचे जितने ऐप्स का अपडेट उपलब्ध है उनकी संख्या लिखी होगी।
  • यहाँ आपको See details एवं Update all का Option दिखाई देगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि किस किस एप के लिए अपडेट उपलब्ध है तो आपको see details पर क्लिक करना होगा।
  • ओपन हुई एप लिस्ट में प्रत्येक के सामने Update Button आ रहा होगा।
  • यदि आप चाहें तो आप जिस ऐप को अपडेट करना चाहते हैं उसके सामने स्थित अपडेट बटन को टैप कर आसानी से एप को अपडेट कर सकते हैं।
  • यदि आप सभी ऐप्स को अपडेट करना चाहते हैं तो Simply, Update all पर क्लिक कर सभी एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हमने आपको गूगल प्ले स्टोर की जानकारी उपलब्ध करायी है जैसे प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें तथा मोबाइल में उपलब्ध एप्स को अपडेट कैसे करें। प्ले स्टोर कैसे चालू करें। अगर आप प्ले स्टोर डाउनलोड करना है कैसे करें या प्ले स्टोर व मोबाइल से संबंधित जानकारी जानना व पढ़ना चाहते हैं या आपको  Google Play Store से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या है तो आप नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Google Play Store को अपडेट कैसे करें?

Google द्वारा विकसित Operation System का महत्वपूर्ण अंग Play Store, गूगल द्वारा इस प्रकार विकसित किया गया है कि यह स्वतः ही कुछ समय में अपडेट लेता रहता है। आपको इसको मैन्यूअली अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है।

क्या प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री है?

Google Play Store एक फ्री एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग स्मार्ट फोन में नये नये एप इंस्टाल करने के लिए किया जाता है। इस एप पर अनगिनत वेरीफाइड एप उपलब्ध हैं।

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोर?

वैसे तो सभी एंड्राइड फोन्स में प्ले स्टोर प्री इंस्टाल आता है यदि आपके फोन में किन्ही कारणों से play store नहीं है तो ऊपर लेख में दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment