Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai | यॉर्कर बॉल क्या होती है

वर्तमान समय में क्रिकेट विश्व का सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल हो गया है जिसको पूरी दुनिया सबसे अधिक पसंद करती है। क्रिकेट खेलने के लिए बहुत अधिक व्यक्ति को टेक्निकल होना पड़ता है, क्योंकि यदि आप खेल में किसी भी टेक्निक का प्रयोग नहीं करते हैं, तो शायद आप खेल में सफल नहीं हो पाएंगे। क्रिकेट खेलने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है, कि अपने आप को टेक्निकल तरीके से उस प्रॉपर क्षेत्र में तैयार कर लेना, जिसके लिए आप टीम में स्पेशल हैं। क्रिकेट को मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में बांटा गया है जिसे हम बैटिंग, बॉलिंग, और फील्डिंग के नाम से जानते हैं। आज हम आपको एक विशेष प्रकार की बॉलिंग के बारे में जानकारी देंगे जिससे हम यॉर्कर बॉल कहते हैं। आज हम आपको यॉर्कर बॉल से संबंधित जानकारी देंगे, तथा यह भी बताएंगे की यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?

Table of Contents

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

यॉर्कर बॉल ऐसी खतरनाक बॉल होती है, कि यदि बैट्समैन पहले से यॉर्कर बॉल खेलने के लिए तैयार नहीं है, तो निश्चित रूप से ही उसे स्टंप आउट किया जा सकता है। आज के समय में प्रत्येक खिलाड़ी जिसे क्रिकेट का शौक है, चाहे वह खेलने का शौक हो या देखने का उसे यॉर्कर बॉल के बारे में बहुत अधिक रुचि रहती है। जब कभी भी बॉलर यॉर्कर बॉल का प्रयोग करता है, तो देखने वाले यह जरूर कहते हैं की बॉलर जो है, बहुत अच्छी तकनीक का प्रयोग कर रहा है, क्योंकि यॉर्कर बॉल फेकना बहुत मुश्किल काम होता है। यॉर्कर बॉल डालने के लिए एक विशेष प्रकार की टेक्निक का प्रयोग किया जाता है, जो प्रत्येक बॉलर के पास नहीं होती है। 

यॉर्कर बॉल क्या होती है

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है, यह जानने से पहले आपको यह जानने की आवश्यकता है, कि यॉर्कर बॉल होती क्या है? और यॉर्कर बॉल डालने से बॉलर को क्या फायदा होता है, तथा बैट्समैन को यॉर्कर बॉल खेलने में कितना मुश्किल होता है? क्योंकि यॉर्कर बॉल खेलना प्रत्येक बैट्समैन के बस की नहीं होती है, और अधिकतर बैट्समैन यॉर्कर बॉल को खेलने के चक्कर में पवेलियन वापस लौट जाते हैं। यॉर्कर बॉल फुल लेंथ वाली बॉल होती है, जिसे बॉलर सीधे बैट्समैन के पैरों में मारता है, या फेंकता है, जिससे बैट मैन को डिफेंस करने में बहुत समस्या होती है, और अधिकतर बैट्समैन यॉर्कर बॉल खेलने में स्टंप आउट हो जाते हैं, तथा पवेलियन वापस लौट जाते हैं, तो अब हम आपको बताएंगे की yorker ball kaise dala jata hai तथा यॉर्कर बॉल के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Read Also : Bank Of Baroda gold loan | Best Gold Loan

सरल भाषा में जानिये यॉर्कर क्या है

जो बालर अपने बाल को बैट्समैन के बिल्कुल पैरों पर डालता है या फिर जो बालर अपने बाल को बैटिंग क्रीज के बिल्कुल 2 इंच आगे या बैटिंग क्रीज पर ही डालता है, उसे हम सरल भाषा में  यॉर्कर बॉल कहते हैं। यॉर्कर बॉल बैट्समैन के बिल्कुल पास होने के कारण बैटमैन को डिफेंस करने या उस को हिट करने में बहुत समस्या होती है, जिसके कारण यॉर्कर बॉल या तो बैट्समैन आउट हो जाता है या फिर उसे रंग बनाने में बहुत समस्याएं होने लगती हैं।  यॉर्कर बॉल में रन बनाना बहुत ही मुश्किल होता है, इसके लिए कुछ विशेष प्रकार के शॉट खेलने की जरूरत होती है, जो प्रत्येक बैट्समैन के बस की बात नहीं होती है। इसलिए  यॉर्कर बॉल में रन रेट कम हो जाता है। 

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai का तरीका

Ball

आज के इस लेख में हम आज आपको यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है, का तरीका तथा यॉर्कर बॉल से जुड़ी प्रत्येक जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिससे क्रिकेट के खेल में रुचि रखने वाले प्रत्येक खिलाड़ी तथा दर्शक को यॉर्कर बॉल की पूरी जानकारी मिल सके, और वह अपने खेल को आसान कर सकें। आज भी जब कोई खिलाड़ी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होता है, या तैयार किया जाता है, तो उसे यॉर्कर बॉल के बारे में जानने की बहुत अधिक इच्छा होती है, क्योंकि यॉर्कर बॉल बहुत अधिक चर्चित बॉल होती है। जिसे खेलना तथा फेंकना दोनों ही बहुत कठिन होते हैं। यॉर्कर बॉल करने के बहुत सारे तरीके होते हैं, प्रत्येक बॉलर अपनी टेक्निक के अनुसार अलग-अलग प्रकार की यॉर्कर बॉल फेकता है। यॉर्कर बॉल निम्नलिखित प्रकार की होते हैं 

यॉर्कर बॉल के प्रकार

  • स्लो यॉर्कर (Slow Yorker)
  • वाइड यॉर्कर (Wide Yorker) 
  • टो क्रशिंग यॉर्कर (Toe Crossing Yorker) 
  • स्विंगिंग यॉर्कर (Swinging Yorker)
  • आउट स्विंगिंग यॉर्कर (Out Swinging Yorker)
  • फास्ट यॉर्कर (Fast Yorker) 
  • फास्ट इनस्विंगिंग यॉर्कर (Fast Inswinging Yorker)

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है से सम्बंधित तथ्य

आधुनिक समय में हर बॉलर का सपना होता है, कि वह अपने ओवर में कम से कम रन देकर अधिक से अधिक विकेट लेने की कोशिश करें। इसके लिए वह बॉलिंग में विभिन्न प्रकार की टेक्निक का प्रयोग करता है। कभी वह शॉर्ट बॉल डालता है, तो कभी लॉन्ग बॉल, कभी समय मिलने पर बाउंस भी फेंकता है। यह वह बैट्समैन की खेलने की तकनीकी के अनुसार बॉलिंग को चेंज करता रहता है, जिससे बैट्समैन बॉलर की बॉलिंग को समझ नहीं पाता है, और उसे रन बनाने में कठिनाई होती है, तथा कभी-कभी यदि बैट्समैन चूक जाता है, तो अपना विकेट गंवा बैठता है। यॉर्कर बॉल मील का पत्थर है, जो कि सही जगह और सही ठिकाने में पड़ने पर विकेट दिलाने में बड़ा योगदान दे सकती है, लेकिन गलत जगह इसको डालने पर आपको भारी परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है, तथा बॉल फुल टॉस भी हो सकती है जिसे बैट्समैन आसानी से खेल कर सीधा बाउंड्री के बाहर भेज देगा, इसलिए हमें जानना जरूरी है कि यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है। 

Read Also : IBPS PO Syllabus 2021- Exam Pattern, Marking Scheme (Prelims & Mains)

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है तथा 1877 से यॉर्कर बॉल का इतिहास 

आधुनिक समय में यदि देखा जाए तो क्रिकेट भले ही वर्तमान समय का सबसे अच्छा खेल हो गया है, और इसकी उत्पत्ति पश्चिमी देशों में मानी जाती है। किंतु यह कुछ भारतीय खेलों का प्राचीन रूप है, जिसे भारत के लोगों द्वारा खेला जाता था, और पश्चिमी देशों ने इसकी नकल करके आधुनिक क्रिकेट का रूप दिया है। क्रिकेट एक भारतीय खेल का प्राचीन रूप है, उसे हम भारत में गिल्ली डंडा के नाम से जानते हैं, जो पहले भारत में बहुत अधिक प्रचलित खेल हुआ करता था। किंतु ब्रिटिश आक्रमण के पश्चात ब्रिटिश सैनिकों द्वारा इसे क्रिकेट के रूप में खेला जाने लगा, और इसको धीरे-धीरे परिवर्तित करके आधुनिक क्रिकेट का रूप दे दिया गया है।

यदि बात यॉर्कर बॉल कि करते हैं तो प्राचीन समय से ही  खिलाड़ियों के लिए यॉर्कर बॉल को खेलना बहुत कठिन होता है। आज से 100 साल पहले यॉर्कर बॉल को खेलना जितना कठिन होता था, उतना ही कठिन आज भी यॉर्कर बॉल को खेलना उतना ही कठिन होता है। यॉर्कर बॉल का अस्तित्व सर्वप्रथम 1877ई मैं हुआ था किंतु तब तक यॉर्कर बॉल के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी, तथा फिर इसे 19 वी सदी में टॉम एम्मेत्तो जोकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं, उनके द्वारा इसका प्रयोग किया जाने लगा, तभी से यॉर्कर बॉल का सफर प्रारंभ होता है, तथा तब से लेकर आज तक यॉर्कर बॉल खिलाड़ियों के बीच में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, जो खिलाड़ी यॉर्कर बॉल डालने में माहिर होता है, उसे अच्छा बॉलर माना जाता है, तथा उसे क्रिकेट में सफलता भी मिलती है।

यॉर्कर बॉल कितने प्रकार से डाली जाती है

प्रत्येक खिलाड़ी अपनी अलग टेक्निक के अनुसार यॉर्कर बॉल डालता है, जिसका बैट्समैन पर अलग-अलग प्रकार से प्रभाव पड़ता है। बॉलर अपने बॉलिंग में बैट्समैन के अनुसार परिवर्तन भी करता है, यॉर्कर बॉल डालते समय बॉलर बैट्समैन के स्टैंडिंग पोजिशन तथा उसके खेलने के तरीके को देखकर अपने दिमाग में एक विशेष प्रकार की तकनीकी बनाता है, जिससे वह बैट्समैन को रन बनाने से रोक सकता है, तथा उसे बोल्ड करके वापस भेज सकता है। इसी प्रकार की तकनीक का प्रयोग करते हुए वह अपनी बालिंग को लगातार परिवर्तित करता रहता है, जिससे कि बैट्समैन उसकी बॉलिंग को समझ ना सके। अपनी बोलिंग को कठिन बनाने के लिए बोलर द्वारा निम्नलिखित प्रकार की यॉर्कर बॉल डाली जाती हैं जो निम्नलिखित हैं

  • बिल्कुल सीधे स्टंप पर।
  • स्टंप से 1 फीट आगे। 
  • स्टंप से 2 फीट आगे।

यॉर्कर बॉल के अलावा बॉलर अपनी बोलिंग करते समय बैट्समैन को गुमराह करने के लिए अन्य विशेष प्रकार की कुछ बाले डालता है, तथा अपने 1ओवर की 6 बालों में लगभग प्रत्येक बॉलर 6 प्रकार के बालों को डालने की कोशिश करता है, जिससे बैट्समैन को हर बार दूसरे तरह की बाल का सामना करना पड़ता है, जिससे बैट्समैन बॉलिंग को समझ नहीं पाता है और वह रन बनाने से चूक जाता है, यही बॉलर की सफलता होती है। बॉलर द्वारा निम्नलिखित प्रकार की बॉलिंग की जाती है 

  • तेज गेंदबाज गति के आधार पर
  1.  पेसर
  2.  मीडियम पेसर
  • वेराइटी के आधार पर
  1. सीम बॉलर
  2. स्विंग बॉलर
  3. स्पिन गेंदबाज

सबसे कठिन कोन सी यॉर्कर बॉल मानी जाती है

बैट्समैन के लिए सबसे कठिन यॉर्कर बॉल तेज इन स्विंगिंग यॉर्कर बॉल होती है, जो बैट्समैन के बिल्कुल पैरों के पास फेंकी जाती है, तथा बैठक में इस पर किसी भी प्रकार का शॉट लगाने में असमर्थ होता है, और अधिक मामलों में बैटमैन ऐसी बॉल में स्टंप आउट हो जाते हैं। पूरी दुनिया के किसी भी खिलाड़ी में अभी तक इस बार का सामना करने की हिम्मत नहीं है, पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इस बॉल का सामना बड़ी आसानी से करते थे, और दुनिया के वे ही एक ऐसे खिलाड़ी थे जो इस बॉल पर हेलीकॉप्टर शॉट मारने में सक्षम थे। महेंद्र सिंह धोनी का इन स्विंगिंग यॉर्कर बॉल पर छक्का या शॉट मारने का तरीका ही अलग था, जिसके कारण हुए बहुत प्रसिद्ध थे। उनके अलावा आज तक किसी भी बैट्समैन ने इन स्विंगिंग यॉर्कर बॉल  को बड़ी आसानी से खेलने में असमर्थ हो पाए हैं।

यॉर्कर बॉल डालने के लिए आप गेंद कैसे पकड़े

यॉर्कर बॉल डालने के लिए आप गेंद कैसे पकड़े

यॉर्कर बॉल डालने से पहले विभिन्न प्रकार की बातों पर ध्यान देना पड़ता है, जिससे सही यॉर्कर बॉल दादी जा सकती है। यॉर्कर बॉल डालने के लिए सबसे पहले बाल को पकड़ने का तरीका आना चाहिए। यॉर्कर बॉल डालने से पहले आज हम आपको बाल को पकड़ने के तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे आपको यॉर्कर बॉल डालने में आसानी हो सके। यॉर्कर बॉल डालने के लिए बॉल को बीचो-बीच जहां पर सिलाई जैसे निशान होते हैं जिसे हम सीम (Seam) या क्रॉस सीम (Cross-Seam) के स्थान पर पकड़ते हैं, तथा पूरा जोर लगाते हुए बैट्समैन के पैरों के पास बॉल को पटक ते हैं। यदि बोल सही स्थान पर पडती है तो निश्चित रूप से बहुत अच्छी यॉर्कर बॉल पड़ती है।

यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए नियंत्रण कैसे लाएं

यॉर्कर बॉल डालना पूर्ण रूप से शारीरिक नियंत्रण कर डिपेंड होता है, यदि आपका शारीरिक नियंत्रण अच्छा है और आप अपने हाथों का नियंत्रण करते हुए तेज गति से यॉर्कर बॉल फेंकते हैं, तो आपको निश्चित रूप से ही यॉर्कर बॉल फेंकने में सफलता मिलेगी। किंतु यह सफलता बॉलर को बहुत प्रयास करने के पश्चात प्राप्त होती है, क्योंकि शरीर तथा हाथों के बीच बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल बात होती है। यॉर्कर बॉल  का लगातार अभ्यास करने के पश्चात ही अच्छी यॉर्कर बॉल डाली जा सकती है, यदि आपके हाथ का संतुलन बिगड़ जाता है तो या यॉर्कर बॉल बैटमैन के लिए बहुत अच्छा शॉट मारने का मौका मिलता है, और ऐसी बालों में बैठना है लगभग 6 रन या 4 रन बना लेते हैं। किंतु यदि आप अच्छी यॉर्कर बॉल डालना सीख जाते हैं, और आपके हाथ और शरीर के बीच अच्छा नियंत्रण हो जाता है, तो निश्चित रूप से ही यार अच्छे बॉलर हो जाते हैं। तेज गति से दौड़ते हुए हाथों को नियंत्रित रखते हुए तेज स्पीड में बैट्समैन के पैरों पर बॉल को पटकना सफल यॉर्कर बॉल मानी जाती है। 

Read Also : राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान | Ration Card Correction Online

यॉर्कर बॉल डालने के लिए सबसे ज्यादा क्या जरूरी है

यॉर्कर बॉल डालते समय सबसे जरूरी है बॉलर की एकाग्रता यदि अपने लक्ष्य पर एक  एकाग्र चित्त है, और वह पहले से ही अपनी बोलिंग की स्पीड तथा फेंकने के तरीके को निश्चित कर चुका है, तो निश्चित रूप से ही बालों को सफलता मिलती है। इसके लिए  बालर को पहले ही सोच लेना चाहिए कि उसे गेंद किस जगह पर फेंकना है, और उसे पूरी ताकत के साथ एकाग्र चित्त होकर अपने हाथों का संतुलन बनाते हुए उसी स्थान पर बाल को फेंकना होता है, जहां पर बैट्समैन खड़ा होता है, या जहां पर क्रीज होती है। अतः यॉर्कर बॉल डालने के लिए खिलाड़ी को या बॉलर को बहुत अधिक एकाग्रचित होने की आवश्यकता होती है, और यदि बॉलर से थोड़ी सी चूक होती है तो बॉल को बैट्समैन द्वारा बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया जाता है, जिससे बोलो को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

किस गेंदबाज के लिए यॉर्कर ज़्यादा कारगर साबित होती है

सामान क्रिकेट के अनुसार देखा जाए तो यॉर्कर बॉल तेज गेंदबाज तथा स्पिन गेंदबाज दोनों के लिए कारगर साबित होती है। किंतु तेज गति से आने वाली यॉर्कर बॉल को बैट्समैन के लिए समझ पाना बहुत मुश्किल होता है, और जब तक बैट्समैन समझ पाता है, कि यह यॉर्कर बॉल है तब तक बोल अपना काम कर चुकी होती है, और बैट्समैन की स्टांप बिखर जाती है, और तेज गति से आ रही यॉर्कर बॉल को सफलता मिल जाती है। इसलिए तेज गति के गेंदबाजों के लिए यॉर्कर बॉल अच्छी मानी जाती है।

यॉर्कर बॉल पर विकेट मिलने के कितने प्रतिशत चांस होते हैं

बॉलर द्वारा बैठने के बॉडी लैंग्वेज को देखते हुए सही तरीके से यॉर्कर बॉल डाली जाती है और बैट्समैन पहले से नहीं समझ पाता है, कि यह बॉल यॉर्कर बॉल आने वाली है या सामान्य बोलो तो ऐसे में बैटमैन आपकी यॉर्कर बॉल को समझ नहीं पाता है, और निश्चित रूप से ही स्टंप आउट हो जाता है। इसलिए यदि आप अपनी सूझबूझ तथा अपने शारीरिक नियंत्रण को बनाए रखते हुए अच्छी तेज यॉर्कर बॉल  फेंकते हैं, तो निश्चित रूप से ही आपको विकेट लेने में सफलता मिलती है। यॉर्कर बॉल में लगभग 99% विकेट मिलने की संभावनाएं रहती हैं।

सफल यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

 सफल यॉर्कर बॉल डालने के लिए सफल बॉलर की आवश्यकता होती है जो बोलर बॉल को अच्छी तरह से संतुलित व एकाग्र चित्त होकर फेंक सकता है। वही सफल यॉर्कर बॉल कहलाती है। सफल यॉर्कर बॉल डालने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • यॉर्कर बॉल डालने से पहले अपना माइंड सेट बना ले।
  • यॉर्कर बॉल  कहां पर डालनी है जगह को सुनिश्चित कर लें।
  • बॉल को सीम (Seam) या क्रॉस सीम (Cross-Seam) एरिया में ही पकड़े।
  • तेज यॉर्कर बॉल डालने के लिए रनिंग का प्रयोग करें।
  • बोल डालते समय हाथों का पूरा जोर लगाएं।
  • बोल पटक के समय उसी स्थान पर गिरे जहां पर आप ने पहले से सुनिश्चित कर रखा था।
  • यॉर्कर बॉल डालते समय बैट्समैन आपके बॉडी लैंग्वेज को ना समझ पाए।
  • बाल स्टंप के बीचो बीच में डालें।
  • बाल डालते समय बैटमैन को यॉर्कर बॉल समझने का बिल्कुल भी मौका ना दें।

Read Also : E Shram Card Self Registration कैसे करें | मोबाइल से श्रम कार्ड कैसे बनायें

यॉर्कर बॉल डालने वाले कुछ खिलाड़ी

यॉर्कर बॉल डालने वाले कुछ खिलाड़ी

आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जो यॉर्कर बॉल डालने में बहुत अधिक माहिर हैं इन खिलाड़ियों के पास बहुत अधिक माइंड कंट्रोल तथा बॉडी संतुलन है जिसके कारण यह बहुत अच्छी यॉर्कर बॉल डाल पाते हैं। हम आपके लिए ऐसे 10 खिलाड़ियों के नाम लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपने अभी तक नहीं जाना होगा, और यह विश्व के सबसे अच्छे यॉर्कर बॉल डालने वाले खिलाड़ी हैं। जो निम्नलिखित हैं

  1. वकार यूनिस।
  2. शेन बॉन्ड।
  3. जसप्रीत बुमराह।
  4. लसिथ मलिंगा।
  5. शोएब अख्तर।
  6. ब्रेट ली।
  7. वसीम अकरम।
  8. मिशेल स्टार्क।
  9. वहाब रियाज़।
  10. डेल स्टेन।

निष्कर्ष

क्रिकेट की दुनिया में बहुत अधिक नियम तथा कानून है, तथा इसे विभिन्न प्रकार के तरीकों द्वारा खेला जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार के शाट तथा विभिन्न प्रकार की बोलिंग की जाती है। बॉलिंग करने तथा बैटिंग करना क्रिकेट के दो महत्वपूर्ण पहलू होते हैं बालर तथा बैट्समैन मिलकर फील्डिंग करते हैं। क्रिकेट की दुनिया में बॉलिंग एक महत्वपूर्ण पहलू होता है, जिसमें अच्छी बॉल डालने वाले बालर को सफल बॉलर माना जाता है, आधुनिक समय में यॉर्कर बॉल करने वाले बॉलर को अच्छे वाला की उपाधि दी जाती है। इसलिए प्रत्येक क्रिकेट खेलने वाला तथा क्रिकेट को समझने वाला व्यक्ति यह जानने की कोशिश करता है, कि यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है और यॉर्कर बॉल पर अच्छा शॉट कैसे मारा जाता है। यॉर्कर बॉल की बारीकियों को उपरोक्त लेख में बताया गया है।

FAQ’s

यॉर्कर बॉल क्या होती है?

क्रिकेट के खेल में यॉर्कर बॉल एक ऐसी बात होती है जो बॉलर द्वारा सीधे बैट्समैन के पैरों में तेजी से फेकी जाती है यॉर्कर को बल्लेबाज के पैरों पर सीधा निशाना लगाकर भी फेंका जा सकता है। जिससे बल्लेबाज को बॉल को खेलने के लिए अपने पैरों को बदलना पड़ता है, और इसी बीच बाल सीधा स्टम्प में जाकर लगती है और बैट्समैन आउट हो जाता है।

बल्लेबाज़ के लिए सबसे मुश्किल यॉर्कर बॉल कौन सी होती है?

जब यॉर्कर बॉल फेंकी जाती है तो बैट्समैन के पास इतना टाइम नहीं होता है, कि वह बाल को समझ सके इसलिए प्रत्येक यॉर्कर बॉल बैट्समैन के लिए मुश्किल कॉल होती है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा इनस्विंग यॉर्कर को खेलना सबसे कठिन माना जाता है।

यॉर्कर बॉल और बाउंसर बॉल में क्या अंतर होता है ?

यॉर्कर बॉल फुल लेंथ में फेंकी गई बाल होती है, जो बैट्समैन के पैरों के पास आ करके टप्पा खाती है, और बाउंसर बॉल आधी  पिच के थोड़ा सा आगे की जाती है, और उसकी ऊंचाई कंधे के बराबर हो जाती है, जिसके कारण उसे खेलने में बैट्समैन को समस्या होती है। 

Leave a Comment