जीबी व्हाट्सएप क्या है? | GB WhatsApp Download Kaise Karen

आधुनिक समय में सोशल मीडिया का प्रचलन है, प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल माध्यम से सोशल मीडिया द्वारा एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते इस जमाने में इतने अधिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाता है, और प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हजारों तथा लाखों फालोवर इनका प्रयोग कर रहे हैं, जिनके द्वारा वह अपने फ्रेंड्स तथा जानने वालों से जुड़े होते हैं। आधुनिक समय में रियल में जितने अधिक फ्रेंड्स नहीं होते हैं, उससे कहीं अधिक फ्रेंड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों के ऐसे फ्रेंड भी होते हैं, जो उनसे कभी भी नहीं मिले होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे काफी अच्छे फ्रेंड होते हैं। आधुनिक समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप है, जिसका प्रयोग चैटिंग, वीडियो कॉलिंग तथा ऑडियो कॉलिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है। व्हाट्सएप के बहुत सारे मॉडिफाई वर्जन उपलब्ध हैं, जिनमें GB WhatsApp सबसे फेमस व्हाट्सएप है। आज हम आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने तथा उसको यूज करने के कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप GB व्हाट्सएप का अच्छा प्रयोग कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप क्या है (What is GB WhatsApp)

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड

GB व्हाट्सएप प्रारंभिक व्हाट्सएप पर एक क्लोन एप है, जिसका निर्माण मुख्य व्हाट्सएप के आधार पर किया गया है, किंतु इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स में जोड़े गए हैं, जो व्हाट्सएप के अलावा भी जीबी WhatsApp को बेहतर बनाते हैं, जिससे व्हाट्सएप के स्थान पर GB व्हाट्सएप पर मिलने वाले फीचर लोगों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाते हैं। जीबी व्हाट्सएप ऑफिशियल ऐप नहीं है, क्योंकि यह ओरिजिनल व्हाट्सएप एप का क्लोन एप है, इसलिए इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। इसलिए जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए अन्य विभिन्न प्रकार के तरीकों का प्रयोग किया जाता है। जिससे GB व्हाट्सएप को इंस्टॉल करके इसके फीचर्स का प्रयोग किया जा सके, तथा विभिन्न प्रकार के फीचर्स का अनुभव किया जा सके।

जीबी व्हाट्सएप GB WhatsApp डाउनलोड करें 

GB WhatsApp डाउनलोड करें

व्हाट्सएप के अलावा जीबी व्हाट्सएप में एडवांस फीचर होने के कारण यूजर्स GB व्हाट्सएप का बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति व्हाट्सएप के साथ-साथ या व्हाट्सएप के स्थान पर GB व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहता है, किंतु गूगल प्ले स्टोरी आफ आईफोन स्टोर पर उपलब्ध ना होने के कारण इसको प्रत्येक व्यक्ति डाउनलोड नहीं कर सकता है, इसलिए आज हम आपको गूगल सर्च इंजन द्वारा जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने की ट्रिक बताएंगे, जिसके माध्यम से आप G b व्हाट्सएप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, और GB व्हाट्सएप में उपलब्ध फीचर्स का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप को निम्नलिखित तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है

  • गूगल सर्च इंजन में GB WhatsApp टाइप करके सर्च करते हैं।
  • आपके सामने GB WhatsApp डाउनलोड करने की बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देंगे। 
  • इन सभी वेबसाइट को जैसे ही ओपन करते हैं प्रत्येक व्यक्ति साइट में GB WhatsApp Download करने का लिंक दिखाई देता है।
  • GB WhatsApp के लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप के फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं।
  • इस प्रकार जीबी व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करें

जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करें

यदि आपने गूगल सर्च इंजन का सहारा लेते हुए विभिन्न प्रकार की वेबसाइट में से किसी एक में दिए गए लिंक द्वारा जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर लिया है, तो आप को इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले इंस्टॉल करने की आवश्यकता है। इंस्टॉल करने के पश्चात भी आप जीबी व्हाट्सएप का आनंद उठा सकते हैं, तथा इसमें उपलब्ध फीचर्स का मजा ले सकते हैं। व्हाट्सएप सोशल मीडिया में उपलब्ध व्हाट्सएप  का क्लोन एप है, जो ओरिजिनल एप से ज्यादा इंटरेस्टिंग तथा फीचर्स वाला है, इसलिए लोग ओरिजिनल व्हाट्सएप की अपेक्षाकृत जीबी व्हाट्सएप को अधिक पसंद कर रहे हैं। आज हम आपको GB WhatsApp इंस्टॉल करने के तरीके को बताएंगे जिससे आप डाउनलोड किए गए GB WhatsApp को इंस्टॉल कर सकता है, तथा GB व्हाट्सएप का प्रयोग करते हुए इसके फीचर्स का आनंद ले सकें इसे निम्न तरीके से इंस्टॉल करते हैं।

GB WhatsApp Downloading Process

  • सबसे पहले आपको फाइल में जाकर डाउनलोड GB व्हाट्सएप के फाइल पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप जी बी व्हाट्सएप पर क्लिक करते हैं आपको सेटिंग एक्सेस करने के लिए ऑप्शन दिखाई देता है।
  • इसके पश्चात सेटिंग में जाकर Settings>Security में जाकर एलाउ एक्सेस करते हैं। 
  • सेटिंग से सिक्योरिटी में जाकर अलाउड एक्सेस करने के पश्चात आपका इंस्टॉलेशंस प्रारंभ हो जाता है।
  • इसके बाद आपको आपको ‘Unknown Sources’ करके एक विकल्प मिलेगा उसे सक्षम करें।
  • अब GB WhatsApp Download करके दिए गए बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें।
  • GB WhatsApp Download फाइल से व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाता है।
  • उसके पश्चात आपके सामने ओपन का ऑप्शन दिखाई देता है।
  • Open पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने मोबाइल नंबर इंटर करने का ऑप्शन दिखाई देता है।
  • मोबाइल नंबर इंटर करके आप जीबी व्हाट्सएप में लॉगिन कर सकते हैं। 
  • जैसे ही आप GB WhatsApp मैं मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करते हैं तो वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
  • GB WhatsApp मैं वेरिफिकेशन कोड डाल कर के उसे वेरीफाई करते हैं और GB WhatsApp  के नए फीचर्स का आनंद लेते हैं।

 जीबी व्हाट्सएप के Features 

जीबी व्हाट्सएप के Features

जीबी व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सएप की अपेक्षा बहुत ही इंटरेस्टिंग है, क्योंकि इसके फीचर्स बहुत ही एडवांस हैं, तथा इनका प्रयोग करने से सोशल मीडिया के वास्तविक फीचर्स का आनंद लिया जा सकता है। व्हाट्सएप के फीचर्स लोगों को नए तरीके से व्हाट्सएप का अनुभव प्रदान करते हैं। इसलिए हम आज आपको  व्हाट्सएप के नए फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप जीबी व्हाट्सएप का प्रयोग करते हुए इन फीचर्स का प्रयोग करें और वास्तविक सोशल मीडिया का आनंद ले सकें। GB व्हाट्सएप के निम्नलिखित फीचर्स हैं

  • Auto Reply
  • DND
  • Text Messages Broadcast
  • Filter Messages
  • Share Live Locations
  • Outstanding Effects
  • Revoke Multiple Messages
  • Send Maximum Pictures
  • Endless Themes
  • Download Status
  • Amazing Font
  • Messages History
  • Mark The Unread Messages
  • Hide Your Status
  • Best Image Quality
  • Hide Blue Tick

Auto Reply (ऑटो रिप्लाई)

Auto Reply (ऑटो रिप्लाई)

जीबी GB WhatsApp में उपलब्ध ऑटो रिप्लाई फीचर्स का प्रयोग किसी विशेष समय पर अपने फ्रेंड या किसी सोशल मीडिया यूजर्स को जो व्हाट्सएप यूज करता है, उसे रिप्लाई करने के लिए ऑटो रिप्लाई फीचर्स का प्रयोग करते हैं। इस फीचर्स द्वारा पहले से डिसाइड किए गए मैसेज को ऑटो रिप्लाई द्वारा अपने फ्रेंड को भेजा जा सकता है। ऐसी स्थिति में जब आप कहीं इमरजेंसी में होते हैं, या फिर आप फ्री नहीं होते हैं। किंतु आपको अपने WhatsApp पर किसी फ्रेंड को रिप्लाई करना होता है, तो आप ऑटो रिप्लाई ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे उस समय आने वाले आपके फ्रेंड को ऑटोमेटिक रिप्लाई प्राप्त हो जाएगा। 

Do Not Disturb (DND) 

Do Not Disturb (DND) 

डू नॉट डिस्टर्ब फीचर्स का प्रयोग व्हाट्सएप द्वारा आने वाले नोटिफिकेशन तथा मैसेज को बंद करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, जिससे कि व्हाट्सएप से आने वाले s.m.s. के कारण आपको कोई परेशानी ना हो, यदि आप WhatsApp को थोड़े समय के लिए नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं, तो आप को सामान्य रूप से इंटरनेट एक्सेस बंद करना पड़ता है, किंतु जीबी WhatsApp में ऐसा नहीं होता है। जीबी व्हाट्सएप में आप डीएनडी का प्रयोग करते हुए केवल WhatsApp के s.m.s. को बंद कर सकते हैं, जिससे व्हाट्सएप का इंटरनेट एक्सेस बंद हो जाता है, और बाकी मोबाइल इंटरनेट एक्सेस चालू रहता है, जिससे कि G B व्हाट्सएप पर कोई भी एसएमएस नहीं आता है।

Text Messages Broadcast

Text Messages Broadcast

जब आप टेक्स्ट मैसेज ब्रॉडकास्ट का प्रयोग करते हुए किसी ग्रुप में मैसेज भेजते हैं, तो आपका मैसेज सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुंचता है, जिन्होंने अपनी फोनबुक में आपका मोबाइल नंबर सेव किया होता है। यदि कोई भी ग्रुप में रहने वाला व्यक्ति ने आपका मोबाइल नंबर सेव नहीं किया हुआ है, तो आपका मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं पहुंचता है, और यदि कोई व्यक्ति आपके मैसेज का रिप्लाई देता है, तो वह आपको सामान्य तरीके से ही इस स्क्रीन पर दिखाई देगा। जीबी WhatsApp कायर फीचर्स आपको किसी भी ग्रुप में अपने से संबंधित लोगों को s.m.s. भेजने में मदद कर सकता है। 

Filter Messages

Filter Messages

जीबी व्हाट्सएप पर उपलब्ध फिल्टर मैसेज का प्रयोग करते हुए जीबी WhatsApp यूजर किसे भी s.m.s. को डिलीट या फॉरवर्ड कर सकते हैं। इस फीचर्स का प्रयोग करते हुए किसी भी प्रकार के एसएमएस को डेड पर्सन तथा टाइम के अनुसार फिल्टर किया जा सकता है, तथा फिल्टर किए गए s.m.s. को या मैसेज को डिलीट या फॉरवर्ड किया जा सकता है। जीबी व्हाट्सएप में उपलब्धिया फीचर्स उपयोगकर्ताओं को सही s.m.s. तथा जरूरत ना होने वाले एसएमएस को डिलीट तथा रिमूव करने का अच्छा फीचर प्रदान करता है।

Share Live Locations

Share Live Locations

यदि आप जीबी व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं, तो आप अपने किसी भी फ्रेंड या संबंधी को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। इस फीचर्स का प्रयोग लोगों तथा दोस्तों को अपनी लाइव लोकेशन बताने के लिए किया जाता है, इस फीचर्स का प्रयोग करते हुए यदि आप किसी को लाइव लोकेशन भेजते हैं, तो वह आप तक बड़ी आसानी से पहुंच सकता है। यदि आपका कोई फ्रेंड आपसे मिलने आ रहा है, और उसे आपका एड्रेस नहीं पता है, केवल आपका मोबाइल नंबर पता है, तो वह आपको कॉल करके आपका लाइव लोकेशन मंगा सकता है, और उसके सहारे आप तक बड़ी आसानी से पहुंच सकता है। लाइव लोकेशन गूगल मैप का प्रयोग करते हुए आप तक पहुंचने का रास्ता बताता है।

Outstanding Effects

जीबी व्हाट्सएप पर उपलब्ध आउटस्टैंडिंग इफेक्ट का प्रयोग करते हुए आप किसी भी यूजर्स या अपने फ्रेंड को वीडियो तथा फोटो भेजते समय ऐसे इफेक्ट का प्रयोग कर सकते हैं, जो भेजे गए वीडियो तथा इमेज को सुंदर तथा आकर्षक बनाते हैं। यूजर्स द्वारा अपने द्वारा भेजे गए फोटो तथा वीडियो का आकर्षक बनाने के लिए जीबी WhatsApp पर उपलब्ध आउटस्टैंडिंग इफेक्ट्स का प्रयोग किया जाता है।

Revoke Multiple Messages

यदि आप जीबी व्हाट्सएप का प्रयोग कर रहे हैं, तो आप इसमें उपलब्ध रीवोंक मल्टीपल मैसेज का प्रयोग करते हुए किसी भी एस एम एस करना रिवोक कर सकते हैं। यदि आपने किसी मैसेज को डिलीट कर दिया है, या फिर किसी मैसेज को आपको रीवोंक करने की आवश्यकता है, तो आप एक साथ कई मैसेज को रीवोंक कर सकते हैं। इसमें मल्टीपल रीवोंक मैसेज का ऑप्शन होता है, जो GB व्हाट्सएप के उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। 

Send Maximum Pictures

सामान्य व्हाट्सएप ऐप का प्रयोग करके एक साथ आप केवल 30 पिक्चर्स को ही भेज सकते हैं। 30 से अधिक इमेज भेजने के लिए आपको  दो बार WhatsApp में इमेज भेजनी पड़ती है, किंतु जीबी व्हाट्सएप में मैक्सिमम पिक्चर सेंड करने का ऑप्शन होता है, जिसकी सहायता से आप 30 से अधिक भी इमेज भेज सकते हैं। यही नहीं इसके माध्यम से आप 90 इमेज एक साथ भेज सकते हैं, तथा 50MB वीडियो अथवा 100MB ऑडियो क्लिप को एक साथ भेज सकते हैं, जिसके द्वारा आप अपने समय की बचत कर सकते हैं और अधिक डाटा एक बार में भेज सकते हैं।

Endless Themes

इस व्हाट्सएप पर उपलब्ध Endless Themes फीचर का प्रयोग करते हुए, आप अपने मूड तथा अपने रूचि के अनुसार थीम्स का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के इमोजी तथा इमेज होते हैं, जिनका प्रयोग आप अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए कर सकते हैं। Endless Themes का प्रयोग करते हुए जीबी व्हाट्सएप यूजर अपने फ्रेंड तथा दोस्तों को अपना विचार भेज सकते हैं। 

Download Status

जीबी व्हाट्सएप में उपलब्ध डाउनलोड स्टेटस का फीचर्स बहुत ही उपयोगी फीचर्स है, क्योंकि इस फीचर्स का प्रयोग हम अपने दोस्तों तथा संबंधियों के स्टेटस वीडियो तथा फोटोस को डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे यदि हम किसी के स्टेटस को कॉपी करना चाहते हैं, या उस स्टेटस में यूज़ की गई फोटो और वीडियो का प्रयोग हम भी WhatsApp स्टेटस या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं GB व्हाट्सएप किसी दूसरे व्यक्ति के स्टेटस को डाउनलोड करने का ऑप्शन उपलब्ध कराता है।

Amazing Font

जीबी व्हाट्सएप में उपस्थित अमेजिंग फंट का प्रयोग करते हुए हम किसी भी कोट्स तथा थॉट्स को डिजाइनर बना सकते हैं, इसका प्रयोग करने से हम किसी भी टेक्स्ट को अपने फंट के अनुसार बना सकते हैं, या फिर किसी भी टेक्स्ट को किसी अन्य आकर्षक फंट में कस्टमाइज कर सकते हैं। जीबी WhatsApp का यह फीचर आपके दोस्तों तथा आपके संबंधियों के लिए आपको आकर्षक फंट में अपना मैसेज भेजने का मौका देता है।

Messages History

जीबी व्हाट्सएप में उपलब्ध मैसेज हिस्ट्री फीचर्स का प्रयोग करते हुए, आप कॉन्टेक्ट्स और ग्रुप में कैंसिल किये गए मैसेज को भी जान सकते हैं, तथा उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। मैसेज हिस्ट्री फीचर्स उपयोग करते हुए आप कैंसिल किए गए, सभी मैसेज की हिस्ट्री के बारे में टाइम समय तथा डेट जान सकते हैं।

Mark The Unread Messages

जैसा कि आप जानते हैं, कि सामान्य व्हाट्सएप में यदि आप कोई मैसेज रीड कर लेते हैं, तो उसमें डबल ब्लू क्लिक लग जाते हैं, जिससे आपका सेंडर आप यह जान जाता है, कि आपने मैसेज रीड कर लिया है। किंतु जीबी WhatsApp में उपलब्ध मार्क द अनरीड मैसेज के फीचर का प्रयोग करते हुए, आप पढ़ चुके मैसेज को भी बिना डब्लू क्लिक किए हुए रख सकते हैं। इससे आप मैसेज भी पढ़ लेते हैं, और मैसेज सेंड करने वाले व्यक्ति के व्हाट्सएप में अनरीड मैसेज शो करता रहता है।

Hide Your Status

यदि आप अपना स्टेटस सभी को नहीं दिखाना चाहते हैं, तथा आप अपना स्टेटस कुछ चुनिंदा लोगों के सामने ही शो करना चाहते हैं, तो आप जीबी व्हाट्सएप में उपलब्ध Hide Your Status का उपयोग करते हुए, आप अपने स्टेटस को हाइड कर सकते हैं, तथा आपका स्टेटस केवल उन्हीं लोगों को शो होता है, जिससे आपने परमिशन दी होती है। इस प्रकार आप अपने प्राइवेट स्टेटस को सभी के पास शो होने से बचा सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट करें

यदि आपने अपने मोबाइल में जीबी WhatsApp अपलोड कर रखा है, और आप उसका प्रयोग काफी दिनों से कर रहे हैं, तो आपको GB व्हाट्सएप के सभी फीचर्स प्राप्त हो रहे होंगे, किंतु यदि आपके जी बी व्हाट्सएप में सभी नए फीचर्स सपोर्ट नहीं कर रहे हैं, इसके लिए आपको अपना जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने की आवश्यकता होती है। जब आप अपना नया WhatsApp अपडेट कर लेते हैं, तो आपके  व्हाट्सएप में सभी प्रकार के फीचर्स दिखाई देने लगते हैं, तथा उनका प्रयोग कर सकते हैं। इसलिए आपको G B व्हाट्सएप कैसे अपडेट करना है, इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है। व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए निम्नलिखित तरीके को अपनाया जा सकता है। जिससे आपको नए फीचर्स प्राप्त हो जाते हैं

  • अपने व्हाट्सएप चैट का backup लें।
  • New updated GB WhatsApp Download करें।
  • इस फाइल को खोले और install button पर क्लिक करें।
  • इन्स्टाल होने के बाद न्यू WhatsApp को ओपेन करें
  • सेटिंग्स में जाए और check for update पर क्लिक करे।
  • इसके अलावा Gb whatsapp अपडेट के लिए जीबी व्हाट्सएप ऐप्लीकेशन खोलें।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर में three dot मेनू पर क्लिक करें।
  • यहां GBSetting खोलें और Update विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब यदि जीबी व्हाट्सएप अपडेट उपलब्ध होगा तो फिर यह स्वतः डाउनलोड हो जाएगा फिर Install बटन पर टैप करके Update करें। 

GB WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स

व्हाट्सएप इससे बेहतर तो सुविधा प्रदान करने वाले तथा WhatsApp से अच्छे टीचर देने वाले जीबी WhatsApp को और बेहतर बनाने के लिए इसमें आने वाले समय में कुछ और नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं, तथा इसका प्रयोग करते हुए यूजेस GB व्हाट्सएप को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपेक्षा अधिक पसंद करेंगे, तो क्या आप जानते हैं कि आगे आने वाले समय में जीबी व्हाट्सएप कौन से फीचर्स अपडेट करने जा रहा है। यदि आप नहीं जानते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही आवश्यक हो सकती है, यदि आप जीबी WhatsApp यूज करते हैं, तो आपको बता दें कि बहुत जल्द WhatsApp अपने फीचर्स में और अधिक इंटरेस्टिंग फीचर से जुड़ने जा रहा है, जो यूजर को एक अच्छा इंटरफेस उपलब्ध कराएंगे जिससे यूजर एक्सपीरियंस बहुत अच्छा हो जाएगा। यह फीचर्स निम्नलिखित हैं

  • खुद से चैट। 
  • ग्रुप चैट में प्रोफाइल पिक्चर।
  • कैप्शन के साथ मीडिया भेजना। 
  • डेस्कटॉप में ऑटो डाउनलोड मीडिया।
  • ब्लर टूल।

जीबी व्हाट्सएप में बैकअप सुविधा का प्रयोग

यदि आप जीबी व्हाट्सएप यूज करते हैं, और आपने किसी वजह से पूरी चैट क्लियर कर दी है, या आप ने किसी नए मोबाइल पर अपना पुराना WhatsApp लॉगिन किया है, तो इसमें आप अपने पुराने व्हाट्सएप का डाटा का बैकअप कर सकते हैं, इससे आपको पुराने जरूरी डाटा की जरूरत होने पर आप उसका प्रयोग कर सकते हैं। यदि आपने नया मोबाइल चेंज किया है, और नया मोबाइल में आपने व्हाट्सएप लॉगिन किया है, तो आपको पुराने डाटा क्या हो सकता है, तो आप जीबी WhatsApp की मदद से पुराने डाटा का बैकअप कर सकते हैं। डेटा का बैकअप लेने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप अपनाने की आवश्यकता होती है।

  • सबसे पहले आपको अपने नए मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप लॉगिन कर लेना है।
  • लॉग इन करने के बाद जैसे ही आप WhatsApp ओपन करते हैं तो आपको ऊपर कॉर्नर में तीन डॉट दिखाई देती है।
  •  इसके बाद Settings के विकल्प को चुनें।
  • अब आपको Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर Chat Backup वाले ऑप्शन पर टैप करें।
  • अब आपसे इसका बैकअप लेने के लिए कहा जायेगा। बैकअप लेने के लिए Backup बटन पर क्लिक करें।
  • आपके व्हाट्सअप का बैकअप शुरू हो जाएगा और आपके पुराने मोबाइल का पूरा व्हाट्सएप डाटा आ जाएगा।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड न्यू वर्जन

जीबी व्हाट्सएप खोल दैनिक रूप से अपडेट किया जा रहा है, इसलिए आज तक विभिन्न प्रकार के जीबी WhatsApp वर्जन मार्केट में उपलब्ध है। यदि आप लगातार अपने मोबाइल में जीबी WhatsApp को अपडेट करते रहते हैं, तो आपको G B व्हाट्सएप का नया वर्जन प्राप्त होता रहता है। नए वर्जन में GB व्हाट्सएप के नए फीचर्स ऐड होते हैं, जिनका प्रयोग लोग करते रहते हैं, तथा कंपनी द्वारा लगातार जीबी WhatsApp को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए इसमें कंपनी द्वारा बहुत जल्दी अपडेट किया जाता है। अपडेट करते ही व्हाट्सएप का एक नया वर्जन सामने आता है, यदि आप भी WhatsApp के नया वर्जन का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको अपने फोन को समय के अनुसार अपडेट करने की आवश्यकता होती है। जिससे आपका GB व्हाट्सएप अपडेट हो जाता है। व्हाट्सएप के निम्नलिखित वर्जन है

  • 2019 जब व्हट्सएप download
  • जब व्हट्सएप 2018
  • GB WhatsApp Pro v17.0
  • GBWhatsApp APK v20.50.0
  • GBWhatsApp APK v20.40.1
  • GBWhatsApp APK v20.30.0
  • GB WhatsApp APK 20.20.0
  • GB WhatsApp APK 20.10.0
  • GB WhatsApp APK 19.60
  • GB WhatsApp APK 19.31
  • GB WhatsApp APK 18.90
  • GB WhatsApp APK 18.80
  • GB WhatsApp APK 18.50

निष्कर्ष

आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग काफी अधिक मात्रा में किया जाता है, इसके द्वारा चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग तथा मल्टीमीडिया मैसेज का आदान प्रदान किया जा सकता है। इसलिए व्हाट्स एप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, किंतु व्हाट्स एप की सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप क्लोन एप जीबी WhatsApp का प्रयोग लोगों द्वारा बहुत अधिक मात्रा में आधुनिक समय में किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण जीबी व्हाट्सएप में उपलब्ध फीचर्स हैं, जो यूजर्स को अपनी और आकर्षित करते हैं। जीबी Whats App में उपलब्ध विभिन्न फीचर यूजर इंटरफेस प्रभावित करते हैं, जिससे यूजर जी बी व्हाट्सएप का उपयोग अधिक मात्रा में कर रहे हैं, तथा इसके फीचर्स का आनंद उठा रहे हैं। 

GB WhatsApp APK से संबंधित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न

GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप व्हाट्सएप के लोन एप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह आपको गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं मिलेगा क्योंकि यह एक क्लोनएप है, इसलिए इसको गूगल सर्च इंजन की सहायता से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल सर्च इंजन के सहायता से डाउनलोड करने के लिए उपरोक्त लेख में तरीका बताया गया है, जिसका प्रयोग करते हुए आप GB व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं, तथा व्हाट्सएप के नए तथा अनोखे फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।

असली जीबी व्हाट्सएप कौन सा है?

जीबी व्हाट्सएप Whats App का क्लोन एप है, जो WhatsApp से बेहतर फीचर्स तथा सर्विस यूजर्स को प्रदान करता है, किंतु इसको बनाने के लिए व्हाट्सएप की ही कॉपी की गई है। इसलिए इसे लोन एप कहा जाता है, यदि आप गूगल सर्च इंजन का प्रयोग करते हुए जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करते हैं तो वह असली जीबी व्हाट्सएप होता है।

मैं व्हाट्सएप जीबी 2022 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

यदि आपने पहले से जीबी व्हाट्स एप डाउनलोड कर रखा है, और आप WhatsApp जीबी 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप पुराने GB व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं। अपडेट करने से आपका नया व्हाट्सएप जीबी 2022 डाउनलोड हो जाएगा, और यदि आपने पुराना WhatsApp अनइनस्टॉल कर दिया है, और आप नया व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप गूगल सर्च इंजन की सहायता से नया जी बी व्हाट्सएप डाउनलोड करेंगे, तो वह नया लेटेस्ट वर्जन का व्हाट्सएप डाउनलोड होगा।

जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल क्यों नहीं हो रहा है?

जीबी व्हाट्स एप डाउनलोड करने के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट या प्ले स्टोर नहीं है, इसलिए आपको अन्य वेबसाइटों पर एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी । इसलिए हो सकता है कि आप ऐप को सीधे एपीके से इंस्टॉल न करें। जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं करने का पहला तरीका जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड और इंस्टॉल करते समय अज्ञात स्रोतों से इंस्टॉल करने की अनुमति देना है।

Leave a Comment