राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान | Ration Card Correction Online

Ration Card Correction Online, यदि आपका राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान (Rajasthan Ration Card) से बना हुआ है, और आप अपने राशन कार्ड में कोई भी संशोधन (Rasan Card Sansodhan) करवाने के इच्छुक हैं। इस लेख को अन्त तक अवश्य पढें। Ration Card correction के उपरान्त आप राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड संशोधन (Ration Card Sansodhan) के लिए आपके पास राशन कार्ड संशोधन फॉर्म (Ration Card Correction Form) होना आवश्यक है। Ration Card Correction Form आप खाद्य विभाग की Official Website पर विजिट कर डाउनलोड कर लें तथा प्रिंट प्रिंटर के माध्यम से निकाल लें।राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। Ration Card का प्रयोग उचित मूल्य की सरकारी दुकान से कम कीमत पर गेहूँ, चावल, दाल आदि सामग्री प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

आज के डिजीटल युग में राज्य सरकार द्वारा भी राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लाई करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। आपने देखा होगा कि कई बार कम्प्यूर केन्द्र वाले व्यक्ति या हमसे स्वयं राशनकार्ड के लिए आवेदन करते समय आवेदन फार्म में गलत प्रविष्टियाँ  जैसे परिवार के मुखिया का नाम, पारिवारिक सदस्यों का नाम, सदस्यों की उम्र, पता आदि हो जाती हैं।उक्त गलत हुई एंट्री के कारण भविष्य में हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राशन कार्ड पर हुई इन गलतियों को आप आसानी से ऑनलाइन (Ration Card Correction Online) सुधार सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान की विस्तृत जानकारी जैसे राशन कार्ड में किसी Entry को सुधारने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी आदि की जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

Table of Contents

राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान (Ration Card Correction Online Rajasthan)

ration-card-sanshodhan-online-rajasthan

 

Ration Card एक ऐसा डाक्यूमेंट है जो खाद्य विभाग द्वारा बनाया जाता है जिसमें आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य का विवरण अंकित होता है। राशन कार्ड के जरिये आप राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राशन कार्ड का मुख्य प्रयोग निःशुल्क राशन (Free Ration) प्राप्त करने हेतु किया जाता है। राजस्थान राज्य में आनलाइन राशन कार्ड आवेदन करने के उपरान्त आपका नाम राजस्थान राशन कार्ड सूची में आ जायेगा।

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के प्रत्येक नागरिक को उसकी वार्षिक पारिवारिक आय एवं पारिवारिक सदस्यों की संख्या के आधार पर पीएल, बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाते हैं।

आपके राशन कार्ड में परिवार के मुखिया के साथ साथ परिवार के अन्य मेम्बर का विवरण जैसे सदस्यों का नाम, कुल सदस्यों की संख्या, परिवार के सदस्यो की सही उम्र, सदस्यों का मुखिया के साथ सम्बन्ध आदि जानकारी का सही होना अनिवार्य है।

यदि आपके राशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि है तो आप अपने राशन कार्ड में संशोधन करा लें।राशन कार्ड संशोधन द्वारा आप अपने राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुडवा / हटवा सकते हैं। यदि आप अपने राशन कार्ड में कोई नया सदस्य जोड़ना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा तथा भरे हुये फॉर्म के साथ दस्तावेज संलग्न कर इसे सम्बन्धित विभाग में जमा कराना होगा।

आप ऑनलाइन राशन कार्ड में संसोधन (Ration Card correction online Rajasthan) कराना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या ई मित्र कियोस्क पर जाना होगा।

क्या आपने अभी तक Ration Card Rajasthan नहीं बनवाया है तो आप खाद्य विभाग की Official Website पर विजिट कर के स्वयं से Rajasthan Ration Card (राजस्थान राशन कार्ड) के लिए Apply कर सकते हैं। यदि आप अपने राशन कार्ड में किसी अन्य प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टीकल को अंत तक अवश्य पढें।

यह भी जानें- ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आसानी से करें आवेदन

Rajasthan Ration Card

Rajasthan Ration Card

भारत देश के सभी राज्य सरकार के द्वारा उनके राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। आप Online या Offline किसी भी विकल्प का चयन कर राजस्थान राशन कार्ड / Rajasthan Ration Card बनवा सकते हैं।

विद्यालय या कॉलेज में प्रवेश लेने, सरकारी योजना जैसे छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने हेतु राजस्थान राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। राजस्थान राशन कार्ड में आवेदन करने के उपरान्त आप अपना नाम राशन कार्ड सूचि (Rajasthan Ration Card List 2022) में ऑनलाइन खाद्य आपूर्ति विभाग की वेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility for Rajasthan Ration Card)

  • आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी भी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के सदस्यों का नाम भी अन्य किसी राज्य के राशन कार्ड में अंकित नहीं होना चाहिए।
  • यदि आवेदक के घर में कोई व्यस्क महिला है तो राशन कार्ड उसी महिला के नाम पर आवेदन करना होगा।
  • यदि आवेदक के नाम से पूर्व में कोई राशन कार्ड है तो आवेदक पुनः राशन कार्ड हेतु आवेदन नहीं कर सकता है। यदि किन्ही कारण वश आवेदक पुनः अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो आवेदक को पूर्व में बना राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा कराकर निरस्त कराना होगा।

राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान के लिए दस्तावेज (Documents for Ration Card Correction)

यदि आप राजस्थान राशन कार्ड संशोधन (Rajasthan Ration Card Sanshodhan) कराना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित Documents होना आवश्यक है।

  • पहले से जारी राशन कार्ड निरस्तीकरण हेतु।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा समर्पण प्रमाण पत्र।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile), बिजली / पानी का बिल, नगर निकाय की होम टैक्स रशीद, मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति।
  • नवविवाहित का नाम राशन कार्ड में अंकित कराने हेतु शादी का प्रमाण पत्र या नवविवाहिता का अपडेटेड आधार कार्ड या अन्य कोई निवास प्रमाण पत्र।
  • बालक / बालिका का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने हेतु नगर निगम / नगर पंचायत / नगर पालिका से जारी सर्टीफिकेट, बच्चा गोद लेने की स्थिति में Adopt Certificate.
  • डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने हेतु पूर्व के राशन कार्ड की छायाप्रति, यदि कटा फटा राशन कार्ड उपलब्ध है तो वह।
  • मूल राशन कार्ड।
  • आयु परिवर्तन कराने हेतु जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) या शिक्षा प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
  • राशन कार्ड से नाम हटवाने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) या विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र (Marriage Certificate).
  • नाम में परिवर्तन कराने हेतु शिक्षा प्रमाण पत्र या प्रथम दर्जे के मजिस्ट्रेट से प्रमाणित शपथ पत्र।
  • स्व प्रमाणित शपथ पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • पेन कार्ड।
  • मोबाइल नम्बर।
  • बैंक पासबुक।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • जन आधार कार्ड / भामा शाह कार्ड।
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
  • परिवार के सभी सदस्यों का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • परिवार का पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ।

राजस्थान राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कैसे करे ?

राजस्थान

यदि नया राशन कार्ड आवेदन के समय आपके राशन कार्ड में परिवार के मुखिया या सदस्यों के नाम, आयु, पता आदि में किसी प्रकार की कोई गलती हो गयी है या राशन कार्ड से नाम हटाना या जोडना चाहते हैं।

राशन कार्ड में अपना एड्रेस बदलवाना (Ration Card Address Change) चाहते हैं तो आप आसानी से राशन कार्ड में संशोधन करवा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajasthan Ration Card Online Correction की प्रोसेस बता रहे है।

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार की Official Website- food.raj.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपको इस वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड संशोधन फार्म (Ration Card correction Form) डाउनलोड कर प्रिंट करना होगा।
  • राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी जैसे राशन कार्ड नम्बर, मुखिया का नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर आदि  सही सही भरें।
  • भरे हुए राशन कार्ड संशोधन फार्म के संग सम्बन्धित डाक्यूमेंट्स संलग्न करें।
  • पूर्ण रूप से तैयार हुए इस फार्म को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (Common Service Center) या ई मित्र कियोस्क पर लेकर जाये जहां पर ई मित्र कियोस्क / CSC इसे ऑनलाइन संसोधन की प्रक्रिया को पूरा करेगा |
  • जन सेवा केंद्र (Common Service Center) या ई मित्र कियोस्क द्वारा ऑनलाइन अपडेशन रिक्वेस्ट डालने के उपरान्त आपको एक आवेदन क्रमांक उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से आप आनलाइन आपके राशन कार्ड करैक्शन की स्थिति आसानी से जान सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन (Rajasthan Ration Card Status Online) कैसे देखे ?

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस

यदि आपने नये राशन कार्ड के लिए एप्लाई किया है या अपने पहले से बने Ration Card में Correction कराया है और अपने राशन कार्ड आवेदन / Ration Card Sanshodhan का हाल की स्थिति जानना चाहते हैं तो आप यह काम ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं। Rajasthan Ration Card Status Check करने की प्रक्रिया हम आपको आसान शब्दों में बता रहे है।

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की ऑफीशियल वेबसाईट को ओपन करने के बाद आपको Ration Card Application Status के पर क्लिक करना है।
  • अब न्यू विंडो ओपन होने पर आपको राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर भरने के बाद Check Status पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपके राशन कार्ड आवेदन / संशोधन की वर्तमान स्थिति आ जायेगी। यहाँ से ही आप अपने राशन कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

यदि आप Ration Card Correction से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप राशन कार्ड Helpline No, पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • कार्यालय नं0 : 0141-2227352 (Working Hours)
  • Email : [email protected] ,[email protected]
  • पता : Food Department Govt. Secretariat, Jaipur (RAJ.) – 302005
  • Toll Free No: – 1800-180-6030

यह भी जानें- PM Kisan Yojana सम्मान निधि की पूरी जानकारी

राजस्थान नागरिकों को मिलने वाले राशन कार्ड के प्रकार (श्रेणी के आधार पर)

राजस्थान नागरिकों को मिलने वाले राशन कार्ड के प्रकार

  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY Ration Card) – अंत्योदय राशन कार्ड राजस्थान राज्य के उन नागरिकों को प्रदान किया जाता है जिनकी स्थिति अत्यंत गरीब है। जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है।
  • AAY राशन कार्ड धारकों को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 35 किलो तक राशन उपलब्ध कराया जाता है जिसमें गेंहू 2 रूपये प्रति किग्रा तथा चावल 3 रूपये प्रति किग्रा दिया जाता है।
  • स्टेट बी0पी0एल राशन कार्ड (State BPL Ration Card) – स्टेट बीपीएल राशन कार्ड उन परिवार वालों को प्रदान किया जाता है।
  • जिन्हें ग्राम सभा या ग्राम पालिका / राज्य सरकार द्वारा चिह्नित किया गया है। ऐसे राशन कार्ड धारक को राशन के अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुए भी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं।
  • ए0पी0एल राशन कार्ड (APL Ration Card) – जो परिवार सरकार द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाली श्रेणी में आते हैं उन परिवार को एपीएल राशन कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • APL राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन वितरण केंद्र से रियायती दरों पर 15 किग्रा तक राशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • बी0पी0एल राशन कार्ड (BPL Ration Card) – जो परिवार सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली श्रेणी में आते हैं।
  • उन परिवार को एपीएल राशन कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • BPL Ration Card धारकों को अपना आय का स्त्रोत तथा आय प्रमाण पत्र दिखाना होता है, जिसमें कि बीपीएल राशन कार्ड धारकों की पारिवारिक आय दस हजार रू0 सालाना से कम होनी चाहिए।
  • BPL राशन कार्ड धारक राशन वितरण दुकानों (कोटे की दुकान) से 25 किग्रा तक का राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? (How to watch Rajasthan Ration Card List?)

Rajasthan-Ration-Card-List

यदि आपने राशन कार्ड के लिए राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेवसाइट के माध्यम से आवेदन किया है, और अपना नाम आप राशन कार्ड लिस्ट में चैक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टैप्स को फॉलो कर आप राशन कार्ड में चेक कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम राजस्थान खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होमपेज पर जिले वार राशन कार्ड विवरण का विकल्प आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अब आप अपने जिले का चयन करके राशन कार्ड सूची को डाउनलोड कर पीडीएफ में अपना नाम खोज सकते हैं।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आप को राशन कार्ड में संशोधन में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हम आपको इस बारे में पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आप राजस्थान की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के Official Portal पर विजिट करें।
  • ऑफीशियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी लैपटॉप / कम्प्यूटर की स्क्रीन पर Grievances Form ओपन हो जायेगा।
  • अब आप इस शिकायत फार्म पर मांगी गयी सभी जानकारी सही से भर दें।
  • पूर्ण विवरण अंकित करने के उपरांत सबमिट बटन पर क्लिक करें।

शिकायत की स्थिति देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आप राजस्थान की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के Official Portal पर विजिट करें।
  • ऑफीशियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको शिकायत शिकायत की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर अपना Grievance Number भरें।
  • अब आप स्क्रीन पर दिखाये जा रहे इमेज कैप्चा कोड को सही से भरकर View पर क्लिक करें।
  • अब आपकी विंडो पर आपकी शिकायत की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी।

यह भी जानें- Pradhanmantri Awas Yojana Online Apply

राजस्थान राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड (Rajasthan Ration Card Form Download in Hindi)

राजस्थान राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान राशन कार्ड में अक्सर संशोधन, आवेदन या नवीनीकरण करने की जरुरत पड़ती है, अगर किसी भी राजस्थान के नागरिक का नाम राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है, तो राशन कार्ड में करेक्शन सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के अनुसार करना पड़ता है।

जैसे कि नए राशन कार्ड के लिए आवेदन, राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये, राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े, राशन कार्ड की नवीनीकरण आदि। हम यहाँ आपको राजस्थान राशन कार्ड से जुड़े कुछ जरुरी फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं जो कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ के प्रकार  डाउनलोड करें 
1. अंत्योदय राशन कार्ड, बी0पी0एल या ए0पी0एल राजस्थान राशन कार्ड Application Form Click Here
2. राजस्थान राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म PDF डाउनलोड Click Here
3. राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुड़वाने हेतु एप्लीकेशन फार्म PDF Rajasthan Click Here
4. राजस्थान राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन फार्म PDF Rajasthan Click Here

 

निष्कर्ष

उपरोक्त लेख में राजस्थान राज्य में राशन कार्ड संबंधी विभिन्न प्रकार के त्रुटियों तथा आर्य संशोधनों के बारे में बताया गया है जिसके द्वारा राजस्थान राज्य में निवास करने वाले नागरिक अपने राशन कार्ड में कोई त्रुटिया तथा अन्य संशोधनों को आसानी से कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों को संशोधन की आवश्यकता है, उनके लिए उपरोक्त लेख में विस्तृत जानकारी दी गई है।

जिसके अध्ययन के पश्चात व्यक्ति ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से अपने राशन कार्ड में संशोधन करा सकते हैं, तथा उसके ऑनलाइन स्टेटस के साथ-साथ आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जो राजस्थान राज्य के व्यक्तियों के लिए बहुत ही उपयोगी तथा कारगर साबित हो रही है। जिससे उनको अपने राशन कार्ड संशोधन में आसानी होगी, तथा वे राशन कार्ड के संशोधन को आसानी से कर पाएंगे। इस लेख में राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान राज्य के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

FAQ’s

राशन कार्ड क्या होता है?

सरकार द्वारा जारी एक ऐसा दस्तावेज जिसका उपयोग कर आप विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा कम दर पर या मुफ्त में राशन प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा राशन कार्ड खो गया है क्या मैं डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवा सकता हूँ?

हाँ, आप ऊपर लेख में वर्णित पाइंट को फालो करते हुए अपने नजदीकी सीएससी या ई मित्र कियोस्क के माध्यम से डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड संशोधन फार्म कैसे डाउनलोड करें?

ऊपर आर्टीकल में दी गयी जानकारी का उपयोग कर आप आसानी से राशन कार्ड करेक्शन फार्म पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

राजस्थान राशन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

वैसे तो राजस्थान राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के उपरांत आपका वैरीफिकेशन कर राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 30 दिवस के अंदर आपका राशन कार्ड जारी कर देता है। परन्तु कभी कभी परिस्थितिवश यह समय कम या अधिक भी हो सकता है। आप राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन भी चैक कर सकते हैं।

Leave a Comment