नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि www.wbpds.gov.in इस वेबसाइट से राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें। वेस्ट बंगाल की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए वेस्ट बंगाल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (WBPDS) नामक एक ऑनलाइन पोर्टल चालू करा है। इस पोर्टल के माध्यम से वेस्ट बंगाल के नागरिक अपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई या उसे डाउनलोड बड़े ही आराम से कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप पीडीएस से संबंधित सारी जानकारी बड़े ही आराम से प्राप्त कर सकते हैं। WBPDS के पोर्टल में आपको भोजन से संबंधित सभी प्रकार की सुविधा प्रदान कराई जा सकती है, जैसे वेस्ट बंगाल के फूड डिपार्टमेंट द्वारा प्रदान किया जाने वाला राशन। इस पोर्टल से वेस्ट बंगाल के नागरिकों को कई फायदे होंगे। इस पोर्टल के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को उचित दामों में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इस पोर्टल के आ जाने से वेस्ट बंगाल की जनता और सरकार के बीच में एक पारदर्शिता बन गई है जिसकी वजह से घूसखोरी काफी कम हो चुकी है।
Table of Content
Digital Ration Card के लिए जरूरी दस्तावेज
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो।
- परिवार के मुखिया का आयु प्रमाण पत्र जैसे स्कूल प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र।
- आवेदक का फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस।
- आवेदक के निवास का प्रूफ जैसे पानी का बिल बिजली का बिल इत्यादि।
- परिवार के सभी सदस्यों का विवरण उनकी आईडी के साथ।
- परिवार के सभी सदस्यों का आय प्रमाण पत्र।
- आवेदन पत्र।
वेस्ट बंगाल डिजिटल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता मापदंड
- आवेदक का राशन कार्ड कब्जे में नहीं होना चाहिए।
- जिनके राशन कार्ड समाप्त हो चुके है या फिर स्थाई राशन कार्ड है वह डिजिटल राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई शादी वाला जोड़ा भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।
- आवेदक पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना चाहिए।
Also Read: Ration Card Punjab
WB Digital Ration Card अप्लाई करने की विधि
डिजिटल राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (Ration Card Online Apply) करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- सबसे पहले आप wbpds की वेबसाइट पर जाएं www.wbpds.gov.in
- आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
- आवेदन पत्र में सभी जरूरी विवरण भरे जैसे कि परिवार के सदस्यों का विवरण।
- आपको अपने आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ एड्रेस प्रूफ और पहचान प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
- आवेदन पत्र भरने के बाद आपको उसे अपने नजदीकी राशन कार्ड ऑफिस में जमा करना होगा।
Also Read: Jharkhand Ration Card
WB Ration Card Status Check करने की विधि
डिजिटल राशन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक(NFSA Ration Card Status Check) करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- wbpds के ऑफिशल स्टेटस चेकिंग पेज जाएं https://202.61.117.98/CheckApplicationStatus.aspx
- अब अपने जिला और नगरपालिका का चयन करें|
- अब अपने आवेदन संख्या की अंतिम आठ संख्या या पूर्ण 16 संख्या दर्ज करें।
- अब अपना wbpds एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करें।
WB Digital Ration नाम सूची ऑनलाइन जांच करने की विधि
- सबसे पहले wbpds के पोर्टल पर जाएं https://wbpds.wb.gov.in/SearchBeneficiaryDetails.aspx
- इसके बाद अपना जिला ब्लाक और नगरपालिका का चयन करें।
- इसके बाद अपना वार्ड सिलेक्ट करें।
- उसके बाद अपना नाम डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आप अपना नाम डब्ल्यूबी डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट में देख पाएंगे।
Frequently Asked Question
क्या राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य है?
जी नहीं, राशन कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है।
राशन कार्ड बनवाने के क्या फायदे होते हैं?
राशन कार्ड बनवाने से आपको जरूरी चीजें जैसे आटा, डाल कम दामों में मिलते है।
राशन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
राशन कार्ड बनने मे 15 दिनो का समय लगता है।