एक साल के लड़के के लिए खिलौने | 14 best toys for child

 

आज हम आपको एक साल के लड़के के लिए खिलौने की जानकारी देंगे जिससे आप अपने बच्चे को एक साल से ही उसके मस्तिष्क का विकास कर सकें और उसको भविष्य में अच्छी शिक्षा दे सकें। आधुनिक समय में प्राचीन मिट्टी तथा लकड़ी के खिलौनों का स्थान आधुनिक डिजिटल तथा प्लास्टिक के खिलौनों ने ले लिया है, लेकिन प्राचीन काल से आधुनिक समय तक खिलौनों का प्रचलन बंद नहीं हुआ है, क्योंकि खिलौनों द्वारा हम प्राथमिक स्तर पर कुछ सीखना प्रारंभ करते हैं। बचपन में हमें जिस तरह के खिलौने खेलने के लिए दिए जाते हैं, हमारा मस्तिष्क उसी के अनुसार विकास करता है।

इसलिए आधुनिक समय में पेरेंट्स अपने बच्चे को कुछ ऐसे खिलौने उपलब्ध कराते हैं। जन्म से बच्चे का मानसिक विकास के साथ-साथ उसका फ्यूचर भी संबंधित होता है, बच्चे खेलते खेलते अपने मस्तिष्क का विकास करते हैं साथ ही साथ खिलौनों द्वारा बहुत सारी बातें तथा चीजें सीखते भी हैं। यही कारण है कि बाजार में विभिन्न प्रकार के टेक्नोलॉजी वाले खिलौने उपलब्ध हैं, जो बच्चों को बचपन से ही विभिन्न प्रकार की चीजें सिखाने का कार्य करते हैं। आज के समय में यदि मां-बाप बच्चे का फ्यूचर निर्धारित कर लेते हैं, तो उसे उसके फ्यूचर के हिसाब से यह उसको जिस क्षेत्र में भेजना है, उसी के अनुसार बच्चे को खिलौने खेलने के लिए दिए जाते हैं। 

Table of Contents

खिलौने का इतिहास

खिलौने का इतिहास

खिलौनों का प्रयोग प्राचीन काल से ही किया जाता था। प्राचीन काल से ही एक साल के लड़के के लिए खिलौने के अलावा एक से अधिक साल के लड़कों के लिए खिलौने खेलने के लिए प्रयोग किए जाते थे। प्राचीन काल में खिलौनों को पत्थरों तथा लकड़ियों से बनाया जाता था। खिलौना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 14वीं शताब्दी किया गया है, सबसे  ज्ञात पुराना खिलौना 4000 साल पुराना है, जोकि है पत्थर की गुड़िया है, ऐसा माना जाता है, कि बच्चों को दुनिया तथा अन्य विभिन्न प्रकार की जानकारी बचपन में देने के लिए खिलौनों का प्रयोग किया जाता है। बच्चों को बुद्धि तथा शारीरिक विकास के अनुसार अलग-अलग खिलौनों का वर्गीकरण किया गया है।

यह वर्गीकरण प्राचीन काल से ही किया गया था आधुनिक समय में बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खिलौनों के साथ खेलते हैं। कुछ खिलौने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही खेलों में प्रयोग किए जाते हैं। प्राचीन खिलौनों की जानकारी प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुई है, उनके बारे में जानकारी सभ्यताओं के आसपास मिले खिलौनों के साक्ष्य से प्राप्त की जाती है। खिलौनों का सबसे प्राचीन साक्ष्य है, सिंधु घाटी की सभ्यता 3010-1500 ईसा पूर्व से प्राप्त हुआ है, जिसमें छोटे आकार की गुड़िया, बंदर, तथा पंछियों के आकार की सीटी शामिल है।

एक साल के लड़के के लिए खिलौने की जरूरत

विभिन्न प्रकार के रिसर्च तथा अध्ययन से पता चला है, कि बच्चे जितना छोटे होते हैं, उतनी जल्दी सीख लेते हैं, और बचपन में बच्चों के मस्तिष्क विकास बहुत तेजी से होता है। इसलिए यदि हम बचपन से ही बच्चों को कुछ सिखाने की कोशिश करते हैं, तो वह बड़ी आसानी से सीख लेते हैं। इसलिए आधुनिक समय में बच्चों को बचपन से ही दुनिया तथा पढ़ाई का ज्ञान कराने के लिए खिलौनों का प्रयोग किया जाता है, जो उसके जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।

बच्चों के विकास के लिए उपयुक्त खिलौने बहुत ही आवश्यक होते हैं, जिससे बच्चा अपने मस्तिष्क का विकास कर सकता है। आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के कलर तथा आकार के खिलौने बनाए जाते हैं, जिनके द्वारा बच्चे अपने मस्तिष्क आकाश करते हैं। एक अध्ययन के अनुसार यह पता चला है, कि खिलौनों से खेलने वाले बच्चों का मस्तिष्क खिलौनों से ना खेलने वाले बच्चों के मस्तिष्क से अधिक विकसित हुआ है, इसलिए बच्चों को बचपन में खिलौनों के साथ खेलना बहुत ही आवश्यक होता है यदि  बच्चे । 

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

आधुनिक समय में प्रत्येक बच्चे अपने जन्म के समय से उसके पश्चात 4 से 5 साल की उम्र तक किसी न किसी प्रकार के खिलौनों के साथ जरूर खेलता है। आजकल भारत में खिलौनों का बहुत बड़ा बाजार सामने आया है क्योंकि पहले लोगों को एक साल के लड़के के लिए खिलौने खोजने में बहुत समस्या होती थी बहुत बार तो ऐसा होता था, कि मां बाप जैसा खिलौना बच्चे के लिए देना चाहते हैं, वह भारत में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन उपलब्ध नहीं होता था और विदेशों मैं बने खिलौनों से बच्चों को खिलाने के लिए बहुत बड़ी रकम लगती थी।

इसलिए भारतीय मां बाप अपने बच्चे को उपयुक्त खिलाना उपलब्ध नहीं करा पाते थे, जिससे बच्चे का मस्तिष्क बचपन से ही विकास नहीं कर पाते थे, किंतु आधुनिक समय में भारत में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सभी प्रकार के खिलौने उपलब्ध हैं, तथा यह खिलौने विदेशी खिलौनों से काफी कम रेट में भी उपलब्ध हैं, जिनसे बच्चे अपना मस्तिष्क का विकास बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

एक साल के लड़के के लिए खिलौने के प्रकार

आधुनिक समय में बचपन से ही बच्चों को खेलने के लिए खिलौने दिए जाते हैं, मां बाप बच्चों को ऐसे खिलौने देते हैं जिनसे हुए खेल के साथ-साथ कुछ सीख दे सकें। इसलिए आधुनिक समय में बाजार में विभिन्न प्रकार के खिलौने उपलब्ध है, जो बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न चीजें सिखाते हैं, जिससे बच्चों का मस्तिष्क विकास होता है। साथ ही साथ बच्चे खेलते ही रहते हैं, और बचपन में यदि बच्चों का मस्तिष्क विकास पर्याप्त मात्रा में हो जाता है, तो बड़े होकर बच्चे बहुत ही टैलेंटेड तथा समझदार होते हैं। इसलिए प्रत्येक मां बाप अपने बच्चे के लिए सही खिलौनों का चुनाव करता है।

खिलौनों का चुनाव करते समय यह पाया गया है, कि लोग अक्सर इंटरनेट पर एक साल के लड़के के लिए खिलौने तथा अन्य बातें बहुत अधिक सर्च करते हैं। इसलिए आज हम आपको एक साल के लड़के के खिलौने के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप अपने बच्चे के लिए खिलौनों का सिलेक्शन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े। यह खिलौने निम्नलिखित हैं 

  • Jam & Honey हाथी टस्कर राइड
  • थीम बिग फोल्डेबल पॉपअप टेंट
  • JASIFS बच्चों के लिए फ़्लैश कार्ड
  • Okean इलेक्ट्रिक ट्रेन टॉय
  • Okean Gear डिस्प्ले कार टॉय
  • Curious Cub मोंटेसरी लर्निंग वुडन टॉयज बॉक्स
  • Astrophilia Rover X DIY बिल्डिंग STEM टॉय किट
  • SNOWIE SOFT बेबी बुक्स सेट
  • Toyshine Dancing Dog with Music Flashing Lights
  • Pikipo Stuffed Soft Ball with Rattle Sound
  • Play Poco Magnetic Imagination Shapes
  • Musical Multifunctional DJ Dancing Drum
  • Toyshine Unbreakable Automobile Car
  • Chocozone बच्चों के लिए लकड़ी का लर्निंग एजुकेशनल बोर्ड

Jam & Honey हाथी टस्कर राइड

Jam & Honey हाथी टस्कर राइड

Jam & Honey कंपनी द्वारा बनाया गया हाथी टस्कर राइड छोटे बच्चों को बहुत ही आकर्षित करता है, क्योंकि यह अलग-अलग विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंगों द्वारा बनाया जाता है, तथा इसकी सवारी करने से बच्चे बहुत ही खुश होते हैं। इस खिलौने में बच्चों को बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट तथा बैलेंस बनाने के लिए आकर्षक सिस्टम दिए गए हैं, साथ ही साथ बच्चों को गिरने से बचने के लिए तथा राइडिंग का अनुभव करने के लिए दोनों तरफ पकड़ने के लिए हेंडलबार भी बनाए गए हैं, तथा इसकी निचली सतह को कर्ल किया गया है जिसके कारण इसमें गति का अनुभव प्राप्त होता है।

जब बच्चे इस पर बैठते हैं, तो यह आगे पीछे हिलता है जिसके कारण यह चलता हुआ प्रतीत होता है, जिससे बच्चों को हाथी की सवारी का अनुभव होता है, तथा इसकी प्लास्टिक बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होती है, तथा इसमें 6 महीने से 5 साल तक के बच्चे आसानी से राडिंग कर सकते हैं। Jam & Honey हाथी टस्कर राइड बच्चों को खेलने के लिए बहुत ही उपयुक्त खिलौना है, इसमें हाथी के अलावा जिराफ, हिरण, घोड़ा तथा अन्य जानवरों का आकार भी आता है, जिससे बच्चों को विभिन्न प्रकार के जानवरों की राडिंग का अनुभव कराया जा सकता है, साथ ही साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार के जानवरों की पहचान भी कराई जा सकती हैं।

थीम बिग फोल्डेबल पॉपअप टेंट

थीम बिग फोल्डेबल पॉपअप टेंट

फोल्डेबल पॉपअप टेंट बच्चों को खेलने के लिए आकर्षक घर होते हैं, जिनको बच्चे खेलने के लिए प्रयोग करते हैं। यह टेंट देखने में बहुत ही आकर्षक लगते हैं। टेंट को बनाने में प्रयोग किए जाने वाले रंग बहुत ही आकर्षक होते हैं, जो बच्चों को बहुत ही आकर्षित करते हैं। इनके अंदर इतना स्पेस होता है कि बच्चे बड़े आराम से बैठकर खेल सकते हैं, या कुछ और कर सकते हैं। आप अपने या अपने बच्चे के पसंद के अनुसार रंग तथा डिजाइन के टेंट खरीद सकते हैं, तथा इन्हें रखने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है, क्योंकि यह बहुत ही लाइटवेट तथा फोल्डेबल होते हैं, जिन्हें बड़ी आसानी से फोल्ड करके कहीं भी रखा जा सकता है, तथा प्रयोग करने के समय इनकी फोल्डिंग को खोलकर एक घर का आकार दिया जा सकता है।

इसमें विभिन्न प्रकार के डिजाइन तथा कलर के टेंट उपलब्ध होते हैं। आप अपने या अपने बच्चे की पसंद के अनुसार रंग या डिजाइन का चयन कर सकते हैं। इस छोटे से घर में दरवाजा, खिड़की, बैडरूम तथा बेड सबकुछ उपलब्ध होता है, जिसमें बच्चे को खेलने में बहुत ही आनंद आता है, तथा इसे बनाने तथा इसके आकर्षक रंगों से बच्चे का मस्तिष्क विकास होता है, इसलिए यह आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

JASIFS बच्चों के लिए फ़्लैश कार्ड

JASIFS बच्चों के लिए फ़्लैश कार्ड

आधुनिक डिजिटल समय में विभिन्न प्रकार के खिलौनों का प्रचलन बहुत तेजी से हो रहा, जिसमें विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक तथा नॉन इलेक्ट्रॉनिक खिलौने शामिल हैं। JASIFS कंपनी द्वारा निर्मित बच्चों के लिए फ़्लैश कार्ड बच्चों के लिए बहुत ही आकर्षक तथा उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक खिलौना है। यह एक डिवाइस के साथ लगभग 224 कार्ड उपलब्ध होते हैं, जिसमें अलग-अलग प्रकार के कार्ड होते हैं, जिनमें आकृतियां, जानवर, फल तथा अन्य विभिन्न प्रकार के जानवरों के चित्र बने होते हैं, जिनको बच्चे को पहचानने के लिए कार्ड को डिवाइस में लगाना पड़ता है, जैसे ही बच्चा कार्ड को डिवाइस में लगाता है, डिवाइस से ऑडियो वॉइस द्वारा कार्ड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

इससे बच्चा खेलता भी और विभिन्न प्रकार की चीजों तथा उनके बारे में जानता ही है, क्योंकि जब बच्चा कार्ड को डिवाइस में लगाता है, तो डिवाइस में सामने उस आकृति का चित्र दिखाई देता है, जो उस कार्ड में बनी होती है, साथ ही साथ बच्चे को ऑडियो द्वारा उसके बारे में बताया जाता है, जिससे बच्चे का मस्तिष्क विकास होता है, और बच्चा विभिन्न प्रकार के चीजों के बारे में जानता ही है। इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है, तथा मार्केट में इसकी बहुत अधिक डिमांड है, क्योंकि यह बच्चों के लिए तथा बच्चों के मस्तिष्क के विकास के लिए उपयोगी साबित हुआ है। इसलिए यदि आप भी एक साल के लड़के के लिए खिलौने की तलाश में हैं, तो आपके बच्चे के लिए यह बहुत ही उपयोगी खिलौना साबित हो सकता है। इस JASIFS कंपनी द्वारा निर्मित बच्चों के लिए फ़्लैश कार्ड द्वारा 1 से 5 साल तक के बच्चे बड़ी आसानी से खेल सकते हैं तथा सीख सकते हैं। 

Okean इलेक्ट्रिक ट्रेन टॉय

Okean इलेक्ट्रिक ट्रेन टॉय

 यह एक ऑटोमेटिक रिमोट कंट्रोल ट्रेन है जो आपके बच्चे को वास्तविक ट्रेन का अनुभव कराती है, तथा इसके द्वारा आपका बच्चा काफी लंबे समय तक टाइम पास कर सकता है, तथा रेल ट्रैक के साथ विभिन्न प्रकार के रेल कंपार्टमेंट और इंजन के बारे में जानकारी ले सकता है, क्योंकि इसमें चार प्रकार के रेल कंपार्टमेंट के साथ रेल इंजन और रेल ट्रैक उपलब्ध होता है, जो आपके बच्चे के खेलने तथा उसकी मानसिक शक्ति विकसित करने के लिए बहुत ही उपयुक्त माना गया है।

यदि आपका बच्चा लगातार इसके साथ खेलना चाहता है, तो यह आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छा खिलाना हो सकता है। इस खिलौना ट्रेन में ट्रेन के इंजन से निकलने वाले स्मोक के साथ लाइट की भी व्यवस्था की गई है, तथा इसमें ट्रेन जैसा साउंड सिस्टम भी लगाया गया है जिसके चलने पर ट्रेन की आवाज सुनाई देती है, तथा इसे रेल ट्रैक के ऊपर चलाया जाता है।

रेल ट्रैक को बच्चा अपने अनुसार किसी भी दिशा में लगा सकता है, यह ऑटोमेटिक सेल से चलने वाली ट्रेन होती है जिसमें AA साइज की दो बैटरी लगती हैं, तथा इसके साथ चार प्रकार के रेल कंपार्टमेंट उपलब्ध कराए जाते हैं, जो अलग-अलग काम के लिए रेलवे में प्रयोग किए जाते हैं, जिसमें पैसेंजर डब्बा तथा अन्य मालगाड़ी डिब्बे होते हैं। इस प्रकार खेल खेल में आपका बच्चा रेल से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है, तथा रिमोट कंट्रोल ट्रेन का आनंद लेते हुए अपने मस्तिष्क को विकसित कर सकता है, तथा पूरे दिन बड़े आराम से ट्रेन के साथ टाइम पास कर सकता है, एक साल के लड़के के लिए खिलौने के रूप में यह सबसे अच्छा प्रोडक्ट है। 

Okean Gear डिस्प्ले कार टॉय

Okean Gear डिस्प्ले कार टॉय

Okean कंपनी द्वारा बनाए गई Gear डिस्प्ले कार टॉय बच्चों को बहुत ही आकर्षित करती है क्योंकि इसमें आंखों को आकर्षित करने वाले रंगों का प्रयोग किया गया है, तथा यह पारदर्शी ग्लास बनी हुई है, जिसके अंदर रंग-बिरंगे गियर का प्रयोग किया गया है, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। जब इस कार को चलाया जाता है, तो इसके चमकीले रंगीन लाइट किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। इसलिए जब इसको बच्चों के सामने चलाया जाता है, तो बच्चे उसी के पीछे रेंगते हुए कार को पकड़ने की कोशिश करते हैं, तथा लाइट के जलने से इसे प्रयोग किए गए रंगीन गियर बहुत ही आकर्षक दिखाई देते हैं।

इसका का प्रयोग करने से आपका बच्चा जब कार के पीछे चलता है तो वह धीरे धीरे चलना सीख जाता है, और कार के खेलने का आनंद भी लेता है, तथा इस में प्रयोग किए गए रंग-बिरंगे गियर उसके मानसिक शक्ति को बढ़ाने में मदद करते हैं, इस प्रकार इस कार से खेलने के पश्चात आपका बच्चा विभिन्न प्रकार से मानसिक विकास करता है, तथा इलेक्ट्रॉनिक कार का आनंद लेता है। इसमें प्रयोग किये गए रंगीन गियर में अल्फाबेट तथा गिनतियों का प्रयोग किया गया है, जिससे खेल-खेल में बच्चा रंग-बिरंगे अल्फाबेट और गिनतीभी सीख सकता है, इसलिए यह आपके बच्चे के लिए बहुत ही आकर्षक खिलौना है, तथा आप इसे अपने बच्चे को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। 

Curious Cub मोंटेसरी लर्निंग वुडन टॉयज बॉक्स

Curious Cub मोंटेसरी लर्निंग वुडन टॉयज बॉक्स

यदि कोई भी व्यक्ति उपयुक्त समय में उपयुक्त साधनों का प्रयोग करते हुए अपने ज्ञान को बढ़ाता है, तो वह निश्चित ही अपने जीवन में सफलता को हासिल करता है, इसलिए बच्चों को सफल बनाने के लिए उनको जन्म से ही शिक्षा संबंधी क्षेत्र में ही रखना चाहिए। जिससे उनका मानसिक तथा बौधिक विकास हो सके, आगे चलकर वे अपने जीवन में सफल हो सके। इसलिए यदि आपका छोटा है, तो उसको सीखने के लिए Curious Cub मोंटेसरी लर्निंग वुडन टॉयज बॉक्स का प्रयोग करा सकते हैं, क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार से बच्चों के लिए खेल के साथ-साथ सीखने की तकनीक द्वारा कार्ड तथा उनके खेल की सामग्री का निर्माण किया गया है।

यह सामग्री विभिन्न प्रकार के मनोवैज्ञानिक अध्यापकों द्वारा बनाई गई है, जो छोटे बच्चों को सिखाने में बहुत ही मदद करती है। Curious Cub मोंटेसरी लर्निंग वुडन टॉयज बॉक्स में 9 प्रकार के मोंटेसरी खिलौना का सेट है, जो आपके बच्चों को ड्रॉप मैकेनिज्म के साथ खिलौना गिनना, चिमटे के साथ बन्नी को स्थानांतरित करना, रंग मिलान करने वाला प्लॉट 4, छाया मिलान, पशु होम्स बुक, बर्ड फ्लैशकार्ड सेट 2, दो पीस पहेली – सागर जीव, दोहरी रंग मिलान, अंतरिक्ष में चीजें – फ्लैशकार्ड सेट आदि दिए गए हैं, जो बच्चों में गणितीय तथा विज्ञान की सोच के साथ साथ मानसिक सोच का विकास करते हैं, जो आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी हैं यदि आपका बच्चा 1 साल का है और आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने खोज रहे हैं, तो आपके बच्चे के लिए Curious Cub मोंटेसरी लर्निंग वुडन टॉयज बॉक्स बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

Astrophilia Rover X DIY बिल्डिंग STEM टॉय किट

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

यदि आप अपने बच्चे का माइंड विकसित कराना चाहते हैं, तथा उससे आगे विज्ञान या इन्वेंशन के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो Astrophilia Rover X DIY बिल्डिंग STEM टॉय किट खिलौना आपके बच्चे की बहुत अधिक हेल्प कर सकता है, क्योंकि इस समय विभिन्न प्रकार के फीचर्स हैं, जो बच्चों के मामले को पूर्ण रूप से विकसित करते हैं। इसमें विभिन्न प्रकार की ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिनका प्रयोग करते हुए बच्चा बहुत कुछ दिखता है। इसका प्रयोग 1 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चे बड़ी आसानी से कर सकते हैं, तथा इसको खेलते हुए विज्ञान तथा अंतरिक्ष की बारे में जानकारी ले सकते हैं, किसके साथ खेलते हुए बच्चे अंतरिक्ष तथा अंतरिक्ष में छोड़े जाने वाले रॉकेट के विभिन्न भागों के बारे में जानकारी ले सकता है, तथा उन्हें अपने हाथों से निर्मित कर सकता है।

इसलिए इसका प्रयोग करने से बच्चे को अंतरिक्ष तथा विज्ञान की अच्छी समझ होती है, यदि आप अपने बच्चे को अंतरिक्ष तथा विज्ञान से संबंधित शिक्षा देना चाहते हैं, तो आपके बच्चे के लिए Astrophilia Rover X DIY बिल्डिंग STEM टॉय किट बहुत ही उपयोगी है, और यदि आपका बच्चा 1 साल का है, और आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने की तलाश में है, तो Astrophilia Rover X DIY बिल्डिंग STEM टॉय किट आपके बच्चे के लिए बहुत ही अच्छा खिलौना है, इसे एक बार आप अपने बच्चे के लिए जरूर खरीदें।

SNOWIE SOFT बेबी बुक्स सेट

SNOWIE SOFT बेबी बुक्स सेट

SNOWIE SOFT कंपनी द्वारा निर्मित बेबी बुक्स सेट से आप अपने बच्चे को खेलने के साथ साथ बहुत कुछ सिखा भी सकते हैं, क्योंकि बेबी बुक्स सेट में विभिन्न प्रकार के आकर्षक चित्र तथा रंगो द्वारा अक्षरों तथा नंबरों का ज्ञान दिया जा सकता है। साथ ही साथ इसमें आकर्षक रंगों से बने विभिन्न प्रकार के जानवर तथा अन्य चीजों के चित्र बच्चों को बहुत ही आकर्षित लगते हैं, जिससे बच्चे इनके साथ बड़ी आसानी से खेलते हैं।

बेबी बुक्स में 6 बुक्स का एक सेट होता है, जो काटन कपड़े से बनी होती है जिसके ऊपर आकर्षक रंगो द्वारा विभिन्न प्रकार के चित्र अल्फाबेट तथा अल्फाबेट से संबंधित चित्र बने होते हैं, जिन्हें बच्चे देखते हैं तो रंगों के साथ साथ उस चित्र के बारे में जानते हैं तथा उससे उनका मानसिक विकास होता है, तथा बच्चे उसके साथ खेलते भी हैं, खेल-खेल में आप अपने बच्चों को बेबी बुक सेट द्वारा बहुत कुछ सिखा भी सकते हैं। इसलिए यदि आप अपने बच्चे के लिए खेलने के लिए तथा खेल खेल में कुछ सीखने के लिए खिलौने की तलाश में है, तो बेबी बुक सेट आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छा उपहार हो सकता है, और यह पूर्ण रूप से कॉटन कपड़े से बना हुआ है, जिसके कारण यह बच्चे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है, और गंदा होने पर इसे आप बड़ी आसानी से धुल सकते हैं।

Toyshine Dancing Dog with Music Flashing Lights

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

यदि आपका बच्चा छोटा है और आप उसके लिए खिलौना ढूंढ रहे हैं, तो Toyshine कंपनी द्वारा Dancing Dog with Music Flashing Lights आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छा खिलौना साबित हो सकता है, क्योंकि इसके निर्माण में प्रयोग किया गया मटेरियल आपके बच्चे के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित तथा स्वास्थ्यवर्धक है, तथा इसके बनाने में प्रयोग की गई टेक्नोलॉजी तथा लाइट के प्रयोग से यह डांसिंग टॉय बच्चों को बहुत ही आकर्षक लगता है। जब यह डांसिंग डॉग डांस करता है, तो इसके नाक के ऊपर बनी क्रिस्टल बॉल रंग बिरंगे रंग में लाइट निकालती है, जिसके कारण बच्चे इसकी और आकर्षित होते हैं।

लाइट के साथ-साथ इसमें म्यूजिक भी बजता है, जिससे बच्चे इस का आनंद लेते हैं। यदि आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने की तलाश में है, तो डांसिंग डॉल आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है, इससे आपका बच्चा बहुत ही प्रसन्न होगा, इसके साथ बड़ी आसानी से खेलता रहेगा इसमें AA साइज 3 बैटरी लगती हैं, जिनकी पावर से यह आकर्षक लाइट तथा म्यूजिक सुनाता है। इसलिए यह आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है। 

Pikipo Stuffed Soft Ball with Rattle Sound

Pikipo Stuffed Soft Ball with Rattle Sound

यह 1 साल के बच्चों के लिए बहुत ही लाइट वेट एट बॉल होती है, जिसमें आकर्षक रंगों का प्रयोग किया जाता है। जिससे बच्चों में रंगों के प्रति आकर्षण के कारण इस खिलौने के साथ खेलते हैं, तथा रंगों की पहचान करते हैं। इसको बनाने में प्रयोग किया गया मटेरियल नान टॉक्सिन होता है, जो बच्चों के सेहत के लिए सुरक्षित होता है, तथा यह बाल पूर्ण रूप से वॉशेबल होती है। जिसे आप मशीन द्वारा बड़ी आसानी से धुल सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए छोटे बच्चे इसे लुढ़काते हैं, और उसके पीछे पीछे जाते हैं जिससे बच्चों में चलने की क्षमता बढ़ती है, तथा उनके अंग मजबूत होते हैं। इस प्रकार बच्चे खेल-खेल में ही चलना सीख जाते हैं, तथा इसके आकर्षक रंग हम बच्चों को बहुत ही आकर्षित करते हैं, इसीलिए बच्चे इसके पीछे दौड़ते रहते हैं।

इस का ऊपरी हिस्सा बहुत ही सॉफ्ट होता है, जिसके कारण बच्चे के लिए यह किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है, तथा यह वजन में मात्र 80 ग्राम की बाल होती है जिसके कारण बच्चे इसे बड़ी आसानी से उठा भी सकते हैं। यदि आप अपने बच्चे के लिए सस्ता और अच्छा खिलौना ढूंढ रहे हैं तो यह आपके बच्चे के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि यह आपके बच्चे के लिए सुरक्षित भी है और बहुत ही सस्ते मिलने वाली बाल होती है।

Play Poco Magnetic Imagination Shapes

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

Play Poco Magnetic Imagination Shapes बच्चों को खेलने तथा उनके मस्तिष्क के विकास के लिए बहुत ही अच्छा मैग्नेटिक सेप कार्ड है, जिनके द्वारा बच्चा किसी भी प्रकार की डिजाइन बना सकता है। यह पोको मैग्नेटिक कार्ड विभिन्न प्रकार के रंगों तथा सभी प्रकार के ज्यामितीय आकार के होते हैं, जिनके द्वारा बच्चा किसी भी प्रकार की रंग बिरंगे फूल, पत्ती, दृश्य, जानवर, इंसान तथा अन्य विभिन्न प्रकार के आकृतियों को बना सकता है। इनके प्रयोग से बच्चे का मस्तिष्क का विकास होता है, तथा उसके अंदर क्रिएटिविटी जन्म लेती है, और उसके द्वारा वह आगे चलकर विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट करने में सक्षम रहता है। यह मैग्नेटिक सेप विभिन्न रंगों के होते हैं, यह बच्चा आपस में जोड़कर आकर्षक चित्र बनाने की कोशिश करता है।

इन मैग्नेटिक आकृतियों को चिपकाने के लिए एक मैग्नेटिक सतह का प्रयोग किया जाता है, जिसमें यह मैग्नेटिक शेप्स बड़ी आसानी से चिपक जाते हैं, और बच्चा जो आकृति देना चाहता है वह आकृति बड़ी आसानी से तैयार हो जाती है। इसके साथ एक आकृति बुकलेट उपलब्ध कराई जाती है जिसमें 300 से प्लस डिजाइनें होती हैं, जिन्हें देखकर अच्छा बड़ी आसानी से डिजाइन बना सकता है प्ले कोको मैग्नेटिक इमेजिनेशन सेप्स में 102 आकृतियां भिन्न-भिन्न आकार के तथा विभिन्न रंगों में होती हैं, जो बच्चे द्वारा बनाई गई नई आकृति को एक आकर्षक रूप तथा रंग प्रदान करती हैं, इससे बच्चे के अंदर रंगों के पहचानने पता आकृतियों को बनाने की कला का विकास होता है, जिससे उसका मस्तिष्क विकसित होता है। यदि आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी खिलाना है।

Musical Multifunctional DJ Dancing Drum

Musical Multifunctional DJ Dancing Drum

मल्टीफंक्शनल डीजे डांसिंग द्वारा बच्चा म्यूजिक की दुनिया में बचपन से ही जा सकता है, जो बच्चे म्यूजिक सीखना चाहते हैं या जो मां बाप अपने बच्चों को म्यूजिक की दुनिया में भेजना चाहते हैं, उन बच्चों के लिए म्यूजिकल मल्टीफंक्शनल डीजे डांसिंग ड्रम बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। Popsugar एक खिलौना कंपनी है, जो सभी प्रकार के सुरक्षित खिलौने बनाते हैं, म्यूजिकल मल्टीफंक्शनल डीजे ड्रम का निर्माण Popsugar कंपनी द्वारा किया गया है, जो EN71 द्वारा प्रमाणित है इस मल्टीफंक्शनल डीजे ड्रम में विभिन्न प्रकार के फीचर्स उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा बच्चा खेल खेल में अच्छी म्यूजिक सीख सकता है म्यूजिक सीखने के लिए इसमें विभिन्न प्रकार के ऑटोमेटिक मल्टीफंक्शन उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग बच्चे के मस्तिष्क को विकसित कर सकता है म्यूजिकल मल्टीफंक्शनल डीजे डांसिंग ड्रम में निम्नलिखित फंक्शन उपलब्ध है

म्यूजिकल मल्टीफंक्शनल डीजे डांसिंग ड्रम के फंक्शन

  • डीजे ड्रम में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन होता है जिसे दबाने पर आपके द्वारा कही गई बात को डीजे ड्रम रिपोर्ट करता है तथा उसे एक गाने में परिवर्तित करके बच्चे को सुनाता है इस प्रकार बच्चा अपने गाने के कला को विकसित कर सकता है
  • डीजे ड्रम में मोमेंट सिस्टम लगा हुआ है जिसके कारण डीजे ड्रम को बजाने पर डीजे ड्रम डांस करता है और म्यूजिक प्ले करता है
  • डीजे ड्रम में 1 कैप होती है जिसे घुमाने पर उससे अलग अलग प्रकार की आवाजें निकाली जा सकती हैं जैसे जानवर पंछी तथा बिल्ली मुर्गा आदि
  • डीजे ड्रम में आठ प्रकार का डांसिंग संगीत है जिसके द्वारा आप अपने बच्चे के साथ डांस का आनंद ले सकते हैं तथा बच्चा डीजे ड्रम के साथ डांस कर सकता है तथा सीख सकता है
  • जब बच्चा अपने हाथों द्वारा डीजे ट्रक को थपकाता है तो उससे विभिन्न प्रकार के संगीत निकलते हैं जो आपके बच्चे को विभिन्न प्रकार के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखने की कला विकसित करते हैं
  • बच्चा डीजे ट्रक को अपने हाथों से बजा कर एक म्यूजिक बना सकता है जिससे डीजे ट्रक द्वारा उसको म्यूजिक बनाने की कला सीखने का अवसर मिलता है

Toyshine Unbreakable Automobile Car

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

Toyshine कंपनी द्वारा निर्मित आपके बच्चे के लिए Unbreakable Automobile Car खिलौना बनाते हैं, जो नान टॉक्सिन प्लास्टिक द्वारा बने होते हैं, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होते हैं, तथा EN71 द्वारा प्रमाणित भी हैं यदि आप एक साल के लड़के के लिए खिलौने ढूंढ रहे हैं, और आप अपने बच्चे को ट्रांसपोर्ट तथा कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में भेजना चाहते हैं, तो उसके लिए तथा उसकी सोच को विकसित करने के लिए Toyshine कंपनी द्वारा निर्मित बहुरंगी निर्माण  वाहन खिलौना सेट, जिसमें चार प्रकार के वाहन शामिल है जो ट्रैक्टर, सीमेंट मिक्सर, डंपर, तथा बुलडोजर है।

जिनको आकर्षक रंगों तथा विशेष डिजाइन द्वारा तैयार किया गया है, जो बच्चों में संवेदी धारणा को बढ़ावा देता है तथा उनकी परिकल्पना को विकसित करने में सहयोग करता है। यह विभिन्न प्रकार के रंगों वाले चार प्रकार के खिलौने जिनका उपयोग आधुनिक समय में निर्माण तथा ट्रांसपोर्ट में किया जाता है, इनके साथ खेलने से बच्चे को इनके उपयोग तथा इनके बारे में जानकारी देने में सहयोग करेंगे, जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ मस्तिष्क का विकास होगा, तथा इनके आकर्षक रंगों के कारण बच्चन इनके साथ बड़ी आसानी से खेल सकता है। यदि आप अपने बच्चे को जन्मदिन या छुट्टियों में उपहार देना चाहते हैं, तो यह आपके बच्चे के लिए बहुत ही उपयोगी तथा कारगर साबित हो सकता है। 

Chocozone बच्चों के लिए लकड़ी का लर्निंग एजुकेशनल बोर्ड

एक साल के लड़के के लिए खिलौने

Chocozone कंपनी बच्चों को लकड़ी के लर्निंग एजुकेशनल बोर्ड के खिलौने बनाता है, जिसमें बच्चे खेलने के साथ-साथ पढ़ाई से संबंधित बातें सीखते भी हैं। यदि आप अपने बच्चे को खेल खेल में पढ़ाई करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए Chocozone कंपनी द्वारा बनाया गया बच्चों के लकड़ी का लर्निंग एजुकेशनल बोर्ड बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। इससे बच्चों में सीखने के साथ-साथ प्रॉब्लम सॉल्विंग इसके डेवलप होती है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है, और वह अपने जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या को हल करने में सफल रहते हैं।

इन खिलौनों में तीन प्रकार के बोर्ड उपलब्ध होते हैं, जो अल्फाबेट नंबर्स तथा आकृतियों के होते हैं, लकड़ी के बोर्ड में अक्षरों तथा नंबरों के डिजाइन बनी होती है, जिनमें वास्तविक अक्षर तथा डिजाइन को बच्चे को सेट करना होता है। यह अक्षर रंग-बिरंगे तथा बोर्ड में बने डिजाइन तथा आकार के होते हैं, जिससे बोर्ड में यह अक्षर बड़ी आसानी से सेट हो जाते हैं। इस प्रकार बच्चा खेलते हुए अक्षरों का ज्ञान लेता है, तथा अपने मस्तिष्क को विकसित करता है, इससे उसके अंदर किसी कार्य को किस प्रकार करने की कला का विकास होता है।

निष्कर्ष

प्रत्येक बच्चा अपने बचपन में विभिन्न प्रकार के खिलौनों से जरूर खेलता है, लेकिन यदि यह खिलौने उसकी शिक्षा तथा उसके मस्तिष्क को विकसित करने वाले होते हैं, तो बच्चे को खेल के साथ-साथ बचपन से ही अपने मस्तिष्क का विकास करने में सहयोग मिलता है। इसलिए प्रत्येक मां-बाप का एक कर्तव्य होता है, कि वह अपने बच्चे को ऐसे खिलौनों के साथ खेलने का मौका दें, जिससे कि बच्चा खेल खेलने अपने मस्तिष्क का विकास कर सके।

इसी समस्या के लिए उपरोक्त लेख में एक साल के लड़के के लिए खिलौने के बारे में जानकारी दी गई है, जो 1 साल के बच्चे के लिए उपयुक्त है, तथा उनसे वह अपने मस्तिष्क का विकास कर सकता है। यदि आप अपने बच्चे के लिए खिलौने ढूंढ रहे हैं तो उपरोक्त लेख में बताया गये विभिन्न प्रकार के खिलौनों द्वारा अपने बच्चे को खेलने देंगे तो बच्चे को सीखने का मौका दे सकते हैं, जिससे आपका बच्चा खेल के साथ-साथ प्रॉब्लम सॉल्विंग तथा एजुकेशन से जुड़ी जानकारी को सीख सकें। खिलौने आपके बच्चे के लिए सीखने का प्राथमिक अवसर प्रदान कर सकते हैं, इसलिए खिलौनों का चयन बड़ी सोच और समझदारी के साथ करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एक साल के बच्चे के लिए कैसे खिलौने देना उपयुक्त है?

बच्चे के खेल तथा उसके मस्तिष्क विकास के लिए शिक्षा तथा प्रोजेक्ट से जुड़े खिलौने देना चाहिए, जिससे बच्चे का मानसिक विकास हो सके तथा बच्चा बड़ी आसानी से उन्हें खेल सके। आधुनिक समय विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे खिलौने उपलब्ध हैं, जिनसे बच्चे को समाज तथा शिक्षा से जुड़ी विशेष प्रकार की तकनीकी बातों को सीखने का अवसर मिलता है, तथा वह उनसे खेल-खेल में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लेता है। इन खिलौनों में प्रयोग किए जाने वाले आकर्षक रन बच्चे को बहुत ही आकर्षित करते हैं, जिससे बच्चा बड़ी आसानी से इनके साथ खेलता रहता है, बच्चे क्यों कुछ ऐसे खिलौने देना चाहिए जिनसे बच्चा अपने मानसिक स्तर का विकास कर सके और शिक्षा भी प्राप्त कर सके।

बच्चों के खेलने वाले खिलौने की लिस्ट

एक साल के लड़के के लिए खिलौने तथा 1 साल से अधिक उम्र के लड़कों के खिलौने अलग-अलग होते हैं। प्रत्येक उम्र तथा बच्चे के मानसिक विकास के अनुसार उसे खिलौने देना चाहिए, जिससे बच्चे का मानसिक विकास लगातार होता रहे, यदि बच्चा 1 साल का है तो उसे उसके मानसिक विकास के स्तर पर खिलौनों का चयन करना चाहिए। यदि आपका बच्चा 1 साल का है और आप उसके लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने की तलाश कर रहे हैं, तो आज आपको हम कुछ खिलौनों के नाम बताएंगे इनके द्वारा आप अपने बच्चे का मानसिक विकास कर सकते हैं। यह खिलौने 1 से 2 साल के लड़के के लिए ही उपयुक्त हैं, इससे अधिक उम्र के लड़के के लिए आप दूसरे प्रकार के अन्य खिलौनों का चयन कर सकते हैं।

  • Okean Gear डिस्प्ले कार टॉय
  • Curious Cub मोंटेसरी लर्निंग वुडन टॉयज बॉक्स
  • Astrophilia Rover X DIY बिल्डिंग STEM टॉय किट
  • SNOWIE SOFT बेबी बुक्स सेट
  • Toyshine Dancing Dog with Music Flashing Lights
  • Pikipo Stuffed Soft Ball with Rattle Sound
  • Play Poco Magnetic Imagination Shapes

क्या भारत में आने वाले बच्चों के खिलौने बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं?

आधुनिक समय में प्रत्येक कंपनी जो खिलौना बनाती है, वह अपनी सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा तय किए गए सुरक्षा के मानकों का पालन करती है, जिससे प्रत्येक कंपनी बच्चों के हेल्थ और हाइजीन को ध्यान में रखते हुए खिलौनों में प्रयोग किए जाने वाले मटेरियल का प्रयोग करती है, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सुरक्षित होते हैं तथा यह कंपनियां खिलौना कंपनी संस्था EN71 द्वारा प्रमाणित भी होती हैं, उसके पश्चात ही आप किसी खिलौने को बाजार में बेच सकते हैं, इसलिए आधुनिक समय में यदि आप उत्तम क्वालिटी के खिलौने लेते  हैं तो वह पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं 

Leave a Comment