How to download COVID 19 Certificate? in Hindi

भारत सरकार कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश कर रही है। जिससे कि भारत के प्रत्येक नागरिक का Covid 19 Vaccine जल्द से जल्द लगायी जा सके। इस कोविड टीकाकरण का अहम उद्देश्य है भारत देश को कोरोना मुक्त करना। वर्ष 2020 कोरोना महामारी की शुरुआत की तुलना में अब हम सभी ने कोरोना वायरस से लड़ना सीख लिया है। वर्तमान समय में पहले की भाति लॉक डाउन जैसी का स्थिति का सामना भी हमें नहीं करना पड़ रहा है।

भारत को कोरोना से मुक्त रखने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों जैसे एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मंदिर आदि स्थानों पर कोरोना सर्टिफिकेट देखा जाता है ताकि इस Covid 19 Virus के प्रसार को रोका जा सके। इस स्थिति के लिए आवश्यक है कि आप COVID 19 certificate download कर अपने स्मार्ट फोन में सुरक्षित रखें। इस लेख में हम आपको Covid Certificate Download करने की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

Covid 19 Certificate क्या है?

Covid 19 Certificate क्या है

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विश्व भर में वर्ष 2020 में Covid 19 नामक एक वाइरस का प्रकोप आया था, जिससे अपने अपने देश को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कई फार्मास्यूटिकल कम्पनीज द्वारा Vaccine तैयार की गयी थी जैसेः- COVAXIN, COVISHIELD, COVOVAX etc. इन वैक्सीन में से किसी भी वैक्सीन का शॉट लेने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा डेवलप किये गये एप / वेबसाइट Aarogya Setu व COWIN पर पंजीकरण करना होता है। इस माध्यम से भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों का आंकडा एकत्रित किया जा रहा था कि कितने प्रतिशत लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है।

जिन व्यक्तियों द्वारा Covid Vaccine Shot ले लिया जाता है उन भारतीय नागरिक को भारत सरकार द्वारा covid-19 vaccine certificate उपलब्ध कराया जाता है। जिसका प्रयोग कर वह व्यक्ति आसानी से भारत के अन्य राज्य, अन्य देश, सरकारी/निजी संस्थानों पर विजिट कर सकते हैं। राज्य / केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कुछ गाइडलाइन्स जारी किये है जिसमें Covid Vaccination Certificate धारण करने वाले व्यक्ति ही उन स्थानों पर प्रवेश पा सकते हैं।

Covid Vaccine Certificate की आवश्यकता

Covid Vaccine Certificate क्यों आवश्यक है

अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आप वेक्सीनेट हो चुके हैं इस बात का भारत सरकार को कैसे आंकलन होगा कि भारत के कितने नागरिक का कोरोना टीकाकरण हो चुका है। जैसा कि हमने आपको पूर्व में भी बताया है कि भारत सरकार द्वारा Covid Vaccine ले लेने वाले प्रत्येक नागरिक को एक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है जो आपके आधार कार्ड या अन्य किसी सरकारी पहचान पत्र से जुडी है। अतः भारत सरकार के पास वैक्सीनेशन का सम्पूर्ण डाटा स्वयं ही एकत्रित होता जा रहा है।

लोगों के मन में यह सवाल भी है कि कोरोना टीकाकरण का सम्पूर्ण कार्य ऑनलाइन ही किया जा रहा है तो Vaccination के बाद  How to get covid vaccine certificate? यदि आपने पहली बार Covid Vaccine लगवायी है तो चिंता मत कीजिए आपको कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र अपने आप जारी हो जायेगा तथा साथ ही Covid Vaccine की दूसरी डोज तथा Booster Dose के लिए भी आप पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 पर SMS / Phone Call द्वारा सूचना प्राप्त होगी।

Covid Vaccine Certificate कब प्राप्त होगा?

Covid Vaccine Certificate कब प्राप्त होगा

Covid 19 Certificate आपको Covid Vaccination के 30 मिनट के अंदर प्राप्त हो जायेगा। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि Corona Vaccination का कार्य युद्ध स्तर पर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। जब तक आप टीकाकरण कराकर हॉस्पीटल / कोविड सेंटर से बाहर नहीं आ पायेंगे तब तक आपको Covid Vaccine Dose लेने का प्रमाण पत्र / मैसेज प्राप्त हो जायेगा। कभी कभी नेटवर्क कंजेशन होने या अन्य कारण जैसे फीडिंग होने में देर होने, एप पर एरर आने या अन्य कारणों से देरी भले ही हो जाए परन्त आपको आपका vaccine certificate अवश्य मिल जायेगा। इसी सर्टीफिकेट के माध्यम से पता चलेगा कि आप वैक्सीनेट हो चुकी हैं।

How to get covid vaccination certificate?

How to get covid vaccination certificate

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कोविड वैक्सीन सर्टीफिकेट कैसे प्राप्त करें? तो हम आपको बता दें कि आपको covid 19 vaccine certificate प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने हैं। इसके लिए बस आपको एक SMS (मैसेज) का इंतजार करना है। जब आपको मैसेज प्राप्त हो जाये तो आपको उस मैसेज में प्राप्त लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक के माध्यम से खुले Website पर आपको अपना आधार कार्ड नं0 या रजिस्टर्ड फोन नं0 फिल करना है तथा सबमिट कर देना है। जो OTP आपको प्राप्त हो उस OTP को भरने के बाद आप आसानी से  covid 19 certificate download कर सकते हैं।

download covid vaccination certificate

How to download covid vaccination certificate

 

कोरोना vaccine certificate download India के कई तरीके हैं। जब आप इंटरनेट पर covid vaccine certificate download link ढूंढते हैं तो Covid Vaccine Certificate Download करने के Multiple Option मिलते हैं जैसे Aarogya Setu, Umang App, Cowin आदि आज हम आपको विस्तृत जानकारी देंगे कि आप कहाँ कहाँ से Corona Vaccination Certificate को आसानी से डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं।

covid 19 vaccine certificate Digilocker

How to get covid covid 19 vaccine certificate using Digilocker?

  • Corona Vaccine Certificate को Digilocker से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में Digilocker App होना आवश्यक है। आप इस Digilocker App को आसानी से Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डिजीलोकर एप इंस्टाल करने के बाद आपको इस App पर लॉगइन करना होगा जिसके लिए आपको कुछ जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नम्बर, ईमेल, आधार नं0, सिक्योरिटी पिन आदि इस एप में भरनी होंगी।
  • Digilocker App पर Login हो जाने के बाद आपको Central government के टैब के अन्तर्गत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) विकल्प पर नेवीगेट करें।
  • अब आप Vaccine Certificate पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपने मैसेज में प्राप्त 13 अंको की Reference ID डालनी होगी तथा Get Document पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका covid vaccine vaccination certificate download हो जायेगा।

Covid Vaccine Certificate Download Cowin

Covid Vaccine Certificate Download Cowin

  • इस विकल्प का प्रयोग करने के लिए सर्व प्रथम आपको CoWIN Website पर विजिट करना होगा।
  • फिर आपको वेबसाइड पर Register / Sign in पर क्लिक करना होगा।
  • Open हुये नये पेज पर अब आपको अपना 10 अंकों का आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालकर कर Signin करना होगा।
  • Log in हो जाने के उपरान्त आपको उन लोगों के नाम की लिस्ट दिखाई देगी जिनका पंजीकरण / वैक्सीनेशन आपके मोबाइल नं0 का प्रयोग करते हुए हुआ है।
  • जिस भी नाम के आगे Vaccinated लिखा हो तथा Certificate button उपलब्ध हो तो उस सर्टीफिकेट बटन पर टैप करें।
  • अब आपका covid certificate, PDF Format में Download हो जायेगा।

कोविड Vaccine Certificate Download Aarogya Setu

Covid Vaccine Certificate Download Aarogya Setu

  • इस ऑप्शन के माध्यम से provisional certificate for covid 19 vaccination / Final certificate for covid 19 vaccination डाउनलोड करने के लिए आपके स्मार्ट फोन में Aarogya Setu App होना आवश्यक है।
  • आप इस आरोग्य सेतु एप को आसानी से Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Arogya Setu App install होने के बाद आपको आपके मोबाइल नं0 के माध्यम से एप में लॉग इन करना होगा।
  • अब Aarogya Setu App को ओपन करने के पश्चात् Vaccination टैब पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको पुनः अपना मोबाइल नं0 डालकर लाग इन लेना होगा।
  • Login होने के बाद आपके नं0 पर वैक्सीनेटेड लोगों के नाम आयेंगे।
  • प्रत्येक नाम के टैब के नीचे डाउनलोड एरो बटन होगा जिसको टैप कर आप अपना कोविड वैक्सीन सर्टीफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Umang app covid certificate

Umang app covid certificate

  • इसके लिए आपके मोबाइल में Umang App install होना आवश्यक है। यदि आपके मोबाइल में उमंग एप नहीं है तो आप इस Umang App को आसानी से Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Umang एप पर अपने मोबाइल नं0 के माध्यम से लोग इन करने के पश्चात् CoWIN पर टैप करें।
  • कोविन टैब के खुल जाने पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 डालकर Cowin पर लागइन करें।
  • अप न्यू पेज पर आपको Select Beneficiary option प्रदर्शित होगा।
  • नाम सलैक्ट कर आप आसानी से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • how to download covid vaccination certificate without reference number – covid certificate download online के लिए आप अपने Aadhar Card का प्रयोग कर CoWin / Aarogya Setu एप की मदद से covid certificate download कर सकते हैं। 
  • आप वेक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त हुई Beneficiary ID का प्रयोग करके भी covid certificate online डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नं0 पर रजिस्ट्रेशन कराया है तो आप उस reference no का प्रयोग करके भी कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Corona Vaccine Certificate Download करने का क्या फायदा है?

Corona Vaccine Certificate प्रमाणित करता है कि आप Vaccinated हो तथा आपके द्वारा कोरोना वाइरस फैलने के कम अवसर हैं।

Covid vaccination certificate कैसे डाउनलोड करें?

COVID 19 certificate download करने के लिए आप Digilocker, Aarogya Setu, Umang App या Cowin Website का प्रयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment