[रजिस्ट्रेशन] Meri Fasal Mera Byora | ऑनलाइन आवेदन

Meri Fasal Mera Byora Registration

Haryana सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी किसानों की फ़सलों का ब्यौरा ऑनलाइन करके सरकारी स्कीमो का सीधा लाभ किसानों तक पहुंचाने का है इस योजना में किसान खुद को रजिस्टर करके सब्सिडी का लाभ जल्दी और आसानी से ले सकेगा| रजिस्टर करने के बाद सब्सिडी की सारी रकम सीधा अकाउन्ट में आएगी बिना किसी भाग-डोर के| Meri Fasal Mera Byora Registration करने से Haryana के सभी किसान अपनी फ़सलों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर बेच पाएंगे| 

विषय Meri Fasal Mera Byora Haryana
उद्देश्य  किसानों की सारी फसल का ब्यौरा ऑनलाइन करवाना
लेख श्रेणी स्टेट गवर्नमेंट स्कीम
राज्य Haryana
लॉन्चेड बय  राज्य सरकार
अप्लाई करने का तरीका online
सरकारी वेबसाइट  https://fasal.haryana.gov.in/

Meri Fasal Mera Byora Registration 2021 क्यों करे?

Meri Fasal Mera Byora Registration 2020

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के सभी किसान भाइयों को fasalhry पे रजिस्टर करने का आग्रह किया है, जिसके कारन सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधा किसानों को दे पायेगी| इस योजना के तेहेत जो भी किसान इसमें रजिस्टर करके अपनी फसल का ब्यौरा देगा उसको फसल के विवरण पर 10 Rs. प्रति एकड़ की धनराशि उसके खाते में सीधा जमा कर दी जाएगी

Also Read: Fasal Bima Yojana Bihar

 

Meri Fasal Mera Byora Haryana के लाभ

Meri Fasal Mera Byora

Meri Fasal Mera Byora में रजिस्ट्रेशन करने से हरियाणा के किसानों को अनेक लाभ मिलेगा-

  • फ़सलों पर सुरक्षा बिमा का लाभ मिलेगा
  • सरकार की विभिन्न योजनाओं के तेहेत मिलने वाली राशि सीधा आपके अकाउन्ट में मिलेगी 
  • प्राकृतिक आपदा के कारण जो नुकसान होगा उसका मुआवजा सीधा किसान को मिलेगा
  • सभी किसानों को उनकी खेती के अनुसार हर महीने मिलने वाली राशि सीधा बैंक खाते में 
  • खरीक फ़सलों का लेखा जोखा ऑनलाइन होगा
  • इससे किसानों को फसल को खरीदने और बेचने में आसानी होगी 
  • इसमें जामबन्दी से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त होगी

Also Read: Rajasthan Kisan Karz Mafi Yojana

Meri Fasal Mera Byora Registration की प्रकिया

हरियाणा के किसान नीचे दिए गए तरीके से खुद को बहुत आसानी से रजिस्टर करके सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे-

  • Meri Fasal Mera Byora के लिए रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा

Meri Fasal Mera Byora Haryana

  • अब एक नया पेज खुलेगा, पेज खुलने के बाद “पंजीकरण (क्लिक करें)” लिंक पर क्लिक करे|

Meri Fasal Mera Byora Registration

  • क्लिक करने के बाद आपका पंजीकरण फॉर्म खुलेगा

Meri Fasal Mera Byora Registration 2020

  • इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी गयी होगी जैसे आपका आधार नंबर, मोबाइल नंबर या फैमिली id इसमें से कोई भी एक जानकारी भर के आगे जाये

Meri Fasal Mera Byora

  • सबमिट करने के बाद आपके नंबर पर OTP आएगी उसको भर दे इसके बाद, अब आपको अपनी फसल का विवरण देना होगा सब सही से भर कर फाइनल सबमिट कर दे

Meri Fasal Mera Bura

  • फाइनल सबमिट करने के बाद आपको आपका पंजीकरण नंबर मिल जायेगा इसको संभाल कर रख ले

Meri Fasal Mera Byora Registration 2021 के लिए जरूरी दस्तावेज़

Meri Fasal Mera Bura

  • पंजीकरण करते समय आपने आधार कार्ड साथ रखे
  • मोबाइल नंबर जिसपे आपको सारी जानकारी प्राप्त हो सके
  • अपनी सारी फसल उगाने वाली जमीनों की जानकारी रखे और पूछने पर सही से भर दे
  • अपना खसरा नंबर अपने पास रखे, फॉर्म भरते समय पूछा जायेगा
  • अपने बैंक खाते की पासबुक अपने पास रखे

Meri Fasal Mera Byora Haryana की विशेषताएँ

Meri Fasal Mera Bura

  • इस पोर्टल में रजिस्टर करके किसानों को कृषि से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन ही मिल जाएगी
  • अगर फसल सही से नहीं उग पा रही तोह उसके लिए क्या करे, उसकी जानकारी भी पोर्टल के जरिये दी जाएगी
  • आपके फसल के लिए कोनसी खाद जरूरी है, उसे कब और कैसी डाले इसके बारे में भी बताया जायेगा
  • खाद पर मिलने वाली सभी सब्सिडी सीधा बिना किसी की पैरवी किये आपके खाते में आएगी
  • Fasalhry पर रजिस्टर करने से Haryana के सभी किसान को उनकी फसल पर १० रुपए प्रति एकड़ मिलेगा

Meri Fasal Mera Byora Registration 2021 में दिक्कत आए तो क्या करे?

Meri Fasal Mera Byora Haryana

अगर आपको Haryana सरकार द्वारा शुरू की गयी Meri Fasal Mera Bura में रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो आप आपने नज़दीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) या अटल सेवा केंद्रों पर जाके इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते है अगर आपके पास ऐसी कोई सुविधा नहीं है, तो आप सरकार द्वारा मुहैया करवाया गया हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2060 पर कॉल करके अपनी दिक्कत का निवारण करवा सकते है 

Frequently Asked Questions


हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Meri Fasal Mera Bura की हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2060 है


क्या ये पूरे देश के लिए है?

नहीं,फ़िलहाल ये सिर्फ Haryana राज्य के लिए है।


कितनी राशि मिलेगी रजिस्टर करने पर?

इस योजना के तहत 10 रुपये प्रति एकड़ मिलेगा।


इसमे रजिस्टर कैसे करना है?

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए सरकारी पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाना होगा

Leave a Comment