Fasal Bima Yojana Bihar | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

इस आर्टिकल का उद्देश्य Bihar Fasal Bima योजना के बारे में सभी संबंधित जानकारी देना है, इस योजना के तहत यदि किसी किसान की फसल को क्षति पहुंची है तो उस किसान की आर्थिक सहायता की जा सकती हैI इस योजना का लाभ खासकर गरीब किसान उठा पाएंगे, आमतौर पर बाढ़ या सूखे के कारण किसान की फसल खराब हो जाती है, ऐसी स्थिति में वह किसान बिहार सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना का लाभ उठा सकते हैंI

 

fasal bima yojana bihar

Fasal Bima Yojana Bihar

यदि आप की फसल को भी नुकसान पहुंचा है, तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI बस उसके लिए आपको पंजीकरण कराना जरूरी होगाI इसका फायदा उठाने के लिए आपको को किसी भी प्रकार का प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं हैI

 

Also Read: Rajasthan Kisan Karz Mafi

 

Fasal Sahayta Yojna का फॉर्म भरने से पहले आवश्यक सूचना

  • आपके पहचान पत्र का साइज 400KB से अधिक नहीं होना चाहिए और यह दस्तावेज़ PDF फॉर्म में होना चाहिएI
  • फोटो का साइज 50KB से अधिक नहीं होना चाहिएI

bihar fasal bima

  • आवेदन के लिए बैंक पास बुक का दस्तावेज़ देना अनिवार्य है, यह दस्तावेज़ PDF के फॉर्म में होना चाहिए और इस PDF का साइज 400KB से अधिक नहीं होना चाहिएI
  • आवास का प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य है, यह पत्र PDF के फॉर्म में होना चाहिए और इसका साइज 400KB से अधिक नहीं होना चाहिएI

यदि आप रैयत किसान है तो

  • भू प्रमाणपत्र देना अनिवार्य है और इसका साइज 1 MB से अधिक नहीं होना चाहिएI
  • आपको स्व घोषणा पत्र देने की आवश्यकता भी पड़ेगी, और इसका साइज भी 400KB से अधिक नहीं होना चाहिएI

यदि आप गैर रैयत किसान है तो

  • आपको स्व घोषणा पत्र देना अनिवार्य है और इसका साइज 400KB से अधिक नहीं होना चाहिएI

Fasal Bima Online 2021  के लिए आवेदन

fasal sahayta yojna

  • इसके बाद आप एक फसल सहायता योजना लिंक पर क्लिक करेंI
  • फिर आपसे आधार कार्ड के बारे में पूछा जाएगा, आपको हां या ना पर क्लिक करना होगाI
  • इसके बाद आपसे, आप के आधार कार्ड नंबर के संबंधित जानकारी मांगी जाएगी, आपको आवेदन में अपना आधार नंबर लिखना होगाI 
  • इस तरह आप इस योजना का फॉर्म ऑनलाइन भर पाएंगेI

Also Read: Odisha Mukhyamantri Krushi Udyog Yojana

Frequently Asked Questions


यदि लॉगिन आईडी का पासवर्ड भूल गए हो तो लॉगिन कैसे करें?

ऐसा करना बहुत आसान है, आपको बस “पासवर्ड भूल गए हैं तो यहां क्लिक करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा, आप इस विकल्प को लॉग इन के विकल्प के नीचे देख सकते हैंI


क्या Fasal Sahayata Yojana का लाभ गैर रैयत किसान भी उठा सकते है?

हाँ, इस योजना का लाभ रैयत किसान और गैर रैयत किसान दोनों ही उठा सकते हैंI


क्या ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग पहचान पत्र के लिए कर सकते हैं?

जी हाँ, इस योजना के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को भी पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैI


क्या सभी दस्तावेज PDF की फॉर्म में होना आवश्यक है?

हाँ, आपके सभी दस्तावेज PDF फॉर्म में होने चाहिएI

Leave a Comment