Rajasthan Kisan Karz Mafi | किसान कर्ज माफी योजना 2021

राजस्थान kisan karz mafi का मुख्य उद्देश्य उन किसानों की आर्थिक सहायता करना है, जिन्होंने खेती के लिए बैंकों से कर्ज लिया था, परंतु अब वह इस कर्जे का भुगतान करने में असमर्थ है I हाल ही में कुछ ऐसी घटनाएं देखी गई है कि कई सारे किसानों ने इस कर्जे की समस्या से तंग आकर आत्महत्या कर ली है, ऐसी स्थिति में राजस्थान सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता करने का फैसला लिया है I

 

runa mafi

इसमें किसानों को 2 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी I कर्ज माफी के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े हैं I

Also Read: Bihar Kisan Yojana

 

karj mafi की कुल दो श्रेणी है:

यदि आप लघु एवं सीमांत किसान है :

इस श्रेणी में उन किसानों को रखा गया है, जिनकी कुल कृषि भूमि 2 हेक्टेयर से अधिक नहीं है और इस श्रेणी में राजस्थान सरकार किसानों की 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी I इन किसानों को पहले ही 50000 रुपए मिल चुके हैं, अब केवल 150000 रुपए की सहायता देनी है I 

यदि आप लघु एवं सीमांत किसान नहीं है:

जिन किसानों के पास कुल कृषि भूमि 2 हेक्टेयर से अधिक है वह इस श्रेणी में आएंगे,इन्हे कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है तथा बाकी की राशि उनको  प्रदान की जाएगी I

karj mafi

ऐसा करने से जिन किसानों के पास कर्जा चुकाने के पैसे नहीं थे, उनको बहुत सहायता मिलेगी, इसका सबसे ज्यादा लाभ गरीब किसानों को होगा I

kisan karz mochan की विशेषताएं:

  • राजस्थान सरकार ने कुल 8,000 करोड रुपए की सहायता करने का ऐलान किया है I
  • जो किसान सहकारी बैंकों से जुड़े हैं, अब उनको भी फायदा मिलेगा, ऐसे कुल 30,00,000 लोगों को सरकार 2,00,000 रुपए तक की सहायता प्रदान करेगी I
  • इससे राजस्थान के गरीब किसानों को 10,00,000 रुपए तक का बीमा भी मिल सकेगा I
  • किसानों को अपना कर्जा माफ करवाने के लिए माफी शिविर में जाना होगा और वहां से माफी का प्रमाण पत्र हासिल करना होगा I
  • आप शिविर के बारे में सभी जानकारी सहकारी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं I

karz rahat लिस्ट को ऑनलाइन चेक करें 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको सबसे पहले http://lwa.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा I

kisan karz mochan

  • फिर karj rahat से माफी पाने वाले किसान को सर्च बटन दबाना होगा I
  • फिर उसमें अपने सही बैंक का नाम और उससे जुड़ी हुई अन्य जानकारी को भरें और फिर OK का बटन दबाएं, ऐसा करने के बाद आपके सामने कर्ज माफी की लिस्ट आ जाएगी फिर अपने नाम को सर्च कर सकते हैं I

इस प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में अधिक जानने के लिए आप India Against Corruption पर पढ़ सकते हैं |

Frequently Asked Questions (FAQs) 

इस योजना से कुल कितने रुपए का कर्ज माफ हो सकता है?

इस योजना से अधिकतम 2,00,000 रुपए का कर्ज माफ हो सकता है I


अगर किसी का किसान कार्ड 12 महीने से ज्यादा का बना हुआ है, उसमें एक महीना और लग जाये, तो क्या उस पर भी ब्याज लगेगा?

राजस्थान सरकार ने यह ब्याज भी माफ कर दिया है I


जो किसान गरीबी रेखा से ऊपर है, क्या उनका भी कर्जा माफ होगा ?

गरीबी रेखा से ऊपर वाले किसानों का भी कर्जा माफ होगा I


क्या आधार कार्ड का इस्तेमाल कर्जा माफ़ी में हो सकता है?

हाँ, आप कर्जा माफ़ी में आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो I

Leave a Comment