राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना | Bhamashah Yojana Rajasthan 

Bhamashah Yojana वसुंधरा राजे जी द्वारा शुरू की गई है जिससे प्रदेश के विकास में बहुत मदद मिली है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण भाग Bhamashah Card है ये सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जायेगी जिसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Bhamashah के लिए जो भी आवेदन किये हैं, वह Bhamashah Card Download कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम दी जाएगी

 

Bhamashah Card Yojana Rajasthan

Topic Bhamashah Rajasthan
Article Category Check and Download Bhamashah Card
State Rajasthan
Bhamashah Card Bhamashah card
Bhamashah Card Status Bhamashah Card Status
Bhamashah Card Download sso.rajasthan.gov.in/signin

Bhamashah Yojana का मुख्य उद्देश्य लोगों को और बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण लाभ है कि इस योजना में लगभग 50 या इससे अधिक सरकारी योजनाओं का फायदा लोगों के बैंक खाते में जाता हैऔर आप कार्ड से निकाल सकते हैं
bhamashah card

Bhamashah Card योजना की कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • Bhamashah Yojana की खास बात यह है कि इस योजना के तहत महिला ही परिवार की मुखिया होगी और उसके 
  •  बैंक खातों में मिली हुई राशि को सीधे ट्रांसफर किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से लाभान्वित लोगों को  Rupay कार्ड दिया जाएगा। जिसे नज़दीकी भामाशाह सेंटर में पैसे निकालने में सरलता होगी  
  • SMS  के जरिए खाते में हुई अपडेट User को मिलती रहेगी। भामाशाह योजना के माध्यम से सरकार का  मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को लाकर देश से भ्रष्टाचार को खत्म करवाना है 

Bhamashah Yojana का मुख्य उद्देश्य

भामाशाह योजना का मुख्य उद्देश्य निम्न्लिखित है

  • इस योजना के माध्यम से महिला वर्ग को आर्थिक मदद द्वारा
    मजबूत बनाना है
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में संपूर्ण तरीके से वित्तीय विस्तार हो सके
  • राज्य में रहने वाले सभी लोगों को इस योजना के माध्यम से पूरी तरीके से लाभ मिल सके

Bhamashah Yojana का लाभ उठाने के लिए आवश्यक पात्रता

  • राजस्थान का हर परिवार इस योजना के लिए पात्र होगा 
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की एक महिला सदस्य का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  • Bank account में जो पैसा होगा उस पर केवल महिला का हक होगा जिसका अकाउंट भामाशाह कार्ड की मदद से बैंक में है 

Bhamashah Yojana के लाभ

  • महिलाओं को मजबूत और आत्मनिर्भरता में बढ़ावा मिल सकेगा
  • सभी वर्गों के लिएआर्थिक मदद मिल सकेगी
  • इस योजना के माध्यम से लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के खाते में पैसा सीधा जमा किया जाएगा
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके नजदीकी स्थानों पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • इस योजना के माध्यम से आपकी सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा।

Also Read: SSA Gujarat

Bhamashah आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न्लिखित रुप से नीचे दिए गए हैं

  • Voter ID
  • पैन कार्ड
  • बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते का पूरा विवरण
  •  Mobile Number

Bhamashah Card Online | आवेदन कैसे करें

Bhamashah Yojana में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक सदस्य को भामाशाह कार्ड प्रदान किया जाएगा इस कार्ड के जरिए इस कार्ड द्वारा मिलने वाली योजनाओं का फायदा ले सकते हैंअब हम आपको बताएंगे कि इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे भरा जाएगा 

  • अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। इसके बाद आप “Citizen Registration” पर जाएं
  • जैसे ही आप क्लिक करके आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें मांगी गई आवश्यक सभी जानकारी को भरेंbhamashah yojana
  • सभी आवश्यक जानकारी को सावधानीपूर्वक भरकर“Submit” कर दे 
  • आपको एक Registration Number मिलेगा , जिसके जरिए आप Bhamashah रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे

    bhamashah status
  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन संख्या डालें और सर्च करें
  • जैसा कि आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैंbhamasha
  • अब आपके सामने एक नामांकन विवरण का पेज खुलेगा। जिसमें सर्वप्रथम परिवार के मालिक और उससे जुड़े सभी सदस्यों की पूरी जानकारी भरनी  होगीbhamashah card download
  • परिवार के मुखिया और सभी सदस्यों की पूरी जानकारी सही से भरकर नामांकन पूरा करें
  • अब आपको एक bhamasha रसीद संख्या मिलेगी जिसको आप को संभाल कर रखना होगा
  • अब आपको अपने सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो कि रसीद संख्या के माध्यम से आप Enrollment Application में दर्ज कर पाएंगे

भामाशाह कार्ड स्टेटसऑनलाइन कैसे चेक करें

अब हम आपको बताएँगे कि bhamashah status ऑनलाइन कैसे चेक किया जाए इसके लिए आपको  रसीद संख्या आपके पास होनी जरूरी है

  •  आप Bhamashah Status पेज पर  जाइएbhamashah card download
  •  दिए गए चित्र की तरह दोनों option  में से एक को select करें और उसे  भरें
  • अब आप सर्च पर क्लिक करें। और Bhamashah Card Status  आसानी से देख पाएंगे

भामाशाह कार्ड download करें

आपको भामाशाह कार्ड download या print करने के लिए bhamashah  स्लिप या परिवार कि किसी भी registered member  का मोबाइल नंबर आवश्यक है

  • आप sso.rajasthan.gov.in/signin पर लॉगिन करें

    bhamashah card
  • लॉगिन करने के ठीक बाद E-Mitra ऑप्शन आएगा जो आपको   KIOSK/POS Apps पर ले जाएगा जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं bhamashah yojana
  • अब इसके बाद एक डैशबोर्ड खुलेगा। उसके बाद आप “Utility” पर जाएं bhamashah yojana
  • अब नया पेज खुलेगा। जिसके बाद आप Advance search section में जाएं और दी गई तस्वीर के निर्देश के माध्यम से select करेंbhamasha
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा आप “Enrollment” पर जाएं और आगे बढ़ेbhamashah card download
  •  E Bhamashah Card  क्लिक करें। और आगे बढ़े
  • Card Download करने के लिए इसमें आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
    bhamashah card
  • Bhamashah Card Download करने के लिए आधार registered number  द्वारा OTP  वेरीफिकेशन करना पड़ेगा
  • फिर आप E-Bhamashah Card डाउनलोड कर सकेंगे 

Frequently Asked Questions


भामाशाह कार्ड कहां पर बनवाएं?

भामाशाह कार्ड बनवाने के 3 तरीके हैं
ऑनलाइन खुद बनाएँ
ई-मित्र वालों के पास बनवाएं
कैंप या शिविर में बनवाएं 

भामाशाह कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना। और राज्य में पूरी तरह से वित्तीय समावेश करना 

क्या इस योजना का लाभ बैंकों के माध्यम से मिलेगा?

जी हां 

क्या दूसरे राज्य का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है?

नहीं, इस योजना का लाभ उठाने के लिए उसे राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है 

Leave a Comment