SWAYAM Portal मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण | Swayam Login

Swayam Portal

Study Webs of Active-learning for Young Aspiring Minds (Swayam) यह केन्द्र सरकार द्वारा 2017 में शुरू की गयी योजना है, जिसकी घोषणा 2016 में की गयी थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया के तहत मुफ्त शिक्षा देना है। यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कमजोर वर्ग के छात्रों और पिछड़े वर्ग के छात्रों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिया शुरू की गयी है। इस पोर्टल को आप मोबाइल फ़ोन से भी एक्सेस कर सकते है, बिना किसी दिक्कत के।

विषय Swayam Scheme
उद्देश्य  कमजोर और पिछड़े वर्गों के छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना
लेख श्रेणी सेंट्रल गवर्नमेंट स्कीम 
राज्य पूरे भारत में 
लॉन्चेड बय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
योजना की देखरेख मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Launched Date July, 2017
सरकारी वेबसाइट  swayam.gov.in

 

Swayam Portal Login

केंद्र सरकार की Swayam Online Courses स्कीम क्या है?

Swayam.Gov.In

Swayam एक ऐसा IT प्लेटफॉर्म है, जहाँ 24 घंटे और हफ्ते के 7 दिन कभी भी और कही से भी कोई भी विद्यार्थी जब चाहे तब Swayam Portal के जरिये पढ़ सकता है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत पड़ेगी उसके बाद सिर्फ लॉगिन करके आप ऑनलाइन पढ़ सकते है। Swayam Portal की देख-रेख मानव संसाधन विकास विभाग (MHRD) और अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (AICTE) के द्वारा की जा रही है। इसका डवलपमेंट सॉफ्टवेयर क्षेत्र की जानी मानी कंपनी Microsoft की मदद से किया गया है। Swayam Scheme पोर्टल के सभी पाठ्यक्रम देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है। Swayam Portal में 9वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के सभी विद्यार्थी कभी भी इस पोर्टल पर जेक अपने किसी भी विषय की वीडियो देख कर पढ़ सकते है। इस योजना का अधिक और सीधा लाभ गरीब बच्चों को मिलेगा जो पैसों की कमी के कारन अच्छे स्कूल और कॉलेज नहीं जा पाते, वह इस पोर्टल की मदद से घर बैठे ही पढ़ सकते है और अपना भविष्य रोशन कर सकते है।

Swayam Online Courses की विशेषताये

Swayam Online Courses

  • यह एक ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल है, जो की बिलकुल मुफ्त है।
  • इसके कक्षा 9 से लेकर स्नाताकोतर तक के कोर्स पर वीडियो उपलब्ध है। 
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने कोर्स का सर्टिफ़िकेट भी ले सकते है, इसके लिए कुछ फ़ीस देनी होगी।
  • इस पोर्टल पर Engineering, Science, Humanities, Language, Management, Library, Education जैसी सभी विषयों पर पूरे कोर्स उपलब्ध है।
  • Swayam Portal के पाठयक्रम को 4 भागों में बाता है- वीडियो लेक्चर, स्टडी मटेरियल, डाउनलोड एंड प्रिंट और डिस्कशन। 

Swayam Scheme के मुख्य उद्देश्य

Swayam Registration

  • Swayam Portal का मुख्य उद्देश्य कमज़ोर और पिछड़े वर्ग के छात्रों को बिना ख़र्च के अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
  • इस स्कीम की मदद से ऐसे छात्रों को ख़र्चे की वजह से अब अपनी शिक्षा नहीं छोड़नी होगी, इस पोर्टल की मदद से फ्री में अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है।
  • यह योजना MOOC – Massive Open Online Course सिद्धांत पर काम करती है
  • इस योजना से दूर दराज़ रह रहे छात्रों को भी काफी मदद मिलेगी, जिसके पास शिक्षा का कोई अच्छा साधन नहीं है उनके लिए यह पोर्टल काफी लाभदायक है।
  • Swayam Scheme का मकसद देश के हर एक छात्र को, देश के अच्छे शिक्षकों द्वारा अच्छी शिक्षा प्रदान करना है।
  • अभी भी देश के कई छेत्र है जहाँ के छात्र डिजिटल इंडिया से नहीं जुड़ पाए है, उनको भी इस योजना के माध्यम से डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनाना है। 
  • Swayam Portal में ये 9 संस्थान co-ordinators है, जो की इस पोर्टल का कोर्स स्ट्रक्चर की देख रेख करते है-
  1. IGNOU- विद्यालय से बाहर के छात्रों की शिक्षा
  2. CEC- अंडर ग्रेजुएशन
  3. NCERT- विद्यालय शिक्षा
  4. AICTE- अन्तरराष्ट्रीय कोर्स
  5. NIOS- विद्यालय शिक्षा
  6. IIMB- प्रबंधन शिक्षा
  7. NPTEL- इंजीनियरिंग कोर्स
  8. NITTTR- टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम
  9. UGC- गैर तकनीक और पोस्ट ग्रेजुएशन

Swayam Online Courses में मौजूद 32 चैनल

Swayam App

चैनल संचालक विषय
01 CEC/UGC साहित्य और भाषा और मानविकी-1
02 CEC/UGC इतिहास, कला, फिलोसोफी और मानविकी-2
03 CEC/UGC समाज और राजनीतिक विज्ञान और सोशल साइंस–1
04 CEC/UGC साइकॉलॉजी, होम साइंस और सोशल साइंस–2
05 CEC/UGC प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, सूचना विज्ञान और सोशल साइंस–3
06 CEC/UGC कानून, कानूनी अध्ययन मानव अधिकार और सोशल साइंस–4
07 CEC/UGC अर्थ-शास्त्र , फाइनें और सकॉमर्स
08 CEC/UGC भौतिक विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान 
09 CEC/UGC जूलॉजी, जीवन विज्ञान और जैव-विज्ञान 
10 CEC/UGC रासायनिक विज्ञान और एप्लाइड साइंसेस
11 NPTEL रसायन विज्ञान और इंजीनियरिंग
12 NPTEL सिविल इंजीनियरिंग
13 NPTEL कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
14 NPTEL इलेक्ट्रानिक्स और संचार इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
15 NPTEL इंजीनियरिंग साइंस और इंजीनियरिंग से जुड़े सामान्य विषय
16 NPTEL प्रबंधन, मानविकी और सामाजिक विज्ञान
17 NPTEL मैकेनिकल इंजीनियरिंग
18 NPTEL गणित, मेटलगार्जी और भौतिकी
19 IIT PAL जीव-विज्ञान
20 IIT PAL रसायन
21 IIT PAL गणित
22 IIT PAL भौतिकी
23 IGNOU मानव-जाति और स्वतंत्र कला
24 IGNOU वोकेशनल, कृषि और उनसे सम्बंधित विज्ञान
25 IGNOU संस्कृति
26 IGNOU ओपन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम राज्य में
27 NIOS एजुकेशन माध्यमिक स्कूल में
28 NIOS एजुकेशन उच्च माध्यमिक स्कूल में
29 QEE लाइव क्लासेस टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में
30 NPTEL गणित
31 NCERT टीचर एजुकेशनऔर स्कूल एजुकेशन
32 IGNOU/NIOS टीचर एजुकेशन 

Swayam Registration की योग्यता

  • इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों का भारत मूल निवासी होना जरूरी है।
  • रजिस्टर करने वाला विद्यार्थी 9वीं या उससे उप्पर की कक्षा में होना जरूरी है।
  • इस पोर्टल में स्कूल, जूनियर – सीनियर कॉलेज और विश्व विद्यालय से ग्रैजुएट,अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट के सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

Swayam Registration की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट Swayam Registration पर जाना होगा।   

Swayam.Gov.In

  • फिर आपको उप्पर लेफ्ट कॉर्नर पर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा।

Swayam Scheme

  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसपे आपको “Sign Up Now” पर क्लिक करना है।

Swayam Portal Login

  • “Sign Up” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी सही से भर दे।

Swayam Portal

  • इसमें आपको अपना ईमेल वेरीफाई करना होगा, इसके लिए अपनी Email ID दाल कर “Send Verification Code” पर क्लिक करदे।

Swayam Login

  • अब आपके ईमेल पर एक कोड आएगा उसको फॉर्म में दाल कर “Verify Code” पर क्लिक करके अपनी  Email ID वेरीफाई करले।

Swayam Online Courses

  • अब बाकि की पूछी गयी जानकारी जैसे Surname, Given Name और Display Name सही से भरे।

Swayam Registration

  • सारी जानकारी भरने के बाद “Create” बटन पर क्लिक करदे।

Swayam.Gov.In

  • Create पर क्लिक करने के बाद आपको Swayam Agreement को एक्सेप्ट करने के लिए “I Agree” पर क्लिक करना होगा।

Swayam App

  • SWAYAM Agreement को एक्सेप्ट करने के बाद आपके सामने अपडेट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको और जानकारी भरनी है। 

Swayam Scheme

  • इसके बाद आपको “Save and Continue” पर क्लिक करने अपनी सभी जानकारी को सेव कर लेना है।

Swayam Portal Login

  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन Swayam Online Courses के लिए पूरा हो जायेगा और अब आप अपनी ID और Password से लॉगिन करके पढ़ सकते है।

Swayam Portal Login कैसे करे?

  • Swayam Scheme का लाभ आप आधिकारिक वेबसाइट या Swayam App पर भी Login करके ले सकते है।

Swayam Login

  • पोर्टल में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाये। 

Swayam Online Courses

  • अगर आप Mobile App से लॉगिन करना चाहते है तोह प्लेस्टोरे या अप्पस्टोर से Swayam App को डाउनलोड करले।

Swayam Registration

  • अब आपको अपना Username और Password दाल कर लॉगिन पर क्लिक करना होगा। 

Swayam App

  • अब आप पोर्टल में Sign In हो जायेंगे और आप अपना कोर्स सेलेक्ट करके उसको पढ़ सकते है।

Swayam Scheme

Swayam Portal में कोर्स सेलेक्ट करके एनरोल करना सीखे

  • सबसे पहले Swayam Portal में लॉगिन करले, लॉगिन करने के बाद आपके सामने Swayam Dashboard खुल जायेगा।

Swayam Portal Login

  • इस Dashboard पर All Courses पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने कोर्सेज की सारी लिस्ट खुल जाएगी इसमें से अपने पसंद का कोर्स चुन ले।

Swayam Portal

  • अब आपने जिस कोर्स का चयन किया है उसका पेज खुल जायेगा।

Swayam Login

  • इस पेज में आपको “Enroll Now” पर क्लिक करना है।

Swayam.Gov.In

  • अब आपके सामने Congratulation का मैसेज आएगा जिसके बाद आप अपने चुने हुए कोर्स के लिए एनरोलड हो जायेंगे।

Swayam Online Courses

Swayam Online Courses सर्टिफ़िकेट

Swayam Registration

Swayam Online Courses के Certificate के लिए छात्र को सबसे पहले अपने चयन किये गए कोर्स को पूरा खत्म करना होगा जिसमे- उससे जुड़ी वीडियो, स्टडी मटेरियल शामिल है। कोर्स को पूरा करने के बाद अगर छात्र को उस कोर्स का सर्टिफ़िकेट चाहिए तोह, उसके लिए रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए छात्र को सर्टिफ़िकेट फ़ीस देकर Certificate के लिए अप्लाई कर है। अप्लाई करने के बाद एक परीक्षा होगी जिसमे छात्र के द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उसको सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जायेगा।

केंद्र सरकार द्वारा ऐसी ही कुछ योजनाएँ और है, जिनके बारे में पढ़ कर आप बाकि योजनाओं का भी लाभ ले सकते है। केंद्र सरकार की बाकि योजनाएँ दिए गए लिंक से देखे- 


Frequently Asked Questions(FAQs)


Swayam App से कैसे पढ़े?

Swayam App से पढ़ने के लिए आपको App डाउनलोड करके उसमे लॉगिन करके उप्पर समझायी गयी प्रक्रिया करनी होगी।

Swayam Login के लिए क्या जरूरी है?

Swayam Login करने के लिए आपको Username और Password याद रखना जरूरी है। 

Swayam Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in है।

इस Swayam Scheme का लाभ लेने के लिए कितनी फ़ीस देनी होगी?

यह स्कीम बिलकुल मुफ्त है, इसके लिए कोई फ़ीस नहीं लगेगी।  

क्या हम किसी कोर्स का सर्टिफ़िकेट ले सकते है?

जी हाँ, आप किसी भी कोर्स का सर्टिफ़िकेट ले सकते है, लेकिन इसके लिए आपको सर्टिफ़िकेट फ़ीस देनी होगी।    

Leave a Comment