बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले- सम्पूर्ण जानकारी

जैसा कि हम सभी प्रतिदिन देख रहे हैं, वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन मंहगाई बढती जा रही है। ऐसी स्थिति में आपको प्रतिमाह मिल रही सेलरी से अपनी प्रतिदिन की जरूरत को पूरी कर पाना भी मुश्किल पडता है। अगर आपके घर में अचानक से रुपये पैसे की बड़ी जरूरत आ जाये जिसकी पूर्ति आप अपनी सेलरी या सेविंग से नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको किसी अन्य व्यक्ति या अन्य किसी संस्थान से पैसे ब्याज के विषय में सोचना पडता हैं। भारत वर्ष में एक मध्यम वर्गीय परिवार इतना पैसा अपनी जिंदगी भर में इकट्ठा नहीं कर पाता जो उसके मुश्किल वक्त में काम आ सके। यदि आपको भी किसी ऐसी परिस्थिति के चलते रुपये पैसों की जरूरत आन पड़ी है तो आप बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं, ताकि आप धीरे धीरे उस लोन को चुक्ता कर सकें। वर्तमान समय में ऐसे कई बैंक हैं जो आपको आसानी से पर्सनल लोन उपलब्ध करा रहे हैं।

इस लेख में हम आपको bandhan bank loan की पूर्ण जानकारी जैसे bandhan bank personal loan आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? bandhan bank loan interest rate कितने हैं? बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है? bandhan bank loan statement कैसे प्राप्त करें? बंधन बैंक लोन के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट लगेंगे? बंधन बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है? बंधन बैंक पर्सनल लोन को कितनी समयावधि में भरना होता है? आदि उपलब्ध करायेंगे। इस लेख को अन्त तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

Bandhan Bank Loan

Bandhan Bank Loan

प्रत्येक बैंक की कुछ नियम व शर्ते होती हैं, जिनका पालन कर आप किसी भी बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं। यदि आप भी बंधन बैंक पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको ज्ञात होना चाहिए कि Personal Loan क्या होता है? वह ऋण जो किसी व्यक्ति द्वारा अपने निजी कार्य के लिए किसी बैंक से लिया जाता है Personal Loan कहा जाता है।

किसी बैंक से लोन के लिए सबसे पहले आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए। आपका सिबिल स्कोर जितना अधिक होगा आपको उतना अधिक धनराशि का लोन (ऋण) मिलने के अवसर बढ जाते हैं। जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं Personal Loan बैंक द्वारा दिए जाने वाला Unsecured Loan होता है। इस लोन को लेने से पूर्व बैंक आपसे किसी प्रकार की सिक्योरिटी राशि या दस्तावेज नहीं लेता है। बंधन बैंक आप आसानी से 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का bandhan bank personal loan ले सकते हैं।

बंधन बैंक लोन कैसे लें? (Bandhan Bank loan apply)

यदि आप सोच रहे हैं कि बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? तो हम आपको बता दें कि बंधन बैंक पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। Bandhan Bank Loan के लिए एप्लाई करने के लिए आपको सर्वप्रथम बंधन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर विजिट करना होगा। बंधन बैंक की ऑफीशियल पेज पर आपको Loan Section पर नेवीगेट करना होगा। यहाँ इस पेज पर आपको मल्टीपल लोन आप्शन्स दिखाई देंगे, आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन का चयन कर अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।  यदि आप Technically Sound नहीं हैं तो हम आपको सलाह करेंगे कि आप अपनी पास की बंधन बैंक शाखा पर जाकर लोन के लिए आवेदन करें।

  • सर्वप्रथम आप अपने पर्सनल कम्प्यूटर पर मौजूद ब्राउजर को ओपन करें।
  • अब ब्राउजर के माध्यम से Bandhan Bank की Official Website – https://bandhanbank.com/ पर जायें।
  • बंधन बैंक की ऑफीसियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको Personal Option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नये पेज पर नेवीगेट हो जाओगे जहाँ आपको Loans Option पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लोन्स पेज पर कई सारे ऑप्शन्स दिखाई लेंगे, जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन को सलेक्ट कर सकते हैं।
  • इस नये ओपन पेज पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होंगी।
  • आपके फॉर्म के सबमिट हो जाने के उपरांत आपको बैंक से एक वेरीफिकेशन कॉल या मेसेज प्राप्त होगा।
  • यदि आप बैंक द्वारा Eligible पाये जाते हैं तो बैंक आपको ब्रांच पर बुलायेगा तथा अन्य Formalities को पूरा कर आपका लोन sanction कर देगा।

बंधन बैंक पर्सनल लोन बैंक की शाखा से कैसे लें?

Types of Bandhan Bank Personal Loan

यदि आपको बंधन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने में परेशानी आ रही है तो जैसा कि हमने पहले भी बताया था आप अपनी नीयरेस्ट ब्रांच पर जाकर ऑफलाइन तरीके से बंधन बैंक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी बंधन बैंक शाखा में जाने के उपरांत बैंक से पर्सनल लोन लेने का फार्म प्राप्त करें। इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरने तथा दस्तावेज संलग्न करने के उपरान्त इस आवेदन पत्र को बैंक में जमा कर दें। यदि आपका आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा तो बैंक आपको SMS या फोन कॉल के माध्यम से बैंक में बुलायेगा तथा अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कराने के उपरांत आपको निजी ऋण उपलब्ध करा देगा।

यह भी जानें- How To Block SBI ATM Card?

बंधन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Types of Bandhan Bank Personal Loan)

यदि आप सोच रहे है कि बंधन बैंक निजी ऋण कितने प्रकार के होते हैं? तो हम आपको साफ साफ बता दें कि अन्य बैंक की भांति बंधन बैंक का Personal लोन भी एक ही प्रकार का है। जिसे आप अपनी पर्सनल नीड जैसे घर का निर्माण, घर में शादी, मरम्मत, कहीं घूमने जाने या अन्य किसी पर्सनल जरूरत के लिए बैंक से एप्लाई कर आसानी से ले सकते हैं।

बंधन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट (Bandhan Bank Loan Interest Rate)

Bandhan Bank Loan Interest Rate

बैंक या किसी अन्य संस्था से ऋण लेने से पूर्व आपको ब्याज दर के बारे में जानकारी सर्वप्रथम ले लेनी चाहिए। कभी कभी देखने में आया है कि आपको लिए गये लोन से ज्यादा इंट्रेस्ट पे करना पड जाता है। यदि आपके द्वारा लिए गये लोन पर ब्याज दर ज्यादा है तो यह आपको शीरीरिक एवं मानसिक तनाव देगा। आज प्रत्येक बैंक की वेबसाइट पर बैंक्स के Interest Calculator होते हैं जिसका प्रयोग कर आप जान सकते हैं।

आपको कुल कितना ब्याज बैंक को अदा करना होगा। यदि आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो अमूमन आपको 10.5% से लेकर 20% तक के मध्य Interest Rate पर उधार मिल जायेगा। यह आपके Cibil Score पर डिपेंड करता है यदि आपका सिबिल अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर यदि खराब है तो अधिक ब्याज दर पर लोन मिलेगा। bandhan bank personal loan interest rate काफी किफायती हैं।

बंधन बैंक पर्सनल लोन की योग्यता (Bandhan Bank Loan Eligibility)

  • आवेदक भारत का रहने वाला हो।
  • आवेदक बेरोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का खाता बंधन बैंक खाता कम से कम 6 माह पुराना होना चाहिए।
  • आवेदक यदि Salaried Employee है तो उसकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक यदि व्यवसायी है तो उसकी उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक यदि क्रेडिट / डेबिट कार्ड प्रयोग करता है तो उसके कार्ड क्रियाशील होने चाहिए।

बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज (Documents for Bandhan Bank Personal Loan)

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  • अन्य कोई पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, Passport अन्य सरकारी पहचान पत्र।
  • रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • वेतनभोगी कर्मी के लिए विगत 3 माह के सेलरी स्लिप तथा 1 वर्ष का फार्म 16।
  • व्यवसायी के लिए बैलेंस शीट, प्रोफिट एंड लास अकाउंट तथा विगत 2 वर्ष के आयकर रिटर्न के दस्तावेज।

बंधन बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर (Bandhan Bank Personal loan Calculator)

यदि आप अपने द्वारा लिये गये लोन की EMI Calculator करना चाहते हैं। बंधन बैंक की Official Site पर उपलब्ध Bandhan Bank Loan Calculator का प्रयोग कर आसानी से अपनी किश्त की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको Bandhan Bank लोन कैलक्यूलेटर आप्शन पर जाकर अपने Loan का विवरण जैसे धनराशि, ब्याज दर तथा लोन की समयावधि अंकित की जायेगी। जिसके आधार पर यह एप आपको आपकी ई0एम0आई0 तैयार होकर स्क्रीन पर आ जायेगी।

यह भी जानें- धनी पर्सनल लोन कैसे लें

बंधन बैंक ग्राहक सेवा नम्बर (Bandhan Bank Customer Care Number)

Bandhan Bank Customer Care Number

यदि आपको बंधन बैंक लोन के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या आप अन्य कोई बैंक सम्बन्धी जानकारी चाहते हैं तो आप बंधन बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बंधन बैंक का फोन बैंकिग अधिकारी आपकी समस्या का अवश्य निस्तारण करेगा तथा आपको अन्य जानकारी भी साझा करेगा।

  • बंधन बैंक कस्टमर केयर नम्बर- 1800-258-8181 (Toll Free)
  • Bandhan Bank Customer Care No.- 033-4409-9090 (Chargeable)
  • Bundhan Bank E-Mail ID- [email protected]
  • Bandhan Bank Media Mail ID- [email protected]

यदि आप एक महिला हैं तो बंधन बैंक द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त तथा नारी के सम्मान तथा नारी के उत्थान हेतु एक लोन स्कीम महिला ग्रुप लोन प्रारम्भ किया है। बंधन बैंक ग्रुप लोन की इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य छोटे छोटे उद्योग में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। इस महिला ग्रुप लोन को माइक्रो बैंकिंग लोन के नाम से जाना जाता है।

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन महिलाओं को उनका बिजनेस शुरू करने या बिजनेस की ग्रोथ हेतु दिया जाता है। बंधन बैंक समूह ऋण भारत वर्ष में कम ब्याज दरों तथा लचीली शर्तों के कारण सबसे अधिक लोकप्रिय तथा महिलाओं द्वारा लिया जाने वाला लोन है।

बंधन बैंक Women Group Loan को लेने के लिए स्त्री का Self Dependent होना अति आवश्यक है। बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन स्कीम में महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर उनका बैंक खाता खुलवाया जाता है तथा नियम व शर्तों के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस स्कीम के अन्तर्गत 4 प्रकार के लोन उपलब्ध हैं।

  • सूचना लोन
  • सृष्टि लोन
  • समाधान लोन
  • सुवृद्धि लोन

सूचना लोन (Suchana Loan)

बंधन बैंक के इस प्रोडक्ट में पहले से चल रहे बिजनेस की ग्रोथ के लिए लोन ब्रांच यूनिट द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस स्कीम के तहत ब्रांच से 1000 रुपये से 25000 रूपये तक ऋण उपलब्ध होता है। सूचना लोन बंधन बैंक के बचत खाता धारकों को ही बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस लोन में आवेदक पर कोई सर्विस टेक्ट तथा प्रोसेसिंग फी नहीं लगती है।

इस लोन को लेने की न्यूनतम् आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष है। बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये लोन को चुकता करने की समयावधि 1 वर्ष होती है। इस स्कीम के तहत लिए गये लोन की ब्याज आप साप्ताहिक या पाक्षिक बैंक में जमा करा सकते हैं। आवेदक का व्यवसाय और व्यवसायिक पता बैंक शाखा के अधिकार क्षेत्र में ही होना चाहिए।

सृष्टि लोन (Srishti Loan)

यदि आप वर्तमान में किसी बिजनेस में है तथा अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सोच रहे हैं तो आप बंधन बैंक के सृष्टि लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 26000 रूपये से 150000 रूपये तक ऋण उपल्बध होता है। यह लोन भी बंधन बैंक के बचत खाता धारक को ही उपलब्ध होता है। यह लोन भी ब्रांच यूनिट द्वारा ही आवेदक को उपलब्ध कराया जाता है।

इस लोन में आवेदक को 1 प्रतिशत प्रोसेसिंग फी तथा सर्विस टैक्स अदा करना होता है। इस लोन को लेने की न्यूनतम् आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष है। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दर 17.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है। इस स्कीम के तहत लोन को चुकता करने की समयावधि न्यूनतम 1 वर्ष तथा अधिकतम 2 वर्ष होती है। इस स्कीम के तहत लिए गये लोन की ब्याज आप साप्ताहिक या पाक्षिक बैंक में जमा करा सकते हैं। आवेदक का व्यवसाय और व्यवसायिक पता बैंक शाखा के अधिकार क्षेत्र में ही होना चाहिए।

यह भी जानें- Updated List of Public and Private Sector Banks- India

समाधान लोन (Samadhan Loan)

बंधन बैंक द्वारा यह समाधान लोन ग्राहक को Supporting Loan के रूप में मार्केट में लांच किया गया है। यदि किसी प्राकृतिक आपदा या अन्य कारण से व्यवसायी के व्यवसाय को नुकसान पहुँचा है तो उस व्यवसायी / आवेदक को पुनः अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बंधन बैंक द्वारा समाधान लोन स्कीम बाजार में उपलब्ध करायी है। इस स्कीम के तहत 5000 रूपये से 15000 रुपये तक ऋण उपलब्ध होता है। इस लोन को लेने की न्यूनतम् आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष है। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दर 17.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है।

इस स्कीम के तहत लोन को चुकता करने की समयावधि अधिकतम 2 वर्ष होती है। समाधान लोन बंधन बैंक के बचत खाता धारकों को ही बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस लोन में आवेदक पर कोई सर्विस टेक्ट तथा प्रोसेसिंग फी नहीं लगती है। इस स्कीम के तहत लिए गये लोन की ब्याज आप साप्ताहिक या पाक्षिक बैंक में जमा करा सकते हैं। आवेदक का व्यवसाय और व्यवसायिक पता बैंक शाखा के अधिकार क्षेत्र में ही होना चाहिए। इस स्कीम में लोन लेने के उपरांत कस्टमर 2 माह तक बंधन बैंक से अन्य कोई लोन नहीं ले सकता है। बंधन बैंक का जो ग्राहक 1 लोन साइकिल पूरा नहीं किया है उसे 5000 रूपये तथा जो कस्टमर 1 लोन साइकिल पूरा कर चुका है उसे 15000 रूपये का लोन बैंक द्वारा उपलब्ध होता है।

सुवृद्धि लोन (Suvridhi Loan)

Suvridhi Loan

बंधन बैंक द्वारा सुवृधी लोन भी सपोर्टिंग लोन के रूप में मार्केट में लाया गया है। यदि आप पर पूर्व में ही बंधन बैंक से लोन है तथा आपको अपने व्यवसाय की ग्रोथ हेतु कुछ धन की आवश्यकता है तो बंधन बैंक आपको वर्तमान में चल रहे लोन का 50% लोन उपलब्ध करा सकता है। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दर 18.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है। इस स्कीम के तहत लोन को चुकता करने की समयावधि 12 महीना , 24 महीना और 36 महीना होती है। इस स्कीम के तहत उपलब्ध होने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फी 1% लगती है यदि आपका लोन अमाउंट 25000 तक होगा तो प्रोसेसिंग फी नहीं लगेगी ।

यदि आपके द्वारा लिया गया ऋण की धनराशी 25K से अधिक है तो आपको 1.25% प्रोसेसिंग फी तथा सर्विस टेक्स देय होगा | इस लोन का पेमेंट मोड़ Monthly होता हैं | इस लोन को लेने की न्यूनतम् आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष है। आवेदक का व्यवसाय और व्यवसायिक पता बैंक शाखा के अधिकार क्षेत्र में ही होना चाहिए। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दर 18.95 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है। इस स्कीम में लोन लेने के उपरांत कस्टमर 2 माह तक बंधन बैंक से अन्य कोई लोन नहीं ले सकता है।

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कौन कौन ले सकता है? (Bandhan Bank Mahila Group Loan Eligibility)

Bandhan Bank Ladies Group Loan लेने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम महिलाओं का एक ग्रुप तैयार करना होगा। इसके लिए आपको इन महिलाओं को अपने इस व्यवसाय से जोडना होगा तथा उन्हे भरोसा दिलाना होगा कि इस बिजनेस को करने पर आपको कितना मुनाफा होगा। इसके लिए आप अपने गाँव शहर की सम्मानित स्त्री जैसे ग्राम प्रधान, राजनैतिक कार्यकर्ता आदि को साथ ले सकते हैं। महिलाओं के साथ उनके घर बालों को भी मीटिंग आदि करके भरोसा दिलाना होगा कि उनका रुपया सुरक्षित है जो बढेगा डूबेगा नहीं।

  • आवेदिका का भारतीय मूल का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • ग्रुप में 8 से 10 महिलाओं का होना आवश्यक है।
  • आवेदिका की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 58 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदिका पर कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए।
  •  आवेदिका को बैंक यूनिट में जाकर बचत खाता खुलवाना होगा।
  • आवेदिका के पास सभी जरूरी KYC Documents होना आवश्यक है।

बंधन बैंक महिला ग्रुपिंग लोन के लिए जरुरी डोकुमेंट क्या हैं ? (Documents for Bandhan Bank Mahila Group Loan)

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  • अन्य कोई पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, Passport अन्य सरकारी पहचान पत्र।
  • रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन प्रोसेस ( How to apply Bandhan Bank Ladies Group Loan?)

apply Bandhan Bank Ladies Group Loan

सर्वप्रथम आपको 8 से 10 महिलाओं का समूह तैयार करना होगा। सभी महिलाओं का बंधन बैंक यूनिट में खाता खुलवाना होगा। इस प्रकार आपने एक समूह तैयार कर लिया है अब आप आनलाइन या आफलाइन किसी भी माध्यम से बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बंधन बैंक ग्रुप लोन ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे ?

बंधन बैंक से मैन्यूअली लोन प्रोसेस कराने के लिए आपको अपनी नजदीकी बंधन बैंक शाखा पर जाना होगा। जहाँ पर बैंक में मौजूद एम्पलोयी से मिलकर ऋण लेने के सम्बन्ध में बात करनी होगी। बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये आवेदन पत्र की फारमेलिटीज को पूरा करने के उपरांत बैंक में जमा करना होगा तथा बैंक के काल या एसएमएस का इंतेजार करना होगा।

यह भी जानें- Punjab National Bank Personal Loan Interest Rates

बंधन बैंक ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

  • बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन को आनलाइन एप्लाई करने के लिए आपको बंधन बैंक की आधिकारिक वेबपेज पर जाना होगा।
  • बंधन बैंक के होमपेज पर मौजूद बिजनेस (Business) आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको माइक्रो लोंस (Micro Loans) पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद खुले फॉर्म में सम्पूर्ण जानकारी अंकित करने के उपरान्त आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा।
  • फार्म के Successfully सबमिट होने पर आपको SMS के माध्यम से एक Reference Number प्राप्त होगा।
  • इस प्राप्त रेफरेंस नम्बर को सहेज कर रखे। जो भविष्य में आपके काम आ सकता है।

FAQ

बंधन बैंक प्राइवेट बैंक है या सरकारी?

बंधन बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जो अन्य बैंकिग संस्थान की भांति ही अकाउण्ट फेसिलिटी, लोन फेसिलिटी उपलब्ध कराता है।

अपने निकट की बंधन बैंक शाखा को कैसे ढूंढे?

आप Google Maps के माध्यम से आसानी से अपने नीयरेस्ट बंधन बैंक ब्रांच को ढूंढ सकते हैं। साथ ही आफ बंधन बैंक की आफीशियल वेबसाइट पर जाकर ब्रांच लोकेटर आप्शन के माध्यम से बंधन बैंक शाखा का एड्रेस निकाल सकते हैं। आप बैंक के कस्टमर केयर नम्बर के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या बंधन बैंक अनपढ महिला को लोन उपलब्ध करा सकती है?

जी हाँ बंधन बैंक ग्रुप लोन अनपढ़ महिला को भी मिल सकता हैं लेकीन उनको किसी व्यवसाय से जुडा होना आवश्यक है।

Leave a Comment