Post Office Saving Scheme: ब्याज दर टेबल [1 April to 30 June 2020]

देश में बदलते हालातों को मद्दे नजर रखते हुए देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में ब्याज दरों में गिरावट करने का निर्णय लिया है, यह निर्णय पोस्ट ऑफ़िस सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Savings Schemes) के खाता धारकों के हित में ही लिया गया है जिससे कि देश में इन हालातों के चलते किसी भी व्यक्ति को अपने कामों में कोई दिक्कत ना आए और इसी के साथ ही पोस्ट ऑफ़िस ने नई ब्याज दरों को ऑनलाइन कर दिया है जिसे कोई भी व्यक्ति चेक कर सकता है

पोस्ट ऑफ़िस सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में मिनिस्ट्री द्वारा गिरावट की गई है इस चौथाई साल के लिए, नीचे दी गई पोस्ट ऑफ़िस स्कीम इन नई ब्याज दरों के चलते प्रभावित हुई हैं यह पोस्ट ऑफिस स्कीम्स कुछ इस प्रकार है,और नीचे दी गई  टेबल के जरिए आप इन पोस्ट ऑफ़िस स्कीम्स की  नई ब्याज दरों को चेक भी कर सकते हैं।

  • टाइम डिपॉजिट (TD)
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
  • रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
  • नेशनल सेविंग सर्टिफ़िकेट (NCS)
  • किसान विकास पत्र (KVP)
  • मंथली इनकम स्कीम (MIS) 
  • पी ओ सेविंग डिपॉजिट अकाउंट स्कीम 

पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम सेवाओं ने त्रैमासिक स्कीम्स की ब्याज दरों में गिरावट की है जो कि नीचे दी गई टेबल के जरिए आप देख सकते हैं यह टेबल कुछ इस प्रकार है

Post office saving scheme

पोस्ट ऑफ़िस ब्याज नई दर टेबल (1 April 2020 to 30 June 2020)

Post Office Saving Scheme Name Interest Rate 

from (1 April 2020 to 30 June 2020)

Compounding frequency
Sukanya Samriddhi Account Scheme 7.6% Annually
Kisan Vikas Patra 6.9% Annually
Public Provident Fund Scheme 7.1% Annually
National Savings Certificate (5 years) 6.8% Annually
Monthly Income Scheme Account (5 years) 6.6% Monthly & Paid
Senior Citizen Savings Scheme (5 years) 7.4% Quarterly & Paid
Recurring Deposit (5 years) 5.8% Quarterly
5 Year Time Deposit 6.7% Quarterly
3 Year Time Deposit 5.5% Quarterly
2 Year Time Deposit 5.5% Quarterly
1 Year Time Deposit 5.5% Quarterly
Savings Deposit Scheme Account 4% Annually

Post Office Saving Scheme ब्याज दर मूल्यांकन

टेबल के जरिए हम आसानी से समझ चुके हैं कि ब्याज दरों में गिरावट आई है और कहीं ना कहीं इन ब्याज दरों में गिरावट का कारण कोरोनावायरस भी है क्योंकि कोरोनावायरस (Coronavirus) ने देश की स्थिति को इस समय हिला के रख दिया है, जैसे कि आप देख सकते हैं कि ब्याज दर 1 साल टाइम डिपॉजिट की है 5.5%, 2 सालटाइम  डिपॉजिट की है 5.5%, 3 साल टाइम डिपॉजिट की है 5.5%, 5 साल टाइम डिपॉजिट की है 6.7%, रिकरिंग डिपॉजिट की है 5.8%, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की है 7.4% मंथली इनकम स्कीम अकाउंट की है 6.6%, नेशनल सेविंग सर्टिफ़िकेट की है 6.8%, पब्लिक प्रोविडेंट फंड की है 7.1, किसान विकास पत्र की है 6.9%, सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम की है 7.6  तो इन नई दरों की पुरानी दरों से तुलना कर सकते हैं और आप आसानी से यह समझ जाएंगे कि नई दरों में काफी गिरावट आई है। 

Post office saving schemes

 

कोरोनावायरस के चलते देश की आर्थिक स्थिति मैं भी गिरावट आई है जिसको मद्देनज़र रखते हुए देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने पोस्ट ऑफ़िस सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में गिरावट करने का निर्णय लिया है।

Frequently Asked Questions

पब्लिक प्रोविडेंट फंड क्या है?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड के जरिए आप अपनी छोटी-छोटी बचत को निवेश कर सकते हैं, और पैसा कमाने के लिए।


पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कितना निवेश कर सकते हैं?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने की अंतिम सीमा है 1.5 लाख रुपए


क्या पोस्ट ऑफ़िस सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में गिरावट आई है?

जी हां, पोस्ट ऑफ़िस सेविंग स्कीम्स की नई ब्याज दरों में गिरावट की गई है जिसको आप ऊपर दी गई टेबल के जरिए देख सकते हैं।

Leave a Comment