[2000Rs] Maharashtra Construction Workers Registration

Maharashtra Majdur Yojana, महाराष्ट्र मज़दूर सहायता योजना, Maharashtra 2000 Rs Scheme, Maharashtra Construction Worker 2000 Rs. Yojana, Maharashtra Construction Workers Registration: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि इस कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही ज्यादा बड़ा नुकसान हुआ है, एवं हो रहा है जिससे सब देशों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से हिल गई है। आज हर छोटे से बड़ा आदमी इस कठिन समय में उलझा हुआ है। तो ऐसे में सोचिए उन सभी गरीब मज़दूरों और श्रमिक लोगों का क्या हाल हो रहा होगा। ऐसे समय पर सब लोगों को एक दूसरे का साथ देना चाहिए जितनी मदद हो सके उतनी मदद गरीब लोगों की करनी चाहिए। इसी प्रकार महाराष्ट्र की सरकार अपने राज्य के सभी मज़दूरों और श्रमिक लोगों के लिए एक योजना लेकर आई है जिसका नाम “Maharashtra Majdur Sahayata Yojana” है। इस योजना की घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने की है।

Topic Name [2000Rs] Maharashtra Construction Workers Registration
Article Category Maharashtra Majdur Sahayata 2000 Rs Scheme
Maharashtra Construction Worker Yojana का उद्देश्य
Maharashtra Construction Worker के लिए Online आवेदन
Frequently Asked Questions
State Name Maharashtra (महाराष्ट्र)
Official Website mahabocw.in

आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के CM ने महाराष्ट्र के सभी मज़दूरों के लिए महाराष्ट्र Majdur सहायता Yojana के तहत ₹2000 की सहायता देने का ऐलान किया है। अगर आप में से कोई भी इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि जितना ज्यादा कोविड-19 का lockdown बढ़ रहा है, उतनी ज्यादा गरीब लोगों और मज़दूरों को पैसा कमाने में दिक्कत हो रही है। तो ऐसे समय में महाराष्ट्र सरकार उन्हें आर्थिक सहायता देने जा रही है। इस योजना से सभी Construction वर्कर्स को भी लाभ मिलेगा।

Also Read: Delhi Construction Workers Registration


Maharashtra Majdur Sahayata 2000 Rs Scheme

आप सब लोगों को बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सभी Construction Workers के लिए ₹2000 की सहायता शुरू की है। इसके बारे में बातचीत करने के लिए उन्होंने अभी हाल ही में महाराष्ट्र के labour मिनिस्टर के साथ बैठक भी की है। आप सब लोगों को यह बता दें कि लगभग 12 लाख Construction वर्कर्स है जो Maharashtra बिल्डिंग एवं बाकी अन्य Construction वर्कर Welfare (BoCW) के साथ रजिस्टर्ड है। इसलिए महाराष्ट्र की सरकार ने सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए ₹2000 की योजना शुरू की है। इस योजना की जानकारी Maharashtra CM ने ट्विटर पर ट्वीट करके भी दी है। उन्होंने इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ और कहां पर जाकर अप्लाई करना है उन सब के बारे में बताया है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार सभी रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को ₹2000 की सहायता देगी।

Maharashtra Construction Worker 2000 Rs. Yojana

आप सब को यह भी बता दें कि इस योजना के बारे में सरकार ने 18 अप्रैल 2020 को किया था। इसके लिए फॉर्म आप भर सकते हैं, उसके बाद फिर आप सब लोगों के फॉर्म का वेरिफिकेशन होगा। जिन लोगों ने अपना फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर दिया होगा फिर उन्हें सरकार द्वारा वेरिफिकेशन के लिए उनके ऑफिस बुलाया जाएगा। यहां इस लेख में हम आपको इस योजना से जुड़ी हर जानकारी देंगे जैसे कि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़, योजना में अप्लाई करने की तारीख, एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें। इस बारें में हम आपको यहां पूरी जानकारी देंगे। कृपया आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।


Overview of
Maharashtra 2000 Rs Scheme

Name of Scheme Maharashtra मज़दूर Sahayata योजना
Govern By CM Uddhav Thackeray
Mode of Application Online Mode
Beneficiary Name To all रजिस्टर्ड Construction workers
Online Application Begin Date 18 April 2020
Amount Rs. 2000/-
Official Website mahabocw.in
रजिस्ट्रेशन Link  Link 
Registered यूज़र Login Link 
महाराष्ट्र Welfare स्कीम Link 
List of रजिस्टर्ड Worker Link 


Maharashtra Construction Worker Yojana का उद्देश्य

जैसे कि आप देख ही रहे हैं कि कोरोनावायरस (COVID-19) ने किस तरह पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 मई 2020 से lockdown को आगे बढ़ाने का आदेश दे दिया था। इसके चलते सभी श्रमिक एवं कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और गरीब लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इन सब को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है कि वह सभी मज़दूरों को ₹2000 की सहायता दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि महाराष्ट्र में कोई भी मज़दूर भूखा न रहे। इसके साथ उन्हें पैसों की भी दिक्कत न आए।


Maharashtra
Labour Sahayata योजना के लाभ

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े लाभ के बारे में बताएंगे। जो कुछ इस प्रकार है:

  • आप सभी को यह बता दें कि जो भी इस योजना में रजिस्टर करेगा उसे ₹2000 की सहायता दी जाएगी।
  • यह सहायता महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए है, जो इस समय lockdown से अपना रोज़गार नहीं कर पा रहे है।
  • इसके लिए सरकार की तरफ से फॉर्म जमा हो रहे है।
  • जो भी इस योजना में आवेदन करेगा उसके अकाउंट में DBT mode से राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।


Maharashtra Labourer Yojana: पात्रता

यहां अब हम आपको बताएंगे कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी पात्रता क्या होनी चाहिए। जो भी नागरिक यहां बताई गई पात्रता को पूरा करेगा केवल वही वर्कर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले, इस योजना से जुड़ने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर को BoCW बोर्ड का मेंबर होना चाहिए। 
  • इस योजना के लिए एक family में से केवल एक ही मेंबर इस योजना में अप्लाई कर सकता है।
  • उसके बाद आपका लेबर Ministry वेरिफिकेशन करेगी।
  • सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर की आयु 18 से 60 साल के बीच की होनी चाहिए।
  • कंस्ट्रक्शन वर्कर को पिछले 12 महीनों में 90 दिनों से अधिक काम करना चाहिए।

Also Read: Karnataka Rs.5000 Scheme


ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां अब हम आपको बताएंगे कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी और वह आपके पास होने चाहिए। दस्तावेज़ कुछ इस तरह है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट Details 
  • मोबाइल नंबर
  • 90 दिन काम करने का प्रमाण पत्र
  • 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Self डिक्लेरेशन

रजिस्ट्रेशन की फ़ीस शुल्क ₹25 है और यदि आप 5 साल के लिए annual subscription लेते है तो उसके लिए आपको ₹25 देने होंगे।


Maharashtra Construction Worker के लिए Online आवेदन

यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से अपना इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति महाराष्ट्र का रहने वाला है वह इस योजना में अप्लाई करके सरकार की तरफ से ₹2000 की सहायता ले सकता है। यहां हम आपको नीचे दिए गए कुछ steps बता रहे हैं जिनके द्वारा आप इस योजना में ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। वह कुछ इस प्रकार है:

  • इस योजना में रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको official वेबसाइट पर जाना होगा, जो कुछ इस प्रकार है: mahabocw.in
  • जिसका पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।

mahabocw.in

  • अब आपको यहां ऊपर मेनू में workers का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको वहां ड्रापडाउन में “workers रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करना होगा।

Maharashtra Construction Workers

  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Maharashtra Majdur Sahayata Yojana

  • यहां पर अब आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी। चेक करने के लिए आपको वहां पूछे गए सभी सवालों के जवाब देने होंगे। फिर नीचे दिए गए “चेक पात्रता” बटन पर क्लिक करके अपनी पात्रता चेक करें।
  • जब आप इस योजना के लिए पात्र होंगे तब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

Maharashtra Construction Workers Registration

  • अब आपको यहां फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा। जैसे कि नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर और आदि।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद अब आपको वहा नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी को अपने पास सेव करके रखें। और जो आपके मोबाइल पर ईमेल आईडी और पासवर्ड भेजा गया है उसे भी सुरक्षित रखें।


Construction Worker Profile Login

यहां पर अब हम आप सभी को यह बताएंगे कि आप किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करने के बाद खुद की प्रोफाइल में login कर सकते है। उसके लिए यहां दिए गए steps को बहुत ध्यान से पढ़े, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको official वेबसाइट पर जाना होगा, जो कुछ इस प्रकार है: mahabocw.in
  • अब आपको यहां दिए गए “कंस्ट्रक्शन worker प्रोफाइल Login” बटन पर क्लिक करना होगा।

MH Construction Worker Login

  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

महाराष्ट्र Labour सहायता योजना

  • अब आपको यहां पहले अपना आधार नंबर डालना होगा। उसके बाद नीचे अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर उसके बाद नीचे दिए गए “send OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • इससे आपका verification हो जाएगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद अब आपको अपनी ID एवं password डालकर अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
  • इस प्रकार से आप अपना अकाउंट लॉगिन कर सकते है।

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions

महाराष्ट्र Labour सहायता योजना का महत्व क्या है?

इस योजना को महाराष्ट्र सरकार ने लागू किया है। जो मजदूर इस मुश्किल भरे टाइम में अपना रोज़गार नहीं चला पा रहे थे, उनके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इस योजना से सरकार उन सब को ₹2000 की सहायता देगी।


इस योजना के लिए मैं कब रजिस्टर कर सकता हूं?

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले construction वर्कर हैं और इस योजना में रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप कभी भी इस योजना में रजिस्टर कर सकते हैं।


महाराष्ट्र कंस्ट्रक्शन वर्कर
योजना में रजिस्टर करने के लिए मुझे किन-किन दस्तावेज़ों की जरूरत है?

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और आपकी बैंक की जानकारी को फॉर्म में भरना होगा। 


मेरे पास आधार कार्ड नहीं है, क्या मुझे इस योजना का लाभ मिल सकता है?

जी नहीं, आधार कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है। बिना आधार कार्ड के आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।


मुझसे अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते वक्त कुछ गलती हो गई है। क्या मैं अपने फॉर्म को रजिस्टर करने के बाद सही कर सकता हूं?

 जी नहीं, जब फॉर्म रजिस्टर हो जाए तब आप उसमें कोई गलती का सुधार नहीं कर सकते हैं।

Leave a Comment