Rajwater | Water connection form Rajasthan | ऑनलाइन आवेदन

rajwater

राजस्थान सरकार ने पानी के कनेक्शन लेने का अब ऑनलाइन माध्यम कर दिया है, अब आप अपने घर में पानी के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने ऑनलाइन Water Connection Form भरने की सुविधा लागू कर दी है। जिसके तहत जो भी व्यक्ति अपने घर में पानी का कनेक्शन चाहता है, वह सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने वॉटर कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है। उसको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, और उस वॉटर कनेक्शन के लिए किसी भी सरकारी व्यक्ति को रिश्वत देने की भी जरूरत नहीं है, ऑनलाइन माध्यम के जरिए आप सीधा अपना वॉटर कनेक्शन करा सकते हैं और अपने घर पर सरकारी पाइपलाइन लगवा सकते हैं।

राजस्थान राज्य वैसे तो क्षेत्रफल में देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन इस राज्य में पानी की उतनी ही ज्यादा समस्या है। अधिकतर लोगों को यहां पर पीने एवं रोज के कामों में उपयोग होने वाला पानी नहीं मिल पाता है, तो पानी की इस गंभीर समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इंटरनेट के माध्यम से लोगों को यह सुविधा दी है। जिसके तहत वह अपना Water Connection  का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के जरिए हम आपको यह बताएँगे कि, आप कैसे पानी के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं?

 Topic Rajwater | Water connection form | ऑनलाइन आवेदन
Category Rajwater कनेक्शन के लाभ

Water connection आवेदन के लिए कुछ जरूरी क़ागज़ात

official website https://phedwater.rajasthan.gov.in/

Rajwater कनेक्शन के लाभ

पानी के कनेक्शन के बहुत सारे लाभ है, जो कि आपको अपनी रोज़मर्रा जिंदगी में बहुत काम आएँगे। यह लाभ कुछ इस प्रकार हैं

  • ऑनलाइन माध्यम के जरिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
  • इस तरीके से आपके समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
  • राजस्थान राज्य में रहने वाला हर नागरिक पानी के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है अथवा इसको कोई भी कर सकता है।

वाटर कनेक्शन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियाँ

नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि यह सारी जानकारियाँ आपके तब काम आएँगी जब आप अपना वॉटर कनेक्शन ले रहे होंगे। यह जानकारियाँ कुछ इस प्रकार है

  • ऑनलाइन वॉटर कनेक्शन के जरिए आप अपने घर, दुकान, एवं मोहल्ले में वॉटर कनेक्शन ले सकते हैं। 
  • आवेदक को एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट लाना होगा। और सिक्योरिटी राशि ₹1000 विभाग में जमा करानी होगी, जो उसको पानी कनेक्शन हटवाने के समय पर लौटा दी जाएगी।
  • आवेदन करने के बाद सरकारी विभाग का एक असिस्ट्टेंट इंजीनियर आप की ज़मीन का विवरण लेगा और यह निश्चित करेगा कि आपको वॉटर कनेक्शन मिलेगा कि नहीं।
  • मंजूरी मिलने के बाद आपको ₹1000 जमा राशि + ₹100 कनेक्शन राशि जमा कराना अनिवार्य होगा तभी आपका वॉटर कनेक्शन आपकी जगह पर लगेगा।
  • सारी चीजें क्लियर होने के बाद आप सरकारी पानी विभाग के रजिस्टर्ड प्लंबर की मदद लेकर अपनी जगह पर पानी का कनेक्शन करा सकते हैं।

Water connection आवेदन के लिए कुछ जरूरी क़ागज़ात

यदि आप अपने घर में सरकारी पानी के नल का कनेक्शन चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए सारे क़ागज़ात होना अनिवार्य है। बिना इन कागजातों के आपका ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा, यह  क़ागज़ात कुछ इस प्रकार है।

  • जिस ज़मीन पर आप पानी का कनेक्शन करवा रहे हैं, वह आपके नाम होना अनिवार्य है।
  • अगर आप किराए के घर में रह रहे हैं, तो उस परिस्थिति में आपके पास किरायानामा होना अनिवार्य है।
  • राशन कार्ड की कॉपी।
  • बिजली का बिल।
  • आधार कार्ड की कॉपी।

Water connection के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर आप आसानी से समझ जाएंगे कि, कैसे आप अपना ऑनलाइन वॉटर कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वह भी बहुत आसानी से, यह निर्देश कुछ इस प्रकार हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार है https://phedwater.rajasthan.gov.in/

phed rajasthan online bill payment

  • वेबसाइट के होम पेज के खुलने की प्रतीक्षा करें। 
  • जैसे ही वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, आपके सामने दो विकल्प आएँगे जो इस प्रकार है। डोमेस्टिक कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल, कमर्शियल कंज्यूमर। 

water bill jaipur

  • अपनी श्रेणी को अपने अनुसार चुने। 
  • जैसे ही आप पहली श्रेणी का चयन करेंगे। आपके सामने कुछ विकल्प खुल जाएंगे। जिनमें से आपको एप्लीकेशन फॉर्म के नाम का विकल्प चुनना होगा। 
  • जैसे ही आप एप्लीकेशन फॉर्म के नाम का विकल्प चुनेंगे, आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा, जो कि कुछ इस प्रकार है। 

Rajwater _ Water connection form _ ऑनलाइन आवेदन

  • फॉर्म को पूरा भर कर आपको सबमिट करना होगा। 
  • जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करेंगे आपके सामने आपकी पंजीकरण संख्या आ जाएगी। जिसको आप कहीं लिख ले या उसका प्रिंट आउट निकाल ले। 

ऐसी ही सरकार द्वारा पानी से संभधित कुछ योजनाएँ इस प्रकार है-


Frequently Asked Questions
 


वाटर कनेक्शन के आवेदन का क्या शुल्क है?

आवेदन पत्र के साथ ₹550 के स्टांप पेपर पर करार पत्र एवं ₹50 के स्टांप पेपर पर सहमति पत्र जमा कराना अनिवार्य है। 

आवेदन करने के कितने समय बाद हमारी ज़मीन पर वॉटर कनेक्शन हो जाएगा?

लगभग 15 दिन में। 

क्या ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हम को सरकारी दफ्तर जाना अनिवार्य है?

अगर आवेदन करने के 15 दिन बाद आपका पानी का कनेक्शन नहीं होता है तो उस परिस्थिति में आप सरकारी दफ्तर जा सकते हैं। 

क्या आवेदन शुल्क, सिक्योरिटी शुल्क, कनेक्शन शुल्क के बाद भी हमें कोई भुगतान करना पड़ेगा?

इस शुल्क को जमा कराने के बाद आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा

Leave a Comment