[Registration] उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचन योजना

upkisankarjrahat.upsdc.gov.in

UP Kisan Karj Rahat उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों का कृषि ऋण माफ़ किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी जी ने upkisanrahat नाम की वेबसाइट भी शुरू की है।

 

विषय UP kisan karj Rahat
लेख श्रेणी किसान कर्ज राहत क्या है, इसका लाभ कैसे ले 2020
राज्य उत्तर प्रदेश
लॉन्चेड बय  उत्तर प्रदेश सरकार 
सरकारी वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/

kisan rin mochan

UP Kisan Karj Rahat पोर्टल क्या है?

उत्तर प्रदेश के सभी किसान इस पोर्टल पर खुद को अपने आधार कार्ड की मदद से रजिस्टर करके, ऋण माफ़ी का लाभ ले सकते है| जिसके पास आधार न हो वो तुरंत बनवा के अपने आप को रजिस्टर कर ले|

kisankarjrahat के लाभ

 kisan karj rahat

इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपका आधार जरूरी है जब आप अपने आधार की डिटेल्स दाल कर खुद को रजिस्टर कर लेंगे, तोह आपका सारा रिकॉर्ड जैसे आपकी कितनी ज़मीन है, आप पर कितना कर्ज है, आपने कितने की खेती की जैसी सारी जानकारी ऑनलाइन हो जाएगी| जिसके बाद आपको ऋण माफ़ी में सहायता मिलेगी और आप UP Kisan Karj Rahat का लाभ बिना किसी दिक्कत के ले पाएंगे

Kisan Rin Mochan हेतु किसान पात्रता मानदंड

  • योजना का लाभ लेने वाले किसान की जमीन उत्तर प्रदेश में होनी चाहिए
  • लाभ लेने वाले किसान के पास 2 हैक्टर से कम जमीन होनी चाहिए
  • जो ऋण लिया गया है वो RBI के नियम कानून अनुसार होना चाहिए
  • किसान का आधार कार्ड होना जरूरी है

Kisan Karj Rahat के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • किसी भी नेशनल बैंक की पासबुक
  • किसान का भूमि पत्र जिससे जमीन उसकी होने का प्रमाण हो
  • किसान का मोबाइल नंबर 
  • किसान का आधार कार्ड

Also Read: Meri Fasal Mera Byora Registartion

Rin Mochan के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

rin mochan

up kisan karj rahat

  • अगर आप पहले से ही रजिस्टर है तोह अपना id पासवर्ड डालके लॉगिन करलें अन्यथा खुद को रजिस्टर करे| 

upkisankarjrahat.upsdc.gov.in

  • नए रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को सभी पूछी गयी जानकारी भरनी होगी, रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ही ऋण माफ़ी का फॉर्म भरा जा सकता है
  • ऋण माफ़ी फॉर्म में नाम, पता, जमीन का छेत्रफल जैसे जानकारी देनी जरूरी होगी
  • सभी जरूरी जानकारी भर के सबमिट पर क्लिक कर दे, अब आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है
  • अब आगे की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाएगी

Kisan Karj Rahat का स्टेटस देखे

 

kisankarjrahat

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा| 
  • इस पेज में आप आपने बैंक का नाम, जिला, मोबाइल नम्बर और बाकि सभी जानकारी भर कर सबमिट कर दे|

up kisan karj rahat

  • सबमिट करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपका स्टेटस दिखेगा

kisan rin mochan

UP Kisan Karj Rahat पोर्टल पर log in करे

  • Rin Mochan योजना के लिए अपना id पासवर्ड भर कर log in करे

upkisankarjrahat.upsdc.gov.in

  • यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो फॉरगेट पासवर्ड करके लोग इन करले

up kisan karj rahat

  • लोग इन करने के बाद आप अपने karj rahat  की स्थिति और अप्लाई कर सकते है

Kisan Rin Mochan की शिकायत करे 

यदि आपको किसी वजह से ऋण मोचन का लाभ नहीं मिला है तोह आप इसकी शिकायत भी दर्ज़ कर सकते है| शिकायत दर्ज़ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाये-

up kisan karj rahat

  • अब इस पेज पर शिकायत दर्ज़ करे बटन पर क्लिक करे

upkisankarjrahat

  • अब ऑफलाइन प्रारूप पर क्लिक करके डाउनलोड करले या अपना मोबाइल नंबर डाले|

rin mochan

  • नंबर पर एक OTP आएगी उसको दालदे और अपनी शिकायत लिख कर सबमिट करदे
  • अगर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड किया है तोह, डाउनलोड किया गया फॉर्म भर के हेल्पडेस्क कलेक्ट्रट को देना होगा

शिकायत का स्टेटस देखे

kisan karj rahat

  • इस पेज पर शिकायत की स्थिति देखे पर क्लिक करे 
  • अब अपना कंप्लेंट नंबर और मोबाइल नंबर दाल दे
  • आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा उसको दाल के सबमिट कर दे 
  • अब आपकी शिकायत की स्थिति आपके सामने होगी 

Frequently Asked Questions


Kisan Rin Mochan क्या है ?

यह उत्तर प्रदेश द्वारा शुरू की गयी एक स्कीम है

Kisan Rin Mochan और UP Kisan Karj Rahat में क्या अंतर है ?

दोनों में कोई अंतर नहीं है, केवल upkisankarjrahat वेबसाइट का नाम है

सरकारी वेबसाइट क्या है ?

Kisan Karj Rahat की सरकारी वेबसाइट https://www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ है

इसका लाभ कोन ले सकता है ? 

उत्तर प्रदेश के सभी किसान इसका लाभ ले सकते है

क्या 2 हेक्टर से ज्यादा जमीन वाला किसान इसका लाभ ले सकता है ?

नहीं, सिर्फ 2 हेक्टर से काम जमीन वाला इसका लाभ ले सकता है

Leave a Comment