Udyog Aadhaar Online Registration | उद्योग आधार

आज भागदौड़ भरी जिंदगी में उद्योग आधार राहत का काम कर रहा हैइसकी मदद से आज लघु उद्योग निरंतर तरक्की कर रहे हैं उद्योग आधार का मुख्य उद्देश्य लोगों का समय बचाना एंव एक कम्पनी को पहचान देना है। एक समय था, जब अपने काम को कम्पनी के रूप में विकसित करने के लिए लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। पर भारत में भी समय के साथ बदलाव आया और उद्योग क्रांति को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा ‘उद्योग आधार’ योजना को शुरू किया गया है। उद्योग आधार की मदद से आज छोटा व्यापारी भी अपनी एक ख़ास पहचान रखता है।

Topic Udyog Aadhar Online Registration
Article Category Udyog Aadhar का उद्देश्य 
Important Documents
How to Apply Online
Udyog Aadhar updation
Udyog Aadhar Download
Official Website udyogaadhaar.gov.in
Udyog Aadhar Updation Website https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_EntrepreneurLogin.aspx
Udyog Aadhar Download Website  Print Application

द्योग आधार योजना का उद्देश्य

समय के साथ भारत ने भी अपने अनेक नियमों में बदलाव किया है। कुछ सालों पहले अपनी खुद की कम्पनी का सपना, कम्पनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा ना होने की वजह से अधुरा रह जाता था। पर अब ऐसा नहीं है, भारत सरकार द्वारा ‘उद्योग आधार योजना’ शुरू की गई है। जहां से आप उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन online कर सकते है। इस योजना की शुरुआत MSME के मंत्री श्री कलराज ने 2015 के अक्टूबर महीने में की थी। 

Also Read: To file Aadhaar Card RTI

MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) के द्वारा उद्योग आधार को हैंडल किया जाता है। MSME का उद्देश्य है, कि वह भारत के छोटे से छोटे व्यापार को भी एक पहचान दे। इसलिए उन्होंने उद्योग आधार पंजीकरण की योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ ऑनलाइन भी लिया जा सकता है। इसलिए हम कह सकते हैं, कि अब ‘कम्पनी बनाने के लिए अब दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे’, क्योंकि उद्योग आधार व्यापार को कम्पनी की रूप में पहचान देता है।

उद्योग आधार ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया एंव आवश्यक दस्तावेज

उद्योग आधार योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि ‘अगर कोई व्यापारी अपने व्यापार को रजिस्टर करवाना चाहता है, तो वह ऑनलाइन उद्योग आधार के लिए आवेदन कर सकता है’। उद्योग आधार अवेदन करने से पहले यह जानना भी जरूरी है की उद्योग आधार के लिए आवेदक के पास कौन-कौन से दस्तावेज होने अवश्यक है। आवेदक के पास उसका

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड एंव
  • ऑफिस का एड्रेस

अगर यह दस्तावेज है, तो आवेदक आसानी से ‘Udyog Aadhar Registration’ के लिए आवेदन कर सकता है। उद्योग आधार का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • आवेदक को सबसे पहले MSME की ऑफिसियल वेबसाइट udyogaadhaar/UAM_Registrationपर जाना होगा। पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

udyog aadhar

  • यहाँ पर आवेदक के आधार नंबर एंव आवेदक का नाम पूछा जाएगा। कुछ इस तरह।

udyog aadhar registration

  • यह फॉर्म भरने के बाद आवेदक Validate and Generate OTP पर क्लिक करें।
  • अब आवेदक के आधार कार्ड से लिंक हुए नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डालना होगा, एंव सबमिट करना होगा। इसके बाद आपका उद्योग आधार पंजीकरण प्रारंभ हो जाएगा। 
  • अब यहाँ आवेदक से जेंडर, जाती इत्यादि के बारें में पूछा जाएगा। आवेदक अपनी जानकारी यहाँ भर सकता है। यहाँ पर आपको अपने व्यापार का नाम भी लिखना होगा। इसका Coloumn आपको फॉर्म में दिखाई देगा। 
  • अब आवेदक से उसकी कम्पनी का प्रकार पूछा जाएगा। आवेदक अपनी कम्पनी की केटेगरी यहाँ चुन पायेगा।
  • अब आवेदक से उसके पैन कार्ड के नंबर मांगे जायेंगे, यहाँ आवेदक पैन कार्ड नंबर डालकर आगे बढ़ सकता है। उसके बाद आवेदक को कम्पनी के उत्पादन, ऑफिस इत्यादि का पता भरना होगा। यानि कम्पनी कहां स्थापित है, वहां का एड्रेस देना होगा।
  • पता डालने के बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर एंव कम्पनी का पर्सनल नंबर डालना होगा। एंव साथ में कम्पनी को प्रारंभ कब किया गया था, उसकी तारीख लिखनी होगी। 
  • यहाँ आवेदक से पूछा जाएगा कि, अगर उसने कम्पनी के पंजीकरण के लिए कहीं अप्लाई किया है या नहीं, अगर नहीं किया तो आवेदक यहाँ NA सेलेक्ट कर सकता है। अब आगे आवेदक को अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स दर्ज करना होगा। एंव कम्पनी के बारें में उसकी सर्विस के बारें में बताना होगा। अब आवेदक को NIC CODE भरना होगा, जो आवेदक को इसी पेज पर मिल जाएगा।
  • आवेदक को अपनी कम्पनी में काम करने वाले लोगों की एंव कम्पनी में निवेश करने वाले लोगों की जानकारी देनी होगी। यहाँ तक की कम्पनी को शुरू करने में आई लागत का भी यहाँ लाखों में विवरण देना होगा। इनके लिए आपको सिर्फ अंक चुनने है जैसे 1, 2, 3 एंव 4 अगर आवेदक एक चुनता है, तो उसकी कम्पनी को शुरू करने में उसकी लागत एक लाख रूपए आई है। अब आवेदक को DIC (District Industry Center) का नाम दिखेगा। उसे सेलेक्ट करके आवेदक अप्लाई पर क्लिक कर सकता है।
  • आवेदक आवेदन करने के बाद निरंतर अपने आवेदन का स्टेटस देख सकता है, अगर आवेदक का आवेदन सफल होता है। तो वह अपना ‘उद्योग आधार पंजीकरण’ ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। यह आधार आवेदक को UDYOG AADHAAR ACKNOWLEDGEMENT FORM के रूप में प्राप्त होगा। आवेदक इसे डाउनलोड कर सकता है, और अपने व्यापार को एक पहचान दे सकता है।

Udyog Aadhar Updation

  • जैसा कि आप सभी को पता है कि, फॉर्म भरते वक़्त कोई न कोई गलती या कोई नई जानकारी भरनी होती है। तो उसके लिए भी सरकार ने आपको सीधा लिंक दिया है। जो इस प्रकार है udyogaadhaar/EntrepreneurLogin पेज कुछ इस तरह दिखेगा

udyog aadhar free registration

  • अब आपको OTP इन तीन प्रक्रियों के माध्यम से मिलेगा। जो इस प्रकार है “आधार नंबर डालकर Mobile से या Email के द्वारा”।

Udyog Aadhar Download

  • ऑनलाइन सुविधा के चलते आप अपना उद्योग आधार कहीं भी बैठे download कर सकते है। जिसका लिंक इस प्रकार है udyogaadhaar/PrintApplication  पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन

  • अब यहां आपको “UAM No.” और “Mobile No.” डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करें। ऐसे अब आप अपना उद्योग आधार का Print Out निकाल सकते है।

निष्कर्ष 

उद्योग आधार आज भारत में छोटे व्यापार को आगे बढाने में मदद कर रहा है। इतना ही नहीं उद्योग आधार की मदद से अनेक बैंक बिजनेस के लिए लोन भी दे रहे है। उद्योग आधार उन लोगों के लिए बहुत महत्पूर्ण है, जो लोग अपने छोटे व्यापार को बड़ा करना चाहते है। और उनके पास निवेशकों की कमी है। तो बैंक से लोन लेकर व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकता है। लोन लेने के लिए उद्योग आधार मदद करेगा। 

Frequently Asked Questions


क्या हम Udyog Aadhar Registration ऑनलाइन कर सकते है?

जी बिलकुल, अब हम कहीं भी बैठे Udyog Aadhar का बिलकुल Free Registration कर सकते है।


उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ कौन कौन से होंगे?

इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपके ऑफिस का एड्रेस होना ज़रूरी है।


क्या हम उद्योग आधार फॉर्म को अपडेट कर सकते है?

जी बिलकुल, अब हम उद्योग आधार फॉर्म को ऑनलाइन सुविधा से अपडेट कर सकते है।


उद्योग आधार योजना की शुरुआत कब हुई थी?

इस योजना की शुरुआत 2015 के अक्टूबर महीने में हुई थी।

Leave a Comment