Aadhar Card Online Apply करे | ऑनलाइन आधार केंद्र देखे

अभी हाल ही के वर्षो में सरकार ने आधार कार्ड को एक अनिवार्य दस्तावेज बना दिया है जिस कारण सभी लोगो को आधार कार्ड बनवाना ज़रूरी है। आधार कार्ड लोगो के बैंक के खाते, पैन कार्ड से जोड़ना, पहचान पात्र की तरह कार्य करना, गैस कनेक्शन, मोबाइल तथा टेलीफोन के कनेक्शन, आदि जैसे कार्यो में ज़रूरी है। आधार कार्ड हर दूसरी दस्तावेज के साथ एक परिशिष्ट के भाँति हो चूका है, और बिना आधार कार्ड के कोई भी सेवा जारी नहीं रहेगी। आधार कार्ड बनवाने के बहुत से तरीके है जैसे आधार केंद्रे पर जाकर या Apply Adhaar Card Online भी कर सकते है।

apply adhaar card online

 

Aadhar Card Online Apply करने की प्रक्रिया

सबसे पहले केंद्र चुने

  • पहले आप की UIDAI आधिकारिक वेबसाइट पर जाएI
  • उसके बाद नामांकन केंद्र या locate an Enrolment Center को चुने।aadhar card online application form
  • फिर उसके बाद आपको यह तीन विकल्प दिए जाएंगे जिसमे आप कोई विकल्प को चुन कर उसमे अपने पता के अनुसार जानकारी भरेIapply adhaar card online
  • फिर उसके बाद आप नामांकन केंद्र को चुने और वहाँ जाएI

Online Apply Aadhar Card करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • पहचान पत्र के तोर पर – पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि में से कोई भी लेजा सकते हैI
  • पता प्रमाण पत्र के लिए – पानी का बिल, गैस का बिल, बिजली बिल, पैन कार्ड पासपोर्ट अदि की आवयश्कता पड़ेगी।
  • अगर आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है तो आप अपने परिवार के सदस्य को आधार केंद्र ले जाकर बनवा सकते है।
  • और अगर आप उपरोक्त कथन से संतुष्ट नहीं है तो आप आधार केंद्र पर जाकर आधार बनवाने के लिए ज़रूरी औपचारिकता के बारे में पूछ सकते हैI

आधार कार्ड के फॉर्म को इस तरह से भरे

  • सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होगा इसके लिए आप Online Aadhar Card Form डाउनलोड कर सकते है या आधार केंद्र पर जाकर फॉर्म भर सकते है।
  • ध्यान पूर्वक सारी  जानकारी जैसे आपक नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधी को सावधानी के साथ भरे।
  • उसके बाद आधार केंद्र कर्मचारी आपकी फोटो एवं दोनों हाथो की उंगलिओ के निशान लेलेगे।
  • अगर कोई बचा पांच साल के कम आयु का है तो उसके माता-पिता एवं अभिभावक के आधार कार्ड, नंबर और ज़रूरी दस्तावेज लगाए जाएंगे।
  • एक बार आप पने आधार कार्ड बनवाने के दौरान आखरी में अपनी सारी जानकारी को एक बार फिर देखले और गलती को ठीक करदे।

उसके बाद आधार केंद्र से आपको पर्ची मिल जाएगी जिसमे एनरोलमेंट नंबर लिखा हुआ होगा जससे आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

Frequently Asked Questions


आधार कार्ड बनवाने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए?

व्यक्ति की आयु कम से कम 5 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए अगर आयु 5 वर्ष से भी कम है तो माता-पिता/अभिभावक के आधार कार्ड और बाकी दस्तावेजों की आवयश्कता पड़ेगी।


क्या अनिवासी भारतीय आधार कार्ड बनवा सकता है इसके लिए किन दस्तावेजों की आवयश्कता पड़ेगी?

हां, अनिवासी भारतीय आधार कार्ड बनवा सकता है इसके लिए उसे पासपोर्ट और पहचान पत्र की आवयश्कता पड़ेगी।


आधार कार्ड बनवाते समय किन दस्तावेजों की आवयश्कता पड़ती है?

आधार कार्ड बनवाते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवयश्कता पड़ती है।

  • पहचान पत्र के तोर पर – पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि में से कोई भी लेजा सकते हैI
  • पता प्रमाण पत्र के लिए – पानी का बिल, गैस का बिल, बिजली बिल, पैन कार्ड पासपोर्ट अदि की आवयश्कता पड़ेगी।
  • अगर आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है तो आप अपने परिवार के सदस्य को आधार केंद्र ले जाकर बनवा सकते है।
  • और अगर आप उपरोक्त कथन से संतुष्ट नहीं है तो आप आधार केंद्र पर जाकर आधार बनवाने के लिए ज़रूरी औपचारिकता के बारे में पूछ सकते हैI


Aadhar Card Online Application Form कहा से डाउनलोड करे?

इस वेबसाइट से आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैI https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf

Leave a Comment