[अप्लाई ऑनलाइन] Maharashtra Aaple Sarkar Portal Login

Aaple Sarkar Portal Online Registration, आपले सरकार पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2021, महाराष्ट्र Aaple सरकार Portal, अप्लाई ऑनलाइन: महाराष्ट्र की सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुआत की है जिसका नाम Aaple Sarkar Portal है। यहां इस वेबसाइट पर सभी नागरिकों को एक ही जगह पर राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। इससे सभी नागरिकों को बहुत ही आसानी होगी। और वह अपने सभी सरकारी दस्तावेज़ जैसे कि आय प्रमाण पत्र और बाकी अन्य दस्तावेज़ को घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहां इस लेख में हम आपको Maharashtra Aaple Sarkar Portal के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि आप इस पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें, ज़रूरी दस्तावेज़, इस योजना में अप्लाई करने के लाभ, और बाकी अन्य जानकारी आप सभी को यहां इस लेख में मिल जाएगी।

Topic Name [अप्लाई ऑनलाइन] Maharashtra Aaple Sarkar Portal Login
Article Category महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल
Maharashtra Aaple Sarkar Portal 2021: उद्देश्य
आपले सरकार पोर्टल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया
Authenticated सर्टिफ़िकेट को Verify करने की प्रक्रिया
Third अपील में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
Download Aaple सरकार Mobile App
Frequently Asked Questions
State Name Maharashtra (महाराष्ट्र)
Official Website aaplesarkar.mahaonline.gov.in

Table of Contents


महाराष्ट्र आपले सरकार पोर्टल

जिस तरह से आप सब लोगों को पता है कि आजकल आय प्रमाण पत्र (जिसे हम इनकम सर्टिफ़िकेट भी कहते है), बनाना कितना आवश्यक हो गया है। यह प्रमाण पत्र आपको हर सरकारी काम में एक दस्तावेज़ के रूप में इस्तेमाल होगा। पहले सभी को आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। तब जाकर एक या दो महीनों में हमारा प्रमाण पत्र बनता था। लेकिन अब जिस तरह से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है उस तरह से सभी सरकारी काम भी अब ऑनलाइन माध्यम से ही पूरे किए जा रहे हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र की सरकार ने भी अपने राज्य में सभी नागरिकों के लिए ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक वेबसाइट शुरू कर दी है, जिसका नाम आपले सरकार पोर्टल है। इस वेबसाइट पर महाराष्ट्र के सभी नागरिक ऑनलाइन अपने ही घर बैठे इनकम सर्टिफ़िकेट बना सकते हैं। इस वेबसाइट को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा डिज़ाइन किया गया है। यहां सभी नागरिकों को पूरी जानकारी बिल्कुल सही ढंग से उपलब्ध होगी। अब सभी लोगों को कहीं भी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है वह अपने ही घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

Maharashtra Construction Workers Registration


Overview Of आपले Sarkar पोर्टल

Scheme Name Aaple सरकार Portal
Govern By  महाराष्ट्र Government
लाभार्थी  सभी महाराष्ट्र राज्य के नागरिक
उद्देश्य सभी को income सर्टिफ़िकेट दिलवाना
Official Website aaplesarkar.mahaonline.gov.in


Maharashtra Aaple Sarkar Portal 2021: उद्देश्य

जिस तरह से आप सभी को पता है कि अगर हमे कोई भी सरकारी काम होता है, तो हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने में ही वक्त निकल जाता है। और सभी सरकारी काम ऐसे एकदम से जल्दी से भी नहीं किए जाते। इनमें काफी वक्त लगता है। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए महाराष्ट्र की सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है जिससे कि सभी नागरिक वहां से अपने सभी जरूरी सरकारी दस्तावेज़ों को ऑनलाइन माध्यम से बना सकते हैं। ऐसा करने से सभी नागरिकों का वक्त ही बचेगा और वह अपने घर से ही सही समय पर अपने दस्तावेज़ बना सकते हैं। सरकार का आपले सरकार पोर्टल को शुरू करने का बस यही उद्देश्य था कि सभी नागरिक ऑनलाइन अपने सरकारी दस्तावेज़ को बना सकें। इससे सरकार एवं लोगों का समय और भीड़ होने से बचाव होगा। यहां आगे अब हम इस पोर्टल के लाभ एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। आप लेख को ध्यान से पढ़े।


Maharashtra Aaple Sarkar Portal में उपलब्ध ज़रूरी Services

यहां पर अब हम आप सभी को यह बताएंगे कि जो भी लोग इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें यहां किस प्रकार की सुविधाएँ एवं service मिलेगी। यहां इस वेबसाइट पर सभी डिपार्टमेंट में अलग-अलग service दी जाती है, सभी department के नाम इस प्रकार है:

  • Revenue डिपार्टमेंट
  • फारेस्ट डिपार्टमेंट
  • होम Department
  • Transport डिपार्टमेंट
  • इंडस्ट्रीज़ Department 
  • अर्बन Department 
  • वाटर Resources डिपार्टमेंट
  • डिपार्टमेंट of रजिस्ट्रेशन एवं Stamps
  • डिपार्टमेंट of को- ऑपरेशन Marketing एवं Textiles
  • Public हेल्थ Department 
  • हाउसिंग Department: मुंबई Building रिपेयर्स and रिकंस्ट्रक्शन Board
  • महाराष्ट्र Jeevan प्राधिकरण
  • एग्रीकल्चर 
  • महाराष्ट्र Pollution कंट्रोल Board
  • महाराष्ट्र Industrial डवलपमेंट Corporation
  • नागपुर Municipal कार्पोरेशन
  • सोशल Justice एवं Special असिसटेंट Department
  • मेडिकल Education एवं Drug डिपार्टमेंट: AYUSH
  • मेडिकल Education एवं Drug डिपार्टमेंट: MIMH
  • मेडिकल Education एवं Drug डिपार्टमेंट: DMER
  • हायर Education एवं Technical डिपार्टमेंट
  • होम Department: महाराष्ट्र Maritime बोर्ड
  • टूरिज़्म and कल्चरल Affairs: Gazetteers डिपार्टमेंट
  • टूरिज़्म and कल्चरल Affairs: Directorate ऑफ़ Archives
  • Women एवं Child डवलपमेंट department
  • ट्राइबल Development डिपार्टमेंट
  • डिपार्टमेंट Of एनिमल husbandry एवं डैरीइंग
  • डिपार्टमेंट Of फिशरीज
  • स्कूल Education एवं Sports डिपार्टमेंट
  • फाइनेंस Department
  • फ़ूड & पब्लिक Distribution सिस्टम (PDS)
  • टूरिज़्म and कल्चरल Affairs डिपार्टमेंट: Directorate ऑफ़ Cultural
  • टूरिज़्म and कल्चरल Affairs डिपार्टमेंट: MTDC
  • टूरिज़्म and कल्चरल Affairs डिपार्टमेंट: PL देशपांडे Maharashtra काला Academy
  • टूरिज़्म and कल्चरल Affairs डिपार्टमेंट: Stage पर्फॉर्मन्सेस Scrutiny बोर्ड
  • Land रिकॉर्ड Department
  • एनर्जी Department
  • स्टेट Excise डिपार्टमेंट
  • माइनॉरिटी Development डिपार्टमेंट
  • अर्बन Local बॉडीज


आपले सरकार पोर्टल के लाभ

यहां पर अब हम आप सभी को इस योजना से जुड़े विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • जो भी नागरिक इस योजना में अप्लाई या रजिस्टर करेगा उसे उसकी सर्विस घर तक दी जाएगी
  • यह सुविधा बिल्कुल ऑनलाइन है। आप सभी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना से वक्त भी बचता है।
  • इसे इस्तेमाल करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है, आप आराम से इस योजना से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • यूज़र friendly
  • Quick सर्विस 


ज़रूरी दस्तावेज़
 

यहां पर अब हम आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में बताएंगे जो कुछ इस प्रकार है:

  •  Identity Proof के लिए यहां पर दिए गए कोई एक दस्तावेज़ होना ज़रूरी है:
    • पैन कार्ड 
    • RSBY कार्ड 
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    • MNREGA जॉब कार्ड 
    • सरकारी / semi- सरकारी ID प्रूफ
    • आधार कार्ड 
    • वोटर ID कार्ड 
    • पासपोर्ट  
  • Address Proof के लिए यहां पर दिए गए कोई एक दस्तावेज़ होना ज़रूरी है:
    • राशन कार्ड 
    • आधार नंबर 
    • पानी का बिल 
    • टेलीफ़ोन का बिल 
    • पासपोर्ट 
    • ड्राइविंग लाइसेंस 
    • बिजली का बिल 
    • वोटर ID कार्ड 
    • अगर आप किराए के घर में रह रहे है तो वहा की किराए की रसीद 
    • प्रॉपर्टी tax की रसीद 
    • प्रॉपर्टी agreement कॉपी


आपले सरकार पोर्टल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले हैं और इस योजना का लाभ लेकर अपने सरकारी दस्तावेज़ एवं आय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा, जो कुछ इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: aaplesarkar.mahaonline
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।

आपले सरकार पोर्टल

  • अब अगर आपको रजिस्ट्रेशन करना है तो उसके लिए आपको यहां “New यूज़र Registration”लिंक पर क्लिक करना होगा।

aaplesarkar.mahaonline

  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Aaple Sarkar Portal Registration

  • अब आपको यहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे। अब हम आपको दोनों ही ऑप्शंस के बारे में बताएंगे। दोनों ही ऑप्शन को भरकर ही आपका रजिस्ट्रेशन होगा।
  • अगर आप ऑप्शन 1 पर क्लिक करते है, तो आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Aaple Sarkar Portal Online Registration

  • यहां अब आपको पहले अपने ज़िले को चुनना होगा। फिर वहा दिए गए स्थान में अपना मोबाइल नंबर भरे। मोबाइल नंबर भरने के बाद अब आप वहां दिए गए send OTP बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अब दिए गए स्थान पर OTP भरें।
  • इसके बाद फिर अपना यूज़र name भरें।
  • अब ऑप्शन 2 पर क्लिक करें। यहां पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Aaple Sarkar Portal 2020

  • यहां अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसे आपको पूरा सही से भरना होगा। 
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी इस प्रकार है:
  • आपका नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म की तारीख
  • आयु
  • लिंग
  • व्यवसाय
  • पता
  • Street
  • सेक्शन
  • बिल्डिंग
  • लैंडमार्क
  • डिस्ट्रिक्ट
  • तालुका
  • गाँव
  • पिन कोड
  • पैन नंबर
  • यूज़र Name
  • ईमेल ID
  • पासवर्ड
  • अब आपको अपने साइन एवं फोटो को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद यहां पूछे गए सभी दस्तावेज़ को भी अपलोड करना होगा।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद अब आपको नीचे दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करते वक्त जो आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलेगा उसे आप संभाल कर रखें।
  • इस तरह से आप इस योजना में रजिस्टर कर सकते हैं। 
Chatrapati Shivaji Maharaj Shetkari Sanman Yojana


आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहां अब हम आपको आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किस तरह से करेंगे उसके बारे में बताएंगे। इसके लिए आप यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को बहुत ध्यान से पढ़े, जो कुछ इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: aaplesarkar.mahaonline
  • अब आप user ID और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट को लॉगिन करें।

aaplesarkar.mahaonline

  • अकाउंट खुलने के बाद अब वहा ऊपर मेनू बार में “Revenue विभाग” को खोजें।
  • उसपर क्लिक करने के बाद आपको वहां 2 ऑप्शन दिखेंगे जैसे कि “Sub डिपार्टमेंट” और “Revenue डिपार्टमेंट”
  • अब आपके सामने सभी सेवाओं की पूरी लिस्ट आ जाएगी।
  • यहां पर आपको सर्टिफ़िकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने proceed ऑप्शन का बटन आएगा वहां पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आप सभी को एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को बिल्कुल सही से भरे।
  • साथ ही वहां मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को भी अपलोड करें।
  • सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करने के बाद फिर आपको वहां दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • इस तरह से आप इनकम सर्टिफ़िकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 


Application फॉर्म को ट्रैक करने की प्रक्रिया

जब आप इस योजना में रजिस्टर करते हैं, उसके बाद आपको यह जानने की इच्छा होती है कि हमारा फॉर्म सबमिट हुआ है या नहीं। एवं उसका स्टेटस क्या होगा? इन सब प्रश्नों के बारे में सोचते रहते हैं। यहां पर अब हम आपको आपके एप्लीकेशन फॉर्म को ट्रैक करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।  यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को track करें। स्टेप्स कुछ इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन application फॉर्म को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: aaplesarkar.mahaonline
  • यहां पर अब आपके सामने पेज पर “ट्रैक your एप्लीकेशन” का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको वहा अपने डिपार्टमेंट एवं सब डिपार्टमेंट को चुनना होगा।

Aaple Sarkar Form Status

  • फिर उसके बाद अपनी सर्विस का नाम दिए गए options में से चुनना होगा।
  • सर्विस का नाम चुनने के बाद अब आपको नीचे अपनी एप्लीकेशन ID दिए गए स्थान में भरनी होगी।
  • सारी जानकारी को सही से भरने के बाद अब आपको वहां नीचे दिए गए Go बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस पता चल जाएगा।
  • इस प्रकार से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ट्रैक कर सकते है।

 

Authenticated सर्टिफ़िकेट को Verify करने की प्रक्रिया

अगर आपने अपने Authenticated सर्टिफ़िकेट को वेरीफाई करना है, तो उसके लिए आपको यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा जो कुछ इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन Authenticated सर्टिफ़िकेट Verify करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: aaplesarkar.mahaonline
  • यहां पर अब आपके सामने पेज पर “वेरीफाई your ऑथेंटिकेटेड Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको वहा अपने डिपार्टमेंट एवं सब डिपार्टमेंट को चुनना होगा।

Maharashtra Aaple Sarkar Portal

  • फिर उसके बाद अपनी सर्विस का नाम दिए गए options में से चुनना होगा।
  • सर्विस का नाम चुनने के बाद अब आपको नीचे अपनी एप्लीकेशन ID दिए गए स्थान में भरनी होगी।
  • सारी जानकारी को सही से भरने के बाद अब आपको वहां नीचे दिए गए Go बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके Authenticated सर्टिफ़िकेट का डाटा पता चल जाएगा कि वेरीफाई हुआ है या नहीं।
  • अब आपको अपने Authenticated सर्टिफ़िकेट को वेरीफाई करने के लिए 18 नंबर का बारकोड डालना होगा।
  • इस प्रकार से आप अपने Authenticated सर्टिफ़िकेट को वेरीफाई कर सकते है।


सेवा केंद्र को किस प्रकार search करें

अगर आप अपने डिस्ट्रिक्ट एवं गांव में नज़दीकी सेवा केंद्र search करना चाहते है तो आपको यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा। जो कुछ इस तरह है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई Official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: aaplesarkar.mahaonline
  • यहां पर अब आपको ऊपर मेन menu में “Sewa केंद्र” लिखा हुआ दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Aaple Sarkar Sewa Kendra

  • अब आपको यहां पूछी गई सारी जानकारी को बिल्कुल सही से भरना होगा जो इस प्रकार है:  सबसे पहले अपने जिले को चुनें, फिर उसके बाद आपको तालुका को चुनना होगा।
  • सभी को चुनने के बाद अब आप वहा दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने सेवा केंद्र से जुडी पूरी जानकारी आ जाएगी।
  • इस तरह से आप सेवा केंद्र को सर्च कर सकते हैं।


Third अपील में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

यहां पर अब हम आपको अगर आपने Third अपील में रजिस्ट्रेशन करना है तो उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स को बहुत ही ध्यान से पढ़े, जो कुछ इस तरह  है: 

  • अगर कभी मान लीजिए आपका रजिस्ट्रेशन पहली या दूसरी अपील में उस प्रत्येक डिपार्टमेंट के सीनियर Officer द्वारा नहीं हुआ हो तो आप Third अपील RTS कमिशनर के द्वारा कर सकते हैं। उसी Third अपील के बारे में हम आपको यहां बताएंगे।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई Official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है: aaplesarkar.mahaonline
  • यहां पर अब आपके सामने पेज पर “एप्लीकेशन for 3 अपील” का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करें।

aaplesarkar.mahaonline

  • जब आप यहां क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला रजिस्ट्रेशन फॉर Third अपील एवं दूसरा RTS कमिशन के बारे में।
  • आपको यहां पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, जिसमें अब आपको वहां अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करिए उसके बाद फिर आपके सामने फॉर्म आएगा। उस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को बिल्कुल सही से भरे और उसके बाद फिर वहां आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ों को फाइल में अपलोड करना होगा।
  • सभी जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करने के बाद अब आपको वहां नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करना होगा। 
  • इस तरह से आप अपने फॉर्म को थर्ड अपील में भर सकते हैं।


Download Aaple सरकार Mobile App

यहां पर अब हम आप सभी को आपले सरकार मोबाइल ऐप को किस तरह से डाउनलोड करना है उसके बारे में बताएंगे। अगर आपने यह मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना हैं, तो आप यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने एंडॉयड फोन में Google Play Store App को खोलें।
  • फिर वहां सर्च बॉक्स में “Aaple Sarkar App” लिखें। लिखने के बाद फिर आपके सामने ऐप आ जाएगी।
  • इसका सीधा लिंक इस प्रकार है: Download App

Aaple Sarkar Portal App

  • अब आप ऐप को इनस्टॉल एवं डाउनलोड करें।
  • इनस्टॉल करने के बाद फिर आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • अगर रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो अपना अकाउंट लॉगिन करें। और अभी सेवाओं का लाभ लें।
  • इस प्रकार से आप आपले Sarkar मोबाइल App डाउनलोड कर सकते है।


हेल्पलाइन नंबर
 

अगर कभी भी आप सभी नागरिकों को इस योजना से जुड़ी या इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी हो तो उसके लिए आप सभी को यहां नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकते हैं, 

  • 18001208040


“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


आपले सरकार पोर्टल को किस राज्य में शुरू किया गया है?

इस पोर्टल को महाराष्ट्र की सरकार ने शुरू किया है


मैं राजस्थान का रहने वाला हूं। और मुझे अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना है। तो क्या मैं Aaple Sarkar Portal से अपना दस्तावेज़ बना सकता हूँ?

जी नहीं, इस पोर्टल से केवल महाराष्ट्र राज्य के नागरिक ही सभी सरकारी दस्तावेज़ बनवा सकते है।


महाराष्ट्र सरकार का इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

इस योजना को शुरू करने का यही उद्देश्य है कि इससे सभी नागरिक ऑनलाइन घर बैठे ही अपने सभी सरकारी दस्तावेज़ बना सकते हैं। उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।


क्या यह पोर्टल एंड्राइड एवं iPhone में उपलब्ध है?

जी हां, यह पोर्टल एंड्राइड एवं iPhone में उपलब्ध है।


इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ कौन कौन से होंगे?

ज़रूरी दस्तावेज़ इस प्रकार है: आधार नंबर, PAN कार्ड, पानी का बिल, टेलीफ़ोन का बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आदि।

Leave a Comment