12 महीने चलने वाला बिजनेस लिस्ट जो कहीं भी चलेंगे

आधुनिक समय में जनसंख्या वृद्धि तथा विभिन्न प्रकार की अन्य समस्याओं के कारण सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियां कम होती जा रही हैं। अर्थात सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियों में पर्याप्त प्लेसमेंट नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण वर्तमान समय में बहुत सारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में आधुनिक समाज में धीरे-धीरे परिवर्तन हो रहा है। लोग नौकरियों को छोड़कर बिजनेस की तरफ ज्यादा रुझान कर रहे हैं। आधुनिक समय में बिजनेस से संबंधित पढ़ाई पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जिसका मुख्य कारण यही है कि नौकरियों का पर्याप्त रूप से उपलब्ध ना होना, तथा समाज में बेरोजगारी का हटना, ऐसे में बहुत सारे युवा विभिन्न प्रकार के इंटरनेट माध्यम द्वारा 12 महीने चलने वाला बिजनेस आदि प्रकार की रिसर्च करते रहते हैं।

जिससे कि वह एक अच्छा बिजनेस स्थापित कर सकें और अपने जीवन में बिजनेस करते हुए सफलता की ओर बढ़ सके। भारत एक ऐसा देश है जहां पर विश्व की दूसरी बड़ी जनसंख्या निवास करती है, वहीं भारत के पास आर्थिक संसाधन की  संख्या बहुत ही सीमित है, जिसके कारण सरकार तथा प्राइवेट सेक्टर बहुत बड़ी जनसंख्या के आंकड़ों को रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं।

इसलिए देश की संख्या का बहुत बड़ा हिस्सा आधुनिक समय में बेरोजगार की लड़ाई लड़ रहा है, जिसका असर भारत के वर्तमान आर्थिक व्यवस्था तथा रहन-सहन पर पड़ रहा है। इसलिए सरकार ने रोजगार से जुड़े लोगों को बढ़ावा देने की विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाएं तथा देश के युवा भी बढ़-चढ़कर बिजनेस की तरफ मुड़े हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है, कि आगे आने वाले समय में भारत का अधिकांश युवा किसी ना किसी बिजनेस से जुड़ा हुआ रहेगा जिससे उसके बेरोजगार होने की स्थिति समाप्त हो जाएगी। 

Table of Contents

नया बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

नया बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

आधुनिक समय में प्रत्येक बेरोजगार युवा किसी न किसी माध्यम से बिजनेस को स्टार्ट करना चाहता है, जिसके लिए वह बहुत सारी मार्केट रिसर्च करता है, तथा 12 महीने चलने वाला बिजनेस की तलाश में रहता है, जो कि एक बिजनेस करने का सही तरीका होता है। यदि आप सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, और कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जो मालिक 12 महीने चलने वाला बिजनेस को तो आपको सबसे पहले विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में मार्केट रिसर्च तथा प्रोडक्ट रिसर्च करने की आवश्यकता होती है, जिससे कि आप जब बिजनेस को स्टार्ट करें तो आपके सामने किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो इसलिए बिजनेस स्टार्ट करने के पहले आपको कुछ विशेष बातों को जानना बहुत ही आवश्यक होता है। जो निम्नलिखित हैं

  • मार्केट रिसर्च।
  • प्रोडक्ट का चयन।
  • बिजनेस प्लेस का चयन।
  • प्रोडक्शन की मात्रा।
  • ट्रांसपोर्टेशन।
  • कस्टमर की जरूरत।

मार्केट रिसर्च

मार्केट रिसर्च

यदि आप एक बेरोजगार व्यक्ति हैं, और अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, जिसके लिए आपने बिजनेस करने का मूड बना लिया है, तो आपको किसी ऐसे बिजनेस की शुरुआत करनी चाहिए जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो, जिससे कि आपको अच्छी इनकम हो सके और आपको कभी भी नुकसान का सामना करना ना पड़े, ऐसा तभी संभव है, जब आप किसी ऐसे प्रोडक्ट यह बिजनेस को प्रारंभ करेंगे जो आपके क्षेत्र में कम होता था, उसकी जरूरत लोगों को अधिक हो इसकी जानकारी के लिए आपको अपने क्षेत्र में एक मार्केट रिसर्च करने की जरूरत होती है।

जिसके तहत आप यह जानकारी कर सकते हैं, कि क्षेत्र में किस प्रकार के बिजनेस की आवश्यकता है, तथा आप जिस क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते हैं, वहां पर उससे संबंधित अन्य कितने लोग बिजनेस कर रहे हैं। यदि आप किसी ऐसे प्रोडक्ट बिजनेस का चयन करते हैं, जो क्षेत्र में करने वाले कम है तथा उसकी मांग अधिक है तो निश्चित रूप से ही आप अपने बिजनेस में सफल हो जाएंगे।

प्रोडक्ट का चयन

प्रोडक्ट का चयन

जब आपको मार्केट रिसर्च द्वारा यह पता लगता है, कि आपके क्षेत्र में किस प्रकार का बिजनेस सबसे ज्यादा सफल हो सकता है, तो उसके लिए आप उसी प्रकार के प्रोडक्ट का चयन करते हैं, प्रोडक्ट का चयन ऐसा होना चाहिए, जो कि उपभोक्ताओं द्वारा अधिक प्रयोग किया जाता है, तथा उसकी लागत कम हो जिससे कि आप बिजनेस को बड़ी आसानी से स्थापित कर सकें, और आपके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट की मांग मार्केट में सामान्य रूप से बनी रहे।

अपने प्रोडक्ट को बाजार में स्थापित रखने के लिए आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इसलिए यदि आप अपने बिजनेस को 12 महीने चलने वाला बिजनेस बनाना चाहते हैं, तो आपको प्रोडक्ट मार्जिन तथा क्वालिटी के बीच में सामान्य से बनाने की आवश्यकता है, इसलिए स्टार्टअप के समय किसी ऐसे प्रोडक्ट का चयन करें जिसको बनाने के लिए क्षेत्र में बड़े आसानी से कच्चा माल उपलब्ध हो, जिससे आप प्रोडक्ट की कीमत तथा क्वालिटी मैं समानता बनाए रख सकते हैं।

बिजनेस प्लेस का चयन

बिजनेस प्लेस का चयन

यदि आपने मार्केट रिसर्च द्वारा प्रोडक्ट का चयन कर लिया है, तो आपको बिजनेस स्थापित करने के लिए एक ऐसी जगह का चुनाव करना होता है। जहां पर आपके बिजनेस से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो जहां से आपको कच्चा माल बड़ी आसानी से मिल सके, तथा आपका तैयार प्रोडक्ट लोगों तक बड़ी आसानी से पहुंचाया जा सके, या फिर कोई ऐसा बिजनेस हो जिसे डायरेक्ट लोगों तक पहुंचाया जाता है, उसके लिए आपको किसी ऐसे स्थान का चुनाव करना होता है, जहां पर लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंच सकते हैं, तथा लोगों को पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए आपके प्रोडक्ट के अनुसार मार्केटप्लेस का चयन करना बहुत ही जरूरी होता है, जो आपके बिजनेस को ग्रो करने में बहुत अधिक मदद करता है। यदि आपने क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट तैयार कर लिया है, लेकिन उस तक कस्टमर पहुंच नहीं पा रहा है, तो आप बिजनेस में फेल हो सकते हैं, जिससे आपको बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले बिजनेस प्लेस का चयन जरूर कर लें।

प्रोडक्शन की मात्रा

यदि आपने बिजनेस के शुरुआत की है, और किसी ऐसे बिजनेस का स्टार्ट किया है, जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जिसके लिए आपने मार्केट रिसर्च प्रोडक्ट का चयन बिजनेस प्लेस का चयन कर लिया है, तो आपको प्रोडक्शन के पहले क्षेत्र में उपभोक्ताओं के संख्या तथा मात्रा के बारे में जानकारी करनी होती है, कि आपके क्षेत्र में दैनिक रूप से या मानसिक रूप से कितने उपभोक्ता हैं।

आप अपने उपभोक्ताओं के हिसाब से अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करते हैं, यदि आप प्रोडक्शन के मात्रा ज्यादा कर लेते हैं, और उपभोक्ता कम होते हैं, ऐसी स्थिति में आप का प्रोडक्ट खराब हो सकता है, तथा आपको नुकसान हो सकता है। इसके विपरीत यदि आप उपभोक्ताओं की अपेक्षाकृत कम प्रोडक्शन करते हैं, तो आपके कस्टमर की जरुरत पूरी नहीं होगी, जिससे आपके कस्टमर किसी दूसरे ब्रांड या दूसरे व्यक्ति के पास जा सकते हैं, जिससे आपको नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको अपने उपभोक्ता तथा प्रोडक्शन के उत्पादन की मात्रा में सामंजस्य बनाकर रखना होता है।

ट्रांसपोर्टेशन

यदि आप किसी प्रकार के बिजनेस को स्टार्ट करते हैं, तो आपको अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को लाने तथा लोगों तक पहुंचाने के लिए एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता होती है, जो कि आपके बिजनेस के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। यदि आपके पास अच्छा ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है, तो आपका बिजनेस बंद हो सकता है, क्योंकि यदि आपके पास ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं होता है, तो आपका प्रोडक्ट मार्केट में बिक्री के लिए नहीं पहुंच पाएगा, तथा आपकी कस्टमर की जरूरत पूरी नहीं हो पाएगी, जिसके कारण आपका प्रोडक्ट खराब भी हो सकता है, और आपको नुकसान हो जाएगा।

साथ ही साथ यदि आप किसी प्रकार के कच्चे माल को बाहर ले जाते हैं, तो आपको इंपोर्टेशन के लिए ट्रांसपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपके पास पर्याप्त कच्चा माल नहीं पहुंचता है, तो आप प्रोडक्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में भी आप को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है इसलिए ट्रांसपोर्ट हमारे बिजनेस के लिए बहुत ही आवश्यक होता है।

कस्टमर की जरूरत 

यदि आप एक नया बिजनेस प्रारंभ करने जा रहे हैं, जिसके लिए आप ने सभी प्रकार की सभी व्यवस्थाएं कर लिए हैं, तो आपको यह जरूर जाने की आवश्यकता होगी कि आपके क्षेत्र में किस प्रकार के कस्टमर ज्यादा मात्रा में हैं, तथा उनको ज्यादा किस प्रकार के प्रोडक्ट की आवश्यकता है, प्रत्येक क्षेत्र में तीन प्रकार के कस्टमर होते हैं, जो हाई क्वालिटी, हाई मार्जिन, मीडियम क्वालिटी, लो क्वालिटी, जो कि अलग-अलग प्रवेश तथा आर्थिक स्थितियों पर निर्भर करते हैं। ऐसे में आपके पास कस्टमर के स्टेटस के हिसाब से प्रोडक्ट क्वालिटी तथा प्राइजिंग होनी चाहिए, हो सकता है।

आपके क्षेत्र में मिडिल क्वालिटी प्रोडक्ट यूज करने वाले कस्टमर ज्यादा हो, और आप हमेशा हाई क्वालिटी प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर रहे हो, जिसके कारण आपके कस्टमर आप से अलग हो सकते हैं, इसलिए कस्टमर की जरूरत के अनुसार ही आपको प्रोडक्ट बनाने की आवश्यकता है।

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

भारत एक ऐसा देश है जहां पर आधुनिक समय में बहुत बड़ा बाजार देखा जाता है, जहां पर बिजनेस करना बहुत ही आसान है। किंतु बिजनेस करने से पहले आपको बिजनेस करने की पूरी जानकारी बहुत अच्छे से होनी चाहिए, इसके लिए आपको उपरोक्त बताए गए सभी प्रकार के तरीके से आपने बिजनेस का चयन किया हो, जिससे कि आपका बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस बन सके और आपको अपने बिजनेस द्वारा अच्छी इनकम हो सके और आप अपने बिजनेस से अपनी ग्रोथ कर सकें, इसलिए अपने बिजनेस में दैनिक रूप से प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट का उत्पादन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है। आपको ऐसे प्रोडक्ट का चयन करना चाहिए जिनका प्रयोग लोग दैनिक रूप से करते हो जिनमें से अधिकतर खाद पदार्थों तथा कपड़े तथा दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुएं होती हैं। 

सदाबहार बिजनेस क्या है?

सदाबहार बिजनेस ऐसे बिजनेस होते हैं जो 12 महीने चलने वाले बिजनेस होते हैं, जो साल के किसी भी सीजन में बंद नहीं होते हैं, तथा लगातार चलते रहते हैं। ऐसे बिजनेस को हम सदाबहार बिजनेस कहते हैं। ऐसे बिजनेस करने के लिए हमें उपयुक्त स्थान तथा उपयोग प्रोडक्ट का चयन करना चाहिए जिससे कि हम 12 महीने अच्छी इनकम कर सकें, और अपने इनकम को बढ़ा सकें।

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति को किसी ऐसे बिजनेस का चयन करना चाहिए जो हमेशा चलता हुआ था, साल के 12 महीने चलने वाला हो जिससे कि उसे कभी भी बिजनेस को बंद करने की आवश्यकता ना पड़े इससे बिजनेस करने वाले को आसानी होती है, तथा विभिन्न प्रकार के अन्य पहले भी होते हैं, जैसे कि यदि आप किसी ऐसे बिजनेस का चयन करते हैं, जो साल के 8 महीने बहुत अच्छी इनकम देता है, किंतु 4 महीने उस बिजनेस को बंद करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक साल शुरुआत करने के समय बिजनेसमैन को एक्स्ट्रा खर्चा करने की आवश्यकता होती है, तथा प्रत्येक बिजनेस शुरुआत करते समय अपने कस्टमर को बिल्ड अप करने की आवश्यकता होती है। इसलिए सदाबहार बिजनेस का चयन करना चाहिए जिससे हमें एक्स्ट्रा खर्चे की आवश्यकता न पड़े और हमारा बिज़नेस हमेशा चलता रहे।

12 महीने चलने वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस

यदि आप एक बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं और आप 12 महीने चलने वाले बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ रहते ही बिजनेस के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो पूरे साल लगातार चलते रहते हैं, तथा इनको कभी फिर बंद करने की आवश्यकता नहीं होती है, सिर्फ आपको अपनी जरूरत तथा अपने क्षेत्र की जरूरत के अनुसार उपरोक्त बताए गए विधियों द्वारा आप अपने बिजनेस का चयन कर सकते हैं, जिसमें मार्केट रिसर्च प्रोडक्ट तथा मार्केटप्लेस का सही चुनाव करने की आवश्यकता होती है। यदि आपने सभी प्रकार के बिजनेस तरीके को अपनाते हुए 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित बिजनेस कर सकते हैं।

  • टिफिन सर्विस बिजनेस।
  • जिम सेंटर बिजनेस।
  • कोचिंग सेंटर बिजनेस।
  • टी स्टॉल बिजनेस।
  • मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस।
  • कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट।
  • किराने की दुकान।
  • हेयर सैलून बिजनेस।
  • किड्स प्ले स्कूल बिजनेस।
  • नाश्ते की दुकान।
  • कपड़े का बिजनेस।

टिफिन सर्विस बिजनेस

टिफिन सर्विस बिजनेस

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी समय अपने घर से बाहर जरूर रहता है, कुछ लोग अपनी नौकरी के लिए अपने घर से दूर रहते हैं, तथा कुछ लोग पढ़ाई करने के लिए अपने घर से दूर रहते हैं। घर से दूर रहते समय उनको अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए घर जैसे खाने की आवश्यकता होती है, क्यों कि उनके होटलों की मसालेदार खाने को बहुत दिनों तक लगातार नहीं खाया जा सकता है।

इसलिए घर से दूर रहने वाले लोगों को घर के खाने की याद आती है, टिफिन सर्विस ऐसे ही व्यक्तियों को घर जैसा खाना उपलब्ध कराने का काम करता है, जो अपने घर से बाहर रहते हैं। टिफिन सर्विस द्वारा विभिन्न प्रकार के लोगों तक घर जैसे खाना पहुंचाया जाता है, तथा लोग इस खाने को बहुत अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि यह  खाना घर जैसा स्वाद देता है तथा सेहत के लिए स्वस्थ होता है। 

इसलिए ऐसे शहरों या क्षेत्र में जहां पर लोग बाहर से आकर रहते हैं, वहां पर टिफिन सर्विस का बिजनेस बहुत अच्छा चलता है। जिन शहरों में लोग अपने घरों को छोड़कर कमाई करने पढ़ाई करने के लिए आते हैं, ऐसी जगह पर यदि टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू किया जाता है, तो उसे चलाने में तथा उससे पैसा कमाने में बड़ा आसानी रहता है, क्योंकि ऐसी जगहों पर कस्टमर ढूंढने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, तथा सभी सुविधाएं बड़ी आसानी से मिल जाते हैं।

लोगों को घर जैसा खाना मिलता है, तो लोगों की जरूरतें पूरी होती रहते हैं। जिससे या बिजनेस पूरे साल 12 महीने चलने वाला बिजनेस होता है, इसकी शुरुआत केवल 20 से ₹25000 की जा सकती है यदि आप 20 से ₹25000 लगाकर बिजनेस स्टार्ट करते हैं, और आपके पास महीने के पीस टिफिन भी हो जाते हैं, तो आप बड़ी आसानी से 20 से ₹25000 महीने कमाते हैं, और यही संख्या धीरे-धीरे बढ़ाते हुए आप महीनों के लाखों कमा सकते हैं। 

जिम सेंटर बिजनेस

जिम सेंटर बिजनेस

भारत सहित विश्व के प्रत्येक देश में प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है, क्योंकि स्वस्थ रहने के कारण वह किसी प्रकार की समस्या से ग्रसित नहीं रहता है। आधुनिक समय में प्रदूषित वातावरण के कारण प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहना बड़ा ही मुश्किल हो गया है, क्योंकि आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों का प्रयोग करता है, जिसके कारण उसके शरीर में फैट जमा होने लगती हैं, जिसके कारण शरीर मोटा होने लगता है, और वह विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित हो जाता है।

इन सभी समस्याओं को दूर करने का एकमात्र एक ही तरीका है, की सुबह शाम दैनिक रूप से एक्सरसाइज किया जाए, किंतु आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास पर्याप्त एक्सरसाइज करने के साधन उपलब्ध ना होने के कारण शरीर को सही एक्सरसाइज नहीं मिल पाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति एक्सरसाइज करने के लिए जिम का सहारा लेता है, जिम में सभी प्रकार के एक्यूमेंट के साथ-साथ ट्रेनर भी उपलब्ध होते हैं, जो हमें सही प्रकार से एक्सरसाइज करने का गाइडेंस भी प्रदान करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति आधुनिक समय में स्वस्थ रहने के लिए जिम जरूर जॉइन करता है।

ZYM Center 

जिओ एक ऐसी संस्था होती है, जहां पर एक्सरसाइज करने के विभिन्न प्रकार के आधुनिक यंत्र उपलब्ध होते हैं, तथा इन यंत्रों द्वारा व्यक्ति को बड़ी आसानी से एक्सरसाइज करने में सहायता मिलती है, जिससे वह सही ढंग से एक्सरसाइज करने में सफल रहता है, और एक्सरसाइज के द्वारा अपने शरीर में जमीन हुए फैट को बर्न करता है। इसलिए आधुनिक समय में जिम का बिजनेस करने वाले व्यक्ति अच्छा खासा पैसा कमाते हैं, क्योंकि यह हमेशा चलने वाले बिजनेस होते हैं, तथा व्यक्ति अपने आपको हमेशा स्वस्थ रखने के लिए जिन का सहारा लेते हैं। इसलिए जिम हमेशा जाने वाला बिजनेस है, या कभी नहीं बंद हो सकता है।

इसलिए आधुनिक समय में जिन का बिजनेस स्टार्ट कर के महीने में लाखों रुपए कमाया जा सकता है, जिम सेंटर खोलने से बहुत सारे लोग आपके जिम सेंटर में आकर एक्सरसाइज करते हैं, और वह आपको पैसा देते हैं, जिससे आप पैसा कमाते हैं, और उनको बताते समय आपकी भी एक्सरसाइज होती रहती है, जैसे आपकी स्वस्थ रहते हैं। इसलिए आधुनिक समय में जिम का बिजनेस हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है, यह महीना चलने वाले बिजनेस में आता है।

कोचिंग सेंटर बिजनेस

कोचिंग सेंटर बिजनेस

आधुनिक समय में सरकारी स्कूल कॉलेजों का पढ़ाई का स्तर इतना नीचे होता जा रहा है, कि प्रत्येक स्टूडेंट को कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग की आवश्यकता होती है, या फिर किसी भी कंपटीशन की तैयारी करने के लिए कंपटीशन को टारगेट करने वाले कोर्स के लिए कोचिंग की आवश्यकता होती है, जिससे प्रत्येक स्टूडेंट अपने लाइफ में कोचिंग जरूर जॉइन करता है, और आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक है इसलिए रोटी, कपड़ा, मकान के साथ-साथ शिक्षा को भी प्राथमिकता तथा प्राथमिक जरूरत माना गया है।

आधुनिक समय में कंपटीशन बीट करने के लिए बहुत अच्छी शिक्षा की आवश्यकता होती है, जिसके लिए कोचिंग सेंटर बनाए गए हैं, क्योंकि स्कूल कॉलेज की क्लासेस में सब कुछ बड़ी आसानी से पढ़ पाना तथा उसे समझ पाना, बड़ा ही मुश्किल होता है, तथा कंपटीशन में अच्छे अंक लाने के लिए कोचिंग बहुत ही आवश्यक होती है। इसलिए प्रत्येक लड़का अच्छी पढ़ाई के लिए कोचिंग जरूर जॉइन करता है। आधुनिक समय में कोचिंग की फीस इतनी अधिक बढ़ गई है कि स्टूडेंट के लिए कोचिंग की फीस देने के लिए एजुकेशन लोन का सहारा लेना पड़ता है, इसलिए कोचिंग सेंटर्स में बहुत अधिक कमाई करने के अवसर दिखाई देते हैं।

Best Business Coaching Center

यदि आप कोचिंग सेंटर का बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो इससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आधुनिक समय में शिक्षा एक प्राथमिक जरूरत है, तथा यह हमारे जीवन को बदलने में सहयोग करती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्राप्त करना चाहता है, जो के आधुनिक समय में कोचिंग सेंटर द्वारा उपलब्ध पाई जाती है। इसलिए यदि आप कोचिंग सेंटर का बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो महीने में बड़ी आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं, तथा रुपए कमाने के साथ-साथ समाज को शिक्षित करें एक सामाजिक व्यक्ति होने का फर्ज अदा कर सकते हैं।

इसलिए शिक्षा में पैसे के साथ-साथ सम्मान भी देती है, इसलिए कोचिंग सेंटर्स का बिजनेस बहुत ही उपयोगी तथा पैसे कमाने वाला है, तथा यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिससे बड़ी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। 

टी स्टॉल बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस टी स्टॉल बिजनेस

भारत में प्रत्येक व्यक्ति चाय पीने का शौक रखता है, आधुनिक समय में दैनिक रूप से 1 दिन में कम से कम तीन से चार जाए प्रत्येक व्यक्ति की जाता है, क्योंकि लोगों का ऐसा मानना है, कि चाय पीने से मानसिक तनाव कम होता है, तथा माइंड फ्रेश हो जाता है। जिसके कारण एक ऑफिस तथा पढ़ाई लिखाई से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति अधिक चाय पीता है, और वह 1 दिन में 4 से 6 कप चाय पी जाता है, और चाय बिजनेस की शुरुआत बड़े छोटे स्तर से की जा सकती है। इसके लिए बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है।

इसलिए चाय के बिजनेस को बड़ी आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है। आधुनिक समय में सुट्टा बार तथा एमबीए चाय वाले ने चाय बेचने की प्रोफेशनल तकनीकी द्वारा अपने स्टॉल पूरे देश में फैला रखे हैं, जिससे वे दैनिक रूप से लाखों रुपए की कमाई करते हैं। 

Tea Stall

आधुनिक समय में यदि आप के पास किसी प्रकार के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए पैसे का अभाव है, तो आप बैंकों से लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक से लोन कैसे लेते हैं कि जानकारी लेकर के विभिन्न प्रकार के बिजनेस लोन या पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छोटे छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पर्सनल लोन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिस किसी भी प्रकार के छोटे बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बहुत ही अच्छा होता है, यदि आप टी स्टॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको किसी ऐसे स्थान का चयन करना होता है, जहां पर लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते हैं, यह स्थान किसी स्कूल कॉलेज या कंपनी के आसपास भी हो सकते हैं।

यदि आप चाय का बिजनेस प्रारंभ करते हैं, तो यह 12 महीना चलने वाला बिजनेस है, जिससे आप 1 दिन में यदि अकेले काम करते हैं, तो कम से कम 12 से 15 सो रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, और यदि आप बड़े स्तर पर इससे करते हैं, तो बहुत अधिक कमाई कर सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस

मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस

मोबाइल आधुनिक समय है, प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत हो गया है, आधुनिक समय में स्मार्टफोन प्रत्येक व्यक्ति के पास पाया जाता है। पूरी दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसके पास एंड्रॉयड फोन या स्मार्टफोन उपलब्ध ना हो, क्योंकि आधुनिक समय में फोन हमारी जरूरत हो गया है। विश्व में डिजिटलीकरण होने के कारण प्रत्येक सुविधा फोन में उपलब्ध होती है, इसलिए फोन चलाने तथा रखने का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है, यदि फोन रखने तथा चलाना मैं बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है, तो निश्चित रूप से फोन खराब भी बहुत जल्दी होते हैं, खराब होने के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति उन्हें रिपेयर कराने के लिए कहीं ना कहीं जरूर जाता है।

इसलिए यदि आपको मोबाइल रिपेयरिंग आती है, या फिर आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा अवसर है। यदि आपको मोबाइल रिपेयरिंग नहीं आती है, तो आप कहीं से भी मोबाइल रिपेयरिंग बड़ी आसानी से सीख सकते हैं, तथा अपने मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।

यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो दैनिक रूप से आप तीन से ₹4000 यानी महीने का 80 से ₹90000 तक कमा सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग के साथ-साथ आप अन्य विभिन्न प्रकार के मोबाइल संबंधित कार्य कर सकते हैं, जिसमें रिचार्ज तथा मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस में स्टार्ट कर सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है, इसे आप बड़ी आसानी से 40 से ₹50000 में स्टार्ट कर सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, तथा जब तक मोबाइल की जरूरत है तब तक चलता ही रहेगा।

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट

12 महीने चलने वाला बिजनेस कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट

आधुनिक टेक्निकल युग में कंप्यूटर प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिक जरूरत बन गया है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर सीखना चाहता है, क्योंकि यदि कंप्यूटर का ज्ञान तथा अनुभव नहीं हुआ तो शिक्षा किसी काम की नहीं रह जाती है। आधुनिक समय में प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रचलन है, तथा प्रत्येक कार्य कंप्यूटर द्वारा ही किया जाता है, कंप्यूटर के साथ-साथ कंप्यूटर में होने वाले टाइपिंग हो गई बहुत ही मायने रखती है, क्योंकि टाइपिंग हमारे कार्य करने की स्पीड को बताते हैं।

इसलिए प्रत्येक जॉब में कंप्यूटर के साथ-साथ कंप्यूटर टाइपिंग का टेस्ट अनिवार्य होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति आधुनिक समय में कंप्यूटर के साथ-साथ कंप्यूटर टाइपिंग भी सीखता है। आधुनिक समय में विभिन्न लोगों ने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के साथ-साथ कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट भी चला रखे हैं, जिससे वे एक साथ दो बिजनेस कर रहे हैं तथा अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आप भी किसी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट या कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का बिजनेस करना बहुत ही आसान है, क्योंकि यह पूरे साल चलने वाला बिजनेस होता है, तथा इसमें किसी प्रकार का घाटा नहीं होता है।

उद्देश्य

कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट आफ दो से तीन कंप्यूटर लगाकर प्रारंभ कर सकते हैं, यदि आपको कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज है और आपके पास पर्याप्त पैसा है, तो आप बड़ी मात्रा में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोलकर महीने में 4 से ₹5 लाख बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, और यदि आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है, और आपके पास कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है, और आप कंप्यूटर इंस्टिट्यूट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के बिजनेस लोन तथा पर्सनल लोन जैसे धनी पर्सनल लोन या बजाज पर्सनल लोन ले सकते हैं। जिससे आपको कंप्यूटर टाइपिंग इंस्टीट्यूट खोलने में आसानी रहती है, और आपको पैसे के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है।

किराने की दुकान

किराने की दुकान

किराने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिससे बड़ी आसानी से गांव तथा शहर कहीं भी किया जा सकता है, क्योंकि किराने में मिलने वाली वस्तुओं की जरूरत गांवों तथा शहरों में सभी जगह होती है। इसलिए यदि आपके क्षेत्र में कहीं भी किराना स्टोर की दुकान नहीं है, तो आप किराना स्टोर का बिजनेस कर के बड़े आसानी से पैसा कमा सकते हैं। किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस होता है, जिसमें घर में प्रयोग होने वाले दैनिक जीवन की वस्तुएं उपलब्ध होती हैं, जिनका प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति दैनिक रूप से करता है, तथा ऐसी प्राथमिक वस्तुएं होती हैं, जिनके बिना व्यक्ति का गुजारा बड़ा मुश्किल होता है।

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति दैनिक रूप से किराना स्टोर से कुछ ना कुछ वस्तुएं खरीद कर जरूर लाता है। किराना स्टोर में घर की दैनिक दिनचर्या से राशन तथा अन्य विभिन्न प्रकार के वस्तुएं उपलब्ध होती हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति दैनिक रूप से प्रयोग करता है। इसलिए किराना स्टोर 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जो कभी भी बंद नहीं हो सकता है, इससे आप दैनिक रूप से दो से ₹3000 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, तथा आप अपने घर में रहते हुए किराना स्टोर का बिजनेस कर सकते हैं।

किराने की दूकान करने की जगह 

घर के अलावा यदि आप कहीं बाहर शहर में किराना स्टोर का बिजनेस करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए और भी अच्छा होता है, क्योंकि शहरों में गांव की अपेक्षा किराना स्टोर से लोग ज्यादा वस्तुएं खरीद कर लाते हैं। शहरों में दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के साथ-साथ दैनिक खाद्य पदार्थों में प्रयोग होने वाले राशन, अनाज को भी व्यक्ति किराना स्टोर से ही खरीद कर लाते हैं। इसलिए किराना स्टोर का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है जो आपको काफी मोटी रकम कमाई करने का मौका देता है।

हेयर सैलून बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस हेयर सैलून बिजनेस

हेयर सैलून बिजनेस भारत ही नहीं बल्कि विश्व में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है। हेयर सैलून को स्टार्ट करने के लिए बहुत अधिक पैसों की भी आवश्यकता नहीं होती है, छोटे अमाउंट के साथ ही बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको हेयर सैलून का काम सीखना पड़ेगा, या फिर इसके लिए कुछ लोग रखने होते हैं, हेयर सैलून एक ऐसा बिजनेस है जो 12 महीना तथा किसी भी स्थान पर चलने वाला है। लोग जहां पर ही रहते हैं, उनके बाल जरूर बड़े होते हैं इसलिए लोग बालों को कटाने तथा सेविंग कराने के लिए हेयर सैलून जाते हैं। लोगों के बाल हमेशा बढ़ते रहते हैं, इसलिए लोगों के बाल जब तक बढ़ते रहेंगे तब तक हेयर सैलून का बैलेंस चलता रहता है,

यदि आप एक अच्छा हेयर सैलून का कार्य करते हैं, और आप आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए हेयर सैलून से अच्छा कोई बिजनेस नहीं हो सकता है। हेयर सलून का बिजनेस करके आप महीने में लाखों रुपए बड़े आसानी से कमा सकते हैं, तथा इस में आने वाला खर्च भी बहुत कम होता है, इसलिए आप बहुत कम पैसों से इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं तथा धीरे-धीरे इसे आप बढ़ा सकते हैं। 

किड्स प्ले स्कूल बिजनेस

किड्स प्ले स्कूल बिजनेस

जैसा कि मैंने आपको ऊपर भी बताया है, कि पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व रखती है, और इसकी शुरुआत बहुत छोटी उम्र से ही हो जाती है। हमारे माता पिता हमारा नामांकन बचपन में हीं किड्स प्ले स्कूल में करा देते हैं जिससे कि हमें अच्छी शिक्षा मिल सके।

किड्स प्ले स्कूल बिजनेस शहरी क्षेत्रों के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि शहरी क्षेत्रों में अधिकतर महिलाएं ऑफिस तथा कंपनियों में काम करने वाली होती हैं, जिसके कारण उनके छोटे-छोटे बच्चे घर में अकेले रहते हैं, जिस से बचने के लिए महिलाएं बच्चों को किड्स प्ले स्कूल में भेजते हैं, जहां पर बच्चे पूरे दिन सुरक्षित रहते हैं, और कुछ ना कुछ नया सीखते हैं। जिससे उनके आगे पढ़ने की इच्छा बढ़ने लगती है, इसलिए आधुनिक समय में शहरों में किड्स प्ले स्कूल का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है, जिसके द्वारा आप महीने में लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, इसके लिए आपके पास कुछ लोग तथा महिलाएं होनी चाहिए, जो बच्चों को संभालने तथा उन्हें कुछ सिखाने का कार्य कर सकें।

उद्येश्य

साथ ही साथ आप इस बिजनेस से एजुकेशन छेत्र में भी कार्य कर सकते हैं ,अर्थात किड्स प्ले स्कूल के साथ-साथ एजुकेशन स्कूल का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं। किड्स प्ले स्कूल बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बहुत अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं होती है, और इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना द्वारा लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना किड्स प्ले स्कूल होने के लिए पर्याप्त पैसे के व्यवस्था करती है, जिससे आप बड़ी आसानी से ही किड्स प्ले स्कूल खोल सकते हैं, तथा किड्स प्ले स्कूल का बिजनेस कर के महीने में लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

नाश्ते की दुकान

12 महीने चलने वाला बिजनेस नाश्ते की दुकान

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति सुबह अपने घर से अपने काम पता ऑफिस के लिए निकलता है। सुबह घर से निकलते वक्त इतना टाइम नहीं होता है, कि प्रत्येक व्यक्ति घर से नाश्ता बना करके उसके बाद नाश्ता करके चलता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति रास्ते ऑफिस के पास नाश्ते की दुकान में रुक कर नाश्ता कर लेता है, यह उसके लिए आसान तथा समय की बचत करता है।

जिससे वह बड़ी आसानी से नाश्ता भी कर लेता है, और टाइम से अपने काम या ऑफिस के लिए फिट हो जाता है। इन सभी कारणों से रास्ते में नाश्ते की दुकान या ठेला लगाने का बहुत बड़ा क्रेज सामने आया है। आप एक नाश्ते का केवल ठेला लगाकर ही सुबह के समय 2 घंटे के अंदर 3 से ₹4000 रोज कमा सकते हैं, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति सुबह घर से निकलने के पश्चात नाश्ता जरूर करता है, और नाश्ते में कम से कम 40 से ₹50 जरूर खर्चा करता है।

बिजनेस और सेवा 

यदि आप किसी प्रकार का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, और आप खाने-पीने के शौकीन हैं, आपको विभिन्न प्रकार के नाश्ते कुकिंग करना आता है, तो आप बड़ी आसानी से नाश्ते की दुकान का बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आप 2 से 3 घंटे में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, और यह बिजनेस आपके लिए आसान भी होता है, लेकिन इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कुकिंग का अनुभव होना बहुत ही आवश्यक है। यदि आप अलग से कुकिंग करने वाला रखते हैं फिर भी आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं, यदि आपको दुकान में यह बिजनेस करना है, भारी लग रहा तो आप छोटे अमाउंट से नाश्ते का ठेला भी लगा सकते हैं। इससे भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

कपड़े का बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस

आधुनिक समय में प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग प्रकार के कपड़े रखे जाते हैं। साथ ही साथ कपड़ों का फैशन दैनिक रूप से चेंज होता रहता है, जिसके कारण लोग अलग-अलग नए-नए कपड़े खरीदते रहते हैं, इसलिए आधुनिक समय में कपड़े का बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है। यदि आप किसी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए कपड़े का बिजनेस बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि मार्केट में दैनिक रूप से बदलते फैशन के कारण नए नए कपड़े आते रहते हैं, और लोग पुराने कपड़ों को छोड़कर नए नए कपड़े खरीदते रहते हैं, जिससे कि कपड़े का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, और यह कभी भी बंद नहीं होने वाला है।

इसका मुख्य कारण आधुनिक दुनिया का फैशन है, फैशन में प्रत्येक व्यक्ति अपडेट रहना चाहता है, क्योंकि पुराने फैशन के कपड़े पहनने से लोगों की पर्सनैलिटी पर असर पड़ता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति दैनिक रूप से नए फैशन के कपड़े खरीदना रहता है, जिसके कारण कपड़ों का व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यदि आप किसी प्रकार का नशा करना चाहते हैं, तो कपड़े का व्यापार आपको अच्छी कमाई करा सकता है क्योंकि इसका बहुत अधिक स्कोप है। 

बिजनेस करने के लिए पैसा कैसे मिलेगा?

यदि आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको कुछ पैसा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होती है। अक्सर लोग यह कहते हैं, कि बिजनेस करने के लिए बिजनेस का चयन तो कर लेते हैं, लेकिन इन्वेस्ट करने हैं पीछे हो जाते हैं क्योंकि कुछ लोगों के पास पैसा नहीं होता है, और कुछ लोग इन्वेस्ट करने से डरते हैं, क्योंकि उनके पास कोई अनुभव नहीं होता है।

ऐसे में यदि आपके पास पैसा है और वेस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप बिजनेस नहीं कर सकते हैं, क्योंकि कोई भी बिजनेस करने के लिए आप पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी, और यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है, तो आपके लिए आज हम कुछ जानकारी लेकर आए हैं जिसके द्वारा इन्वेस्ट करने के लिए पैसे की व्यवस्था कर सकते हैं। यदि किसी प्रकार का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले सकते हैं, या फिर यूको बैंक द्वारा पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से कोई भी भेजने से स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तथा  बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए उपरोक्त लेख में विभिन्न प्रकार के 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है, तथा कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताया गया है, जो पूरे साल चलते हैं, तथा उन्हें स्टार्ट बड़ी आसानी से किया जा सकता है। उपरोक्त बताए गए सर्विस बिजनेस में कम से कम इन्वेस्टमेंट करके बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है, तथा महीने में 40 से ₹50000 बड़े आसानी से कमाए जा सकते हैं। यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है, तो उसके लिए भी विभिन्न प्रकार के तरीके बताए गए हैं, जिनके द्वारा आप लोग सुविधा लेकर इन्वेस्ट करने के लिए ही पैसा ले सकते हैं, जो आपको बिजनेस करना और भी आसान बना देता है। यदि आप लोग द्वारा पीने से स्टार्ट करते हैं, तो आपको पहले ही महीने से अच्छे इनकम होती है, जिससे आप धीरे-धीरे करके लोन को वापस जमा कर सकते हैं तथा धीरे-धीरे अपने बिजनेस को भी बढ़ा सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विभिन्न प्रकार के बिजनेस हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में किए जा सकते हैं। यदि आप खाद्य पदार्थों से संबंधित या फिर शिक्षा से संबंधित किसी प्रकार का बिजनेस करते हैं, तो इसमें बहुत अच्छा है स्कोप पाया जाता है, 12 महीना चलने वाले बिजनेस में नाश्ता की दुकान, खाद्य पदार्थों से संबंधित कोई अन्य व्यवसाय, कोचिंग सेंटर, किड्स प्ले स्कूल, आधी है जिन से बड़ी आसानी से लाखों रुपए महीने कमाए जा सकते हैं।

घर रहकर कौन सा बिजनेस करें?

घर में रहकर बिजनेस करने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाए जा सकते हैं किसके द्वारा पढ़े आसानी से घर में रहते हुए पैसे कमाए जा सकते हैं। यह आपके क्षेत्र के ऊपर निर्भर करता है, कि आपके क्षेत्र में किस प्रकार का व्यवसाय किया जा सकता है। आप अपने घर में रहकर सिलाई कढ़ाई बुनाई से संबंधित कोई बिजनेस कर सकते हैं, साथ ही साथ आप अपने घर में अगरबत्ती बना सकते हैं और टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं। यदि आप कम से कम इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो आप विभिन्न प्रकार के पैकेजिंग मैटेरियल को पैक करके घर में रहकर बड़ी आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

गांव में विभिन्न प्रकार के बिजनेस किए जा सकते हैं, जिनके द्वारा घर में रहते हुए बड़ी आसानी से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। गांव में जिस प्रकार के सर्विस तथा प्रोडक्ट की जरूरत होती है, उसी प्रकार का बिजनेस किया जा सकता है। गांव में रहकर खेती-बाड़ी से जुड़े खाद बीज उर्वरक आदि का बिजनेस किया जा सकता है, इसी के साथ साथ दूध डेयरी और चाय का बिजनेस किया जा सकता है।

5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

₹5000 में बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जो बड़ी आसानी से शुरू किया जा सकते हैं, तथा  महीने में 20 से ₹30000 बड़ी आसानी से कमाया जा सकता है, ₹5000 में टी स्टॉल, कुल्हड़ बनाना, फूलों की माला बनाना, साइकिल रिपेयर करना, नाश्ते की दुकान खोलना आदि प्रकार के छोटे-छोटे बिजनेस बड़ी आसानी से किए जा सकते हैं। जिनसे आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Leave a Comment