क्रेडिट कार्ड क्या होता है, जानिए इसके उपयोग

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बढ़ने वाली क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की संख्या से यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि क्रेडिट कार्ड हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। यही कारण है कि क्रेडिट कार्ड के उपभोक्ता बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। क्रेडिट कार्ड क्या होता है (Credit Card Kya Hota Hai) इसके बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है। कुछ लोग क्रेडिट कार्ड को बेफजूली का खर्चा बनाते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है, क्योंकि यदि किसी समय हमारे पास कैश नहीं होता है।

ऐसे स्थिति में हम अपने बिलों का भुगतान क्रेडिट कार्ड की सहायता से कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड की सहायता से बिलों का भुगतान करने पर एक निश्चित समय के पश्चात हमें क्रेडिट कार्ड का बिल भरना होता है, इस खरीदारी तथा क्रेडिट कार्ड के भुगतान के मध्य के समय का बैंक हमसे किसी प्रकार का ब्याज नहीं लेता है। यही कारण है कि क्रेडिट कार्ड हमारी सुविधाओं को देखते हुए हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होता है। यह आकस्मिक पैसों की जरूरतों को पूरा करता है, जिसके लिए एक निश्चित समय तक हमें बैंक को ब्याज भी देने की जरूरत नहीं होती है। 

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड क्या होता है (Credit Card Kya Hota Hai) 

क्रेडिट कार्ड क्या होता है

CreditCard Kya Hota Hai? क्रेडिट कार्ड फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया गया एक प्लास्टिक चिप आधारित कार्ड होता है, जो हमें हमारी खरीदारी की पेमेंट तथा बिलों के भुगतान का पहले से अप्रूव लिमिट के अनुसार मौका देता है। जिससे आप कहो वर्तमान समय पर कैश ना होने की स्थिति में भी बिलों का भुगतान तथा खरीदारी कर सकते हैं। बिलों के भुगतान तथा खरीदारी द्वारा खर्च किए गए पैसे के कुल बिल हो क्रेडिट कार्ड के बिल के रूप में निश्चित समय पश्चात बिना किसी ब्याज के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने वाली संस्था को जमा कर दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड द्वारा हम ऑनलाइन माध्यम से किसी भी प्रकार के बिल भुगतान कर सकते हैं, किंतु कैश विड्रोल नहीं कर सकते हैं। 

क्रेडिटकार्ड क्या होता है? हम कह सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड किसी संस्था द्वारा हमें प्रीअप्रूव लिमिट के अनुसार  उधार देने वाली एक रकम होती है, जिसे हम अपने ऑनलाइन पेमेंट तथा बिलों के भुगतान के लिए खर्च कर सकते हैं, जिसको खर्च करने के लिए संस्था द्वारा एक चिप आधारित कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन बिलों का भुगतान शॉपिंग के बिलों तथा ऑनलाइन माध्यम से किसी प्रकार का भुगतान कर सकते हैं,  तथा निश्चित समय के पश्चात क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च की गई रकम के बिल को क्रेडिट कार्ड संस्था में भुगतान कर देते हैं।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Credit Card in Hindi)

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

क्रेडिट कार्ड को हम विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में बिल तथा भुगतान के लिए प्रयोग करते हैं। क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने का उद्देश्य कैश खर्चे को कम करना होता है, जो खर्चा हम कैश के माध्यम से करते हैं, उसी खर्चे को हम क्रेडिट कार्ड से करते हैं। किंतु क्रेडिट कार्ड के द्वारा हम किसी यात्रा के भुगतान, शॉपिंग के भुगतान, तथा एग्रीकल्चर में प्रयोग की जाने वाली विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की खरीदारी का भुगतान करने में करते हैं। इसके अलावा हम अन्य विभिन्न क्षेत्रों में ही क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, इसलिए क्रेडिट कार्ड को विभिन्न प्रकार की कैटेगरी में विभाजित किया गया है। यह विभाजन उनके उस प्रॉपर क्षेत्र में उपयोग करने के लिए किया गया है, जिससे कि उससे संबंधित योजनाओं का लाभ उस कार्ड पर उपलब्ध कराया जा सके। क्रेडिट कार्ड  के निम्नलिखित प्रकार होते हैं

  • ट्रैवल क्रेडिट कार्ड। 
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड।
  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड।
  • शॉपिंग क्रेडिट कार्ड।
  • सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड।
  • किसान क्रेडिट कार्ड।
  • बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड।

यह भी जानें- Home Credit Personal Loan

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से हम विभिन्न क्षेत्रों में यात्राओं के माध्यम से होने वाले खर्चे को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति कहीं ना कहीं घूमने के लिए जाता रहता है, इसके अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यों के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान को जाने की जरूरत होती है। इन सभी जरूरतों में आने जाने के लिए हम ट्रेन, बस तथा एरोप्लेन का सहारा लेते हैं। ट्रेन, बस तथा एरोप्लेन में सफर करने के लिए टिकट बुक करने की आवश्यकता होती है, जो हमारी सीट का निर्धारण करती है। इसी के साथ साथ रुकने के लिए तथा यात्राओं में अन्य खर्चे की आवश्यकता होती है, जिसका भुगतान हम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के ट्रैवल एजेंसी द्वारा ट्रैवल पैकेज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिनका हमें भुगतान करने के लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड प्रयोग कर सकते हैं।

फ्यूल क्रेडिट कार्ड

फ्यूल क्रेडिट कार्ड

आधुनिक समान है प्रत्येक व्यक्ति के पास मोटरसाइकिल तथा किसी न किसी प्रकार का फोर व्हीलर वाहन होता है, तथा हम दैनिक रूप से फोर व्हीलर वाहनों का प्रयोग यातायात में प्रयोग करते हैं, जिसके कारण वाहनों को चलाने के लिए डीजल तथा पेट्रोल की आवश्यकता होती है, तथा कुछ व्यक्ति अधिक घूमने के शौकीन होते हैं, उनको महीने में बहुत अधिक डीजल तथा पेट्रोल की आवश्यकता होती है, जिसमें काफी अधिक रकम देने की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए हम दैनिक रूप से कैश देने से बचने के लिए फ्यूल क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, जो हमें विभिन्न प्रकार की फ्यूल कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्ड द्वारा हम अपने लिमिट के अनुसार अपने वाहन में फ्यूल भरवा सकते हैं, तथा निश्चित समय के पश्चात फ्यूल के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड

यदि आपने यह जान लिया है, कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है, तो इसके पश्चात हम आपको रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह सामान क्रेडिट कार्ड का एक प्रकार होता है, जिसमें क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किए गए क्रेडिट से हमें रिकॉर्ड प्राप्त होता है, जिसका प्रयोग भी हम अपने खर्चों में कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के अधिक प्रयोग तथा अधिक खरीदारी करने के कारण हमें रिवॉर्ड प्राप्त होता है। रिवार्ड के रूप में हमें कुछ पॉइंट या कुछ रुपए प्राप्त होते हैं, यह पॉइंट कुछ समय पश्चात रुपए में कन्वर्ट हो जाते हैं, जिनका प्रयोग हम शॉपिंग तथा बिल भुगतान में कर सकते हैं, ऐसे कार्ड को हम रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड कहते हैं।

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड एक कार्ड होता है, जिसके द्वारा हम खरीदारी तथा शॉपिंग के बिलों का भुगतान कर सकते हैं। आधुनिक समय में डिजिटल माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के शॉपिंग बिलों का भुगतान करते हैं, जिनके लिए हम क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। आज के समय में विभिन्न प्रकार के मॉल तथा शॉपिंग हब होते हैं, जहां पर हम कार्ड तथा डिजिटल माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे स्थानों पर शॉपिंग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग शॉपिंग के बिलों के भुगतान में किया जा सकता है, जो हमें शॉपिंग तथा क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान के बीच में काफी लंबा समय उपलब्ध कराता है। शॉपिंग क्रेडिट कार्ड द्वारा हम क्रेडिट कार्ड संस्था द्वारा निर्धारित लिमिट के अनुसार हम बिलों का भुगतान कर सकते हैं। 

सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ऐसे व्यक्तियों द्वारा किया जाता है, जिनका क्रेडिट स्कोर तथा सिबिल स्कोर बहुत ही खराब होता है, जिसके कारण उनको सामान्य क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपना क्रेडिट स्कोर तथा सिबिल स्कोर ठीक करने की आवश्यकता होती है। क्रेडिट स्कोर ठीक करने के लिए सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया जाता है, इस क्रेडिट कार्ड द्वारा लोगों को कार्ड संस्था द्वारा क्रेडिट कार्ड मैं पहले से अप्रूव क्रेडिट का उपयोग करने की सुविधा दी जाती है, तथा इसका असर आपके रियल क्रेडिट पर नहीं पड़ता है, जिसके कारण आप का क्रेडिट इसको बढ़ने लगता है, और आपको विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। 

किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड का प्रयोग भारतीय किसानों के द्वारा किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किसान खेती-बाड़ी में प्रयोग की जाने वाली खाद, बीज, उपकरण तथा अन्य प्रकार के कीटनाशकों के खरीदारी के लिए करते हैं। आधुनिक समय में ऐसा देखा जाता है, कि ग्रामीण किसानों को अपनी खेती बाड़ी के लिए बहुत सारे पैसों की आवश्यकता होती है। किंतु उनके पास पर्याप्त पैसा ना होने के कारण वह पूर्ण रूप से खेती नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण हम करें खेती प्रभावित होती है, और उनकी उपज तथा अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ता है, जिससे किसान की इनकम कम हो जाती है।

इसलिए सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें किसान खेती करने के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हुए खेती में प्रयोग की जाने वाली सामग्री को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद सकते हैं, तथा क्रेडिट कार्ड द्वारा कार्ड संस्था से कैश रकम भी ले सकते हैं, जिसका प्रयोग खेती करने में किया जाता है।किसान क्रेडिट कार्ड को हम KCC के नाम से भी जानते हैं, जो किसानों की मदद करने के लिए दिया जाता है। केसीसी द्वारा पैसे लेने के पश्चात किसान अपनी सभी जरूरतें पूरी करते हैं, तथा सीजन के पश्चात फसलें कटने पर किसान अनाज तथा अन्य उपजाऊ चीजों को भेजकर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर देते हैं। 

बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड

यदि आप लगातार क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड की वैल्यू बढ़ती जाती है, जिसके कारण आपके क्रेडिट कार्ड में प्रत्येक प्रयोग के पश्चात क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है, और उसे आप प्रत्येक महीने प्रयोग करने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण आप के खर्चे बढ़ जाते हैं, तथा बाद में उन्हें भरने में बड़ी समस्या होती है, जिसके कारण आपको पेनाल्टी भी भरनी पड़ती है, इससे बचने के लिए आप अपने क्रेडिट वैल्यू को गैस में ट्रांसफर करने का आवेदन कर सकते हैं। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो क्रेडिट कार्ड संस्था आपके क्रेडिट कार्ड वालों को देश में ट्रांसफर कर देती है, जिससे आपको क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करने में आसानी रहती है, तथा लिमिटेड खर्चे होते हैं।

यह भी जानें- पैसा बाजार डॉट कॉम, अप्लाई फॉर पर्सनल लोन जाने पूरी प्रक्रिया

क्रेडिट कार्ड का फायदा (Credit Card Benefits in Hindi)

क्रेडिट कार्ड का फायदा

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यवसाय करने वाले या फिर नौकरी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध होता है, जिससे विभिन्न प्रकार के फायदे होते हैं। आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति दैनिक रूप के खर्चे के लिए दैनिक रूप से कैश पर निर्भर नहीं रह सकता है, क्योंकि कैश को संभालने तथा रखरखाव के लिए बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति कैश के स्थान पर क्रेडिट कार्ड रखना चाहता है, इसलिए आधुनिक समय में क्रेडिट कार्ड के विभिन्न प्रकार के फायदे हैं। जो निम्नलिखित हैं

  • खर्चों के प्रबंधन में।
  • धोखाधड़ी से बचने के लिए।
  • आर्थिक स्थितियों में मददगार।
  • क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद।

खर्चों के प्रबंधन में

क्रेडिटकार्ड हमारे मंथली खर्चा एडजस्ट करने में मदद करता है, आधुनिक समय में सैलरीड पर्सन की सैलरी आने के पश्चात महीना पूरा होते-होते सारे पैसे खर्च हो जाते हैं, तथा महीने के अंत में खर्चों को एडजेस्ट करने के लिए कहीं ना कहीं से कुछ व्यवस्था करनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में क्रेडिट कार्ड हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है। हम पूरे महीने क्रेडिट कार्ड से खर्चों को एडजस्ट कर सकते हैं, तथा बाद में उसके बिल का भुगतान कर देते हैं। 

धोखाधड़ी से बचने के लिए

आज के समय में डेबिट कार्ड से भुगतान करने में बहुत सारी धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करने पर आपके बैंक अकाउंट में जितनी भी रकम होती है, वह धोखाधड़ी द्वारा उड़ाई जा सकती हैं। उसका मुख्य कारण यह होता है, कि जब आप किसी भी व्यक्ति को डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करते हैं, तो आपके डेबिट कार्ड तथा उनसे संबंधित डिटेल उस व्यक्ति के पास पहुंच जाती है, जिसके कारण डेबिट कार्ड के भुगतान में बहुत अधिक धोखाधड़ी देखने को मिलती है। इसलिए आधुनिक समय में ऑनलाइन भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया जाता है, जिसमें केवल एक निश्चित लिमिट के अनुसार ही रकम उपलब्ध होती है, तथा उसे ऑनलाइन माध्यम से ही केवल पेमेंट किया जा सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से क्रेडिट कार्ड प्रयोग करना का यह सबसे बड़ा फायदा है।

आर्थिक परिस्थितियों में मददगार

यदि आपके पास किसी समय इसी प्रकार के आर्थिक परिस्थिति आ जाती है, कि आप आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं, या फिर आपके पास आर्थिक कमजोरी हो जाती है आर्थिक कमजोरी होने के कारण आप अपने खर्चों तथा अन्य जरूरतों को कम कर देते हैं, जिसके कारण आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी परिस्थितियों से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड मदद करता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड क्या होता है, इसकी जानकारी रखनी चाहिए तथा अपने पास क्रेडिट कार्ड रखना चाहिए।

क्रेडिट स्कोर बढाने में मदद

creditस्कोर बढ़ाने में क्रेडिट कार्ड मदद करता है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आप प्रत्येक महीने अपनी क्रेडिट प्रयोग करते हैं, तथा एक निश्चित समय के पश्चात क्रेडिट कार्ड के पूरे बिल को पुनः क्रेडिट कार्ड संस्था में जमा कर देते हैं। ऐसी स्थिति में आपके बैंक का टर्नओवर बढ़ता है, जिसके कारण आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है। क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है, जिससे आपको किसी प्रकार के लोन तथा अन्य सुविधाएं लेने में बड़ी आसानी रहती है, इसलिए क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में क्रेडिट कार्ड बहुत ही फायदा करता है। 

कारोबारियों के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत

करो भाइयों के लिए क्रेडिट कार्ड बहुत ही उपयोगी तथा हेल्पफुल साबित होता है, क्योंकि कारोबारियों को कभी ना कभी पैसे की आवश्यकता पड़ती रहती है, जिसके कारण कारोबारी बैंक से लोन लेते हैं, जिसके प्रति उन्हें बहुत अधिक इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है। इसलिए कारोबारियों को क्रेडिट कार्ड उनकी जरूरतों को पूरा करता है, जिस समय कारोबारियों के पास कारोबार के लिए पैसे की कमी होती है, उस समय वह क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, तथा अपनी पैसे की कमी को वहां से पूरा करते हैं, तथा बाद में क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर देते हैं, जिससे उन्हें किसी के पास इंटरेस्ट रेट पर उधार लेने की आवश्यकता नहीं होती है।

कारोबार करने में कभी घाटा तथा कभी मुनाफे का सामना करना पड़ता है, ऐसी परिस्थितियों में कारोबारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने तथा कुछ नए इक्विपमेंट व उपकरण खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, जिस समय वह व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हुए अपनी जरूरतों को पूरा करता है, तथा अपने बिजनेस को पुनः स्थापित करता है। इसलिए कारोबारियों के लिए क्रेडिट कार्ड बहुत ही आवश्यक इसलिए कारोबारियों को क्रेडिट कार्ड क्या होता है? इसके बारे में जानने की आवश्यकता है, तथा उसके उपयोग के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, जिससे वे कभी भी अपने बिजनेस में  आगे बढ़ सकते हैं। 

यह भी जानें- PM किसान सम्मान निधि की पूरी जानकारी

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर

बैंकों द्वारा तथा अन्य विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं, दोनों ही प्लास्टिक कार्ड होते हैं, तथा दोनों का प्रयोग गई पैसों के लेनदेन के लिए किया जाता है। फिर भी क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड में अंतर होता है। जो निम्नलिखित हैं

  • क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा तय की गई लिमिट के अनुसार दिए गए, पैसे से किसी भुगतान या पेमेंट को करने पर पैसे कटते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड में यदि आप डेबिट कार्ड के माध्यम से किसी को भुगतान यह पेमेंट करते हैं, तो पैसे आपके पर्सनल अकाउंट से कटते हैं।
  •  क्रेडिट कार्ड में आप क्रेडिट कार्ड संस्था द्वारा तय की गई लिमिट के अनुसार ही पैसे खर्च कर सकते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड में आपके पास आपके बैंक अकाउंट में जितना पैसा होता है, उतने की शॉपिंग या भुगतान कर सकते हैं।
  •  क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा उधार दिए गए पैसे के रूप में प्रयोग किया जाता है, डेबिट कार्ड बैंक में आपके जमा पैसे के रूप में प्रयोग किया जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर सिबिल स्कोर के रिकॉर्ड पर दिया जाता है, वही डेबिट कार्ड आपके अकाउंट में पैसे होने की स्थिति में दिया जाता है, किंतु आधुनिक समय में सभी को डेबिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।
  • क्रेडिट कार्ड के उपयोग के पश्चात यदि आप क्रेडिट बिल भरने में विलंब करते हैं, तो आपसे इंटरेस्ट रेट के रूप में अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है, डेबिट कार्ड के उपयोग में कुछ भी इंटरेस्ट रेट नहीं लिया जाता है। 

क्रेडिट कार्ड क्या होता है और इसे कैसे अप्लाई करते हैं

Creditcard Kya Hota Hai इसके बारे में उपरोक्त लेख में विस्तार से बताया गया है, और यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आप हो इसके लिए क्या आवश्यकता है, तथा इसके लिए अप्लाई कैसे करते हैं। इसकी जानकारी भी आपको रखना बहुत ही आवश्यक है। यदि आपका अकाउंट किसी बैंक में है और आपके अकाउंट में प्रत्येक महीने अच्छा टर्न ओवर होता है, जिसके कारण आपके अकाउंट का सिविल स्कोर अच्छा है, तो आप अपने बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक आपको बड़ी ही आसानी से क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा देता है। आधुनिक समय में क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम का प्रयोग किया जा सकता है। आप मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन द्वारा भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, तथा अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर भी आप ऑफलाइन फॉर्म भरकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।जो लोग क्रेडिट कार्ड के बारे में नहीं जानते हैं, तथा  जो कहते हैं कि credit card se kya hota hai ऐसे लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड बहुत ही उपयोगी है, किंतु वह उसके महत्व को नहीं समझते हैं। क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में उपरोक्त जानकारी दी गई है, जिससे समझ में आता है कि क्रेडिट कार्ड हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है, इसलिए ग्रेड कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए।

यह भी जानें- बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

निष्कर्ष

credit card हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होता है, क्रेडिट कार्ड क्या होता है Credit Card Kya Hota Hai  तथा क्रेडिट कार्ड से क्या होता है? credit card se kya hota hai उपरोक्त लेख में विभिन्न प्रकार के बिंदुओं में चर्चा की गई हैं, साथ ही साथ क्रेडिट कार्ड को कैसे बनाया जा सकता है, तथा इसका क्या फायदे हैं? इसके बारे में भी बताया गया है, उपरोक्त लेख का उद्देश्य लोगों को क्रेडिट कार्ड के प्रति जागरूक करने का है तथा क्रेडिट कार्ड हमारी विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करता है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने का है, यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको बहुत जल्दी ही क्रेडिट कार्ड बनवा लेना चाहिए, जिससे आपको किसी भी प्रकार की इमरजेंसी या आर्थिक जरूरत पर पैसों के लिए इधर उधर से उधार या प्याज पैसे या लोन लेने की आवश्यकता ना पड़े। इन सभी प्रकार की जरूरतों को क्रेडिट कार्ड द्वारा बड़ी आसानी से पूरा किया जा सकता है, इसलिए हमें निश्चित रूप से क्रेडिट कार्ड बनवा देना चाहिए।

FAQ’s

क्रेडिट कार्ड का क्या काम होता है?

हमें प्री अप्रुवेल क्रेडिट सुविधा प्रदान करता है, जिसके द्वारा हम बड़ी आसानी से शॉपिंग तथा बिलों का भुगतान कर सकते हैं, क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग तथा ऑनलाइन बिलों का भुगतान किया जा सकता है, जिसका आपके अकाउंट से पैसे डिडक्ट नहीं होते हैं, तथा आप द्वारा निश्चित समय के पश्चात इन पैसों को क्रेडिट कार्ड संस्था में क्रेडिट कार्ड के बिल के रूप में जमा करना होता है।

क्रेडिट कार्ड क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

उपरोक्त लेख में बताया गया है, कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है? क्रेडिट कार्ड हमारी आर्थिक जरूरतों को पूरा करता है, तथा शॉपिंग तथा बिलों के भुगतान में सहायक होता है, इसका उपयोग बिलों के भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से शॉपिंग करने के लिए किया जाता है, तथा शॉपिंग करने के पश्चात निश्चित समय के बाद हम अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते हैं।

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

यह कार्ड लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट में लेनदेन तथा सिविल स्कोर बहुत ही अच्छा होना चाहिए। यदि आपका सिविल इसकोर अच्छा होता है, तो आप बड़ी आसानी से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं, अर्थात क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको किसी बैंक में अकाउंट होने की आवश्यकता है, तथा अकाउंट में अच्छे लेनदेन के साथ अच्छे सिविल इसको की आवश्यकता होती है। यदि आपको क्रेडिट कार्ड लेने की आवश्यकता है, तो आपको अपने अकाउंट का सिविल इसको अच्छा करने की जरूरत है, तभी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड का चार्ज क्या लगता है?

आप क्रेडिट कार्ड रखना चाहते हैं, तो आपको क्रेडिट कार्ड लगने वाले चार्ज के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक क्रेडिट कार्ड में विभिन्न प्रकार के अलग-अलग चार्ज लगते हैं, जो अलग-अलग होते हैं। क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस लगती है, तथा क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान में लेट होने पर लेट फीस लगती है, जो कि आपके बिल के अनुसार होती है।

Leave a Comment