राजस्थान में ऑनलाइन मतदाता पत्र की सूची | Voter List Rajasthan

जैसे जैसे राजस्थान में ग्राम पंचायत Election का समय आता जा रहा है, राजस्थान की जनता को अपना मतदाता पत्र देखने की प्रतीक्षा है। किंतु अब आप अपना नाम ऑनलाइन भी जान सकते है। इसके साथ ही पूरी PDF फाइल भी डाउनलोड कर सकते है। जैसे कि आप सब जानते है की फरवरी 2020 में Rajasthan Election सरपंच चुनाव होंगे। तो इसी के चलते जनवरी के 3 हफ्ते वोटर लिस्ट भी दिखा दी जाएगी।

 

 Voter List 2021 Rajasthan

Topic Voter List Rajasthan
Article Category Voter List 2021 Rajasthan
Rajasthan Voter List Name Search
Rajasthan Voter List Download PDF
Frequently Asked Questions
State Rajasthan
Official Website Official Website
Link to Download PDF File PDF Download

किसी भी चुनाव में वोट करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर तक की होनी चाहिए। और साथ में उसके लिए आपको अपना नाम लिस्ट में दर्ज करवाना पड़ता है। अगर जिनका नाम Rajasthan Voter List में दर्ज नहीं होगा, तो वो वोट डालने के योग्य नहीं होंगे। अगर वोट डालनी हो, तो उसके लिए आपको अपने जिले के सरपंच से बात करके आवेदन पत्र भरना पड़ेगा जिसे हम Offline कार्य भी कहते है। और अब तो यह कार्य ऑनलाइन भी कर सकते है। मतलब अब आप ऑनलाइन आवेदन पत्र भी भर सकते है।

अब देखिये जिन लोगों का वोटर कार्ड बना हुआ हो और वो ऑनलाइन अपना नाम Rajasthan Voter List में देखना चाहते है, तो बड़ी आसानी से ऑनलाइन देख सकते है। अथवा आप उस लिस्ट को डाउनलोड करके पूरे ज़िले की भी जानकारी निकाल सकते है।

Also Read: AP Voter List


राजस्थान State Election Commission में अपना नाम कैसे देखें

  • इस प्रतिक्रिया के लिए सबसे पहले आपको “State Election Commission” Official Website, पर जाना होगा, जिसका पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

voter id rajasthan

  • फिर आपको वेबसाइट के पहले पेज पर ही ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको अपना नाम भरना है, फिर उसके तुरंत बाद District और Panchayat को सिलेक्ट करना है।
  • इन सबको भरने के बाद “Search Voter” बटन पर Click करें।
  • इसके बाद अब आपको कैप्चा भरकर नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।

voter list 2020 rajasthan

  • सबमिट करने के बाद आपको पेज इस तरह दिखाई देगा।

rajasthan voter list

  • अगर आपका नाम चुनाव लिस्ट में हुआ तो इस पेज पर सारी जानकारी मिल जाएगी। और इस प्रकार राजस्थान State Election Commission में आप अपना नाम देख सकते है।

Also Read: Delhi Voter List


Voter List 2021 Rajasthan की PDF कैसे निकाले

अगर आपको Rajasthan Voter List में अपना नाम मिल जाए और आप उस जानकारी को PDF फाइल के रूप में अपने पास भी Save रखना चाहते है, तो उसके लिए भी राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन PDF फाइल की सुविधा दी है। वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के तरीके:

  • सबसे पहले आपको दिए गए पेज पर जाना होगा “PDF Download
  • इसके बाद अब अपना District, ULB/PanchayatSamiti और ULB Ward/GramPanchayat को सेलेक्ट करके दिए गए “Search” बटन पर क्लिक करें।

वोटर लिस्ट डाउनलोड

  • Search करने के बाद अब आपके सामने Ward No., Gram Panchayat, Draft PDF or Final PDF की पूरी लिस्ट आएगी।
  • अब जहां पर आपका नाम आता है उस PDF फ़ाइल के लिंक को डाउनलोड करलें।

voter list rajasthan

Note: राजस्थान चुनाव की Draft PDF लिस्ट 28 दिसंबर को दिखा दी जाएगी। और Final PDF लिस्ट 22 जनवरी 2020 को दिखाई जाएगी।

Frequently Asked Questions


क्या हम राजस्थान ग्रामीण चुनाव मतदाता की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है?

राजस्थान सरकार ने यह सुविधा ऑनलाइन देखने एवं लिस्ट को  PDF फ़ॉर्मेट में डाउनलोड करने का अधिकार देती है।


राजस्थान पंचायत चुनाव की Draft Voter Id Rajasthan लिस्ट कब  आएगी?

Rajasthan Election Draft वोटर लिस्ट 28 दिसंबर 2020 को दिखाई जाएगी। और Final वोटर लिस्ट जनवरी 2020 को दिखाई जाएगी।

राजस्थान मतदाता सूची क्या है?

राजस्थान मतदाता सूची एक प्रकार से वोटिंग की जानकारी है, जिसके आधार पर हमें अपने राज्य का नेता मिलता है। इसे हम electoral roll भी कहते है। वोटिंग करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से कम की नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment