उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2021 [Sewayojan Registration]

उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2020

UP Rojgar Mela 2021, सेवायोजन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उतर प्रदेश Rojgar मेला 2021, अप्लाई ऑनलाइन, रोज़गार मेला: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आजकल के जमाने में रोज़गार मिलना बहुत ही मुश्किल काम बन चुका है। इस जमाने की युवा पीढ़ी हर हालत में पैसा कमाने के लिए इधर उधर भागती रहती है। हर जगह पढ़ाई हो या नौकरी एक दूसरे के साथ Competition हमेशा ही लगा रहता है। हर एक युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश में निकल पड़ता है। फिर चाहे वह सरकारी जॉब हो या प्राइवेट उनकी कोशिश हमेशा ही लगी रहती है। इन सब चीजों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने सभी बेरोज़गार युवाओं के लिए एक योजना शुरू की है जिससे सब बेरोज़गार उस वेबसाइट पर जाकर खुद का रजिस्टर करें, फॉर्म भरे। इस पोर्टल से उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी बेरोजगारों को एक प्रकार की सरकारी नौकरी देने के लिए आयोजन किया गया है।

Topic Name उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2021 [Sewayojan Registration]
Article Category Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
उत्तर प्रदेश Sewayojan रजिस्ट्रेशन 2021
UP रोज़गार मेला 2021 ऑनलाइन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला लिस्ट
Frequently Asked Questions
State Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Official Website sewayojan

यूपी की सरकार की तरफ से जो बेरोजगारों को रोज़गार देने के लिए योजना की शुरुआत की गई है उसका नाम यूपी रोज़गार मेला 2021 है। सरकार की तरफ से इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश में कई गाँव और जिलों में किया जा रहा है। आपको बता दें यदि आप इस योजना से रोज़गार पाना चाहते हैं तो आप दसवीं, 12वीं, B.Com., B.A, M.Sc., B.Sc. पास होने चाहिए। तभी आपका फॉर्म submit किया जाएगा। अन्यथा नहीं। अगर आप ऊपर बताए गए courses में पास होंगे तो आप इस योजना में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और रोज़गार पा सकते हैं।

इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश के सभी विद्यार्थियों के लिए रोज़गार में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताएंगे। जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, रजिस्ट्रेशन के लाभ, विशेषताएँ, एवं पात्रता और आदि। यदि आप इस योजना में भाग लेना चाहते हैं तो आप इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़ें और इस योजना का लाभ लें।

Also read: Uttarakhand Rojgar Registration

 

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021 

आप सभी को बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में इस रोज़गार मेले में लखनऊ, Aligarh, इलाहाबाद, Bijnaur, मिर्जापुर, Jhansi और आदि जगहों की जितनी भी Private कंपनी है, वो भाग ले रही है। अपने आपको यह भी बता दें कि इस योजना के तहत 70 हजार से ज्यादा सीटें खाली पड़ी हैं। जिनमें बेरोज़गारी युवाओं को रोज़गार मिल सकता है। आप सभी को यह बता दें कि इस योजना को आप Sewayojan वेबसाइट के द्वारा रजिस्टर कर सकते हैं। इसमें आपको पहले अपनी योग्यता के अनुसार फॉर्म को भरना होगा फिर यदि आपकी पढ़ाई जॉब देने वाले व्यक्ति को सही लगे या उसे लगे कि हां आप उसकी कंपनी में जॉब करने लायक है तो आपको जॉब का अवसर मिल सकता है। इस मेले में कई प्रकार की कंपनियां भी हिस्सा लेती हैं। यह पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है।

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बहुत बड़ी पढ़ाई करने के बाद भी उन्हें कोई रोज़गार के अवसर नहीं मिलते हैं। सभी युवाओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रोज़गार देने का तरीका निकाला है उन्होंने उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2021 का आयोजन किया है। उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं के लिए यह एक बहुत ही अच्छा अवसर है। आपको यह भी बता दें कि सरकार ने कुल 36 district में यह मेला लगाया है। इसके लिए आप आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते हैं। जॉब के लिए सरकार उन छात्र युवाओं को ही सिलेक्ट करेंगे जब उन्हें अपनी जॉब के लिए चाहिए होंगे। अगर आप इस योजना में रजिस्टर करना चाहते हैं तो इस पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें।


Overview of उतर प्रदेश Rojgar मेला 2021

Name of Scheme उत्तर Pradesh रोज़गार Mela  
Department सेवायोजन Office UP
Registration Start Date Process is Running
Beneficiaries  सभी पढ़े लिखे बेरोजगार
Main Objective  सभी बेरोज़गार विद्यार्थियों को रोज़गार देना 
Official Website  sewayojan.up.nic.in


उत्तर प्रदेश Sewayojan रजिस्ट्रेशन 2021

आपको बता दें कि इस योजना में जो भी विद्यार्थी रजिस्टर करना चाहता है बहुत आराम से घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकता है। अब आप इस सेवायोजन वेबसाइट पर अपने अपने जिले क्षेत्र के मुताबिक रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद सभी बेरोजगार विद्यार्थियों को अपनी इच्छा के अनुसार सरकारी दफ्तर या किसी कंपनी में नौकरी मिल सकती है। इस वेबसाइट पर सभी विद्यार्थियों को अपने अब तक के पढ़ाई के सारे सर्टिफ़िकेट को भी अपलोड करना अत्यंत आवश्यक है। जब भी इस वेबसाइट पर कोई रोज़गार के हेतु खबर आएगी तो आपको उसके लिए इस वेबसाइट को हमेशा देखते रहना है। आप को साथ में यह भी बता दें कि सेवायोजन वेबसाइट से अगर अपने रजिस्टर करते हैं तो इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है। यह बिल्कुल फ्री है। अब हम नीचे आपको इस योजना से जुड़े उद्देश्य, लाभ एवं जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में बताएंगे।


यूपी Rojgar मेला: उद्देश्य

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े उद्देश्य के बारे में बताएंगे। जैसा कि आप सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में कई लोग ऐसे हैं जो बहुत बड़ी-बड़ी पढ़ाई करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं। उनकी नौकरी का कोई ठिकाना नहीं है ना ही उन्हें खुद को कुछ पता है कि उन्हें कब और कैसे कहां नौकरी मिलेगी। इन सब को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने UP रोज़गार Mela 2021 की शुरुआत की है जिससे सभी बेरोजगार लोगों को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद रोज़गार एवं जॉब मिल सकती है।यहां रजिस्टर करने के बाद उन्हें अपनी पसंद की जॉब सरकारी एवं प्राइवेट की नौकरी पर सकते हैं।


यूपी Rojgar मेला 2021 के लाभ

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े लाभ के बारे में बताएंगे जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • अगर आप इस योजना से रोज़गार पाना चाहते हैं तो आपको 10वीं, 12वीं, एवं ग्रैजुएट होना अत्यंत आवश्यक है। यानी कि आपको इन सब में पास होना जरूरी है।
  • इस रोज़गार मेले में किसी भी आयु का व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। अगर वह बेरोजगार है तो वह भी इसमें रजिस्टर कर सकता है।
  • उत्तर प्रदेश रोज़गार मेले में आवेदन करने के लिए सभी एप्लीकेंट को उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला होना चाहिए।
  • यदि अगर कोई व्यक्ति पहले से ही किसी जॉब में है या कोई जॉब कर रहा है और फिर भी इस रोज़गार मेले में रजिस्टर कर देता है तो वह इस रोज़गार में हिस्सा नहीं ले सकता है। उसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा। 


ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • एड्रेस प्रूफ़ 
  • आधार कार्ड 
  • आपके सभी पढ़ाई के दस्तावेज़
  • पासपोर्ट size फ़ोटो
  • PAN कार्ड 
  • आपका मोबाइल number
  • Identity प्रूफ़

Also Read: CM Employment Generation Programme


UP रोज़गार मेला 2021 ऑनलाइन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य में जो भी बेरोजगार विद्यार्थी इस योजना से रोज़गार लेना चाहता है, वह इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकता है। यहां हम आपको इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में बताएंगे। अगर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है नीचे दिए गए चित्र को ध्यान से पढ़ें, जो कुछ इस प्रकार है:

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश रोज़गार की ऑफिशियल website पर जाना होगा। जो कुछ इस प्रकार है: sewayojan
  • अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

sewayojan

  • अब आपको यहां नीचे दिए गए “Registration” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

UP Rojgar Mela 2020

  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको हां पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले आप अपनी श्रेणी को चुनना होगा, फिर अपना नाम, पासवर्ड, मोबाइल नंबर दिए गए स्थान पर भरे।
  • उसके बाद पूछी गई user-id और ईमेल ID को भर कर दिए गए स्थान पर कैप्चा code को भरें।
  • कैप्चा code को भरने के बाद अब नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरी अच्छे तरीके से हो जाएगा तब आप अपनी आईडी को लॉगइन कर सकते हैं।

UP Rojgar Mela

  • लॉग इन पेज खुलने के बाद अब आपको वहां अपनी आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
  • जब आप लोग इन करेंगे अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल का पेज खुल जाएगा। अब आप इसमें अपनी पढ़ाई से रिलेटेड सारी जानकारी को भरें।
  • जब आप अपनी प्रोफाइल को जॉब लेने के नज़रिए पर पूरी तरह से भर देंगे जो आपकी प्रोफाइल को ज्यादा लोग देखेंगे। 
  • इस प्रकार से आप जॉब के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Also Read: Pradhan Mantri Rojgar Yojna


उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला लिस्ट

यहां अब हम आपको उत्तर प्रदेश में होने वाले रोज़गार मेले की लिस्ट के बारे में बताएंगे।  जिससे आप सब लोगों को विभिन्न प्रकार के रोज़गार मेले के स्थान, उनकी तारिक़, रोज़गार मेला कहा पर होगा उसकी पूरी जानकारी पता चल जाएगी। यहां से आपको होने वाले Rojgar मेले की ID के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। नीचे दिए गए रोज़गार मेला लिस्ट को ध्यान से पढ़ें:

ID of Rojgar Mela Starting Date End Date Mela Level District Place for Rojgar Mela
2920 31 मार्च 2020            31 मार्च 2020 District Level       बुलंदशहर जिला Sewayojan office‚ near विकास भवन‚ Bulandshehar
2862    30 मार्च 2020 30 मार्च 2020            District Level Lalitpur जिला Sewayojan office, campus गोविन्दरनगर Lalitpur
2926 25 मार्च 2020            25 मार्च 2020            District Level सोनभद्र वृहद Rojgar मेला – State पॉलिटेक्निक‚ Lodhi‚ सोनभद्र
2927 25 मार्च 2020            25 मार्च 2020            District Level Kanpur Dehat जिला Sewayojan office परिसर Mati कानपुर Dehat 
2905 24 मार्च 2020 24 मार्च 2020            District Level हमीरपुर जिला Sewayojan Office, Near शिखा गार्डन, Hamirpur 
2909 24 मार्च 2020 24 मार्च 2020            District Level Kannauj जिला Sewayojan Office, Back side of Bus Stand, कचहरी Road, साक्षी Ultrasound वाली गली, Kannauj    
2919 24 मार्च 2020            24 मार्च 2020            District Level बुलंदशहर जिला Sewayojan Office‚ निकट Vikas भवन‚ Bulandhsehar      
2943 24 मार्च 2020            24 मार्च 2020            District Level Bahraich राजकीय ITI Office  कालेपुरवा Nanapar रोड Bahhraich     
2944 24 मार्च 2020            24 मार्च 2020            District Level शाहजहॉपुर            राजकीय ITI रोजा Shahjahanpur      
2948    24 मार्च 2020            24 मार्च 2020            District Level Mau जिला Sewayojan Office, सहादतपुरा MAu
2929    23 मार्च 2020            23 मार्च 2020 District Level बाँदा सरस्वती Vidya मन्दिर Inter कालेज, Banda        
2947    23 मार्च 2020 23 मार्च 2020            District Level Baliya राजकीय ITI Office, रामपुर Baliya  
2845    21 मार्च 2020            21 मार्च 2020            District Level जौनपुर टी0डी0 degree कालेज Office‚ जौनपुर।          
2867 21 मार्च 2020            21 मार्च 2020            District Level Gautambudh Nagar     आई०आई०एम०टी० group आफ College‚ प्लाट न०– A– 20‚ नालेज Park–३ ग्रेटर Noida‚ गौतमबुद्धनगर।           
2923 21 मार्च 2020            21 मार्च 2020            District Level इटावा   नारायण College ऑफ science एंड Art आलमपुर House ‚ इटावा।   
2937 21 मार्च 2020            21 मार्च 2020            District Level Bareiley   रीजनल Employment ऑफिस Civil लाइन Bareiley   
2940 19 मार्च 2020            19 मार्च 2020            District Level सुल्तानपुर            जिला Sewayojan Office, पयागीपुर Sultanpur   
2946 08 अप्रैल 2020            08 अप्रैल 2020            District Level Varanasi           Block–सेवापुरी Mukhaylaya‚ जनपद–Varanasi 


“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


यूपी रोज़गार मेले में रजिस्टर करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको sewayojan वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप इसमें पंजीकरण कर सकते हैं।


यूपी Rojgar मेला 2021 योजना में रजिस्टर करने के लिए हमें किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी?

इस योजना में रजिस्टर करने के लिए आपको आपके सभी पढ़ाई के सर्टिफ़िकेट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं एड्रेस प्रूफ चाहिए होंगे।


मैंने अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश से M.Sc. की पढ़ाई की है। क्या मैं इस योजना में रजिस्टर कर सकता हूं?

जी हां, इसके लिए बस आप पहले से कोई जॉब करते हुए नहीं होना चाहिए। साथ में आप उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले होने चाहिए।


इस मेले में उत्तर प्रदेश की लगभग कितनी कंपनी भाग ले रही हैं?

इस मेले में उत्तर प्रदेश के बहुत से राज्यों की कंपनी भाग ले रही हैं। इसमें सभी private एवं सरकारी कंपनी हिस्सा ले रही है।

Leave a Comment