[डाउनलोड ऐप] Uttar Pradesh Pravasi Rahat Mitra App

उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र ऐप, UP प्रवासी Rahat मित्र App, Download App, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि देश में एक नई बीमारी COVID-19 (कोरोनावायरस) ने हर जगह हाहाकार मचा कर रख दी है। इस वायरस से लगभग हजारों की गिनती में लोग बीमार हो चुके हैं। आपको पता ही है जैसे कि इस भयानक समय में भारत सरकार की तरफ से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था। तो लॉकडाउन से हजारों की गिनती में मजदूर कई विद्यार्थी एवं जो लोग जहां थे वहीं रह गए थे। जिस से उनको बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। और मज़दूरों के पास तो खाने-पीने का भी कोई इंतजाम नहीं था। तो ऐसे समय में सभी राज्य सरकारों ने आपस में विचार-विमर्श करके यह फैसला लिया था कि जो मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं उनको उनके घर वापस पहुंचाया जाए। इसके लिए सब राज्यों ने घर वापसी की योजना को शुरू किया था और सभी मजदूर बड़े आराम से अपने घर वापस पहुंच भी गए।

उत्तर प्रदेश प्रवासी राहत मित्र ऐप

अब जब सभी मजदूर अपने घर वापस आ गए तब उनके पास अपने घर को चलाने के लिए रोज़गार कहां से मिलेगा। इसके बारे में भी सरकार ने पहले से सोचा हुआ है। ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के मंत्री हमेशा अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए आगे आते हैं। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में UP प्रवासी Rahat मित्र App शुरू की है। जिससे हर मजदूर को अपने घर वापस आकर सरकार की तरफ से राहत मिलेगी।

Topic Name [डाउनलोड ऐप] Uttar Pradesh Pravasi Rahat Mitra App
Article Category यूपी प्रवासी राहत मित्र ऐप
UP Pravasi Rahat Mitra App का उद्देश्य
UP प्रवासी Rahat मित्र ऐप को Download करने की प्रक्रिया
Frequently Asked Questions
State Uttar Pradesh
Official Website rahatup

आप सभी को यह बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस आपको उन सभी फंसे हुए मज़दूरों के लिए बनाया है जो दूसरे राज्यों में काम के सिलसिले में फंसे हुए थे और अब अपने राज्य यानी कि उत्तर प्रदेश वापस आ चुके हैं। सरकार चाहती है कि वह इस ऐप को डाउनलोड करके इससे जुडी योजनाओं का लाभ लें। साथ में आप सभी को यह भी बता दें कि इस ऐप के माध्यम से जो भी मजदूर खुद को रजिस्टर करेगा उसकी पूरी जानकारी सरकार के पास होगी ताकि उन्हें आने वाले टाइम पर काम दे सकें। इस लेख में हम आपको इस ऐप से जुड़ी सारी जानकारी देंगे जैसे इसके लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज़, एवं इस ऐप को download और इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में आपको जानकारी देंगे। इसलिए आप सब इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़ें।

यूपी प्रवासी राहत मित्र ऐप 

आप सब लोगों को यह बता दें कि अब लॉकडाउन 17 मई के आगे तक भी बढ़ाया जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में दी थी। साथ में यह भी कहा था कि इस बार का lockdown कुछ अनोखे नियम और कानून वाला होगा। इसलिए इन सबके बीच जब प्रवासी मजदूर अपने घर वापस आ गया है तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है कि वह अपने राज्य के मज़दूरों  को राहत मित्र ऐप के जरिए कुछ राहत देंगे। इसलिए उन्होंने यह राहत मित्र ऐप लॉन्च करवाई।

UP Pravasi Rahat Mitra App

जैसा कि आप सब को पता ही है कि जब आपको दूसरे राज्य भेजा जाता है तो उसके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाता है। साथ में एक फॉर्म भी भरवाया जाता है, जिसमें आपकी पूरी जानकारी होती है जैसे कि नाम, पता, आपके बैंक की जानकारी और आदि। तो इस ऐप से हमें उन वापिस आए मज़दूरों के बारे में पूरी जानकारी रहेगी और वह सरकार की नजरों में भी रहेंगे। साथ में उसी रिकॉर्ड के चलते उन्हें नौकरी के अवसर भी दिए जाएंगे।

आप सबको साथ में यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने सभी गांव में सभी मज़दूरों की जानकारी को एक जगह रखने की ड्यूटी दी है। आपको साथ में यह भी बता दें कि इस पूरी जानकारी को सरकार Tegrated Information मैनेजमेंट System को सौंप देगी। अगर आपने इस ऐप के बारे में और जानकारी हासिल करनी है तो इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़ें। 

 

Also Read: MP Rojgar Setu Yojana

 

Overview of UP प्रवासी Rahat मित्र App

Scheme Name प्रवासी Rahat मित्र App
Govern By CM योगी आदित्यनाथ
Beneficiaries प्रवासी Majdur, Students
Application Mode Online
Main Objective सभी Pravasi मज़दूरों को राहत देना
Category Uttar Pradesh सरकारी योजना
Official Website rahatup
Launched Date 08 मई 2020

UP Pravasi Rahat Mitra App का उद्देश्य

यहां आप हम आपको इस ऐप के उद्देश्य के बारे में बताएंगे। जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि इस कोरोनावायरस से लाखों की संख्या में लोग पीड़ित हो रहे हैं। और अब तो सरकार की तरफ से भी यह घोषणा हो गई है कि lockdown आगे तक रह सकता है। ऐसे समय में सरकार अपने अपने राज्यों के मज़दूरों को वापस लाने में काम कर रही है। ताकि उन्हें अपने घर पहुंचाया जा सके। मज़दूरों को वापस लाने में स्पेशल श्रमिक ट्रेन की भी शुरुआत की गई है एवं कुछ बसों का भी इंतजाम किया गया है।

आप को साथ में यह भी बताने की जो भी राज्य के मजदूर वापस आएँगे उनको पहले 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इस ऐप को हर मजदूर अपने एन्ड्रॉयड फोन से डाउनलोड कर सकता है। साथ में यह भी बता दें कि इस ऐप को डाउनलोड करने का उद्देश्य यह है कि जो मजदूर वापस आए हैं उन्हें रोज़गार का मौका मिल सके।

Rahat Mitra App के लाभ

  • इस ऐप को डाउनलोड करने का लाभ यह है कि यह सभी वापस आए मज़दूरों को रोज़गार देने में सहायता करेगी।
  • इस ऐप के जरिए सभी प्रवासी लोगों पर सरकार की निगाह रहेगी ताकि संक्रमण और ना बड़े।
  • सभी प्रवासियों को लगभग 14 दिन Quarantine मे रखा जाएगा।
  • आपको साथ में यह भी बता दें कि इस आपको सभी लोग ऑनलाइन एवं Offiline भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही सभी शहर के और गांव के लोगों का डाटा अलग-अलग सेव करके सरकार अपने पास रखेगी, जिससे सभी मज़दूरों को रोज़गार मिल सके।
  • इस योजना से जो भी मजदूर लाभ लेना चाहता है वह इस ऐप को डाउनलोड करें।

ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

जो लोग इस ऐप के माध्यम से खुद को रजिस्टर करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दी गई जानकारी को उस फॉर्म में भरना होगा जो कुछ इस प्रकार है:

  • Applicant का नाम
  • जहां रह रहा है वहां का पता
  • आवेदक का यूपी में परमानेंट एड्रेस
  • आवेदक के पिता का नाम
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • आवेदक की बैंक की जानकारी

 

Also Read: Download Haryana Jan Sahayak App

 

UP प्रवासी Rahat मित्र ऐप को Download करने की प्रक्रिया

यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह राहत मित्र ऐप को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करके इससे जुड़ी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। जो भी मजदूर इस ऐप को डाउनलोड करना चाहता है वह नीचे दिए गए steps को ध्यान से पढ़ें, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यहां दी गई Official वेबसाइट पर जाना होगा जो इस प्रकार है: rahatup
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा। 

UP Rahat App

  • अब आपको यहां “GIS मैपिंग Rahat ऐप” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद राहत ऐप डाउनलोड हो जाएगी। 
  • डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप इसे इंस्टॉल करें। 
  • साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि इस आपको हम गूगल Play स्टोर पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं, शर्त यह है कि आपके पास एंड्रॉयड Smart Phone होना अनिवार्य है। 
  • ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद अब आपको इसमें खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपको वहां पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी। 
  • पूरी जानकारी भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फॉर्म को सबमिट करें। 
  • फिर आपकी जो Login आईडी और पासवर्ड होगा उसे आगे के कामों के लिए संभाल कर रखें। 
  • इस तरह आपका फॉर्म भरा जाएगा। 

आपको साथ में यह भी बता दें कि इस ऐप को हम न केवल एन्ड्रॉयड फोन बल्कि Apple के फोन में भी डाउनलोड एंड इंस्टॉल कर सकते हैं। 

Helpline नंबर 

UP कोविद-19 number: 1070

ईमेल: [email protected]


“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।

 

Frequently Asked Questions


यूपी Pravasi राहत मित्र App में कौन-कौन रजिस्टर कर सकता है?

इस ऐप में केवल वही लोग register कर सकते हैं जो लोग दूसरे राज्य में फँस गए थे और अब उत्तर प्रदेश वापिस आ गए हैं


मैं अभी हाल ही में मुंबई से वापस आया हूं और अभी लखनऊ में रह रहा हूं। क्या मैं भी इस ऐप में रजिस्टर कर सकता हूं?

जी हां, आप भी इस ऐप में रजिस्टर कर सकते हैं।


इस ऐप में रजिस्टर करने से क्या मुझे कोई सरकार की तरफ से सुविधाएँ मिलेंगी?

जी हां, आप सभी को सरकार की तरफ से रोज़गार के अवसर दिए जाएंगे।


यूपी प्रवासी राहत ऐप को मैं कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

इस ऐप को आप उत्तर प्रदेश राहत वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एवं साथ ही इसे आप गूगल Play स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। website इस प्रकार है: rahatup

Leave a Comment