किसी के ताने भरे शब्दों का जवाब के लिए ताने मारने वाले स्टेटस

आधुनिक समय में लोगों को अपनी मानसिक स्थिति व्यक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टेटस की आवश्यकता पड़ती है। जिसके द्वारा हम लोग बिना कहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मन की स्थिति बात कर लोग एक दूसरे से शेयर करते हैं, जिसे हम स्टेटस कहते हैं। यदि आप किसी को कोई बात बताना चाहते हैं, तो उसे डायरेक्ट ना कह कर उसको स्टेटस के माध्यम से बता सकते हैं। यदि आपको कोई स्टेटस द्वारा ताने मार रहा है, तो आप भी ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी द्वारा उसे भी ताने मार सकते हैं। कोई भी व्यक्ति यदि किसी से कोई बात डायरेक्ट नहीं कह पाता है, तो उसे इनडायरेक्ट रूप में कहने के लिए विभिन्न प्रकार के कोट्स तथा कविता, शायरी का प्रयोग होता है। आधुनिक समय में किसी को कुछ समझाने तथा ताने मारने के लिए विभिन्न प्रकार के शायरी वाले स्टेटस प्रयोग किए जाते हैं। आज हम आपको ताने मारने वाले स्टेटस के बारे में जानकारी देंगे, जिनके प्रयोग से आप भी किसी को ताने मार सकते हैं, या फिर यदि आपको कोई ताने मार रहे हो तो जवाब दे सकते करते हैं। 

Table of Contents

ताना मारना क्या है

ताने मारने वाले स्टेटस ताना मारना क्या है

आपने बहुत बार सुना होगा कि आप मुझे ताने क्यों मार रहे हो या फिर लोग एक दूसरे को ताने मारते रहते हैं। ताने मारने का मतलब होता है, किसी को व्यंग के रूप में अपनी बात कहना है, या फिर किसी से व्यंग्यात्मक रूप में बात करना ताने मारना कहलाता है। यदि आपके साथ कोई बुरा बर्ताव करता है, या आपको किसी के द्वारा किया गया कार्य अच्छा नहीं लगता है, और आप उसे सीधे तौर पर खारिज नहीं कर सकते हैं, या फिर डायरेक्ट रूप से गलत नहीं कह सकते हैं।

आप उसे व्यंग के रूप में ताने दे सकते हैं, आधुनिक समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का चलन इतना अधिक बढ़ गया है, कि प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेटस लगाने का ऑप्शन दिखाई देता है। जहां पर लोग अपने द्वारा सभी को जो बात कहना चाहते हैं, वह वहां पर लिखते हैं, या फिर अपने मन की बात को बताने के लिए यदि वे डायरेक्ट किसी से नहीं कर सकते हैं, तो स्टेटस के द्वारा कह सकते हैं, इसलिए आप किसी को ताने मारने के लिए ताने मारने वाले स्टेटस का प्रयोग कर सकते हैं। 

ताने मारने वाले स्टेटस क्या होता है

यदि आपको किसी को कोई बात इनडायरेक्ट रूप से बतानी है, जिससे कि उसे बहुत अधिक बुरा भी ना लगे और उस व्यक्ति को वह बात समझ में भी आ जाए, इसके लिए हम आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के मुहावरों तथा अन्य विभिन्न प्रकार के कोटस का प्रयोग करते हैं। इन कोड्स को एक दूसरे तक पहुंचाने के लिए आधुनिक समय में सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है, जिसके माध्यम से हूं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध स्टेटस ऑप्शन का सहारा लेते हैं।

वास्तविक रुप से स्टेटस हमारी वही स्थिति होती है, जिसे हम उस समय जी रहे होते हैं। इसलिए व्यक्तियों की वास्तविक स्थिति को बताने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टेटस का प्रयोग किया जाता है, यदि आप किसी को ताने देने के लिए स्टेटस का प्रयोग करते हैं, तो उसे ताने मारने वाले स्टेटस कहा जाता है। यह स्टेटस अंग्रेजी भाषा तथा हिंदी में हो सकते हैं, जो स्टेटस हिंदी में प्रयोग करते हैं, उन्हें ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी लिखकर सर्च किया जा सकता है।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

यदि आप ताने मारने के लिए या किसी को समझाने के लिए स्टेटस लगाना चाहते हैं, तो आप को इंटरनेट पर बहुत सारे स्टेटस पोस्ट मिल जाती हैं। यदि आप किसी को गुस्सा में ताने मारने के लिए स्टेटस लगाने के लिए किसी कोट्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी लिखकर गूगल में सर्च कर सकते हैं, और आपको बड़े आसानी से बहुत सारे कोट्स सामने आ जाते हैं। आप उनमें से किसी भी कोट्स का प्रयोग आप अपनी बात के अनुसार स्टेटस में प्रयोग कर सकते हैं। स्टेटस का प्रयोग आप व्हाट्सएप फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं, यहां पर स्टोरी तथा स्टेटस लगाने का ऑप्शन होता है। जहां पर आप अपना स्टेटस लिख सकते हैं, या इमेज द्वारा अपने स्टेटस को व्यक्त कर सकते हैं। 

ताने मारने वाले स्टेटस की आवश्यकता

ताने मारने वाले स्टेटस की आवश्यकता

आधुनिक समय में सोशल मीडिया तथा इंटरनेट की पढ़ाई करने वाले लोंग ज्ञान का वास्तविक मतलब नहीं समझते हैं, इसलिए आधुनिक समय में यदि किसी को कोई बात सही से नहीं मालूम है, फिर भी यदि आपको जरूरत है, तो वह आपको ज्ञान जरूर देंगे भले ही उसके बारे में उन्हें भी सही से ना पता हो, ऐसी स्थिति में यदि आप उनकी बात को नहीं मानते हैं, और आप उस क्षेत्र में फेल हो जाते हैं, तो वही लोग आपको सीधे तौर पर कुछ ना कहकर कुछ ताने भरे शब्दों द्वारा अपनी बात को कहते हैं।

जिसके लिए आप उन्हें कुछ कह भी नहीं सकते हैं, क्योंकि वह आपको अप्रत्यक्ष रूप से वह बात करते हैं, जो वह आपसे डायरेक्ट कहना चाहते हैं। ताने मारने की आदत एक बुरी आदत है, जिसमें आप केवल दूसरे की बुराइयों पर उसे व्यंग करते हैं। किंतु अपने अंदर तथा अपने ज्ञान के बारे में नहीं जानते हैं, और जो व्यक्ति वास्तविक रूप में उस बात तथा किसी क्षेत्र में नॉलेज रखता है, तो वह व्यक्ति किसी को भी उस क्षेत्र से संबंधित बातों में ताने नहीं मारता है। ज्ञानी व्यक्ति डायरेक्ट रूप से आपको कुछ भी कह देगा किंतु वह आपके पीठ पीछे या आपके सामने ताने नहीं मारेगा। ताने मारने की आदत एक बुरी आदत है, यह रिश्तो को खराब कर देती है और भरोसे को मिटा देती है।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

आधुनिक समय में किसी को व्यंग मारना भी एक कला माना जाता है, क्योंकि आधुनिक समय में हिंदी साहित्य की तरफ देखा जाए तो बहुत सारे व्यंगात्मक लेख मिलते हैं, किंतु व्यंग ऐसे लोगों को मारा जाता है, जो अभिमानी होते हैं, जो अज्ञानी होते हुए भी अपने आप को बहुत बड़ा ज्ञान वाला समझते हैं, या फिर जो चोर होते हुए भी अपने आप को सत्यवादी समझते हैं। उनको हम कोई भी बात सीधे तौर पर ना करके व्यंग के रूप में कहते हैं, जिसे सामान्य भाषा में ताने मारना आ जाता है।

आज हम आपको ताने मारने वाले स्टेटस की जानकारी देंगे जिनके द्वारा किसी को व्यंग्यात्मक रूप में उसकी औकात याद दिला सकते हैं। इससे सीधे तौर पर आप उसे कुछ नहीं कहेंगे किंतु यदि वह समझदार होगा तो आप क्या कहना चाहते हैं। यह समझ जाएगा हम विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों को हिंदी शायरी कोट्स कविता तथा कुछ लाइनें कहकर व्यंग यह ताने मार सकते हैं, तो आज हम आपको कुछ ताने मारने वाले शब्द बताएंगे जो निम्नलिखित हैं

बुरी सोच वाले व्यक्ति के लिए ताने

बुरी सोच वाले व्यक्ति के लिए ताने

आधुनिक समाज में बहुत सारे व्यक्ति कैसे होते हैं, जो किसी का भी भला नहीं चाहते हैं, यदि उनके सामने कोई अच्छा काम करता भी है, तो अपने ताकत तथा अपने बल पर वे उस व्यक्ति को भी डरा धमका कर चुप करा देते हैं। ऐसे व्यक्तियों से आधुनिक समाज भरा पड़ा है, लोग राजनैतिक कथा अन्य सरकारी पदों का गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों को डराते धमकाते रहते हैं, तथा लोग उनको बहुत अधिक डरते हैं।ऐसे में यदि आप उन्हें कुछ सीधे तौर पर कहते हैं, तो वे लोग आपको भी डराते धमकाते हैं, या फिर उल्टा सीधा कहते हैं।

इसलिए ऐसे व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए और ऐसे व्यक्तियों को समझाने के लिए इनडायरेक्ट रूप से विभिन्न प्रकार के ताने वाले वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों के लिए आप निम्नलिखित ताने मार सकते हैं, या फिर ताने मारने वाले स्टेटस लगा सकते हैं, क्योंकि यदि आप उस व्यक्ति को गलत काम करने के लिए थप्पड़ नहीं मार सकते हैं, तो उसे ताने तो मार ही सकते हैं। इसके लिए यह स्टेटस निम्नलिखित हैं

ताने मारने वाले स्टेटस

1-जिसकी जैसी सोच वो, वैसी कहानी रखता है।

कोई परिंदों के लिए बंदूक, तो कोई पानी रखता है।।

जिसकी जैसी सोच वो

2-बुरी सोच वाला तो सिर्फ बुराई देख पाता है। 

अच्छी सोच वाला तो अच्छाई देख लेता है।।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

3-लोग समझने पर नही बल्कि समझाने पर अड़े है यहाँ।

ये दुनिया का जनाब ताने भी घुमा फिरा के मारती है।।

जिसकी जैसी सोच वो

4-ताने ना मारा करो किसी फकीर को साहब।

वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआएं देने भी आता है।।

5-ताना मारने वाले लोग,सिर्फ ताना मारना जानते हैं।

किसी को सही राह दिखाना नहीं जानते हैं।।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

यह भी जानें-  कहानी लिखने के नियम क्या है | रोचक कहानी लेखन के नए तरीके

शायरी में ताने मारने वाले स्टेटस

जब कोई प्रेमी प्रेमिका आपस में एक दूसरे को छोड़ कर चले जाते हैं, या छोड़ने के बारे में सोचते हैं, तो प्रेमी प्रेमिका को या प्रेमिका प्रेमी को विभिन्न प्रकार के सामने भरे शब्दों से अपनी बातें कहता है/ यह कहती है, इसके अलावा यदि आप अन्य किसी व्यक्ति को शायरी में ताने मारने वाले स्टेटस लगाना चाहते हैं, या फिर शायरी के रूप में ताने मारना चाहते हैं, तो आप कुछ विशेष प्रकार की शायरी में ताने मारने वाले स्टेटस का उपयोग कर सकते हैं। यह निम्नलिखित हैं

1-उसे अब मुझसे शिकायते होने लगी हैं,

मेरी बातें उसे अब ताने लगाने लगी हैं।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

2-मेरी मासूम नादानियों ने मुझे रूलाया है बहुत,

मतलबी रिश्तेदारों ने मेरा दिल दुखाया है बहुत।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

3-पीठ के पीछे नफरत और मुँह पर प्यार,

इस मतलबी दुनिया का यही है व्यापार !!

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

4-पीठ पीछे नफरत मुह पर प्यार,

आजकल की दुनिया का यही है व्यापार।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

5-मतलबी दुनिया  है नफरतों का शहर है,

ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।।

6-उसकी याद में हम, दिन रात रोते हैं जनाब 

दिल तोड़ने वाले तो, हमेशा चैन से सोते है जनाब।।

Tane marne waale status in hindi

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

7-जब लोग अपने लिए दूसरा रास्ता चुन लेते हैं,

तो धीरे धीरे बातचीत करना भी बंद कर देते हैं !!

8-लोग हमें अब ताने देते हैं, कि तुम अब बदल गया हो।

हम लोगो से पूछते हैं अब,बदल खुद गये हो इल्ज़ाम हमे दे रहे हो।।

9- दिल में कोई और है दिमाग में कोई और है।  

इन दोनों के बीच की कशमकश कुछ और है।।

दिल में कोई और है दिमाग में कोई

10-वो जो कहती थी जिंदगी भर साथ निभाएंगे, तुम से दूर कभी न जायेंगे।

लगता है उसकी जिंदगी में कोई और है, कहती है शायद अब न मिल पायेंगे।। 

11-जो बीत गया है अब वो दौर न आएगा, इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आयेगा। 

घर फूंक दिया हमने अब राख उठानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है।। 

12-कल फिर आयेंगे नगमों से खिलती कलियाँ चुनने वाले,

तुमसे बेहतर सुनने वाले हमसे बेहतर कहने वाले। 

कल फिर आयेंगे नगमों से खिलती कलियाँ चुनने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले हमसे बेहतर कहने वाले। 

13-देदी रिहाई तुझे मैंने अपने ख्वाब से, तेरे मेरे रास्ते जुदा है आज से। 

ले लिया इस दिल ने ये फैसला बड़ी मुश्किल से, जा तुझे आजाद कर दिया मैंने अपने दिल से।। 

14-होंठों पे आज हंसी खिल आई है, प्यार की कीमत अब समझ में आई है।

जमाने वाले भी ना कर पाएंगे अलग, अगर रब ने हमारी जोड़ी बनाई है।।

यह भी जानें- मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं | पढाई में मन लगाने के 10 असरदार तरीके

मुहावरे से ताने मारने वाले स्टेटस

आधुनिक समय में हिंदी भाषा के मुहावरों का प्रयोग ताने मारने वाले स्टेटस के रूप में किया जाता है। हिंदी भाषा में विभिन्न प्रकार के मुहावरे ऐसे होते हैं, जिनको कहने पर तथा उनके वास्तविक अर्थ में बहुत बड़ी भिन्नता होती है। इसलिए कोई भी बात इनडायरेक्ट रूप से कहने के लिए हिंदी भाषा में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, जिन्हें हम दो अर्थ वाले वाक्य भी कहते हैं।

ऐसे शब्दों को तथा वाक्यों को हिंदी भाषा में मुहावरे कहा जाता है, मुहावरे का प्रयोग आप लोगों को ताने मारने के लिए कह सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे मुहावरे बताएंगे जिनका प्रयोग बहुत अधिक मात्रा में ताने मारने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह मुहावरे निम्नलिखित हैं

अपना सा मुंह लेकर रह जाना –काम न बनना।
वाक्य प्रयोग– श्याम ने परीक्षा में राम की कॉपी से नकल करने की कोशिश की। राम के मना कर देने पर श्याम अपना सा मुंह लेकर रह गया।

घोड़े बेचकर सोना बेफिक्र होना, चिंता न होना।
वाक्य प्रयोग – बेटी की शादी के बाद घोड़े बेचकर सोना है।

अपनी खिचड़ी अलग पकाना– अलग–थलग रहना।
वाक्य प्रयोग-मंजू की पड़ोसनों ने उसको अपने पास न बैठता देखकर कहा, “मंजू तो अपनी खिचड़ी अलग पकाती है, यह हमारे साथ नहीं बैठती।

आसमान से गिरकर खजूर के पेड़ पर अटकना– उत्तम स्थान से त्यागकर ऐसे स्थान पर जाना जो कष्टप्रद हो
वाक्य प्रयोग– विदेश की नौकरी छोड़ने के बाद जब रमेश घर आया तो उसे ऐसा लगा कि वह आसमान से गिरकर खजूर के पेड़ पर अटक गया है।

अपने मुँह मियाँ मिठू बनना– आत्मप्रशंसा करना।
वाक्य प्रयोग -अपने मुँह मियाँ मिठू बनता रहता है।

आँखों में धूल झोंकना– धोखा देना
वाक्य प्रयोग -राम ने चोरी करके अपने ही मकानमालिक की आँखों में धूल झोंक दी।

अंग बन जाना–(सदस्य बनना या हो जाना)

वाक्य प्रयोग – घर के नौकर रामू से अनेक बार भेंट होने के पश्चात् एक अतिथि ने कहा, “रामू तुम्हें इस घर में नौकरी करते हुए काफी दिन हो गए हैं, ऐसा लगता .. कि जैसे तुम भी इस घर के अंग बन गए हो।”

अक्ल पर पत्थर पड़ना–(कुछ समझ में न आना)

वाक्य प्रयोगमेरी अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं, कुछ समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूँ

यह भी जानें- Ok गूगल मेरा नाम क्या है | गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?

Emotional ताने मारने वाले स्टेटस

आधुनिक समय में लोग रिश्ते नाते में एक दूसरे के साथ जुड़े होते हैं, और प्रत्येक रिश्ते से जुड़े रहने के लिए हमें एक इमोशनल की जरूरत होती है। यदि आपके अंदर इमोशनल नहीं है, तो आप किसी के साथ भी रिश्ते के साथ नहीं रुक सकते हैं, किंतु जब किसी के मत कोई रिश्ता टूटता है, तो वह एक दूसरे के प्रति इमोशनल हो जाते हैं, और इमोशनल होकर के एक दूसरे से अपने गिले-शिकवे करते हैं।

इसलिए ऐसी बातों को करने के लिए हमें इमोशनल शहरी तथा एस्टेटस की आवश्यकता होती है। इसलिए आज हम आपको इमोशनल ताने मारने वाले स्टेटस के बारे में जानकारी देंगे। जो निम्नलिखित हैं

1-किसी के बहुत पास आना पड़ता है, किसी से बहुत दूर जाने के लिए..!

और ताने यार के हर रोज सहने पड़ते हैं, इश्क अपना बचाने के लिए.!!

2-लोग हमें अब ताने देते हैं, कि तुम अब बदल गया हो।

हम लोगो से पूछते हैं अब, बदल खुद गये हो इल्ज़ाम हमे दे रहे हो।। 

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

3-मेरे हालात मेरा कसूर नही.., मेरी मजबूरी है..

पर अपने ही मारते है ताने.., यह बात बुरी है..!

4-बचपन से ज्यादा मुश्किल सयाने में होता है।

क्योंकि थपड़ से ज्यादा तकलीफ ताने में होता है।। 

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

5-जिंदगी में एक चीज कभी Delete नहीं होती

और वो होती है किसी की याद।

6-जब बहुत कुछ होता है कहने को

तब इंसान अक्सर, 

ख़ामोश रहने लगता है।

7-दर्द सहते-सहते

इंसान सिर्फ हँसना ही नहीं 

रोना भी छोड़ देता है।

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी

ताने मारने वाले स्टेटस लगाने के फायदे

यदि आप किसी को अपनी बात कहना चाहते हैं, लेकिन आप सीधे तौर पर उसे आप अपनी बात नहीं कह सकते हैं, तो आप अपने स्टेटस जरा अपनी बात को लोगों से व्यक्त कर सकते हैं। अपने स्टेटस लगाने से लोग आपकी भावनाओं को समझ सकते हैं, तथा आप जिसको जो बात करना चाहते हैं। वह भी उस बात को समझ सकता है, स्टेटस लगाने से क्या फायदा होता है, कि हमें किसी को कोई बात डायरेक्ट कहने की आवश्यकता नहीं होती है।

हम इनडायरेक्ट रूप से उससे अपनी बात भी कर लेते हैं, और इसीलिए इनडायरेक्ट रूप में किसे को ताने मारने के लिए कारण मारने वाले स्टेटस बहुत ही आवश्यक होते हैं। यह अपनी बात कहने का मौका देते हैं, और आप अपनी बात बड़ी आसानी से लोगों को बता देते हैं, और यदि आप उनके खिलाफ भी कोई बात कर रहे होते हैं, तो लोग आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं, क्योंकि आपने डायरेक्ट रूप से उनको कुछ भी नहीं कहा होता है। इसलिए ताने मारने वाले स्टेटस के बारे में जानकारी बहुत ही आवश्यक होती है।

निष्कर्ष

जैसा कि आपको बताया गया है, कि और आप जानते ही हैं कि आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति स्टेटस का प्रयोग करता है, और स्टेटस बताने के लिए वह विभिन्न प्रकार के कोट्स, शायरी तथा मुहावरों का प्रयोग करता है, इसलिए ताने मारने वाले स्टेटस के बारे में आपको की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है, इससे आप बड़ी आसानी से किसी को अपनी बात समझाने तथा बताने में सफल हो सकते हैं।

यदि आप किसी को इनडायरेक्ट रूप से अपनी बात कहना चाहते हैं, तो आप भी उसे ताने मारने वाले स्टेटस द्वारा कह सकते हैं। आप अपने बात को कहने के लिए हिंदी तथा अंग्रेजी के स्टेटस का प्रयोग कर सकते हैं, ताने मारने वाले स्टेटस को इंटरनेट पर खोजने के लिए आप गूगल का प्रयोग कर सकते हैं। गूगल में आपको टाइप करना होगा ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी और आपके सामने बहुत सारे स्टेटस दिखाई देने लगते हैं, जिससे आप अपने पसंद के अनुसार ताने मारने वाले स्टेटस का प्रयोग कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी क्या है?

अपने समय में किसी को अपने बात को इनडायरेक्ट रूप में कहने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टेटस की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपको विभिन्न प्रकार के ताने मारने वाले स्टेटस या किसी को सलाह देने वाले स्टेटस आदि के बारे में पता है, तो आप किसी को भी बड़ी आसानी से अपनी बात कह सकते हैं, कि सामने वाला आपको ताने मारता है, तो आप भी किसी ऐसे स्टेटस का प्रयोग कर सकते हैं जो उसके लिए जवाब हो सकता है।

लोगों को उनकी औकात बताने वाला स्टेटस क्या है?

बहुत सारे लोग होते हैं जो अपने आप को ही सब कुछ समझ लेते हैं। ऐसे में कभी-कभी वे आम लोगों की या आपके लिए बेजती कर सकते हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाना बहुत ही आवश्यक होता है, इसलिए उनको उनकी औकात दिखाने वाले स्टेटस द्वारा अपनी बात को कहा जा सकता है। ऐसे स्टेटस का प्रयोग करने से आप डायरेक्ट रूप से उनसे कोई बात भी नहीं कहेंगे और अगर वह समझदार होंगे तो वह आपकी कहीं भी बात को ही समझ जाएंगे।

emotional ताने मारने वाले स्टेटस कौन सा है?

यदि आप किसी के साथ रिश्ते में हैं या किसी को प्यार करते हैं तो आप उनसे इमोशनल रूप से जुड़े होते हैं, ऐसी स्थिति में यदि वे आपको छोड़ते हैं, तो आप बहुत दुखी होते हैं इसलिए जब एक दूसरे से लोग दूर जाते हैं, तो इमोशनल वाले स्टेटस का प्रयोग करते हैं, जिन्हें हम emotional ताने मारने वाले स्टेटस कहते हैं।

Leave a Comment