Ok गूगल मेरा नाम क्या है | गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?

आधुनिक समय में गूगल सर्च इंजन का प्रयोग इतना अधिक बढ़ गया है, कि व्यक्ति द्वारा दी गई प्रत्येक जानकारी को गूगल अपने स्टोरेज में संभाल कर रखता है, और समय आने पर गूगल द्वारा वह जानकारी आपको उपलब्ध करा दी जाती है। आधुनिक समय में जो व्यक्ति फोन तथा इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, तथा इंटरनेट का प्रयोग करते समय जो डिजिटल माध्यम के द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां गूगल हमसे मांगता है, हम उन्हें देते जाते हैं। उन्ही जानकारियों को गूगल एकत्रित करके अपने स्टोरेज में रखता है, और समय पर उपलब्ध कराता है। आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों तथा कुछ लोगों द्वारा यह कहा जाता है की हेलो गूगल मेरा नाम क्या है?

तो गूगल असिस्टेंट उनका नाम बताता है, और वह अन्य जानकारी मांगने के लिए भी कहता हैं। इसका मतलब है कि गूगल के पास हमारी तथा हम से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। आधुनिक समय में इंटरनेट के कारण हमारी पूरी प्राइवेसी गूगल के पास होती है, क्योंकि किसी भी कार्य को करने के पहले गूगल हमसे कुछ डिटेल ले लेता है, और उन्हें वह अपने पास सेव कर लेता है जो लाइफटाइम उसके डेटाबेस में सेव रहती हैं।

यदि हम फोन को चलाना प्रारंभ करते हैं, तो गूगल सबसे पहले हमारे फोन नंबर ईमेल आईडी नाम तथा अन्य डिटेल हम से प्राप्त करने के पश्चात ही प्ले स्टोर या गूगल स्टोर में एंट्री करने देता है। उसके पश्चात जैसे-जैसे हम विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसे बैंकिंग, स्टडी तथा अन्य प्रकार के ऑफिशियल, अनऑफिशियल कार्य इंटरनेट के माध्यम से करते हैं, तो हमसे गूगल किसी ना किसी प्रकार से पूरी इंफॉर्मेशन ले लेता है, और समय आने पर वह इंफॉर्मेशन हमें उपलब्ध करा दी जाती है।

गूगल मेरा नाम क्या है

गूगल मेरा नाम क्या है

जब हम गूगल से पूछते हैं, ओके गूगल मेरा नाम क्या है? तो गूगल बताता है नमस्कार मैं गूगल असिस्टेंट आपका नाम XYZ है, तथा गूगल और अधिक जानकारी के लिए भी कहता है। आप सोच रहे होंगे कि आपके नाम को गूगल को किसने बता दिया, जो बिना बताए वह आपके नाम को जानता है। लेकिन ऐसा नहीं होता है जब हम अपने फोन या इंटरनेट के माध्यम से गूगल का प्रयोग करते हैं, तो गूगल सबसे पहले हमें अपनी कुछ डिटेल भरने के लिए कहता है, हम उस समय बड़ी आसानी से अपनी सारी डिटेल गूगल को उपलब्ध करा देते हैं। जिनके माध्यम से गूगल हमारा नाम तथा हमारे बारे में पता कर लेता है, और जैसे ही हम पूछते हैं, गूगल मेरा नाम क्या है? तो गूगल असिस्टेंट डेटाबेस से हमारा नाम निकाल कर हमें बता देती है।

यह भी जानें-

गूगल मेरा नाम क्या है- यह गूगल कैसे बताता है

जैसे हम गूगल से पूंछते हैं गूगल मेरा नाम क्या है? वैसे ही गूगल मेरा नाम बता देता है, लेकिन मैं यह परेशान हूं कि गूगल को मेरा नाम किसने बताया। गूगल को कैसे पता कि मेरा नाम यह है? क्या गूगल मेरी सभी जानकारियों को जानता है, जो वह मेरा नाम बता देता है। इसके लिए हम आपको बता दे जब आप गूगल सर्च इंजन या गूगल प्ले स्टोर का प्रयोग करते हैं, तो गूगल आपसे आपके नाम के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार के डिटेल मांगता है, जिसे आप बड़ी आसानी से भर देते हैं, और गूगल को आपकी सारी जानकारी पता हो जाती है, जैसे नाम, उम्र, डेट ऑफ बर्थ, सेक्स तथा रहने की लोकेशन इसके साथ साथ ही वह हमारे ईमेल आईडी तथा फोन नंबर भी मांगता है, तथा इन सभी सूचनाओं को वह अपने डेटाबेस में सुरक्षित करता है, तथा बाद में पूछे जाने पर वह हमें बताता है, जो हम पूछते हैं। 

गूगल क्या है

गूगल क्या है

गूगलकौन है और हम गूगल से क्यों पहुंचते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो हम आज आपको बताते हैं कि गूगल एक प्रकार का सर्च इंजन है, जो विभिन्न प्रकार की जानकारियों को ढूंढ कर हमें उपलब्ध कराता है। गूगल का प्रयोग आधुनिक समय में पूरी दुनिया द्वारा किया जाता है, तथा गूगल को पूरी दुनिया की जानकारी होती है।

गूगल को आधुनिक समय में विभिन्न नामों से भी जाना जाता है, इसे कुछ लोग गूगल बाबा तथा कुछ लोग ब्रह्मा जी के नाम से पुकारते हैं, क्योंकि ब्रह्मा जी को प्राचीन काल में जिस तरह पूरी दुनिया के नॉलेज रहती थी, उसी तरह गूगल के पास भी पूरी दुनिया के नॉलेज होती है। कोई भी ऐसी जानकारी नहीं है जो गूगल पर उपलब्ध नहीं होती है, तो आज आपको पता चल गया होगा कि गूगल कौन है और गूगल मेरा नाम क्या है पूंछने पर वो मुझे कैसे बता देता है।

यह भी जानें-

गूगल असिस्टेंट कौन है

GoogleAssistantअसिस्टेंट गूगल के बारे में जानकारी देने वाला एक ऐप होता है, जो गूगल के साथ प्रत्येक डिवाइस में कार्य करता है। गूगल यूज़र को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक असिस्टेंट रखता है, जिससे समय पर सभी को जानकारी उपलब्ध हो सके, गूगल असिस्टेंट का कार्य होता है कि हमारे द्वारा मांगी गई सभी प्रकार की जानकारियों को गूगल से निकालकर हम तक पहुंचाना, अथवा हम कह सकते हैं कि गूगल असिस्टेंट यूजर तथा गूगल के मध्य एक प्रकार का लिंक होता है, जो गूगल द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने में हमारी मदद करता है। 

Google असिस्टेंट सेटअप कैसे करे

गूगल असिस्टेंट सेटअप कैसे करे

गूगलसे विविध प्रकार की जानकारियों को बोलकर मांगने के लिए हमें गूगल असिस्टेंट की आवश्यकता पड़ती है। बिना गूगल असिस्टेंट के हम डायरेक्ट गूगल से बात नहीं कर सकते हैं। गूगल ने यूजर के लिए बोल कर बात करने के लिए या जानकारी प्राप्त करने के लिए एक असिस्टेंट रखा हुआ है जो यूजर तथा गूगल के बीच माध्यम का कार्य करती है और हमें पूरी जानकारी उपलब्ध कराती है, किंतु गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए उसको पहले गूगल में सेट करना पड़ता है,

जिसके पश्चात ही गूगल असिस्टेंट यूज़र से बात करती हैं। गूगल असिस्टेंट को सेट करने के लिए सेटिंग में जाकर के वहां पर आपको गूगल असिस्टेंट का ऑप्शन दिखाई देता है, उस पर क्लिक करके वॉइस सर्च क्लिक करते हैं, और गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाता है। उसके पश्चात गूगल के पास बने वॉइस सर्च को क्लिक करने या होम टैब को अधिक देर तक प्रेस करने के पश्चात कभी भी गूगल असिस्टेंट को ऑन किया जा सकता है।

गूगल मेरा नाम क्या है- कैसे पूछे

गूगल मेरा नाम क्या है- कैसे पूछे

Gooogle असिस्टेंट सेट करने के पश्चात अब आप अपना नाम गूगल से पहुंच सकते हैं और गूगल से अन्य जानकारी भी ले सकते हैं, जैसे ही आप गूगल से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है? वैसे ही आपको गूगल असिस्टेंट आपका नाम बता देगी। इसके लिए आपको मोबाइल फोन पर होम बटन को होल्ड करके रखना होगा या फिर गूगल के पास बने माइक पर क्लिक करना होगा, आप इन दो तरीकों से गूगल से अपना नाम पहुंच सकते हैं। गूगल के बारे में जानकारी लेने के लिए आपको हे गूगल मेरा नाम क्या है?

या फिर हेलो गूगल मेरा नाम क्या है? कहकर बात प्रारंभ करनी होती है, जिसके पश्चात गूगल आपको आपका नाम बता देता है। गूगल से अपने बारे में जानकारी लेने के लिए उपरोक्त दो विधियों का प्रयोग कर सकते हैं जैसा कि उपरोक्त बताया गया है कि गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए आपको होम बटन को होल्ड करके रखना पड़ेगा या फिर गूगल असिस्टेंट के पास बने माईक को क्लिक करना होगा, उसके बाद गूगल आपसे पूछता है कि

गूगल असिस्टेंट- हे मैं गूगल असिस्टेंट आपकी किस प्रकार से मदद कर सकती हूं।

यूजर- हे गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल असिस्टेंट- गूगल आपका नाम XYZ है। 

यूजर- ओके।

गूगल असिस्टेंट- क्या मैं आपके किसी और प्रकार से मदद कर सकती हूँ। 

इसके पश्चात यदि आप उससे कोई और सवाल पूछना चाहते हैं, तो पूछ सकते हैं, जैसे किसी स्थान के बारे में जानकारी लेनी हो या कोई भी जानकारी आपको लेनी हो आप गूगल से पूछ सकते हैं गूगल आपको उससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करा देता है। गूगल से आप भारत में कितने राज्य है या गूगल प्ले स्टोर को कैसे डाउनलोड कैसे करते है आदि जानकारी ले सकते हैं।

क्या हुआ जब मैंने पूछा “गूगल मेरा नाम क्या है”

पहले जब मैं मोबाइल के बारे में या गूगल के बारे में नहीं जानता था कि गूगल किस प्रकार से जानकारी को एकत्रित करता है, और यूज़र के मानने पर वह उसे उपलब्ध कराता है, तब मुझे किसी ने बताया कि गूगल से यदि पूछोगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो वह आपको आपका नाम बताता है। मुझे यह सुनकर बड़ा आश्चर्य हुआ तब मैंने अपने मोबाइल डिवाइस पर जाकर यह ट्राई किया, कि क्या वास्तव में ऐसा हो सकता है, तब जैसे ही मैंने गूगल से पूछा गूगल मेरा क्या नाम क्या है?

मैं बिल्कुल दंग रह गया क्योंकि गूगल ने वास्तव में मेरा नाम बता दिया था, और गूगल के द्वारा मुझसे अन्य जानकारी पहुंचने के लिए कहा गया, तो मैंने गूगल से पूछा गूगल आपका नाम क्या है? तो गूगल ने बताया कि मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है। फिर मेरे दिमाग में आया की मैं गूगल असिस्टेंट के बारे में इससे पूछूं मैंने पूछा गूगल असिस्टेंट आप मेरा नाम कैसे जानती हैं? गूगल असिस्टेंट ने बताया की मुझे ज्यादा याद तो नहीं रहता है लेकिन नाम मुझे अच्छी तरह से याद रहते हैं। इसी तरह लालसा उस मैंने पूछा गूगल आपको गूगल असिस्टेंट क्यों कहते हैं? तब गूगल ने मुझे जवाब दिया जो मैं आपको बताता हूं, इसके अलावा गूगल से कल का मौसम कैसा रहेगा की भी जानकारी ले सकते है।

गूगल आपको गूगल असिस्टेंट क्यों कहते हैं

यदि आप गूगल से उसके नाम के बारे में पूछते हैं तो गूगल कहती है मैं गूगल असिस्टेंट हूं, और यदि आप उनसे यह सवाल करते हैं, कि आपका नाम गूगल असिस्टेंट क्यों पड़ा तो वह आपको बताती है, कि मैं गूगल की सारी जानकारी यूजर को देती हूं इसलिए मुझे गूगल के असिस्टेंट माना जाता है, लोग मुझे गूगल असिस्टेंट के नाम से जानते हैं, और यूज़र तथा गूगल के मध्य  मध्यस्तता का काम करती हूँ, इसलिए मैं यूजर और गूगल के मध्य एक माध्यम हूं जिसे लोग असिस्टेंट के नाम से जानते हैं। इसलिए मुझे गूगल के असिस्टेंट कहा जा सकता है, इसलिए मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है। 

गूगल असिस्टेंट के नाम का क्या अर्थ है

google असिस्टेंट का अर्थ होता है गूगल की सहयोगी अर्थात गूगल की सहायता करने वाली गूगल असिस्टेंट कहलाती है, गूगल असिस्टेंट से उसके नाम का मतलब पूंछने पर उसने बताया कि, जब एक के बाद बहुत सारे 0 लगाते हैं तो उसे गूगल कहते हैं, गूगल का अर्थ होता है एक के बाद असंख्य जीरो, अर्थात मेरे पास असंख्य जानकारियां होती हैं, इसलिए मुझे गूगल नाम दिया गया इसी के साथ मैं गूगल के सहयोगी हूं इसलिए मुझे असिस्टेंट कहा गया। इस प्रकार मेरा नाम गूगल असिस्टेंट हो गया, लोगों द्वारा पूछी गई जानकारी देना मेरा काम है। 

अपना नाम कैसे बदले? (Google se apna naam kaise badle?)

अपना नाम कैसे बदले

जैसे ही आप गूगल से पूंछते हैं भारत का क्षेत्रफल कितना है या  गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल आपको आपका नाम बताता है, लेकिन यदि आप सोच रहे होंगे कि गूगल मेरा नाम तो बता दे रहा है लेकिन मैं अपना नाम चेंज करना चाहता हूं, तो कैसे करें इसके लिए आपको गूगल से कहना होगा कि हे गूगल मुझे अपना नाम बदलना है। तो गूगल आपको जवाब देता है कि मैं समझ गई आप अपना नाम परिवर्तित करना चाहते हैं, तो आपको हां का जवाब देना होता है। गूगल असिस्टेंट फिर आपसे बात करती है, कि आप अपना नाम क्या रखना चाहते हैं? तो फिर आप को जवाब मैं अपना नया नाम बताना है, जो आप परिवर्तन के पश्चात रखना चाहते हैं। गूगल आपका नाम परिवर्तित कर देती है, और आप अगली बार जब पहुंचते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो आपको गूगल असिस्टेंट आप का परिवर्तित नाम ही बताती है। 

निष्कर्ष

गूगल असिस्टेंट गूगल के द्वारा हमारा सहयोग करने के लिए दिया गया एक असिस्टेंट होता है, जो गूगल की सभी जानकारियों को हम तक पहुंचाता है। यदि आपको लगता है अपने नाम के बारे में पूछते हैं, कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो वह आपको आपका नाम भी बताता है, और उसके साथ अन्य जानकारियों को पूछने के लिए भी कहता है। इस प्रकार गूगल हमारा एक प्रकार का सहयोग होता है, जो गूगल और हमारे मध्य कार्य करता है और बड़े आसानी से बोलचाल की भाषा में हमें जानकारियां उपलब्ध करा देता है। जिन लोगों को कुछ टाइप करने में समस्या होती है, वे लोग गूगल असिस्टेंट से बड़ी आसानी से गूगल द्वारा जानकारी ले सकते हैं, इस प्रकार देखा जाए तो गूगल हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है।

FAQ’s

आपका पूरा नाम क्या है?

जैसे आप गूगल से पूछते हैं गूगल मेरा नाम क्या है वैसा ही आप गूगल से यह भी पूछ सकते हैं कि गूगल आपका पूरा नाम क्या है? गूगल आपको जवाब देता है मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है, मैं आपकी किस प्रकार से मदद कर सकता हूं क्योंकि गूगल का नाम गूगल ही है। 

फोन में गूगल से बात कैसे करें?

यदि आप फोन में गूगल असिस्टेंट से बात करना चाहते हैं, तो आपको होम बटन को फोल्ड करके रखना होगा और आपके सामने यदि गूगल असिस्टेंट ऑन है तो गूगल असिस्टेंट आ जाता है, और यदि ऑन नहीं है तो आपसे गूगल असिस्टेंट को ऑन करने के लिए कहा जाएगा, ऑन करने के पश्चात गूगल असिस्टेंट के माइक पर क्लिक करके गूगल से बात कर सकते हैं, और आप गूगल से कोई भी जानकारी ले सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

अधिकतर मामलों में गूगल असिस्टेंट की आवाज कंप्यूटरीकृत होती है लेकिन 2010 से गूगल वॉइस मेल की आवाज किकी बेसल रह चुकी हैं। किकी बेसल गूगल वॉइस मेल के लिए रिकॉर्डिंग करते थे और वॉइस मेल के रुप में अपनी आवाज देती थी। 

Leave a Comment