[अप्लाई ऑनलाइन] Suraksha Store Registration & Training

Suraksha Store

Suraksha Store, सुरक्षा स्टोर Registration, Suraksha स्टोर Training: आप सभी को जैसे पता ही है कि इस कोरोनावायरस के कारण हर जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है। COVID-19 के कारण पूरा भारत lockdown में था। इसलिए अब जैसे-जैसे lockdown खत्म होने वाला है वैसे वैसे भारत सरकार का देश के नागरिकों के लिए सुरक्षा बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है। इन सब चीजों के कारण ही भारत सरकार ने FMCG कंपनी के साथ मिलकर “सुरक्षा स्टोर” की योजना शुरू की है। यह योजना केवल आसपास के किराना की दुकान और बाकी अन्य दुकानों के लिए ही है। इस योजना से सरकार का काम बस यह है कि आसपास की दुकानें पूरी तरह स्वच्छ और Sanitize रहे ताकि इस वायरस से बचा जा सके। इससे आपकी दुकान सरकार के नियम और कायदे अनुसार पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएगी और वहां के लोग बिल्कुल निडर होकर उस दुकान से राशन या अन्य सामान खरीद सकेंगे।

आपको बता दें कि भारत सरकार की अगले महीने तक लगभग 20 लाख Suraksha store दुकानों पर नजर है। तो अगर आप के पास भी किराना की दुकान है या आप दुकान से संबंधित व्यापार करते हैं और चाहते हैं कि आप की दुकान भी एक “सुरक्षा Store” में तब्दील हो जाए तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। इसके लिए आप इस वेबसाइट surakshastore पर भी जा सकते हैं। यहां इस लेख में  हमने सुरक्षा store से संबंधित जानकारी और उसमें कैसे खुद को रजिस्टर करना है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। आप इस लेख को अच्छे से पढ़े।

Topic Name [अप्लाई ऑनलाइन] Suraksha Store Registration & Training
Article Category सुरक्षा स्टोर रजिस्ट्रेशन
Suraksha Store Certification
Suraksha Store Registration
Frequently Asked Questions
State Central
Official Website surakshastore

 

सुरक्षा स्टोर रजिस्ट्रेशन

जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस कोविड-19 के कारण पूरी दुनिया का रहने का ढंग नज़रिया बिल्कुल बदल चुका है, इसके चलते अब लोग एक दूसरे के साथ सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी समझते हैं क्योंकि उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं कोई व्यक्ति कोरोना Positive ना हो। और ऐसा हमारे आसपास की किराना दुकानों पर अक्सर देखा जाता है कि लोग ज्यादा मात्रा में वहां सामान खरीदने आते हैं। यह वायरस ऐसी जगह से न फैले इसलिए भारत सरकार इस योजना के साथ आई है। जिससे सभी किराना दुकान सुरक्षा स्टोर में तब्दील हो जाएंगी। इस योजना में FMCG कंपनी भारत सरकार के साथ है और वह सभी किराना की दुकानों को इस योजना में कैसे जुड़ना है उसके सभी नियम कायदों पर ट्रेनिंग भी देगी।

आप सभी को बता दें कि FMCG कंपनी ने सभी आसपास की दुकानों को इस योजना के बारे में जानकारी देना और उनको हाइजीन (Hygiene) एंड सेफ्टी (Safety) के सर्टिफ़िकेट देना आरंभ कर दिए हैं। आपको यह जानकर भी खुशी होगी कि अब तक 50 FMCG कंपनियों ने भारत सरकार के साथ काम करना शुरू कर दिया है और वह Mask ग्लोव्स और sanitize की सुविधा दे रहे हैं। 

सुरक्षा स्टोर

Suraksha Store के महत्वपूर्ण बिंदु

यहां हम आपको सभी सुरक्षा स्टोर दुकानों के बारे में जानकारी देंगे जो किराना की दुकान खुद को सुरक्षा store में तब्दील करना चाहती हैं, उन्हें सरकार के बताए हुए निम्न कायदे को अपनाना होगा। इन्हीं कायदों को अपनाने के बाद ही वह इस योजना में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। Rules इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहला सभी प्रकार की दुकान के मालिकों को अपनी दुकान के बाहर 1.5 मीटर की दूरी पर सोशल Distancing के चलते Chalk से या स्टीकर से निशान लगाना अनिवार्य है।
  • सभी दुकान के मालिकों को यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह अपनी दुकान पर Sanitizer/ हैंड वॉश या साबुन रखें ताकि कोई भी ग्राहक आता है तो उन्हें पहले सैनिटाइज किया जाए फिर दुकान के अंदर आए।
  • सभी को बिलिंग काउंटर के पास भी 1.5 मीटर डिस्टेंस की दूरी बनाकर स्टीकर लगाने चाहिए, ताकि सोशल Distancing बनी रहे।
  • दुकान के मालिक को यह देखना चाहिए कि उनकी दुकान पर काम करने वालों के मुंह पर मास्क हो या वह अपने मुंह को किसी कपड़े से ढके हुए हो।
  • सभी दुकानों के मालिकों को यह देखना चाहिए कि उनकी दुकान पर कचरे का डिब्बा बिना हाथ लगाए का हो। ताकि लोग आसानी से खराब हुआ मास्क या कोई भी अन्य चीज उस में फेंक सकें।
  • सभी दुकान को अपनी दुकान का प्रवेश गेट, शॉपिंग करने वाली टोकरी, और काउंटर के Area को हर 4 घंटे बाद Sanitize करना आवश्यक है।
  • सभी दुकान मालिकों को अपनी दुकान के बाहर MHA द्वारा गाइडलाइंस का पोस्टर बनाकर दीवार पर लगाना अनिवार्य है।
  • दुकान के मालिक एवं दुकान में काम करने वाले सभी Employee को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या सुरक्षा Store के लिए सिर्फ किराना की दुकानें ही अनिवार्य है? किराना की दुकान जहां से लोग रोज़मर्रा के ज़रूरतों के सामान खरीदने जाते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यह योजना सिर्फ किराना वाली दुकानों पर ही उपलब्ध नहीं है, बल्कि दुनिया के हर एक स्टोर पर उपलब्ध है जैसे कि दवाइयों की दुकान, कपड़ों की दुकान, Salon, सुपर मार्केट और अन्य जगह जहां पर हर रोज बड़ी मात्रा में ग्राहक सामान खरीदने जाते हैं। उन सभी में यह योजना लागू होती है।

 

Suraksha Store Certification

अब हम आपको यहां बताएंगे कि आप किस तरह खुद को सुरक्षा स्टोर सर्टिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा, जो इस प्रकार है:

  • अगर आप इस कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार हैं और इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको पहले Suraksha Store की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। (जिसका लिंक हमने नीचे दिया है)
  • रजिस्टर करने के बाद अब आपको training करने के लिए Enroll करना होगा। आपको बता दें कि यह ट्रेनिंग आपको बहुत होनहार टीचर द्वारा दी जाएगी जो आपको इस प्रोग्राम के बारे में सारी जानकारी देंगे।
  • जैसे ही आपका यह ट्रेनिंग period खत्म होगा, वैसे ही आपकी एक परीक्षा ली जाएगी जिससे यह पता चल जाएगा कि आपने इस training में कितना और क्या-क्या सीखा है।
  • अगर आप इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो ही आपको Suraksha Store Certificate मिलेगा, वरना नहीं मिलेगा।
  • जैसे ही आपको यह सर्टिफ़िकेट मिल जाएगा तो आपके आसपास के डिस्ट्रीब्यूटर आपकी दुकान पर आएँगे और वहां आपको सरकार के बताए गए नियम अनुसार आपका स्वास्थ्य चेक करेंगे, और साथ में जो आपने training में सीखा है वह सब भी चेक करेंगे।
  • इसके बाद अब आपको उनके बताए गए कायदों को अपनाना होगा और सभी प्रकार की सुरक्षा करनी होगी ताकि ग्राहक आपकी दुकान से सामान लेना पसंद करें।
  • इस प्रकार आपकी दुकान सुरक्षा Store में तब्दील हो जाएगी।

Also Read: Aaple Sarkar Portal

 

Benefit of Aarogya सेतु App in Suraksha स्टोर

अब हम आपको यहां बताएंगे कि आरोग्य Setu ऐप से सुरक्षा स्टोर को कितना लाभ मिलेगा। भारत सरकार द्वारा नियम के अनुसार उसमे लिखा है कि दुकानदार के पास और बाकी अन्य स्टाफ के पास आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होनी चाहिए। तो इससे सब यह सोच रहे हैं कि इस ऐप से उन्हें किस प्रकार का लाभ मिलेगा। यहां हम आपको इस ऐप के बारे में उसके लाभ बताएंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।

  • इससे आप अपने ग्राहक का विश्वास जीत सकते हैं ताकि वह COVID-19 से बिना डरे दुकान से सामान खरीद सकें।
  • इस ऐप से आपको MHA द्वारा लागू की गई सभी गाइडलाइंस पता चल जाएंगी। और आप वही गाइडलाइंस अपनी दुकान के बाहर लगा सकते हैं ताकि आपके ग्राहक गलत खबरों में ना आएं उन्हें सही जानकारी मिले।
  • इस ऐप के माध्यम से दुकान में काम करने वाले सभी स्टाफ अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे।
  • इस ऐप के माध्यम से आप इस मुश्किल भरे समय में भी अपने व्यापार को दोबारा शुरू कर सकते हैं।
  • इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप भी कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार हो जाएंगे।

Suraksha Store Registration

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह खुद को सुरक्षा store में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। Suraksha Store Registration के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान में रखना होगा, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस प्रकार है surakshastore
  • अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

surakshastore

  • अब आपको वहां दिखाई दे रहे फॉर्म (sign up form) को भरना होगा। 
  • पूछी गई सारी जानकारी को बिल्कुल सही तरीके से भरना होगा।
  • सारी जानकारी को भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपके पास दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज मिलेगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो गया है।
  • जैसे ही आप खुद को रजिस्टर करेंगे उसके बाद आपको Training दी जाएगी। जिससे आपको Suraksha स्टोर का सर्टिफ़िकेट मिलेगा।
  • इस प्रकार आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

Also Read: CSC Registration

 

Sign-up फॉर्म को भरने के लिए जरूरी जानकारी

यहां हम आपको यह बताएंगे कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए आपको क्या-क्या जानकारी उसने भरने जरूरी होगी। जानकारी इस प्रकार है:

  • दुकान के मालिक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • दुकान का नाम
  • दुकान का प्रकार ( जैसे कि दवाई, किराना, सुपरमार्केट, या अन्य कोई)
  • डिस्ट्रिक्ट का नाम 
  • स्टेट का नाम
  • दुकान का पता
  • वहां का पिन कोड
  • दुकान किस शहर में है उसका नाम
  • सभी दुकान में काम करने वाले Employee का संपर्क नंबर या मोबाइल नंबर
  • FSSAI रजिस्ट्रेशन नंबर
  • अगर आपने इस COVID-19 में होम डिलीवरी करनी हो तो वो भी फॉर्म में भरें।
  • ट्रेनिंग करने के लिए भाषा का चयन (अभी सिर्फ 6 भाषा है)

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”

 

Frequently Asked Questions


हमें कैसे पता चलेगा कि वह दुकान सुरक्षा स्टोर है या नहीं?

इसको पहचानना कोई मुश्किल कार्य नहीं है क्योंकि सभी दुकान वाले अपनी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाएंगे जिस पर  इस कोरोनावायरस के चलते भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नियम लिखे हुए होंगे।

 

हमें अपनी दुकान को एक suraksha स्टोर बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा?

इसके लिए हमें Social डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हमें अपनी दुकान को पूरी तरह सैनिटाइज करना होगा। साथ ही सभी दुकान में हैंडवाश और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा।

 

इस योजना में भारत सरकार का साथ कौन सी कंपनी दे रही है?

इसमें FMCG कंपनी भारत सरकार का साथ दे रही है। साथ में वही भारत में सभी दुकान वालों को सुरक्षा डोर सर्टिफिकेशन के लिए ट्रेनिंग भी दे रही है।

 

यहां हम इस सर्टिफिकेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं?

जी हां, आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।

Leave a Comment