[ऑनलाइन बुकिंग] श्रमिक ट्रेन List, Route, Time, Ticket

श्रमिक स्पेशल Train लिस्ट, Shramik Train List 2020: जैसा कि आप सब जानते हैं कि देश में lockdown के कारण जो लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए थे उन सब को वापस लाने के लिए भारतीय रेलवे ने “श्रमिक स्पेशल ट्रेन” का आयोजन किया है। आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन तो पहले से ही 01 मई 2020 से 1200 फंसे हुए प्रवासियों को उनके राज्य में वापस ले जाने की सेवा मे लगी हुई है। यह सेवा उन्होंने MHA के नोटिस जारी होने के बाद ही शुरू करवाई थी। इस सेवा में वह Lingalmpalli से Hatia तक यात्रियों को उनके घरों तक छोड़ते थे। और अब रेलवे प्रशासन के पास बहुत से राज्यों के मंत्रियों से आवेदन आ रहे हैं कि उनके लिए Special Train की सेवा उपलब्ध करवाई जाए। इस तरह अब रेलवे प्रशासन ऐसी पांच और श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में नीचे देंगे। रेलवे प्रशासन का यह भी कहना है कि वह आगे और ऐसी ट्रेन चलाएंगे अगर राज्यों की तरफ से पहल होगी।

Shramik special train

New Note: आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन ने आम जनता के लिए यह नोटिस जारी किया है कि उनकी सेवाएं 17 मई 2020 तक बंद रहेंगी और वह श्रमिक ट्रेन के द्वारा केवल प्रवासी लोगों को ही उनके राज्य में छोड़ने तक का काम कर रहे हैं।
Topic Name [ऑनलाइन बुकिंग] श्रमिक ट्रेन List, Route, Time, Ticket
Article Category Shramik Special Train- महत्वपूर्ण जानकारी
श्रमिक Express Train- बिहार एवं उत्तर प्रदेश
श्रमिक Special Train लिस्ट और Route
श्रमिक स्पेशल Train- Guidelines
Frequently Asked Questions
State Central Government


Shramik Special Train- महत्वपूर्ण जानकारी

जैसा कि आपको बताया गया है कि रेलवे प्रशासन सिर्फ उन फंसे हुए प्रवासी लोगों को ही उनके राज्य तक छोड़ने की जिम्मेदारी ले रही है। तो ऐसे में रेलवे प्रशासन सिर्फ उन लोगों को ही अपनी स्पेशल श्रमिक ट्रेन में बिठाएगी जिनको राज्य सरकार ने भेजा होगा। यहां दी गई बहुत ज़रूरी जानकारी को ध्यान से पढ़े, जो इस प्रकार है:

Shramik special train list

  • कोई भी अन्य लोग जैसे कि आम जनता में से कोई भी लोग इस सेवा के पात्र नहीं होंगे।
  • यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार के आदेश पर ही चलाई जा रही है।
  • बाकी अन्य पैसेंजर ट्रेन की सेवा अभी बंद ही है जब तक ने कोई आगे का नोटिस नहीं होता तब तक सेवाएं जारी नहीं की जाएंगी।
  • किसी भी स्टेशन पर कोई टिकट बेच नहीं रहा है।
  • सिवाए श्रमिक ट्रेन के अलावा रेलवे प्रशासन की तरफ से और कोई अन्य ट्रेन नहीं चलाई जा रही है।
  • कोई भी व्यक्ति ट्रेन की सेवा जारी होने के लिए गलत जानकारी का शिकार ना बने।

श्रमिक Express Train- बिहार एवं उत्तर प्रदेश

आपको बता दे कि गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक ही यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जा  रही है। जैसा कि आपको पता है कि यह सेवा सिर्फ़ उन लोगों के लिए ही है जो भारत के अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं और अपने राज्य में जाना चाहते है। इनके आलावा और कोई अन्य व्यक्ति इस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रैन में सवार नहीं हो सकता।

Shramik special train list 2020

03 मई 2020 की खबर के मुताबिक उस दिन दो स्पेशल ट्रेन राजस्थान कोटा से बिहार तक चली थी। जिसका समय सुबह 11:00 बजे से और अगले दिन 4 मई तक का था। ऐसी ही अन्य दो स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी जिनका काम सही हुआ था।

आपको पता होना चाहिए कि इन सेवाओं के लिए कोई अलग से किसी को भी टिकट नहीं दी जा रही है या कोई भी टिकट काउंटर नहीं खुला है। इसमें केवल वही लोग जाएंगे जिनको राज्य प्रशासन की तरफ़ से आदेश मिल चुका हो। और अभी हाल ही में रेलवे प्रशासन ने कहा है कि इन सभी श्रमिकों को टिकट ख़रीदने की ज़रूरत है। इसके लिए अलग अलग किराया रखा गया है, जो इस प्रकार है: Sleeper क्लास टिकट + 30 रूपए सुपरफास्ट चार्ज + 20 रूपए अलग से। रेलवे प्रशासन ने सभी राज्यों की सरकार को यह भी कहा है कि वह अपने नागरिकों के लिए उनके साथ ट्रैन की टिकट लेने में मदद करें।

Railway ने यह भी कहा है कि इस सुविधा का लाभ तभी मिल पायेगा जब यह स्पेशल ट्रैन चलाने को लेकर सभी राज्यों में आपसी  मत्तभेव  न  बनें। इसके बिना ट्रैन को चलाने का कोई मतलब नहीं। ऐसी ही एक ट्रेन जो नासिक से UP के लिए गई हुई थी और इस ट्रैन में सवार लगभग 847 लोगों को ले जाया गया था।

Also Read: IRCTC Train Booking

 

श्रमिक Special Train लिस्ट और Route

आप सभी को बता दें कि यहां हम आपको Shramik स्पेशल Train के आने वाले दिनों में रूट और लिस्ट के बारे में बताएंगे। जिन जिन राज्यों ने इस सेवा को लागू करवाया है, केवल वही राज्यों की सूचना हम आपको यहा देंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

 

  • राजस्थान (Kota) – झारखंड (Hatiya)
  • महाराष्ट्र (Nasik)- उत्तर प्रदेश (Lucknow)
  • महाराष्ट्र (Nasik) – मध्य प्रदेश (Bhopal)
  • Kerala (अलुवा) – Odisha(भुवनेश्वर)
  • Rajasthan(जयपुर) – Bihar(पटना)

03 मई 2020 को चलने वाली स्पेशल Majdur ट्रैन Route 

  • Jaipur (राजस्थान) – Patna (बिहार): 1200
  • Sabarmati (गुजरात) – Agra (यूपी)
  • तिरुअनंतपुरम (Kerala) – हटिया (Jharkhand): 1200
  • नासिक (Maharashtra) – भोपाल (Madhya Pradesh): 347
  • लखनऊ (Maharashtra) – लखनऊ (UP): 850
  • Kota (राजस्थान) – Hatiya (झारखंड): 1000
  • Lingalmpalli (तेलंगाना) – Hatiya (झारखंड): 1140
  • एर्नाकुलम (Kerala)- भुवनेश्वर (Odisha): 1200

साथ में रेलवे प्रशासन का यह भी कहना है कि, अगर उन्हें कोई राज्य उन्हें अनुमति देगा वह तब ही ट्रेन चला देंगे। इसके लिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

बिहार राज्य के लिए Special ट्रेन List

यहां आपको उन सभी बिहार के राज्यों की ट्रेन की लिस्ट देंगे, जो बिहार राज्य के मंत्री ने अपने नागरिकों के लिए चलाई है। वह इस प्रकार है:

  • बेंगलुरु दानापुर के कार्यकर्ता दानापुर के लिए विशेष train (3 मई)
  • एरनाकुलम – Danapur (2 मई)
  • बेंगलुरु दानापुर special – दानापुर (3 मई)
  • कोटा Barauni विशेष – बरौनी (3 मई)
  • त्रिशूर (Kerala) – दानापुर (2 मई)
  • कोटा Gaya विशेष – Gaya (3 मई)

श्रमिक स्पेशल Train- Guidelines

यहां अब हम आपको श्रमिक Special ट्रेन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एवं उसके कुछ दिशा निर्देश के बारे में बताएंगे, जो आप सभी को पढ़ने बहुत आवश्यक है:

  • आप सभी को बता दें कि यह श्रमिक ट्रेन किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। यह ट्रेन पूरी नॉन स्टॉप चलेगी।
  • अगर काफी सारे लोगों का झुंड है, तो एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए उन सभी को रेलवे की जरूरत पड़ेगी, इसलिए राज्य सरकार को आपस में बात करके ही एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए लोगों को ट्रेन में भेजना होगा।
  • जो राज्य वहां के नागरिकों को ट्रेन के माध्यम दूसरे राज्य में भेज रहे हैं, उन दोनों राज्यों के बीच में पहले से बात होनी जरूरी है।
  • दो राज्यों के बीच हर एक ट्रेन की गति 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
  • हर ट्रेन अपनी पूरी गति (Speed) से चलेगी और साथ ही इसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
  • रेलवे के अंदर केवल वही यात्री आएंगे जिन्हें उस राज्यों के स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरा स्क्रीनिंग (Screening) करके भेजा है।
  • रेलवे के अंदर यात्रियों को एक बैच (Batch) बनाकर भेजा जाएगा।
  • जिस राज्य से रेलवे शुरू होगी उस राज्य को पूरी सिक्योरिटी के साथ केवल लिस्ट में जिनका नाम होगा उन यात्रियों को ही अपने राज्य जाने दिया जाएगा।
  • जिस डाटा से यात्रियों को भेजा गया है उनके अपने राज्य पहुंचते ही पूरा डाटा दोबारा चेक किया जाएगा, जैसे कि उनका नाम पता एवं मोबाइल नंबर।
  • सभी यात्रियों के लिए ट्रेन के अंदर ही खाने-पीने का इंतजाम किया जाएगा।
  • ट्रेन में बैठे हर एक यात्री को अपना चेहरा मास्क से कवर करना होगा। जिससे बीमारी और ना फैले। और सभी यात्री ठीक रहे।
  • जो यात्री ट्रेन में बैठे होंगे उन सभी को यह सूचित किया जाएगा कि वह अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) डाउनलोड कर ले।
  • अगर यात्रियों के सफर का समय 12 घंटे से ज्यादा का होगा तो एक समय का खाना उन्हें रेलवे प्रशासन की ओर से दिया जाएगा।
  • अगर किसी से भी पता चलता है कि ट्रेन में बैठा हुआ यात्री पूरे रेलवे प्रशासन के बताए गए नियमों को नहीं मान रहा है, तो उसे उसी वक्त ट्रेन से निकाल दिया जाएगा।
  • रेलवे यात्रियों की पूरी जानकारी रखने के लिए यात्रियों की संख्या, उनके नाम, और उन सबको किस राज्य में जाना है, यह सारी जानकारी आगे रेलवे प्रशासन तक पहुंचा देगा।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन

श्रमिक स्पेशल Train लिस्ट

तो यह थे सारे नियम जिसका सभी यात्रियों को पालन करना होगा। तभी वह अपने राज्य जा पाएंगे। इस प्रकार से आप Shramik Special Train List की जानकारी ले पाएंगे।

Also Read: Kisan Rail Yojana

 

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है”

 

Frequently Asked Questions


उत्तर प्रदेश के लिए Special Shramik Train के क्या तारीख और समय होगा?
 

ट्रेन की तारीख और समय आपको ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी या हर एक यात्री को उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा और अगर आप फिर भी और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप सीधा राज्य सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


क्या हमें श्रमिक Special ट्रेन के लिए टिकट लेनी पड़ेगी? 

जी हां, आप सभी को इसके लिए टिकट लेनी पड़ेगी।


रेलवे स्टेशन तक हम कैसे पहुंच पाएंगे?
 

स्टेशन तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार की मदद करेगी।


क्या हमें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से लेनी पड़ेगी?
 

जी नहीं, रेलवे स्टेशन के सभी टिकट काउंटर अभी यह कोरोनावायरस के कारण बंद है। इसके लिए टिकट आपको ट्रेन के डिब्बों में ही उपलब्ध करवा दी जाएगी।


क्या हमें इस ट्रेन में कोई खाने पीने का सामान मिलेगा?
 

जी हां, बिल्कुल यह सारी सुविधा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

Leave a Comment