[Registration] Sadi Anudan योजना | UP Vivah Anudan 2020

Sadi Anudan

विषय Shadi Anudan 
उद्देश्य  पुत्री विवाह के लिए अनुदान
लेख श्रेणी स्टेट गवर्नमेंट स्कीम
राज्य Uttar Pradesh
लॉन्चेड बय  राज्य सरकार
अप्लाई करने का तरीका online
हेल्पलाइन नंबर  18004190001
सरकारी वेबसाइट  Sadi Anudan

उत्तर प्रदेश द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की पुत्री के विवाह में होने वाले खर्च मे सहायता प्रदान करना है जिससे लड़कियों की शादी में गरीब घर वालो को कोई दिक्कत न हो और उनकी शादी का बोझ उनके उप्पर न आये इस योजना का लाभ के लिए आपको इस शादी अनुदान योजना में खुद को रजिस्टर करना होगा जिसके बाद ही आपको उत्तर प्रदेश कर्मकार कल्याण बोर्ड से सहायता मिलेगी


Shadi Anudan के लाभ लेने के लिए योग्यता

  • योजना में अप्लाई करने वाले परिवार की वार्षिक आय 46800Rs. (ग्रामीण लोगो के लिए) और 56400Rs. (शहरी लोगो के लिए) से काम होनी चाहिए, अन्यथा आप इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगे
  • ध्यान रखे यह योजना प्रदेश शासित योजना है तोह कोई भी व्यक्ति प्रदेश से बाहर का इस योजना का लाभ नहीं ले सकता, इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना जरूरी है
  • जो भी इस योजना में अप्लाई करना चाहते है उनको सरकार द्वारा मान्य गरीबी रेखा से नीचे होना जरूरी है
  • उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना का लाभ सभी जाती के लोग ले सकते है, और सामान्य जाती वालो का EWS सर्टिफ़िकेट होना जरूरी है
  • राज्य का हर एक परिवार अधिकतम 2 पुत्रियों के विवाह के लिए इस योजना में रजिस्टर कर सकता है
  • इस योजना में जिस पुत्री के लिए रजिस्टर किया जा रहा है उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है
  • इस योजना में आवेदन करने वाले की मान्यता केवल 90 दिन पहले और बाद तक ही है, अगर पुत्री का विवाह इस बीच नहीं होता यह आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा

जरूरी दस्तावेज़

  • दोनों (वर और वधु) का आधार कार्ड
  • दोनों का जन्म प्रमाण पत्र
  • दोनों की अलग-अलग पासपोर्ट साइज फोटो
  • शादी के बाद की दोनों की साथ में फोटो
  • बैंक पासबुक
  • शादी का कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • दोनों का आयु प्रमाण पत्र
  • दोनों का जाती प्रमाण पत्र

Shadi Anudan Online के लाभ

  • Rs.51000-55000 तक की धनराशि सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत योग्य लोगो को दी जाएगी
  • अगर आपका विवाह कुछ और जोड़ों के साथ सामूहिक विवाह होता है तोह साकार की तरफ से प्रत्येक जोड़े पर 5000Rs. तक का शादी में होने वाला खर्च सरकार की तरफ से दिया जायेगा
  • यह योजना राज्य के उन सभी जाती के लिए है जो गरीबी रेखा (BPL) में आते है


Shadi Anudan Online Form भर कर आवेदन करे

  • इस योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट Sadi Anudan पर जाना होगा

Vivah Anudan

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर नया पंजीकरण का लिंक दिखेगा| उसमे से अपनी श्रेणी के अनुसार लिंक पर क्लिक करे

Shadi Anudan Status

  • अब आपके सामने आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी पुत्री के विवाह का सारा विवरण देना होगा

Shadi Anudan Online

  • अब आगे आपको वर के विवरण के साथ वार्षिक आय के बारे में बताना होगा और साथ ही बैंक का सारा विवरण भरना होगा

शादी अनुदान

  • सभी पूछी गयी डिटेल्स भरने के बाद नीचे दिए गए “Save” बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सेव करले

Shadi Anudan Online Registration

  • अब एक बार अपने भरे हुए फॉर्म की जाँच करके फाइनल सबमिट करदे

Shadi Anudan Online Form

Shadi Anudan Online Registration फॉर्म प्रिंट करे

  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Shadi Anudan पर जाना होगा

Vivah Anudan

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर “आवेदन पत्र प्रिंट करे” का लिंक दिखेगा, इस लिंक पर क्लिक करे

Shadi Anudan Online Form

  • अब एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आप अपना “Registration Number” भर कर सबमिट करदे

Shadi Anudan

  • अब आपके आपका भरा हुआ फॉर्म खुल जायेगा, जिसका आप प्रिंट निकल ले

Vivah Anudan

  • अब आवेदन के प्रिंट आउट को मांगे गए डाक्यूमेंट्स के साथ ज़िला कल्याण अधिकारी कार्यालय में करदे
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपको उस फॉर्म की रशीद देदी जाएगी जिसको संभाल कर आगे के लिए रखले

Shadi Anudan Status देखे

  • अपने आवेदन की स्थिति जानने  के लिए आपको सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Shadi Anudan Status पर जाना होगा

Vivah Anudan

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर “आवेदन पत्र की स्थिति” का लिंक दिखेगा, इस लिंक पर क्लिक करे

Shadi Anudan Online Form

  • अब इस नए पेज पर आप अपना “Application No.” और “Account No.” भर दे

Shadi Anudan

  • सारी जानकारी भरने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करदे

शादी अनुदान

  • अब आपके फॉर्म की स्थिति आपके सामने होगी


शादी अनुदान संपर्क सूत्र

सामान्य, अनुसूचित जन और अनुसूचित जाति वर्ग

Shadi Anudan Status

अन्य पिछड़ा वर्ग

Shadi Anudan Online

अल्पसंख्यक वर्ग

Shadi Anudan Online Registration

 

  • उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़ी ऐसी ही और योजना के बारे में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाये, और योजनाओं का लाभ ले-

Frequently Asked Questions


इस योजना के लिए आयु सिमा क्या है?

इस योजना के लिए कम से कम पुत्री को 18 वर्ष का होना जरूरी है|  


Vivah Anudan में कोन आवेदन कर सकता है?

इस योजना में उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे वाले आवेदन कर सकते है|


इस योजना में आवेदन करने के लिए कितने दिन की समय सिमा है?

आवेदन करने के लिए शादी से 90 दिन पहले या बाद की समय सिमा है|


कितनी राशि सरकार द्वारा दी जाएगी?

Rs.46800-56400 तक की राशि दी जाएगी|

Leave a Comment