[रजिस्ट्रेशन] Saksham Yojna Haryana 2021 [सक्षम योजना]

Haryana Saksham 2020

Haryana Saksham Yuva योजना 2021: हरियाणा सक्षम Yuva योजना हरियाणा की सरकार के तरफ से एक नई योजना है जिससे हर बेरोजगार को रोज़गार का अवसर मिल सकता है। हरियाणा की सरकार ने फैसला किया है कि इस योजना से सभी पढ़े-लिखे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देगी। Saksham Yojana हरियाणा का हर युवा इस योजना में अप्लाई कर सकता है।आपको बता दें कि इस योजना से जो बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा वह योग्यता के अनुसार ही दिया जाएगा जैसे कि जिन लोगों ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की हुई होगी उनको 15 सो रुपए और ₹3000 दिए जाएंगे। जिन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की हुई होगी उनको ₹100 और ₹900 दिए जाएंगे।यह सब एक प्रकार की सहायता ही है जो सरकार की तरफ से दी जाएगी।

आजकल के इस टाइम में हर व्यक्ति पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहता है। अगर वह इतना पढ़ लिख कर भी कुछ काम न कर पाए तो उसके लिए बहुत ही मुश्किल भरा वक्त होता है। इसलिए यह सभी युवाओं की जो इतना पढ़ने लिखने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं उनके लिए एक प्रकार का बहुत ही मुश्किल और परेशानी वाला वक्त है। अगर आप बेरोजगार हैं और आपके पास योग्यता पढ़ाई पूरी है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, पात्रता क्या है, इसके लाभ क्या होंगे, इन सब के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें और रोज़गार बने।

Topic Name [रजिस्ट्रेशन] Saksham Yojna Haryana 2021 [सक्षम योजना]
Article Category हरियाणा सक्षम Yuva योजना 2021
Overview of Haryana Saksham Yojana
हरियाणा सक्षम योजना का उद्देश्य
Details of सक्षम युवा स्कीम Allowance
Saksham Yojana Haryana ऑनलाइन आवेदन
Haryana Saksham युवा Yojana Status Check
हरियाणा सक्षम योजना Statics
Frequently Asked Questions
State Haryana
Official Website hreyahs.gov.in
Guidelines of Saksham युवा Yojana Guidelines
Direct Link for Registration preregistration
Direct Link for Login parvesh


हरियाणा सक्षम Yuva योजना 2021

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि युवाओं को जब वह 12वीं पास या कोई कोर्स कर लेते हैं उन सब को जॉब की बहुत ही चिंता रहती है। ऐसे में अगर उन्हें जॉब ना मिल सके तो वह परेशान भी हो जाते हैं और कई बार तो गलत रास्ता भी अपना लेते हैं। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने सक्षम Yuva योजना की शुरुआत की जिससे कि सभी बेरोजगार युवा को रोज़गार मिल सके, और खुद को काबिल समझे। इससे एक यह भी फायदा है कि युवाओं को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, जिससे वह और नई तकनीकी सोचकर जिंदगी में आगे बढ़ सकें। इस योजना में सभी युवाओं को जो लोग अप्लाई करेंगे उन्हें उनकी शिक्षा के अनुसार सहायता दी जाएगी। इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको मेट्रिक पास होना ज़रूरी है। आपको साथ में यह भी बता दें कि जो शिक्षित युवा बेरोजगार होंगे उन्हें हरियाणा सरकार की तरफ से बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें बस एक काम करना होगा कि सरकार के बताए गए प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा।

Also Read: NREGA Job Card List

Overview of Haryana Saksham Yojana

Name of Scheme  Haryana Saksham Yojana
Govern by Haryana Government
Launch Date 01-November-2016
Last Date to Apply No Last Date
Scheme Category State Govt. Scheme
Official Website hreyahs.gov.in

हरियाणा सक्षम योजना का उद्देश्य

यहां अब हम आपको हरियाणा Saksham युवा Yojana के उद्देश्य के बारे में बताएंगे।  जैसे कि इस योजना को हरियाणा में शुरू करने का क्या उद्देश्य है उन सब के बारे में जानकारी देंगे। उद्देश्य कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहला हरियाणा के सभी युवाओं को एक प्रकार का रोज़गार देना है।
  • साथ ही सभी बेरोजगार युवाओं को भत्ता देना है।
  • इसके लिए सभी युवा अपने लिए एक बेहतर जॉब चुन सकते हैं जिससे उनका भविष्य सुधर सकता है।

Haryana Saksham Yojana पात्रता

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यहां दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा। क्योंकि आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। आपको बता दें कि इस योजना का उद्देश्य भी सिर्फ यही है कि हरियाणा राज्य के सभी बेरोजगार पढ़े-लिखे नौजवानों को रोज़गार मिल सके। और साथ में राज्य का अच्छा माहौल हो सके। steps कुछ इस प्रकार हैं:

  • जो इस योजना में अप्लाई कर रहे हैं उन सभी एप्लीकेंट की age 21 से 35 साल तक के बीच होनी ज़रूरी है।
  • सभी एप्लिकेंट को हरियाणा राज्य से 12 वीं पास होना जरूरी है। 
  • यदि एप्लीकेंट ने Graduation की पढ़ाई की है उसके लिए उसके पास हरियाणा विश्वविद्यालय की तरफ से दिया गया सर्टिफ़िकेट होना जरूरी है।
  • एप्लीकेंट की परिवार की सैलरी लगभग ₹300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • जो इस योजना में अप्लाई कर रहा है वह हरियाणा का ही रहने वाला होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लगभग 3 साल के लिए है।

Details of सक्षम युवा स्कीम Allowance

Qualification (for both Male and Female) Allowance Rate [@Rs./ per month]
Matriculation 100/- * (According to revised guidelines minimum study is Intermediate )
10+2 or Equivalent 900/-
Bachelor Degree or Equivalent 1,500/-
Master Degree or Equivalent 3,000/-

Saksham Yojana: लाभ

  • इस योजना से सभी एप्लीकेंट को सरकार की तरफ से financial सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना से सरकार अपने विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम शुरू करेगी जिससे कि देश के हर नागरिक तक यह सूचना जा सके कि वह इस योजना का लाभ ले।
  • इस योजना से हर बेरोजगार को रोज़गार मिल सकेगा।
  • रोज़गार मिलने पर हर नागरिक का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents)

  • आधार Card
  • पैन Card / वोटर ID कार्ड
  • आय Certificate
  • बैंक की जानकारी
  • पास साइज फोटो
  • मोबाइल Number

Also Read: Berojgaari bhatta Online Registration

Saksham Yojana Haryana ऑनलाइन आवेदन

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार इस योजना में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप बेरोजगार हैं और इस योजना में रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको यहां नीचे दिए गए स्टेप्स को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा। और इस योजना के लिए अप्लाई करना होगा। स्टेप्स कुछ इस प्रकार है:

  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको सक्षम योजना की official वेबसाइट पर जाना होगा जो कुछ इस तरह है HREYAHS 
  • अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

हरियाणा सक्षम योजना

  • जब आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तब आपको ऊपर लॉग इन एवं Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे ड्रॉपडाउन में “सक्षम Yuva” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

hreyahs.gov.in

  • अब आपके सामने पेज कुछ इस तरह आएगा।

Saksham Yojana 2020

  • यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो आप सीधा लॉग इन कर सकते है। अगर नहीं, तो New रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को select करें।
  • पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Haryana Saksham Yuva योजना

  • अब आपको अपनी पढ़ाई के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। जैसे कि जो पढ़ाई आपने की है उसको Choose करना होगा।

Saksham yuva yojana

 

  • ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद अब आपको “रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Haryana Saksham Yuva योजना 2020

  • इसके बाद अब आपके सामने एक checkbox आएगा उसपर टिक करें और इस योजना के लिए फॉर्म भरना शुरू करें।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा।

हरियाणा सक्षम योजना 2020

  • जब आप अपना फॉर्म पूरा सही से भर देंगे तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा उसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा जिसे आपको अच्छे से संभाल कर रखना होगा, क्योंकि वह आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।
  • इस नंबर को आप आगे के लिए संभाल कर रखें।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Haryana Saksham युवा Yojana Status Check

अगर आपने अपना एप्लीकेशन Form सबमिट कर दिया है और अब आप देखना चाहते हैं कि मेरा फॉर्म सबमिट हुआ है भी या नहीं। इसके लिए अब आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा जो हम आपको यहां बताएंगे। अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए यहां नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें। जो कुछ इस प्रकार है:

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Saksham हरियाणा की official वेबसाइट पर जाना होगा, जो कुछ इस प्रकार है: HREYAHS
  • वहां पर अब आपको यहां “एप्लिकेंट Detail” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

Haryana Saksham Yuva Yojana

  • अब आपको यहां अपना ज़िला, Qualification और लिंग को सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद वहां सामने दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करदें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपके फॉर्म की सारी जानकारी आ जाएगी। जैसे कि आपका फॉर्म कब सबमिट हुआ और अब उसका स्टेटस क्या है इन सब के बारे में पता चल जाएगा।
  • इस प्रकार से आप अपने फॉर्म का स्टेटस इस योजना के लिए चेक कर सकते हैं।

 

हरियाणा सक्षम योजना Statics

Application Type Graduates Post-Graduate Total
Received Application 61588 52898 114486
Currently Approved 37508 28643 66151
Assigned honorary work 37762 40876 78638
Presently working 21589 21393 42982
Permanently Placed Applicants (Govt. /Private /Outsource /Apprenticeship) 1353 1379 2732

सक्षम योजना के तहत जो भी एप्लिकेंट को Honorary असाइनमेंट दिया जाएगा उसके लिए सरकार की तरफ से स्पेशल पात्रता रखी जाती है जो कुछ इस तरह है:

  • इसमें जिसकी आयु  ज्यादा होगी पहले उसे ही seniority ज़्यादा मिलेगी।
  • यदि मान लीजिए किसी दो एप्लिकेंट की age एक ही है, और ऐसे में जिस एप्लीकेंट ने पहले पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली होगी उसे ही seniority ज़्यादा मिलेगी।
  • अगर कभी मान लीजिए कि किसी दो एप्लिकेंट की age और पढ़ाई दोनों same हो, तो ऐसे में किसी एक के अगर पढ़ाई में ज्यादा अंक होंगे तो उसे मान्यता ज़्यादा दी जाएगी।

अगर कभी किसी ने कोई भी गलत जानकारी फॉर्म में भर्ती हो या फिर अपलोड करते वक्त कुछ गलत भर दिया हो तो आपका फॉर्म रोज़गार ऑफिस की तरफ से खारिज कर दिया जाएगा। जब कभी भी ऐसे मामले होते हैं तब आपका फॉर्म प्रधान ऑफिस (एचओ) के पास भेजा जाता है और एचओ (HO) उसकी पूरी जाँच करता है, जो कुछ इस प्रकार है:

  • अगर आप कभी भी कोई गलत काम साथ अपलोड कर देते हैं ऐसे मामले में अब का फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा और आपको सही दस्तावेज़ लगाने के लिए फॉर्म वापस भेज दिया जाएगा।
  • गलत जानकारी भरने के मामले में, फिर फॉर्म को रद्द कर दिया जाता है और एप्लिकेंट को सही जानकारी के साथ SAKSHAM फॉर्म को फिर से जारी करने के लिए बोला जाता है।

इस लेख में हमने आपको Haryana Saksham Yojana की पूरी जानकारी दी है। आपको पूरा पढ़कर अच्छे से समझ आ जाएगा। यहां हमने सक्षम Yuva योजना में रजिस्ट्रेशन से लेकर स्टेटस चेक करने तक की सारी जानकारी दी है। अगर आपको इससे जुड़े कोई भी कैसे भी question पूछने हो तो आप यह नीचे दिए गए comment बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते है।

 

Frequently Asked Questions


सक्षम योजना में कौन कौन से युवा अप्लाई कर सकते है?

इस योजना में हरियाणा राज्य का रहने वाला कोई भी युवा जिस नहीं कि ग्रैजुएट पोस्ट ग्रैजुएट या हरियाणा के किसी विश्वविद्यालय से 12वीं पास या दसवीं पास की हो वह सब इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं। बस उनके पास उनके पढ़ाई के डिग्री होना जरूरी है।


हरियाणा सक्षम योजना में अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट की age कितनी होनी चाहिए?

इस योजना में अप्लाई करने के लिए सभी युवाओं की age 21 साल से 35 साल तक की होनी चाहिए। साथ में और भी शर्तें लागू है जैसे कि युवा को हरियाणा का ही रहने वाला होना चाहिए साथ में वह पढ़ा लिखा बेरोजगार होना चाहिए तो ही वह इस वेबसाइट पर अप्लाई कर सकता है और इस योजना से जुड़े हर लाभ को ले सकता है।


इस योजना में मैं कितनी बार अप्लाई कर सकता हूं?

इस योजना में आप केवल एक बार ही अप्लाई कर सकते हैं। हां, अगर आपने किसी बड़े उच्च अधिकारी से बात कर रखी हो तो आपको दूसरा मौका मिल सकता है, जैसे कि अगर आपका फॉर्म गलती से कुछ गलत जानकारी दे दी गई हो या आपने अपने फॉर्म में कुछ गलत भर दिया हो उसके आधार पर आपको दूसरा मौका मिल सकता है।


मुझे इस योजना के तहत skill ट्रेनिंग लेनी है, उसके लिए मैं कैसे अप्लाई कर सकता हूँ?

अगर आपने skill ट्रेनिंग लेनी है तो आपको “SAKSHAM YUVA-II” नाम की एक योजना शुरू होने जा रही है। आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसकी बाकी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहे।

Leave a Comment