Ration Card Punjab | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2024

ration card punjab

जैसा की आप सभी को पता ही है कि अब राशन कार्ड एक वैध दस्तावेज़ बन चुका है। EPDS Punjab सरकार द्वारा राशन कार्ड अब पंजाब के हर नागरिक के पास होना जरूरी है। ग़रीब लोगों को इसकी बहुत जरूरत होती है। बाकी सब पंजाब नागरिकों के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अन्य सरकारी योजनाओं में यह राशन कार्ड एक पहचान पत्र का काम करता है। यही एक वजह है कि राशन कार्ड बनाना पंजाब के सब नागरिकों के लिए अनिवार्य है।

Also Read: WBPDS DIGITAL RATION CARD

 

 

Ration Card Punjab ऑनलाइन लिस्ट में नाम देखें

Topic Ration Card Punjab | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2021
Article Category Search Name On Smart Ration Card Online
Frequently Asked Questions
State Punjab
Official Website http://epos.punjab.gov.in/index.jsp

आप सब को बता दें कि अब हम राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। यानि कि अब हम अपना नाम लिस्ट में है या नहीं, उसकी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। और पंजाब में EPDS Punjab द्वारा राशन कार्ड लिस्ट 2021 देखने का बहुत ही सरल तरीका बताया गया है। जिससे अब आप घर बैठे भी राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते हैं।

Also Read: Ration Card List Download

 

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड सूची की अधिकारित पोर्टल पर जाना होगा, जो इस प्रकार है- http://epos.punjab.gov.in/index.jsp
  • आपका पेज कुछ इस तरह दिखेगा-

epds punjab

  • अब आपको वहां नीचे दिए गए “MONTH ABSTRACT” पर क्लिक करना होगा।

 ration card login

  • इसके बाद अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें से आपको अपना “District” चुनना होगा।

how to add name in ration card

  • “District” चुनने के बाद अब आपको अपने जिले के  “INSPECTOR” का नाम चुनना होगा।

smart ration card online

  • इसके बाद अब आपके सामने यह लिस्ट कुछ इस तरह आएगी जिसमें से अब आपको “FPS ID” को चुनना होगा।

epds login screen

  • लिस्ट में दी गयी अपनी “FPS ID” को चुनकर फिर आपको एक लिस्ट दिखेगी जिसमें से आप EPDS Punjab की सारी जानकारी “Transaction Details” प्राप्त कर सकते हैं।

epds punjab

  • इस लिस्ट में आपको RC Number, Member Name सब की जानकारी मिलेगी।
  • अगर आप इस लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो साथ में “Print” ऑप्शन आएगा वहां क्लिक करें। और अब आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

Smart Ration Card Online में अपने परिवार सदस्यों के नाम कैसे देखें?

यह जानकर आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी कि अब आप Online Ration Card List में अपने परिवार के सदस्यों के भी नाम देख सकते है। इसको करने के लिए नीचे दिए गए नियमों का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको पंजाब Ration Card Login करने के लिए अधिकारित पोर्टल पर जाना होगा
  • अब आपको “Beneficiary Details” पर क्लिक करना होगा।

ration card login

  • क्लिक करने के बाद पेज कुछ इस तरह दिखेगा।

smart ration card online

  • अब आपको दिए गए बॉक्स में अपना Ration Card Number भरना होगा।
  • Ration Card Number भरने के बाद तुरंत “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने अपने परिवार के सदस्य की सारी जानकारी मिल जाएगी।

epds login screen
इस प्रकार से हम अपना नाम या अपने परिवार के सदस्यों का नाम Smart Ration Card Online लिस्ट में देख सकते है। आशा करते है कि अब आपको सारी जानकारी पता चल गयी होगी। बाकी अन्य जानकारी के लिए आप हमारी अधिकारित वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है।

Frequently Asked Questions

क्या Ration Card बनाना अनिवार्य है?

जी बिलकुल, Ration Card आपके अन्य ज़रुरी दस्तावेज़ों के साथ भी लगता है।


क्या अब हम Ration Card Punjab की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है?

जी बिलकुल, अब हम Ration Card Punjab की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है।


Smart Ration Card Online में अपने परिवार सदस्यों की जानकारी देख सकते है?

जी बिलकुल, पंजाब सरकार ने यह सुविधा ऑनलाइन प्राप्त करवा दी है। अब आप अपने परिवार सदस्यों की जानकारी भी देख सकते है

 

Ration Card Punjab लिस्ट देखने के लिए कौन सी अधिकारित Website है?

इसके लिए आपको Official Website पर जाना होगा।

Leave a Comment