[ऑनलाइन] राजस्थान E DHARTI | अपना खाता जमाबंदी नक़ल

Apna Khata Rajasthan

अपना Khata राजस्थान जमाबंदी नक़ल: जैसा कि आप सब जानते ही है कि आजकल हर कोई अपनी जमीन की जानकारी को सबसे पहले देखना चाहता है। एवं पहले तो इसकी जानकारी देखने के लिए लोगों को बार-बार ऑफिस जाना पड़ता था फिर भी बहुत ही कम लोगों को ही अपनी जमीन की जानकारी मिल पाती थी। कुछ जगहों पर जमीन को लेकर लड़ाई झगड़ा आदि किए जाते थे। इन सभी चीजों को देखते हुए राजस्थान की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक वेबसाइट तैयार की है जिसका नाम है (Apna खाता Rajasthan Jamabandi Nakal), यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से राजस्थान का हर नागरिक जैसा चाहे अपनी जमीन का नक्शा, नकल कुछ भी देख सकता है।

अपडेट: आप सभी को बता दें कि जिन्होंने अभी तक इस वेबसाइट पर फॉर्म नहीं भरे हैं, वह अब फॉर्म भर सकते है। यहां इस लेख में हमने आपको फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है।

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गयी है जिसे राजस्थान अपना खाता या इ-धरती भी कहते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए, राजस्थान सरकार ने अपना खाता नाम की वेबसाइट शुरू की है जिसे इ-भूमि भी कहते है। इस योजना के तहत कोई भी राजस्थान का निवासी, राज्य के किसी भी कोने से कभी भी जमीन से संभन्धित कोई भी मनचाही जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Also Read: UP Bhulekh Khatuani

 

Topic Name [ऑनलाइन] राजस्थान E DHARTI | अपना Khata जमाबंदी Nakal
Article Category राजस्थान Apna Khata Jamabandi Nakal
Apna Khata जमाबंदी नक़ल 2021
राजस्थान E-Dharti Online आवेदन
Rajasthan अपना खाता | Jamabandi नक़ल Online देखें
Bhu नक्शा राजस्थान | खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें?
अपना Khata जमाबंदी Nakal – Important Information
Frequently Asked Questions
State Rajasthan
Official Website of Rajasthan Apna Khata Apnakhata
Official Website of Rajasthan Bhu Naksha Bhunaksha


राजस्थान Apna Khata
Jamabandi Nakal

राजस्थान की सरकार ने अपने सभी नागरिकों के लिए उनकी जमीन का ब्यौरा एवं जानकारी और देखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट से राजस्थान के सभी किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा। क्योंकि केवल किसान ही हैं जिनको हर बार जमीन के मामलों में धोखाधड़ी मिलती है। लेकिन राजस्थान की सरकार ने राजस्थान भूलेख से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देखने के लिए आपको पहले अपना खसरा नंबर या आपकी कोई भी जमीन से जुड़ी जानकारी को पता करना होगा तो ही आप अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं। साथ में आपको यह भी बता दें कि इस ऑनलाइन वेबसाइट का नाम राजस्थान अपना खाता है।

आपको बता दें कि इस वेबसाइट से आप सभी किसानों एवं नागरिकों का वक्त भी बचेगा। वह सब अपनी जमीन से संबंधित कोई भी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं। उन्हें बस इंटरनेट की सुविधा चाहिए और कुछ नहीं। यहां हम आपको इस लेख में राजस्थान जमीन की जानकारी को देखने के लिए पूरी जानकारी देंगे।अगर आपने राजस्थान वेबसाइट में ऑनलाइन फॉर्म भरना है या अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप इस लेख को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ें।


Apna Khata जमाबंदी नक़ल 2021

आप सभी को बता दें कि राजस्थान की सरकार ने इस योजना को शुरू करने के पीछे बहुत ही बड़ा सोचा है। राजस्थान सरकार का कहना है कि इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सभी किसानों और उनके राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा देना है। जिसका इस्तेमाल करके वह अपने घर बैठे ही जमीन की सारी जानकारी देख सकते हैं। इस ऑनलाइन वेबसाइट से अब  हर नागरिक अपनी जमीन को ऑनलाइन वेरीफाई भी करवा सकता है साथ ही साथ अगर जैसे उसने किसी को अपनी जमीन बेचनी है तो उसकी जानकारी भी ऑनलाइन आपको मिल जाएगी तो ऐसे में कोई भी इंसान किसी को धोखा नहीं दे सकता है। क्योंकि जानकारी आपको मिल जाती है। इससे यह होगा कि सभी जगह में धोखाधड़ी वाले मामले कम हो जाएंगे।

अगर आपने आरओआर (ROR) के बारे में जानकारी लेनी है, तो आप आगे इस लेख को पढ़ें यहां हमने उसके बारे में भी जानकारी दी है। यहां अब हम आपको राजस्थान के रिकॉर्ड of राइट्स मतलब की जमीन की जमा बंदी के बारे में कुछ बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • आपको बता दें कि, आरओआर (ROR) से आप अपनी  जमीन की पिछली और आने वाली जानकारी को देख सकते हैं।
  • यह जो r-o-r है उससे आपको जमीन से जुड़ी हर जानकारी मिल सकती है।
  • जब भी आप अपनी जमीन को बेचते हैं तब आपको ROR की ज़रूरत पड़ती है। इसलिए आपको इसकी अधिक जरुरत रहती है।
  • इतना ही नहीं बल्कि आप तो इसके जरिए जमीन पर लोन भी ले सकते हैं। तब भी आपको इसकी ज़रूरत पड़ती है।
  • अगर किसी की जमीन का कोई मुकदमा चल रहा हो तब भी आपको आरओआर की ज़रूरत पड़ती है।
  • इसकी मदद से,देश का हर किसान अपनी जमीन की जानकारी को देख सकता है।

Also Read: Bhlekh Odisha

 

Apna खाता के लाभ

यहां अब हम आपको इस वेबसाइट से क्या लाभ होंगे उसके बारे में जानकारी देंगे।  आपको बता दें कि अगर आपको ऑनलाइन अपनी जमीन का रिकॉर्ड देखेंगे तो उसके आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे। जो कुछ इस तरह है:

  • अगर आप राजस्थान के ही रहने वाले हैं तो आप इस वेबसाइट का उपयोग करके अपनी जमीन की जानकारी को निकाल सकते हैं उसके लिए आपको पहले अपना जमाबंदी number, खसरा number या खतौनी number की आवश्यकता होगी।
  • Apna खाता Rajasthan से सब लोग अपनी जमीन की जानकारी एवं उसका नक्शा घर बैठे देख सकते हैं। 
  • इस ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से आपको बार-बार जमीन के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इससे आपका समय बचेगा। वरना पहले तो आप को ऑफिस के ही चक्कर काटने में वक्त लग जाता था।
  • अगर आपने अपनी जमीन से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप इस ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। और इससे आपको कभी भी कहीं भी बैठे जमीन की जानकारी देख सकते हैं।
  • इस ऑनलाइन वेबसाइट के कारण अब जो पहले हाथ से डाटा बनता था वह काम भी कम हो गया है।
  • इस ऑनलाइन वेबसाइट से अब तो जमीन से संबंधित कोई भी लड़ाई झगड़ा भी कम हो गया है एवं अब कोई भी किसी की भी जमीन पर कब्ज़ा नहीं कर सकता है क्योंकि अब हर कोई अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन चेक कर लेता है।
  • इस प्रकार से आप राजस्थान में अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं।

राजस्थान E-Dharti Online आवेदन

यहां आज हम आपको बताएंगे कि आप राजस्थान E-Dharti पर अपना online आवेदन किस तरह से कर सकें। ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए यहां आपको नीचे कुछ जरूरी जानकारी एवं स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें आपको बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा। वह कुछ इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पहले आप Apna khata Rajasthan वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखेगा

Rajasthan Apna Khata

  • यहां अब आप वहां दिए गए “नामांतरण (Online आवेदन करें)” टैब पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। अब फिर आपको वहां पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा।

राजस्थान E-Dharti

  • सभी पूछी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर click करके, आप रजिस्टर हो जाएंगे।
  • इस तरह आप राजस्थान E-Dharti पर अपना online फॉर्म भर सकते है।

Rajasthan अपना खाता | Jamabandi नक़ल Online देखें

यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह राजस्थान में Jamabandi नकल को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको  यहां दिए गए स्टेप्स को पूरी ध्यान से पढ़ना होगा। जो कुछ इस तरह है:

  • Jamabandi नकल को देखने के लिए आप राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जो कुछ इस प्रकार है: EDharti 
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखेगा

E-Dharti

  • अब आपको वहां अपने जिले का नाम सिलेक्ट करना होगा। सिलेक्ट करने के बाद पेज आपको कुछ इस तरह दिखेगा

अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नक़ल

  • अब आपको अपने जिले के तहसील का नाम सिलेक्ट करना होगा।
  • तहसील का नाम सिलेक्ट करने के बाद अब आपको अपना गांव चुनना होगा। आप अपने गाँव के पहले अक्षर से भी अपने गाँव का नाम चुन सकते हैं।

Rajasthan अपना खाता

  • जब आप अपने गांव का नाम चुन लेंगे, उसके बाद फिर आपको अपना नाम, पता, तहसील, पिन कोड जैसी जानकारी भी देनी होगी।
  • पूरी जानकारी को सही से भरने के बाद अब आपको वहां दिए गए स्थान पर अपना खाता number, खसरा number या अपना नाम में से किसी एक को चुनना होगा।

राजस्थान अपना खाता

  • उसके बाद फिर आपसे आप की जमीन की सारी जानकारी पूछी जाएगी। वह आपको सारी बतानी है। जानकारी भरने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद फिर आपको राजस्थान अपना खाता से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • जो जानकारी आपके सामने आएंगी आप चाहे तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। क्योंकि इसकी जरूरत आगे भी पड़ती हैं इसलिए एक कॉपी अपने पास होनी भी जरूरी है।


Bhu नक्शा राजस्थान | खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें?

यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी जमीन का Bhu नक्शा राजस्थान ऑनलाइन देख सकेंगे। साथ में आपको यह भी जानना जरूरी है कि राजस्थान अपना खाता वेबसाइट पर आपको Bhu नक्शा नहीं देख सकते हैं। भू नक्शा देखने के लिए आपको यहां दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा जो कुछ इस प्रकार है:

  • Bhu नक्शा देखने के लिए आपको भू नक्शा राजस्थान की official वेबसाइट पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार है: BhuNaksha 
  • पेज आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Bhu नक्शा राजस्थान

  • अब आपको वहां पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • जब आप पूरी जानकारी को सही से भर देंगे तब आपके सामने आपकी जमीन का भू नक्शा आ जाएगा।
  • अगर आप चाहे तो इस नक्शे को आप पर डाउनलोड एवं इसका प्रिंट आउट भी करलें ताकि इस नक्शे की जरुरत अगर आगे कभी भी पढ़े तो आपके पास होगा।

Rajasthan Bhu नक्शा: Plot Report

  • अगर आपने अपने प्लाट की रिपोर्ट या जानकारी देखनी है तो उसके लिए आप भू नक्शा राजस्थान की official वेबसाइट पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार हैBhuNaksha
  • जब आपका पेज खुल जाएगा उसके बाद अब आपको वहां पहुंचे गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा।

BhuNaksha

  • उसके बाद अब “नक़ल” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको वहां दो ऑप्शन दिखाई देंगे, आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन लें और जमीन या अपने प्लाट का नक्शा देख ले।

Bhu नक्शा

  • अब आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।
  • इस तरह आप भू नक्शा राजस्थान से अपने प्लाट की जानकारी को online देख सकते है

“अगर आप उपर दी गयी जानकारी से संतुष्ट है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप अपने सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है|”


अपना Khata जमाबंदी Nakal- Important Information

  • अगर आपने राजस्थान में अपनी जमीन का ROR देखना है उसके लिए पहले तो आपको Apna Khata साइट पर जाना है। और आपको बता दें कि कोई भी जमीन की जानकारी निकालने के लिए आपके पास उसका खसरा number, या कोई खाता number, जिसकी जमीन है उसका नाम ऐसी जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि इन सब के बिना आप जमीन की जानकारी नहीं निकाल सकते।
  • राजस्थान में वहां की सरकार अपने नागरिकों को हर साल ऑनलाइन जमीन की जानकारी देखने की प्रक्रिया के बारे में बताती है ताकि वह अपने आप से खुद अपनी जमीन की जानकारी को ऑनलाइन देख सकें। जिससे कि नागरिक भी अपडेट रहे कि उनकी जमीन में कुछ धोखा तो नहीं हुआ।
  • अगर आपको कभी भी ROR से जुड़े कोई भी सवाल या जवाब पूछने हो तो आप  सरकार के बताए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। बहुत से आपको इसके सारी जानकारी मिल जाएगी।


Frequently Asked Questions


राजस्थान में अपना खाता वेबसाइट का क्या उद्देश्य है?

आप सभी को बता दें कि Apna Khata वेबसाइट राजस्थान सरकार की तरफ से उनके नागरिकों के लिए जमीन की जानकारी को देखने के लिए बनाई गई है। इस वेबसाइट से राजस्थान के नागरिक अपनी जमीन का खसरा, जमाबंदी एवं जमीन से जुड़ी हर जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर उन्हें इसकी कॉपी भी चाहिए होती है तो वह वह भी निकाल सकते हैं। यहां इस वेबसाइट से आपको ROR की जानकारी भी मिल जाएगी।


क्या इस पोर्टल को कोई भी उपयोग कर सकता है?

जी हाँ, राजस्थान का कोई भी नागरिक इस पोर्टल का प्रयोग कर सकता है।


क्या किसी जानकारी लेने के लिए कोई राशि देनी होगी?

जी नहीं, सभी जानकारी बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है।


क्या हम खसरा खतोनी भी देख सकते है?

जी हाँ, इस वेबसाइट के जरिये आप खसरा खतोनी बड़े आराम से देख सकते है।

Leave a Comment