[PMJAY] Ayushman भारत Yojna [Coronavirus Test Free] Hospital List

कोरोनावायरस टेस्ट फ्री (COVID-19 Test Free): आयुष्मान Bharat योजना (AYUSHMAN भारत YOJNA 2021) सूची, आयुष्मान BHARAT कोरोनावायरस अस्पताल सूची | आयुष्मान Bharat योजना के लाभार्थियों को निजी और पैनल के अस्पतालों में कोरोनावायरस संक्रमण की मुफ्त जांच और इलाज। PMJAY प्रधानमंत्री Jan आरोग्य Yojana लाभार्थी सूची @pmjay.gov.in के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करें।

देश के हर नागरिक प्राइवेट अस्पतालों में जाने से डरते है। जो लोग प्राइवेट अस्पताल का खर्च उठा  सकते है, वह आज भी जाते ही है, पर देश के ग़रीब लोगों का क्या? तो उनके लिए सरकार ने सरकारी अस्पताल बनवाये है, जहां उनका इलाज बहुत अच्छे तरीक़े से हो जाएगा। सरकार की इस योजना का नाम PMJAY आयुष्मान Bharat योजना है। इस योजना से लगभग पाँच लाख से ज्यादा ग़रीब लोग जुड़े हुए है। यह सभी लोगों के स्वास्थ्य से जुडी yojna है। जिसमे अगर उन्होंने बीमा भी करवाना हो तो वो भी हो जाएगा।

AYUSHMAN BHARAT YOJNA 2020

Topic Name [PMJAY] Ayushman भारत Yojna [Coronavirus Test Free]
Article Category आयुष्मान Bharat योजना क्या है?
Ayushman भारत Yojna पात्रता
PMJAY सूची 2021 में नाम कैसे जांचें?
Ayushman भारत Yojna सूची ऑनलाइन जाँच
Download Ayushman भारत Card
Ayushman भारत Yojna के तहत अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया
PMJAY- आयुष्मान Bharat योजना
Frequently Asked Questions
State Central
Official Website pmjay.gov.in
Check Hospital List Hospital List

आयुष्मान Bharat योजना क्या है?

आयुष्मान Bharat योजना (AYUSHMAN भारत YOJNA) एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य योजना है। जिसमें किसी के परिवार को हर साल पांच लाख का Bima है। केवल वही जिसने इस योजना में बीमा करवाया हो। आपको बता दें कि यह योजना देश के लगभग दस crore लोगों को फायदा देती है। ऐसा नहीं है कि यह योजना बस ग़रीब लोगों के लिए ही है, जी नहीं यह तो disadvantage ग्रामीण फैमिली के लिए भी है।

COVID-19 Test Free

PMJAY आयुष्मान Bharat योजना पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY) (Rashtriya Swasthya Bima Yojna) को सरकार ने २००८ में आरम्भ किया था। आपको बता दें कि इस योजना में फैमिली की संख्या एवं age का कोई लेना देना नहीं है। और साथ ही इसमें cashless एवं paperless सुविधा उपलब्ध है। इस योजना में आपका कोई खर्चा नहीं होगा जैसे की डॉक्टर की फ़ीस से लेकर आपकी दवाईयां तक। सब सरकार ही करेगी। एवं आप अपने बड़े बड़े इलाज भी करवा सकते है।

Also Read: Jharkhand Corona Sahayata App

Ayushman भारत Yojna पात्रता

अब हम आपको यहां बताएंगे कि आयुष्मान Bharat योजना के लिए कौन कौन पात्र है, और कौन इसका फायदा ले सकता है। सबसे पहले तो इसके लिए आपका नाम (Socio-Economic Caste Census) की लिस्ट में आना होना चाहिए। अगर नहीं, तो आप इस योजना के लिए नहीं बने। एवं yojna से जुड़े कोई भी काम नहीं कर सकते। साथ ही बता दें कि जिन लोगों के पास RSBY कार्ड है, वह भी इस योजना के लिए पात्र है।

आपको पता है जैसे यह योजना स्वास्थ्य को लेकर बनाई गई है, तो यह भी जान लें कि इस योजना में सबसे पहले सिर्फ और सिर्फ बच्चों, बूढ़े एवं महिलाएं को  स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। इसके लिए बस इतना ज़रूरी है कि आपका नाम अस्पताल की लिस्ट में होना चाहिए। आपके family की संख्या, जाति एवं पैसे से इस योजना का कोई लेना देना नहीं है। अब आप सब यहां नीचे दी गई लिस्ट को ध्यान से पढ़े:

PMJAY के तहत पात्र ग्रामीण लाभार्थियों में दिए गए 6 वंचित मानदंड (D1 से D5 एवं डी7) और संचालित समावेश- में से किसी के अंतर्गत आने वाले परिवार शामिल हैं।

  • D1- छत और दीवारों के साथ वाला एक रूम। (Only one room with Kuccha roof and Kuccha walls.)
  • डी2- १६ से ५९ साल की age में कोई एडल्ट मेंबर नहीं होगा।
  • डी3- १६ से ५९ साल की age में कोई एडल्ट मेल मेंबर नहीं होगा।
  • D4- बिना सक्षम वयस्क सदस्य और विकलांग सदस्य के साथ घरेलू।
  • D5- एससी / एसटी घराने। (SC/ ST Households)
  • डी7- लैंडलैस परिवार।

शहरी लाभार्थियों में निम्नलिखित व्यावसायिक श्रेणियों के श्रमिक शामिल हैं-

  • घरेलू कार्य करने वाला (Domestic Worker)
  • कूड़ेवाला (Ragpicker)
  • भिखारी (Beggar)
  • घर-आधारित कार्यकर्ता / कारीगर / हस्तशिल्प कार्यकर्ता / दर्जी स्वीपर / स्वच्छता कार्यकर्ता / माली।
  • स्ट्रीट वेंडर (Street Vendor) / कॉबलर (Cobbler) / हॉकर / एवं आदि।
  • कंस्ट्रक्शन वर्कर / प्लंबर / मेसन / श्रम / Painter/ वेल्डर / Security गार्ड/ Coolie
  • इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता।
  • ट्रांसपोर्ट staff/ ड्राइवर / conductor/ हेल्पर  / रिक्शा खींचने वाला।
  • वॉशर-मैन / चौकीदार।

AYUSHMAN भारत HOSPITAL सूची की जाँच – Hospital List

 

[PMJAY 2021] सूची में नाम कैसे जांचें?

अब आपको यहां हम बताएंगे कि आप PMJAY लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें। घर बैठे ऑनलाइन नाम देखने के लिए आपको नीचे दिए गए तीन तरीकों को अपनाना पड़ेगा और उन्हें ध्यान से पढ़ भी लें। आपको बता दें कि अगर आपने अपना इलाज इस योजना से करवाना है तो आपका नाम SECC लिस्ट में होना चाहिए। उसी को देखने के लिए यहां हम आपको जानकारी देंगे, जो कुछ इस प्रकार है:-

  • कॉमन Service सेंटर- नाम देखने के लिए सभी पात्र लोग यहां (Common Service Center) पर जाकर अपना नाम देख सकते है। यहां पूरे hospital की जानकारी होती है।
  • Helpline नंबर- लिस्ट में नाम देखने के लिए अब आप (Helpline Number) का भी इस्तेमाल कर सकते है। इस लेख में आप हेल्पलाइन Number की जानकारी देख सकते है। यह नंबर २४ घंटे काम करता है।
  • Online विधि- सबसे आखिरी में आता है online तरीका, कि आप खुद ही ऑफिसियल website पर जाकर अपना नाम लिस्ट में है या नहीं देख सकते है। इसके बारे में भी इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है।

Ayushman भारत Yojna सूची ऑनलाइन जाँच

यहां अब हम आपको बताएंगे कि आप अपना नाम आयुष्मान Bharat योजना लिस्ट में कैसे देखे। सभी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले लाभार्थियों को pmjay  पर जाना होगा।
  • अब आपको पेज दिखाई देगा, वहा आप ऊपर दिखाए गए (Am I Eligible) पर टैप करें।

कोरोनावायरस टेस्ट फ्री

  • क्लिक करने के बाद अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा। अब आपको यहां मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर (Generate OTP) बटन पर क्लिक करदें।

आयुष्मान भारत योजना

  • OTP डालने के बाद अब  पेज इस तरह आएगा, तो आपको अब अपने state को चुनना होगा।

PMJAY आयुष्मान भारत योजना

अब देखिए या तो आप अपना नाम (सर्च by name) से देख सकते है, या (HHD) number से, या आपके (राशन card नंबर) से, या (मोबाइल number) से। यह पूरा आप पर है कि आप किस तरीक़े से अपना नाम देखना चाहते है। जब आप अपना नाम देखने के लिए option को चुन लेंगे तो आपके पास एक form खुल कर आएगा। उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को भर कर सभी एप्लिकेंट नीचे दिए गए (सर्च) बटन पर क्लिक करके आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी।

इस तरह से आप अपना नाम देख सकते है। और इस योजना का लाभ ले सकते है। अगर आपको ऑनलाइन तरीके से अपना नाम देखना नहीं आता, तो आप अपने पास के ऑफिस में जाकर पता लगा सकते है।

Also Read: Ayushman Bharat Yojana Scheme

Download Ayushman भारत Card 

  • Age प्रूफ़ Document: आपको age प्रूफ़ document लगाना या देना बहुत ही ज़रूरी है। जिससे hospital के पास उस इंसान की सारी जानकारी होगी।
  • पहचान Details: यह आयुष्मान yojna में शामिल होने के लिए आपको अपनी जानकारी देनी होगी। जैसे कि आधार number, PAN कार्ड और अन्य जानकारी भी।
  • Contact जानकारी: मोबाइल number या अन्य घर का फ़ोन number देना बहुत ही ज़रूरी है, ताकि ज़रूरत के समय हॉस्पिटल के डॉक्टर आपको कांटेक्ट कर सकें।
  • पारिवारिक Structure: आपको अपने परिवार की पूरी जानकारी भी देनी होगी।
  • आय Certificate: आपको अपनी सालाना income के बारे में भी जानकारी देनी होगी।
  • जाति Certificate: यह जानकारी तो आपको फॉर्म भरते वक़्त ही बतानी पड़ेगी।

Ayushman भारत Yojna के तहत अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया

यहां अब हम आपको इस yojna से हॉस्पिटल में अपना इलाज कैसे करवाए के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे। देखिए इस योजना का सबसे बड़ा profit यही है कि ज्यादा ग़रीब लोगों को पैसे की बहुत कमी होती है। तो उनको अपने इलाज के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा और इलाज बिलकुल फ्री हो जाएगा। इससे उनको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। और इलाज भी बिलकुल सही हो जाएगा।

और यह सब तभी हो पाएगा अगर आप इस योजना से जुड़े हुए हो और यदि आप जिस हॉस्पिटल में गए हो, वो इस योजना से लोगों का इलाज करते हो। तो ही संभव है कि आपके कोई पैसे नहीं लगेंगे। ऐसे में हॉस्पिटल के पास (Ayushman Mitra) होता है, जिसकी वजह से वो सभी ग़रीब लोगो की मदद फ्री में कर देते है।

इसमें आप जैसे चाहें वैसे फायदा ले सकते है। इलाज करवाते टाइम आपको अपने साथ सभी ज़रूरी कागज़ भी लेकर जाने होंगे।

Benefits and Features of this Scheme

  • इस yojna में आने वाले लोग अपना इलाज अपने मुताबिक जिस hospital से करवाना चाहें, वहां से करवा सकते है।
  • इसमें पाँच लाख का लाभ है।
  • जिन states ने यह योजना शुरू की हुई है, बस वहीं इसके लाभ उपलब्ध है।
  • इस योजना से इलाज करवाने वाले को कोई भी रूपए देने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह free है।
  • इस yojna में लगभग ४० % लोग गऱीब ही आते है।
  • इसका हिसाब पूरे 5 लाख का है। जिसमें उस एप्लिकेंट का पूरा परिवार आता है।

Challenges faced while implementation of Ayushman भारत Yojna

आप सभी को पता है कि अगर हम कोई भी yojna शुरू करते है तो उसकी पूरी जांच, उससे फायदे, नुकसान सभी देखते है। वैसे तो इस योजना से आपको पता है कि बहुत ज्यादा लोगों को मदद मिल रही है। ज़्यादातर उन्हें, जो ग़रीब परिवार के है और अपना इलाज प्राइवेट hospital में नहीं करवा सकते। तो ऐसे में आपको अब हम यह बताएंगे कि इस योजना के शुरू होने के बाद किन किन परेशानियों को झेलना पढ़ा है।

तो सबसे पहले, आपको बताते है punjab एवं तेलंगाना स्टेट के बारे में, इन्होने इस योजना को शुरू करने के लिए कुछ वक़्त माँगा था। Rajasthan स्टेट के पास इससे मिलती योजना पहले से ही है जो गरीब लोगों का free इलाज करती है।

इस योजना से जुड़ी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पढ़ा है। बहुत प्लान बनाए गए इस योजना को गाँव, शहर में शुरू करने के। दवाइयों का हिसाब, हॉस्पिटल का हिसाब, वहा का पूरा जायज़ा किया गया। इस प्रकार इस योजना को पूरे देश में शुरू करने का बोला गया। आज इस योजना से लगभग बहुत ज्यादा लोगों का भला हो रहा है।

आयुष्मान Bharat योजना के बिना राज्य

यहां अब हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन कौन से स्टेट है, जहां आयुष्मान Bharat योजना शुरू नहीं हुई है। लागू तो यह पूरे भारत में हुई थी पर कुछ state ऐसे भी है, जो इस योजना को मानते नहीं है। उनमे से कुछ इस प्रकार है: तेलंगना, पश्चिम बंगाल, और ओडिशा। क्योंकि इन सबके पास पहले से ही अपनी योजना चल रही है। इसलिए उन्होंने अपने राज्य में शुरू नहीं करवाया।

PMJAY प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना


Frequently Asked Questions


आयुष्मान Bharat योजना के तहत किन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है?

आयुष्मान Bharat योजना योजना के तहत, निम्नलिखित स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं शामिल हैं: अनुवर्ती, अस्पताल में भर्ती के पूर्व और बाद के खर्च, डे केयर सर्जरी, नवजात खर्च और सेवाएं।


कैशलेस सुविधा का लाभ कैसे उठाए?

यहां PMJAY योजना के तहत कैशलेस लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया है: नेटवर्क अस्पताल में हेल्पडेस्क पर पंजीकरण करें। हेल्प डेस्क पर अपने स्वास्थ्य कार्ड को सत्यापित करें। पंजीकरण के बाद रोगी को स्वीकार करें। ईमेल या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से पूर्व-अनुमोदन प्राप्त करें। हालांकि, रोगी को भर्ती करने के बाद पूर्व-प्राधिकरण प्रक्रिया की जाती है।


क्या PMJAY योजना कोरोनोवायरस (COVID-19)को कवर करती है?

जी हाँ, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री Jan आरोग्य Yojana (AB PMJAY) के तहत पात्र लाभार्थियों द्वारा COVID -19 के लिए उपचार मुफ्त में लिया जा सकता है।


PMJAY में HHD नंबर क्या है?

HHD का मतलब घरेलू पहचान संख्या है। यह एक 25 वर्ण लंबा स्ट्रिंग नंबर है जो विशिष्ट रूप से घरों की पहचान करता है।


आयुष्मान Bharat योजना के तहत मैं कोरोनावायरस का मुफ्त इलाज कैसे कर सकता हूं?

यदि आप उपन्यास कोरोनवायरस (Coronavirus) के लिए सकारात्मक परीक्षण करते हैं, तो आप अपने आप को एबी-पीएमजेएवाई (AB- PMJAY) योजना के तहत एक अस्पताल में भर्ती कर सकते हैं और अपना पीएमजेएवाई ई-कार्ड और एचएचडी नंबर (HHD Number) सबमिट करके मुफ्त उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment