Palanhar Yojana | पालनहार योजना के लिए अप्लाई करें

इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य Palanhar Yojana के बारे में सभी जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हैI जो बच्चे हमारे समाज में अनाथ है, उन बच्चों को अच्छी शिक्षा और सही से पालन पोषण करने के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया हैI इस योजना के जरिए जो भी बच्चा अनाथ है, उसे उसके किसी जानने वाले रिश्तेदार या किसी अन्य परिचित व्यक्ति को देखभाल करने के लिए दे दिया जाएगाI उस व्यक्ति का यह दायित्व होगा कि, जो बच्चा उसे दिया गया है, उसको अच्छे भोजन, कपड़े और अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, ऐसा करने के लिए सरकार पालनहार को राशि प्रदान करेगीI

 

palanhar yojna

Topic Palanhar Yojana
Article Category Objectives of Palanhar Yojana

Palanhar Yojna Eligibilities

How to Check Palanhar Status

FAQ

Official Website http://sje.rajasthan.gov.in

Palanhar Yojna के लिए आवश्यक योग्यता

  • जो बच्चे अनाथ हैंI
  • अगर किसी बच्चे के माता-पिता दिव्यांग हैंI
  • अगर माता-पिता में से किसी को एड्स हैI
  • यदि किसी बच्चे की माता या पिता में से, किसी एक को मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैI
  • जिस बच्चे के माता-पिता में से किसी को कुष्ठ रोग होI

palanhar yojana

  • यदि कोई महिला तलाकशुदा हो, तो उसकी संतानI
  • जिस मां के ज्यादा से ज्यादा 3 बच्चे पैदा हुए होI
  • यदि किसी विधवा का पुनर्विवाह कराया गया होI
  • जो बच्चे अनाथ हैं, उनको कम से कम 2 वर्ष की आयु तक आंगनवाड़ी केंद्र में रहना आवश्यक हैI
  • जो परिवार पालनहार योजना के लिए परिवार अप्लाई कर रहा है, परिवार की 1 साल की आय Rs 120000 से कम होना अनिवार्य हैI
  • पालनहार को जो बच्चा अनाथ है, उस बच्चे को 6 वर्ष की आयु से अपने नजदीकी स्कूल में भेजना आवश्यक हैI
  • पालनहार को अनाथ बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा पालन पोषण करने के लिए सरकार द्वारा अनुकूल राशि प्रदान की जाएगीI

palanhar form

Palanhar Status योजना के लाभ

  • जो भी बच्चे अनाथ हैं, इनका पालन करने वाले परिवार को हर महीने Rs 500 सरकार द्वारा दिए जाएंगे, यह राशि तब तक दी जाएगी, जब बच्चे की उम्र 5 साल तक हो जाएगीI
  • जब बच्चे को स्कूल में भर्ती करा दिया जाएगा, तब पालनहार परिवार को हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे, यह राशि तब तक दी जाएगी, जब तक बच्चा 18 वर्ष का नहीं हो जाताI
  • इसके अलावा सरकार अनाथ बच्चे के कपड़े और जूते अथवा अन्य किसी आवश्यक कामों के लिए हर साल Rs 2000 पालनहार परिवार को देगीI

Palanhar Form को भरने की प्रक्रिया

  • अगर आप पालनहार योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक http://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html पर क्लिक करना होगाI
  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर Palanhar Form  खुल जाएगा, आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक से भरना होगाI
  • फॉर्म को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देI

इस ही प्रकार की जाति प्रमाण पत्र देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी हासिल करें

Frequently Asked Questions


क्या तलाकशुदा महिला के बच्चे Palanhar Yojna के लिए योग्य है?

हां, तलाकशुदा महिला के बच्चे इस योजना के लिए योग्य हैI


अगर बच्चा 5 साल से कम उम्र का है, तो सरकार पालनहार परिवार को कितनी राशि देगी?

5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए सरकार Rs 500 हर महीने देगीI


पालनहार परिवार की अधिकतम सालाना आय कितनी होनी चाहिए?

अधिकतम  सालाना आय Rs 120000 तक होनी चाहिएI


क्या जिन लोगों को कुष्ठ रोग है, उनकी संताने इस योजना के लिए योग्य हैं?

हां, जिन लोगों को कुष्ठ रोग है, वह इस योजना के लिए योग्य हैंI

Leave a Comment