Patwari Recruitment 2021 Rajasthan | ऑनलाइन आवेदन

 Patwari Recruitment 2020

भारत देश में बहुत से ऐसे नौजवान हैं जो बहुत ही पढ़े लिखे हैं, परंतु उनके पास रोजगार नहीं है और रोजगार ना होने के कारण उनका भविष्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है तो इस गंभीर समस्या को देखते हुए और समझते हुए राजस्थान सरकार ने Patwari Vacancy 2021 निकाल दी हैं, जिसके तहत सारे योग्य, वह पढ़े लिखे नौजवान इन फॉर्म्स को भरकर एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अपना जीवन यापन बहुत ही अच्छी तरह कर सकते हैं राजस्थान सरकार ने राजस्थान में 4207 पटवारी वैकेंसी निकाली हैं जिससे कि अधिक से अधिक मात्रा में बेरोजगार नौजवान आवेदन कर पटवारी की नौकरी पा सकें, नीचे दिए गए इससे में हमने जगह वह पद लिखे हुए हैं

इस लेख में हम आपको Patwari Forms से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां व नियमों के बारे में बताएंगे जिससे आपको अपना आवेदन करने में कोई भी मुश्किल ना आए और बहुत ही आसानी से अपना आवेदन कर सकें तो आइए देखते हैं वह कुछ जरूरी चीजें और कैसे अपना घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

 

Patwari Vacancy 2021 | स्थान और पद

जगह पद
अजमेर 135
अलवर 64
बरन 68
बाड़मेर 223
भरतपुर  135
भीलवाड़ा 93
बीकानेर 80
बूंदी 54
चित्तौड़गढ़ 53
चूरू 61
दौसा 14
धौलपुर 60
हनुमानगढ़  69
जयपुर 79
जैसलमेर 26
जालौर 62
जलावर 64
झुंझुनू 23
जोधपुर 93

 

करौली 143
कोटा 39
नागौर 97
पाली 85
राजसमंद 135
श्रीगंगानगर 79
सीकर 79
सिरोही  114
सवाई माधोपुर 111
टोंक 75
उदयपुर 81
बांसवाड़ा 34
दुर्गापुर 145
प्रतापगढ़ 66

 

Patwari Recruitment 2021 Rajasthan आवेदन के लिए योग्यता

राजस्थान सरकार ने पटवारी फॉर्म भरने के लिए कुछ नियम एवं योग्यता निर्धारित की है इन योग्यताओं के अंतर्गत ही नौजवान अपना पटवारी फॉर्म भर सकते हैं जो की कुछ इस प्रकार है

  • अभ्यर्थी को कम से कम ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है
  • अभ्यर्थी के पास ओ लेवल अथवा कोई कंप्यूटर के कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है

पटवारी भर्ती के लिए आयु

  • अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के अंतर्गत ही होनी चाहिए, ज्यादा अथवा कम आयु का व्यक्ति इस फॉर्म को नहीं भर सकता
  • SC/ST अथवा ओबीसी  वर्ग के व्यक्तियों के लिए सरकार ने आयु में कुछ छूट दी है| उसके लिए आप सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं

Patwari Online Form का आवेदन शुल्क

  • जनरल वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क ₹450 है
  •  पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क ₹350 है
  •  अनुसूचित जाति के व्यक्ति के लिए आवेदन शुल्क ₹250 हैं

Patwari Recruitment 2021 | वेतन

  • पटवारी बनने के बाद आपको  ₹20800 हर महीने वेतन मिला करेगा

Also Read: UP Lekhpal Recruitment

कैसे करें Patwari Recruitment 2021

नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं, वह भी घर बैठे  तो आइए देखते हैं क्या है वह स्टेप्स

  • सबसे पहले www.rsmssb.rajasthan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • जैसी वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा वहां पर आपको एक विकल्प दिखेगा जो इस प्रकार है SSO IA से लॉगिन करें
  • यदि आप  पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पहले अपना अकाउंट  बनाना पड़ेगा तभी आप आवेदन कर पाएंगे

Patwari online form

  •  जैसे ही आप अपना अकाउंट बना ले आप SSO IA  से लॉगिन करें का विकल्प चुने
  •  जैसी आप इस विकल्प को चुनेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिस पर आपको अपने आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियां भरनी होंगी
  •  सारी जानकारियां भरने के बाद सबमिट के विकल्प को चुनें और अपनी श्रेणी के अनुसार  आग बढ़ने और फाइनल सबमिट का चयन करें
  •  जैसे ही आप फाइनल सबमिट का चयन करेंगे आपके सामने एक अंतिम  पेज खुल जाएगा जिस पर आपकी रजिस्ट्रेशन संख्या और आप से जुड़ी कुछ जानकारियां लिखी होंगी
  •  उस पेज का प्रिंट आउट निकाल कर संभाल के रखे
  •  तो इसी के साथ आपका Patwari Online Form जमा हो जाएगा

patwari recruitment 2020

Frequently Asked Questions


क्या हम अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड के द्वारा अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं?

 हां


क्या बदलाव करने के लिए हमें कोई फीस देनी होगी?

 नहीं


हम अपने फॉर्म में कब तक बदलाव कर सकते हैं?

निर्धारित फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक


परीक्षा का प्रवेश पत्र कितने दिन में हमारे घर पर आ जाएगा?

परीक्षा होने से लगभग 1 हफ्ते पहले


प्रवेश पत्र ना आने की स्थिति में हम क्या करें?

अपने अकाउंट को लॉगिन करके, आप अपने प्रवेश पत्र का स्टेटस देख सकते हैं

 

Leave a Comment