LLB Kaise Kare | एलएलबी कैसे करें की एक अच्छे वकील बन सकें

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रयास करता है, किंतु कुछ लोग समय पर सफलता प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बनाते हैं, किंतु कुछ लोग जीवन पर्यंत सफलता प्राप्त करने के विभिन्न क्षेत्र तलाशते रहते हैं, किंतु उन्हें कठिन परिश्रम करने के पश्चात भी सफलता प्राप्त नहीं होती है। इसलिए आधुनिक समय में जो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ ही अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हैं, जिससे अपनी पढ़ाई को पूरा करते करते वे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते हैं और पढ़ाई समाप्त होते ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से मेहनत करते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं, जिससे उनको अपने जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। इसलिए अपने जीवन को सफल बनाने के लिए इंटरमीडिएट या पीए करने के पश्चात लोग विभिन्न प्रकार के कोर्सों को करते हैं जिनमें मेडिकल इंजीनियरिंग वकालत के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार के डिग्री तथा डिप्लोमा शामिल है, जो लोग एक अच्छा वकील बनना चाहते हैं, उनके दिमाग में प्रश्न आता है कि इंटर के पश्चात LLB Kaise Kare और इसके बारे में वह इंटरनेट पर भी सर्च करते हैं किंतु उन्हें सही उपाय प्राप्त नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको अपने इस लेख में एलएलबी कैसे करें और संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Table of Contents

 एलएलबी LLB क्या है 

LLB Kaise Kare

एलएलबी को बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (Bachelor of Legislative Law) के नाम से जाना जाता है, जिसे पूरा करने के पश्चात व्यक्ति वकील बनता है अर्थात वकालत करने के लिए एलएलबी का कोर्स किया जाता है, जो लोग वकील जज मजिस्ट्रेट तथा कानून से संबंधित क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको प्रारंभिक समय में एलएलबी करने की आवश्यकता होती है। एलएलबी करने के पश्चात कोई भी व्यक्ति उपरोक्त बताए गए वकील जज तथा मजिस्ट्रेट बनने के लिए इलेजिबल हो जाता है उसके बाद वह अपनी योग्यता के अनुसार अपने करियर का चुनाव कर सकता है। प्रत्येक व्यक्ति कोई भी कोर्स करने के पश्चात अपने आप को उस क्षेत्र के सबसे उच्चतम पद तक ले जाने की कोशिश करता है किंतु जिस व्यक्ति की शारीरिक तथा मानसिक योग्यता जितनी अधिक होती है, वह व्यक्ति को उस क्षेत्र में उसी स्थान तक पहुंच पाता है, किंतु यदि आपने एलएलबी कर लिया है तो आप एक सामान्य वकील हो जाते हैं जो कानून की जानकारी रखता है तथा कानूनी कार्यवाही के लिए योग्य होता है।

एलएलबी के क्षेत्र में करियर बनाना आज के समय में बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि अधिकतर लोग जिनके पास कम पैसा होने के कारण वह डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन पाते हैं, वह लोग योग्य होते हुए भी एलएलबी के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की कोशिश करते हैं क्योंकि एलएलबी एक ऐसा करियर कोर्स है जहां पर डॉक्टर और इंजीनियर की अपेक्षा बहुत ही कम पैसों में एलएलबी की पढ़ाई को पूरा किया जा सकता है और उसके पश्चात किसी सामान्य कोर्ट में अच्छी प्रैक्टिस करने के पश्चात एक अच्छा वकील बना जा सकता है। वकील बनने के लिए आपके पास एलएलबी की डिग्री होना अनिवार्य है उसके पश्चात आप जितनी अच्छी प्रैक्टिस करते हैं, आप इतने अच्छे वकील बन सकते हैं। वकील समाज का एक प्रतिष्ठित व्यक्ति माना जाता है तथा एक वकील को कानून से जुड़ी सारी जानकारी होने के कारण समाज में उसकी इज्जत भी होती है, इस प्रकार देखा जाए तो एलएलबी करने के पश्चात यदि कोई व्यक्ति वकील बनता है और किसी कोर्ट में जाकर वकालत करता है तो वह एक प्रतिष्ठित सामाजिक जीवन व्यतीत कर सकता है। 

एलएलबी करने के लिए आवश्यक योग्यता

एलएलबी करने के लिए आवश्यक योग्यता

किसी भी कोर्स को करने के लिए छात्र के पास आवश्यक योग्यता तथा मापदंड होना बहुत ही अनिवार्य होता है क्योंकि यदि आप कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होना बहुत ही आवश्यक है जिससे आप को उस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी तरह यदि आप एलएलबी करना चाहते हैं, तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा की LLB Kaise Kare और एलएलबी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, क्योंकि जब आप एलएलबी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक वकील बनना चाहते हैं, तो एलएलबी करने के सारी योग्यताएं आपके पास होना आवश्यक है। जिससे आप समय पर एलएलबी कोर्स समाप्त करके वकालत के क्षेत्र में अपने करियर को बना सकें।

एलएलबी कोर्स करने के लिए 5 साल और 3 साल का समय निर्धारित किया जाता है। यह दो तरीके से किया जाता है यदि आपने इंटरमीडिएट कंप्लीट किया है तो उसके पश्चात आप एलएलबी करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं, इसके अलावा यदि आप BA, ग्रेजुएशन करने के पश्चात यदि करना चाहते हैं, तो आपको एलएलबी कोर्स मात्र 3 साल में ही कंप्लीट कराया जाता है और यदि आप इंटरमीडिएट के पश्चात एलएलबी कोर्स कारण करते हैं, तो यह 5 साल की अवधि में कंप्लीट होता है। दोनों तरह के कोर्स में 6 सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी कराई जाती है। इसलिए एलएलबी करने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट होना चाहिए इसके अलावा यदि आप सरकारी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो कम से कम आपके पास 55% अंक इंटरमीडिएट में आने चाहिए इसके अलावा यदि इससे कम अंक आपके आते हैं, तो आपको किसी प्राइवेट स्कूल या संस्था द्वारा एलएलबी करना पड़ेगा क्योंकि 55% से कम वाले विद्यार्थियों का एडमिशन सरकारी कॉलेज में होना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वहां पर बहुत सारे स्टूडेंट्स की एप्लीकेशन होते हैं जिससे कि उनको मेरिट के आधार पर एडमिशन प्राप्त होता है। 

एलएलबी कैसे करें (LLB Kaise Kare)

LLB Kaise Kare

यदि आप एलएलबी करना चाहते हैं और कानून की जानकारी के रखना चाहते हैं या फिर वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप के लिए यह कोर्स बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि एलएलबी करने के पश्चात आप एक अच्छे वकील जज तथा मजिस्ट्रेट के साथ-साथ कानून की जानकारी रखने वाले विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, जहां पर आपको अपना करियर बनाना बहुत ही आसान हो सकता है। वैसे तो आधुनिक समय में प्रत्येक क्षेत्र में कैरियर बनाना बहुत ही कठिन होता जा रहा है क्योंकि प्रत्येक क्षेत्र में बहुत अधिक कंपटीशन होता जा रहा है। बढ़ती जनसंख्या के कारण किसी भी कैरियर कोर्स को करने के लिए लाखों-करोड़ों लोग उपलब्ध होते हैं। इसलिए ऐसे लोगों के मध्य कंपटीशन करना बहुत मुश्किल होता है, किंतु आप अपने योग्यता के आधार पर कंपटीशन करके अच्छा करियर बना सकते हैं और एलएलबी के क्षेत्र में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना करके अपने जीवन को सुख सुविधाओं से पूर्ण कर सकते हैं।

जो लोग एलएलबी करना चाहते हैं या फिर कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे कि उनका भविष्य अच्छे तरीके से व्यतीत हो सके तो उन कोर्स में से एलएलबी सबसे आसानी से तथा कम खर्चे में होने वाला कोर्स होता है, जिसे आप किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल कॉलेज एलएलबी संस्था द्वारा कर सकते हैं जिसके पश्चात आपको वकालत के प्रोफेशन के लिए प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होती है। जहां से आप एक अच्छे वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। एलएलबी करने के लिए जिन लोगों को जानकारी नहीं होती है, कि एलएलबी कैसे करें उनके लिए बता दें कि एलएलबी इंटरमीडिएट तथा ग्रेजुएशन के साथ-साथ BA करने के बाद भी की जा सकती है। इसलिए एलएलबी को करने के लिए निम्नलिखित तीन तरीके अपनाए जाते हैं जो निम्न है

  • इंटरमीडिएट (+2) करने के बाद LLB Kaise Kare
  • ग्रेजुएशन करने के बाद LLB Kaise Kare
  • BA करने के बाद LLB Kaise Kare

इंटरमीडिएट (+2) करने के बाद LLB Kaise Kare

इंटरमीडिएट (+2) करने के बाद LLB Kaise Kare

यदि आपने इंटरमीडिएट कंप्लीट कर लिया है या फिर आगे आने वाले समय में इंटरमीडिएट कंप्लीट करने वाले हैं और उसके पश्चात आप एलएलबी करना चाहते हैं, तो आपको अभी से ही एलएलबी करने की तैयारी प्रारंभ कर चाहिए क्योंकि एलएलबी के कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले इंटरमीडिएट की मेरिट के साथ-साथ एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, जिससे आपको सरकारी कॉलेज में एलएलबी करने का मौका मिलता है और सरकारी कॉलेज से एलएलबी करने पर कम खर्च लगता है। इसलिए यदि आप सरकारी कॉलेज से एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको इंटरमीडिएट के साथ-साथ एलएलबी के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी करना चाहिए जिससे आप पहली बार में ही एंट्रेंस एग्जाम निकाल सकें और एलएलबी का कोर्स पूरा कर सकें।

एलएलबी की तैयारी करने के साथ-साथ इंटरमीडिएट के एग्जाम में भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इंटरमीडिएट में आपके यदि 50 से 55% से कम नंबर आते हैं, तो आपको एलएलबी के एंट्रेंस एग्जाम में भी बैठने नहीं दिया जाता है। इसलिए एलएलबी के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के साथ ही आपके इंटरमीडिएट की परीक्षा में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है, उसके पश्चात यदि आप एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम पास करते हैं तो आपको आपके द्वारा चुने गए सरकारी कॉलेज से एलएलबी करने का मौका मिलता है, जिसे आप 5 साल में छह सेमेस्टर पढ़कर पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके 50 से कम अंक आते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के पश्चात पुनः एलएलबी करने के बारे में सोचना चाहिए।

ग्रेजुएशन करने के बाद LLB Kaise Kare

ग्रेजुएशन करने के बाद LLB Kaise Kare

जो लोग प्रारंभिक समय में एलएलबी करने का निर्णय नहीं ले पाते हैं और वह किसी प्रकार के ग्रेजुएशन के कोर्स को करने लगते हैं और बाद में वे चाहते हैं, कि वह भी एलएलबी करके अपने करियर को आगे बढ़ाएं तो उनको ग्रेजुएशन के बाद भी एलएलबी करने का मौका मिलता है। ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी दो प्रकार के लोग करते हैं पहले वह जो समय पर एलएलबी करने के बारे में नहीं समझ पाते हैं और विभिन्न प्रकार के ग्रेजुएशन प्रोग्राम एडमिशन ले लेते हैं और दूसरे हैं जो इंटरमीडिएट में 50% से कम अंक प्राप्त करते हैं, तो ऐसे लोग ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त करने के पश्चात एलएलबी कर सकते हैं। इसलिए यदि आपने ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त किए हैं और आप एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको 3 साल में ही अपनी एलएलबी कंप्लीट करने का मौका मिलता है।

यदि आप जानना चाहते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कैसे करें LLB Kaise Kare तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपने ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त किए हैं, तो आप एलएलबी के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं और यदि आपने एलएलबी का एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया तो आने वाली मेरिट में आपका नाम आता है और आपको विभिन्न प्रकार के सरकारी कॉलेज से एलएलबी करने का मौका मिलता है। किंतु यदि आप एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर पाते हैं फिर भी एलएलबी करना चाहते हैं, तो आपके पास प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी करने का मौका होता है। किंतु प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी करने के लिए आपको सरकारी कॉलेज की अपेक्षा अधिक फीस देनी होती है। इसलिए ज्यादातर लोग गवर्नमेंट कॉलेज से ही एलएलबी करना चाहते हैं किंतु जिनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता है, वह लोग प्राइवेट कॉलेज से भी एलएलबी करके वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं, तो यदि आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है या कंप्लीट करने वाले हैं तो आपको ग्रेजुएशन में 50% अंक के साथ एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम पास करने की आवश्यकता है। उसके बाद ही आप एलएलबी के कोर्स के लिए एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

BA Ke Baad LLB Kaise Kare

BA Ke Baad LLB Kaise Kare

ग्रामीण क्षेत्रों तथा निम्न वर्ग से आने वाले ज्यादातर विद्यार्थी इंटरमीडिएट के पश्चात बीए कर लेते हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों तथा निम्न वर्ग के लोगों के लिए यह सबसे आसान कोर्स होता है, जो कम से कम पैसे खर्च करने पर कंप्लीट किया जा सकता है किंतु जब लोगों को लगता है कि बीए करने के बाद करियर बनाना मुश्किल है तो लोग एलएलबी के बारे में सोचते हैं, जो लोग b.a. करने के बाद एलएलबी करते हैं उनको ग्रेजुएशन के सामान प्रोसेस को फॉलो करना होता है, क्योंकि बी ए भी एक प्रकार का ग्रेजुएशन कोर्स होता है, जो कम पैसे तथा सामान्य सब्जेक्ट की पढ़ाई करने से कंप्लीट हो जाता है।

इसलिए बीए को भी ग्रेजुएशन ही कहा जाता है  इसलिए यदि आप बी ए करने के बाद एलएलबी करना चाहते हैं, तो आपको 3 साल का समय तथा आपके बीए में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है तथा उसके पश्चात आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करके मेरिट सूची में आना आवश्यक होता है जिससे आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त हो जाता है, किंतु यदि आप मेरिट सूची में नहीं आते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त नहीं होता है और आप प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी कर सकते हैं, किंतु प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी करने का खर्च सरकारी कॉलेज की अपेक्षा बहुत अधिक लगता है। इसलिए ज्यादातर लोग गवर्नमेंट कॉलेज से ही एलएलबी करने के बारे में कोशिश करते हैं। 

यदि आप उपरोक्त बताए गए सभी तरीकों से एलएलबी कर लेते हैं, तो आपको किसी अच्छे वकील के साथ मिलकर प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होती है, जहां पर आप कोर्ट रूम में वकालत करने के तरीके सीखते हैं और वकालत के क्षेत्र में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं, वकालत करने के पश्चात आप सरकारी तथा प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। इसलिए यदि आप वकालत कंप्लीट करते हैं तो उसके पश्चात आपको क्या करना है इसके बारे में सोचना चाहिए क्योंकि एलएलबी करने के पश्चात विभिन्न कानून से संबंधित क्षेत्रों में आप अपना करियर बना सकते हैं।

LLB कोर्स के प्रकार

जिस प्रकार हम ग्रेजुएशन करते समय विभिन्न प्रकार के कोर्सों का चुनाव करते हैं। ठीक उसी प्रकार एलएलबी करते समय भी हमें कुछ विशेष प्रकार के कोर्स का चुनाव करना होता है। आप जिस क्षेत्र में कानूनी जानकारी रखना चाहते हैं या वकालत करना चाहते हैं उस प्रकार के एलएलबी कोर्स को आप को चुनने की आवश्यकता होती है, जिससे कि आप उसी क्षेत्र में कानूनी पढ़ाई करके जानकारी प्राप्त कर सकें और अपने करियर का निर्धारण कर सकें। एलएलबी में आप निम्नलिखित क्षेत्र के कोर्स कर चुनाव कर सकते हैं जो निम्न हैं

  • Corporate Law Me LLB Kaise Kare
  • Criminal Law Me LLB Kaise Kare
  • Patent Attorney Me LLB Kaise Kare
  • Cyber Law Me LLB Kaise Kare
  • Family Law Me LLB Kaise Kare
  • Tax Law Me LLB Kaise Kare
  • Banking Law Me LLB Kaise Kare

Corporate Law Me LLB Kaise Kare

कॉरपोरेटर लो द्वारा आप व्यवसाय से संबंधित विभिन्न प्रकार के नियम तथा कानून के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जो कारपोरेट सेक्टर में काम आते हैं इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वित्तीय परियोजना, एक्स,  कारपोरेट लाइसेंस, संयुक्त स्टॉक आदि के बारे में कानूनी जानकारी प्राप्त की जाती है। यदि आप कॉरपोरेट सेक्टर में कानूनी जानकारी रखना चाहते हैं, तो आपको Corporate Law करना चाहिए जो आपको व्यवसायिक क्षेत्र में होने वाली असंवैधानिक घटनाओं तथा अपराधों की कानूनी जानकारी प्रदान की जाती है।

Criminal Law Me LLB Kaise Kare

क्रिमिनल लॉ जिसे फौजदारी कानून का अपराधिक कानून के नाम से भी जाना जाता है, क्रिमिनल लॉ को सबसे महत्वपूर्ण कानून माना जाता है क्योंकि अपराधिक क्षेत्र में बहुत अधिक लोग कानून की पढ़ाई करते हैं और अपराधिक गतिविधियों की कानूनी जानकारी रखकर लोगों के लिए कोर्ट में केस प्रस्तुत करते हैं। यदि आपको अपराधिक कानून या फौजदारी कानून की अच्छी जानकारी है तो आप एक अच्छे वकील बन सकते हैं और एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में काम कर सकते हैं जिससे आपको प्रतिष्ठा के साथ-साथ अच्छी इनकम भी होती है। क्रिमिनल लॉ के अंतर्गत सभी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों के बारे में पढ़ाई की जाती है, जो एक अपराधिक मामलों का वकील बनने में सहयोग करती है। यदि आप एक अपराधिक मामलों में वकालत करना चाहते हैं तो आपको क्रिमिनल लॉ पढ़ने की आवश्यकता है।

Patent Attorney Me LLB Kaise Kare

पेटेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी गीत वस्तु पर पूर्ण अधिकार रखता है, तो उसके बिना इजाजत के कोई भी व्यक्ति उस वस्तु का प्रयोग नहीं कर सकता है। यदि वह बिना उस व्यक्ति की मर्जी के उस  वस्तु का प्रयोग करता है तो या कानूनन जुर्म होता है इसके बारे में कानूनी जानकारी रखने के लिए आपको Patent Attorney का एलएलबी कोर्स करना होता है, जिसमें आपको पेटेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी जाती है। 

Cyber Law Me LLB Kaise Kare

जब से इंटरनेट तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ओं का चलन बड़ा है तबसे साइबरक्राइम ज्यादा होने लगा है। साइबर क्राइम के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा इंटरनेट के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार के गैर कानूनी घटनाएं आती हैं जिन को हैंडल करने के लिए एक विशेष प्रकार का सारिपल्ला बनाया गया है। आधुनिक समय में सबसे अधिक उपयोगी तथा करियर बनाने के लिए साइबर लॉ को माना जाता है क्योंकि आधुनिक समय में लगभग सभी लोग इंटरनेट तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हैं और सभी के साथ कभी ना कभी असंवैधानिक घटनाएं अवश्य होती हैं। इसलिए यदि आप ऐसी घटनाओं को निपटाना चाहते हैं और ऐसी घटनाओं के कानूनन जानकार बनना चाहते हैं तो आपको Cyber Law करना चाहिए।

Family Law Me LLB Kaise Kare

यदि आप परिवारिक मामलों जैसे तलाक शादी लव मैरिज किसी बच्चे को गोद लेना तथा अन्य विभिन्न प्रकार के परिवारिक मामलों के बारे में कानूनी पढ़ाई करना चाहते हैं या परिवारिक मामलों के कानून की जानकारी करके परिवारिक मामलों का वकील बनना चाहते हैं, तो आपको फैमिली लॉ का कोर्स करने की आवश्यकता है। जब आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको फैमिली लॉ के बारे में जानकारी दी जाती है जो परिवारिक मामलों को सुलझाने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। यदि आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छे अवसर प्रदान करता है इस क्षेत्र में महिलाएं अधिकतर अपना करियर बनाती हैं किंतु पुरुषों के लिए भी उपयुक्त होता है। 

Tax Law Me LLB Kaise Kare

टैक्स लॉ के अंतर्गत टैक्स से संबंधित सभी प्रकार की कानूनी कार्यवाही की जानकारी दी जाती है जिसमें सेल टैक्स इनकम टैक्स जीएसटी तथा सर्विस टैक्स आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप जीएसटी और टैक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करके टैक्स लॉ में एलएलबी कर सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत टैक्स लॉ सलाहकार के रूप में कर सकते हैं। आधुनिक समय में व्यापारिक संगठनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के कानूनी जानकार की आवश्यकता होती है।

Banking Law Me LLB Kaise Kare

आधुनिक समय में बैंकिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती हैं जैसे पैसों के लेनदेन संबंधी समस्याएं तथा लोगों के साथ बैंकिंग फ्रॉड होने की समस्याओं के अलावा लोन लेने तथा देने से संबंधित विभिन्न प्रकार की बैंकिंग समस्याओं की जानकारी बैंकिंग लॉ के अंतर्गत दी जाती है, जो लोग बैंकिंग लो करते हैं उनको बैंक में अकाउंट खोलने से संबंधित विभिन्न प्रकार के कानूनों के बारे में पढ़ाया जाता है, जिसके पश्चात आप बैंकिंग क्षेत्र के कानूनी सलाहकार बनके बैंकिंग लॉ क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

एलएलबी कोर्स के अंतर्गत आने वाले सब्जेक्ट की जानकारी

LLB Kaise Kare

यदि आप एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको एलएलबी कोर्स करने के लिए एलएलबी से संबंधित विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं। यह सभी सब्जेक्ट एलएलबी कोर्स के अनुसार अलग-अलग होते हैं। आप जिस प्रकार का एलएलबी कोर्स करते हैं आपको उसी प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं। इसलिए आपको एलएलबी कोर्स के साथ-साथ एलएलबी कोर्स में आने वाले सब्जेक्ट का चुनाव सावधानीपूर्वक करना चाहिए, क्योंकि एलएलबी कोर्स के सब्जेक्ट ही आपके कैरियर का निर्धारण करते हैं एलएलबी कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित सब्जेक्ट आते हैं जिनको आप अलग-अलग एलएलबी कोर्स के अनुसार पढ़ सकते हैं।

  • लीगल मेथड्स
  • कॉन्ट्रैक्ट्स
  • जुरीसप्रूडेंस
  • कोड ऑफ़ सिविल प्रोसीजर
  • लिटिगेशन एडवोकेसी
  • पोलिटिकल साइंस
  • एलएलबी के कोर्स
  • कारपोरेशन लॉ
  • सिविल लॉ
  • क्रिमिनल लॉ
  • इंटरनेशनल लॉ
  • लेबर लॉ
  • पेटेंट लॉ
  • टैक्स लॉ

LLB Kaise Kare और वकील बनने का पूरा प्रोसेस

LLB Kaise Kare और वकील बनने का पूरा प्रोसेस

यदि आप एलएलबी करने के पश्चात एक अच्छा वकील बनना चाहते हैं, तो आपको एलएलबी करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। उस प्रोसेस को पूरा करते हुए जब आप आगे बढ़ते हैं तो आप एक अच्छे वकील बनते हैं इसी प्रोसेस को समझना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि यदि आप किसी भी काम को करने के लिए उसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नहीं रखते हैं, तो आपको उस कार्य को करने में समस्या हो सकती है इसलिए कोई भी काम जब आप करना चाहे तो उस काम के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी अवश्य लें जिससे कि वह कार्य आपको करने में आसानी हो जाए और आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आप आसानी से उस कार्य को कर सकें। इसलिए यदि आप एलएलबी करने के पश्चात वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको एलएलबी करने के प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझने की आवश्यकता है। एलएलबी करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं

  • 12वीं कक्षा 50% अंक से पास करें।
  • CLAT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें।
  • कोर्स पूरा करें और डिग्री लें।
  • इंटर्नशिप पूरी करें।
  • अब अंत में स्टेट बार कॉउन्सिल के लिए एनरोल करें।

12वीं कक्षा 50% अंक से पास करें

यदि आप एलएलबी करना चाहते हैं और एलएलबी कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए सबसे पहले आप को कम से कम इंटरमीडिएट अर्थात 12 मी पास होना चाहिए और एलएलबी के एंट्रेंस एग्जाम में आवेदन करने के लिए 12वीं पास होने के साथ-साथ कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य होता है। यदि आप 50% से कम अंक लाते हैं तो आप एंट्रेंस एग्जाम में भाग नहीं ले पाते हैं इसलिए आपको 12वीं कक्षा में 50% अंक से पास होना अनिवार्य होता है।

CLAT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें

एलएलबी करने के लिए CLAT एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है जिसके अनुसार एक मेरिट लिस्ट का निर्धारण किया जाता है और इस मेरिट लिस्ट के निर्धारण के अनुसार जो छात्र मेरिट लिस्ट की श्रेणी में आते हैं, उन्हें विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्राथमिकता के हिसाब से एडमिशन प्राप्त होता है। किंतु यदि आप एंट्रेंस एग्जाम नहीं पास कर पाते हैं तो आपको एलएलबी में एडमिशन नहीं प्राप्त होता है। CLAT एंट्रेंस एग्जाम पास करने के साथ-साथ अच्छी मेरिट लिस्ट भी होनी चाहिए जिससे आपको अच्छे से अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज एलएलबी करने के लिए प्राप्त हो सके क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज का चुनाव स्टूडेंट के CLAT एंट्रेंस एग्जाम तथा इंटरमीडिएट में प्राप्त परसेंटेज के हिसाब से निर्धारित किया जाता है इसलिए इंटर करने के साथ-साथ यदि अब आप आ गए एलएलबी करना चाहते हैं, तो आपको CLAT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होती है। जिससे आप का नाम मेरिट लिस्ट में आ सके और आप को अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज प्राप्त हो सके, जहां से आप एलएलबी करने के पश्चात एक अच्छे वकील बन सके।

कोर्स पूरा करें और डिग्री लें

यदि आपके इंटरमीडिएट में अच्छा इसको है और आपने CLAT एंट्रेंस एग्जाम को अच्छी मेरिट से पास किया है, तो आपको निश्चित रूप से किसी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त हो जाता है और यदि आपको अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त हो जाता है, तो आपको 5 साल विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट जो एलएलबी से संबंधित होते हैं। जिन का चुनाव आप एडमिशन के टाइम पर करते हैं आपको पढ़ने होते हैं और आपको एग्जाम पास करना होता है। एग्जाम पास करने के पश्चात आपको कॉलेज द्वारा एक एलएलबी की डिग्री प्रदान की जाती है, जिससे या निश्चित हो जाता है कि आप अब एलएलबी डिग्री धारक हो गए हैं और अब आप आगे वकालत कर सकते हैं।

इंटर्नशिप पूरी करें

जब आप कॉलेज के माध्यम से एलएलबी कोर्स कर लेते हैं और आपको कॉलेज द्वारा डिग्री प्राप्त हो जाती है, तो यहां से आपका मुख्य वकालत करने का सफर शुरू होता है। वकालत सीखने के लिए आपको इंटर्नशिप करनी होती है जिसके लिए आप किसी कोर्ट में जाकर प्रैक्टिस करते हैं। प्रैक्टिस करने के लिए आपको किसी वकील का सहारा लेना पड़ता है जिसने विभिन्न तरीके से लंबे समय से वकालत किया हो इंटर्नशिप करते समय आपको केस स्टडी तथा सामने वाले वकील से बहस करने के बारे में कोर्ट रूम में प्रैक्टिस कराई जाती है तथा केस को केस स्टडी करके कैसे सॉल्व किया जाता है। इसके बारे में सभी तरीके बताए जाते हैं इसलिए इंटर्नशिप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है।

स्टेट बार कॉउन्सिल के लिए एनरोल करें

स्टेट बार काउंसिल एक कानूनी प्रणाली है जो एडवोकेट्स एक्ट, 1961 के तहत बनाई गई है। यह एक राज्य के वकीलों का प्रतिनिधित्व करता है और उस राज्य में कानूनी पेशे को नियंत्रित करता है। यह संस्था अधिवक्ताओं के अधिकारों, विशेषाधिकारों और उनके हितों की रक्षा करती है तथा उनके लिये प्रारंभ की गई कल्याणकारी योजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिये कोष का सृजन करती है इंटर्नशिप करने के पश्चात आपको स्टेट बार काउंसलिंग में नामांकन करवाने की आवश्यकता होती है जब आप स्टेट बार ऑफ काउंसलिंग में नामांकन करवाते हैं तो आपको All India Bar Examination पास करना होता है। जिसे बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है इसे क्लियर करने के पश्चात आप तो प्रैक्टिस सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, जिसके पश्चात आपके वकील बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आप एक वकील बन जाते हैं। 

निष्कर्ष

एक वकील समाज में हो रहे अपराधिक गतिविधियों तथा उनके लिए भारतीय संविधान के अनुसार बनाए गए कानूनी कार्यवाही के बारे में जानकारी रखता है, जिससे यदि आप किसी प्रकार का असंवैधानिक काम करते हैं या किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि करते हैं, तो आपको पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाता है। कोर्ट में आपका वकील तथा सामने वाले पक्ष का वकील आपस में कानूनी बहस करते हैं, जिसके पश्चात जो व्यक्ति गुनाहगार होता है। अदालत द्वारा उसे सजा सुनाई जाती है यह सभी प्रक्रियाएं एक पहले से निर्धारित किए गए कानून के अनुसार होती हैं। इसलिए जो व्यक्ति वकील बनना चाहते हैं उनको एलएलबी करने की आवश्यकता होती है इसलिए यदि आप एक कानूनी वकील करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं, कि LLB Kaise Kare तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है, क्योंकि इस लेख में एलएलबी कैसे करें से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है जिससे एलएलबी के संबंध में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न 

एलएलबी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

एलएलबी करने के लिए आप को कानूनी पढ़ाई पढ़नी होती है, यदि आप एक वकील बनना चाहते हैं तो आपको एलएलबी की डिग्री लेनी होती है जिसके अंतर्गत कानून से संबंधित विभिन्न प्रकार के विषय पढ़ाए जाते हैं और आपको ट्रेनिंग के पश्चात एलएलबी का सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिससे आप एक वकील बन जाते हैं और आप किसी भी आपराधिक गतिविधि के लिए कोर्ट में केस लड़ सकते हैं तथा विभिन्न प्रकार एक कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं।

एलएलबी में एडमिशन कैसे होता है?

यदि आप एलएलबी करना चाहते हैं और आपको एलएलबी कैसे करें इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप उपरोक्त लेखक अध्ययन कर सकते हैं। उपरोक्त लेख में एलएलबी करने के लिए किस प्रोसेस को अपनाया जाता है उसके बारे में जानकारी दी गई है। एलएलबी करने के लिए आपको क्लैट एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जिसके पश्चात यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आता है, तो आप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और एलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं।

एलएलबी की 1 साल की फीस कितनी होती है?

एलएलबी में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं इसलिए एलएलबी के प्रत्येक कोर्स के लिए अलग-अलग प्रकार की फीस का निर्धारण किया जाता है। इसलिए यदि आप एलएलबी करना चाहते हैं, तो आपको कोर्स के अनुसार फीस देनी होती है और जिस प्रकार के वकील बनना चाहते हैं आपको उसी प्रकार का कोर्स करना होता है और उसी कोर्स के अनुसार आपको फीस देनी होती है। सामान्य कोर्स के लिए आपको 70000 से ₹100000 साल की फीस देनी पड़ती है।

12 वीं के बाद एलएलबी कैसे करें?

 यदि आप 12वीं के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको इंटरमीडिएट अर्थात 12 में कम से कम 50% अंकों से पास करने की आवश्यकता होती है, उसके पश्चात आपको क्लैट एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है और आपको अच्छी मेरिट बनानी होती है, जिससे मेरिट के आधार पर आपको एलएलबी कोर्स करने के लिए एडमिशन प्राप्त होता है।

Leave a Comment