भारत देश में Voter ID Card (EPIC) तथा Aadhar Card को महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज माना जाता है। पहले एक ही व्यक्ति एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड बनवाकर चुनावों में धोखाधडी कर लेता था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं जिसमें प्रत्येक भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तथा जो Voter ID Card रखते हैं को अपना मतदाता पत्र / वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। आज हम आपको इस आर्टीकल में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Voter ID Aadhar Link) करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी देंगे।
वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले भारतीय नागरिकों को भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। मुख्यतः Voter card का प्रयोग भारत में लोकसभा, विधानसभा, निकाय चुनाव में वोट डालते समय उस व्यक्ति की पहचान के लिए किया जाता है। जबकि आधार कार्ड वर्तमान समय में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे का भी बनवाया जा सकता है। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए बनने वाले आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड नाम से जाना जाता है। अन्य Identity Card जैसे Voter ID, PAN Card, Domicile etc. की तुलना में Aadhaar Card में व्यक्ति का बायोमेट्रिक्स एवं रेटीना की जानकारी अलग से जुडी होती है।
voter id link with aadhar card online के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है
- आधार कार्ड नम्बर (Aadhaar Card Number – UID)
- वोटर आई0डी0 कार्ड नम्बर (Voter ID Card Number)
- पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)
How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi – Aadhaar Card Number को अपने Voter Identity Card से लिंक करने के लिए आप Offline, Online or SMS सेवा का प्रयोग कर आसानी से कर सकते हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी विधि का प्रयोग कर आसानी से अपना Voter ID Card Update करते हुए अपना voter id card status check भी आसानी से कर सकते हैं।
Link Aadhar to Voter ID Card- वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
यदि आपका मतदाता पहचा पत्र (Voter Identity Card) अभी तक आपके Aadhaar Card (आधार कार्ड) से लिंक नहीं है तो आप टेंशन ना लें। अब आप भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न तरीकों का प्रयोग कर आसानी से voter id link with aadhar card कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी टैक्नीक का प्रयोग करते हुए voter card Aadhar card link कर सकते हैं।
How to link Aadhar Card with Voter ID Online
Voter ID link with Aadhar Card Online के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (CSC) पर जाकर या स्वयं राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter’s Service Portal – NVSP) / Voter Portal पर विजिट करके अपनी कुछ निजी जानकारी वेबसाइट पर साझा करनी होगी। हम आपको स्टेप वाइज स्टेप जानकारी देंगे कि आप NVSP का प्रयोग करते हुए कैसे अपने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड सकते हैं।
- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल वेबसाइट पर जाकर Login करना होगा यदि आपके पास लॉगइन Credentials नहीं हैं तो आप Login पेज पर Register as a new user पर क्लिक करना होगा।
- अब ओपन हुए नये पेज पर आपको अपना मोबाइल नं0 एवं CAPTCHA भरना होगा।
- अब आपको Send OTP पर क्लिक पर क्लिक करने के उपरान्त प्राप्त One time password को फार्म में ओपन हुये नये बाक्स में डालकर सबमिट का बटन प्रेस करना होगा।
- अबआपको Search in Electoral Role पर क्लिक करने के उपरान्त अपना राज्य, जनपद, नाम, पिता / पति का नाम तथा जन्मतिथि की जानकारी भरनी होगी
- सभी जानकारी दिये हुए फार्म में भर देने के बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना है।
- यदि आपके द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी सही हैं तथा ECI के डेटाबेस में उपलब्ध हैं तो आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- उसके बाद आप अपनी लैपटॉप / डैस्कटॉप कम्प्यूटर लेफ्ट साइड विंडो पर मौजूूद Link Aadhaar Number option पर क्लिक करना होगा।
- अब एक पॉप अप विंडो खुल जायेगी जिसमें आपको अपना पूरा नाम, आधार कार्ड नं0, वोटर आईडी कार्ड नं0 तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 / Email Address डालना होगा।
- उसके बाद आपको आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक संदेश “Your Application has been registered” प्राप्त होगा।
आप अपने Aadhar Card No. को Voter ID Card No. से लिंक करने के लिए Voter helpline App का प्रयोग भी कर सकते हैं।
How to Link Voter ID to Aadhar Card?
How To Link Aadhaar Card to Voter ID via SMS? – आप एक सिम्पल मैसेज सेण्ड करके भी voter id card link to aadhar कर सकते हैं। बस आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करना है।
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन पर डिफाल्ट एस0एम0एस एप को ओपन कर लेना है।
- अब आपको ECILINK <EPIC Number> <AADHAAR Number> फोरमेट में मेसेज टाइप करना है। जहाँ EPIC (Electoral Photo Identification Card) आपके मतदाता पहचान पत्र पर दर्ज नं0 तथा उसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नं0 टाइप करना है।
- उदाहरण के लिए ECILINK 123450000AAA 9876543210 में “123450000AAA” आपका Voter ID No. तथा “9876543210” आपका Aadhar Unique Identity है।
- इसके बाद टाइप मैसेज को आपको 166 या 51969 नंबर पर सेंड कर देना है।
- जब आपका EPIC Card, Aadhaar Card से लिंक हो जायेगा तो आपको आपके मोबाइल नं0 पर एक अप्रूवल मेसेज प्राप्त होगा।
How To link Aadhaar To Voter ID?
How to link Aadhaar to Voter ID In through Phone Call? – आप भारतीय चुनाव आयोग द्वारा स्थापित कॉल सेंटर नं0 1950 पर समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच फोन कॉल कर वोटर कार्ड से आधार लिंक के लिए रिक्वेस्ट कॉल कर सकते हैं। आपकी आग्रह के पूर्ण होने के उपरान्त आपको link Aadhaar to Voter ID confirmation संदेश आपके मोबाइल नं0 पर प्राप्त हो जायेगा।
How to link aadhar card with voter id?
Link Adhar No. to EPIC through Booth Level Officers (BLO) / voter id link to aadhar card offline – यदि आप ऑफलाइन माध्यम से अपना Voter Card अपने आधार कार्ड से लिंक कराना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करते हुए अपने आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड को लिंक करा सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपके एरिया के नियुक्त बूथ लेवल ऑफीसर (BLO) की जानकारी करें।
- voter id card link to aadhar के लिए आपको उस Booth Level Officer से संपर्क करना होगा।
- अब आप अपने बूथ लेवल आफीसर से आधार कार्ड और वोटर आईडी लिंकिंग फॉर्म यानी Form 6 B (Electrol Authentication Form) प्राप्त कर लें।
- अब आप इस फार्म 6बी को सावधानीपूर्वक भर कर मांगे गये दस्तावेज संलग्न कर अपने बी0एल0ओ को सबमिट कर दें।
- आपके द्वारा दी गयी जानकारी के वेरीफिकेशन के बाद आपका Aadhaar Card No. आपके Voter ID Card से लिंक कर दिया जायेगा।
voter card aadhar card link से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या Voter Card link to Aadhar Card आवश्यक है?
जी हाँ, भारत सरकार एवं Election Commission of India द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक करना आवश्यक है। 1/08/2022 से भारतीय नागरिक अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं।
यदि मैं अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराता हूँ तो क्या होगा?
यदि आप link aadhar to voter id card नहीं करते हैं तो आपका मतदाता पहचान पत्र निरस्त हो जायेगा और आप अपने मत का प्रयोग नहीं कर पायेंगे।
मै अपना वोटर कार्ड आधार से कैसे लिंक करा सकता हूँ?
हमने आपको इस आर्टीकल में how to link aadhar to voter id card की सम्पूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करा दी है। आप अपनी सुविधा के अनुसार Online, Offline, SMS किसी भी तरह से अपने आधार कार्ड और वोटर कार्ड को आसानी से लिंक करा सकते हैं।
क्या Aadhar Card link to Voter के लिए कोई शुल्क देय है?
नहीं, आपको अपने voter id link to aadhar card online / Offline सेवा के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं अदा करनी है। यह निःशुल्क सेवा है।