Kinemaster Mod APK Download New Version

जैसा की आप सबको पता है आधुनिक समय में दुनिया की कोई भी जानकारी वीडियो ग्राफिक्स के रूप में उपलब्ध है, क्योंकि एक रिसर्च में पाया गया है कि विजुअल अर्थात वीडियो द्वारा देखी गई चीजें हमें पढ़ी गई या सुनी गई चीजों से ज्यादा अधिक समय तक याद रहती हैं। जिसके कारण आधुनिक समय में वीडियो एडिटिंग तथा वीडियो रिकॉर्डिंग द्वारा प्रत्येक सूचना या प्रत्येक जानकारी लोगों तक पहुंचाना आज का ट्रेंड बनता जा रहा है। जिसके कारण यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफार्म में लोग फनी वीडियो या अपनी जानकारी को वीडियो के माध्यम से अपलोड करते हैं। जैसा हम सभी जानते हैं की जानकारी को अपलोड करने से पहले शूट किए गए वीडियो को एडिट करने की आवश्यकता होती है, जिसके लिए विभिन्न प्रकार के वीडियो एडिटर प्रयोग किए जाते हैं। इसलिए आज हम आपको एक बहुत अच्छे वीडियो एडिटर kinemaster mod apk download करने के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकती है।

यदि आप अपने द्वारा शूट किए गए वीडियो को यूट्यूब पर या किसी अन्य वीडियो प्लेटफार्म पर अपलोड करना चाहते हैं, तो आप वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए तथा वीडियो में अन्य विभिन्न प्रकार के एडिशनल चीजें ऐड करने के लिए वीडियो एडिटर का प्रयोग करते हैं। आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो एडिटर उपलब्ध है, जिनके माध्यम से आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं। किंतु आपको हम आज सबसे अच्छे वीडियो एडिटर जिसका प्रयोग प्रोफेशनल रूप में वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है, जिसे किनेमास्टर कहा जाता है, के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे तथा kinemaster mod apk download करने की जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे।

Kinemaster Mod APK क्या है

Kinemaster Mod APK

Kinemaster एक वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी शूट की गई वीडियो को एडिट कर सकते हैं तथा उसमें अन्य इमेज तथा टेक्स्ट का प्रयोग करते हुए वीडियो को आकर्षक बना सकते हैं। वीडियो आकर्षक बनाने के लिए सूट की गई वीडियो को एडिट किया जाता है, जिसमें वीडियो एडिटर के माध्यम से वीडियो में विभिन्न फीचर्स फिल्टर, टेक्स्ट, इमेज, वीडियो क्लिप आदि को ऐड करके  एक सुंदर तथा आकर्षक वीडियो तैयार किया जाता है। जिसे दर्शक के सामने प्रस्तुत करने पर वह दर्शक को बहुत अधिक पसंद आता है। दर्शकों को आपके द्वारा शूट किया गया वीडियो अधिक से अधिक पसंद आए इसके लिए आपको किसी अच्छे वीडियो एडिटर तथा अच्छी एडिटिंग की आवश्यकता होती है।

इसलिए हमने आज आपके लिए Kinemaster  वीडियो एडिटर का चुनाव किया है, जो आपके वीडियो को आकर्षक तथा प्रोफेशनल बनाने में मदद करता है तथा अन्य वीडियो के कंपेयर में Kinemaster  द्वारा एडिट किए गए वीडियो में कॉपीराइट क्लेम नहीं लगता है, क्योंकि kinemaster mod apk download करके उसका लोगों या वाटर मार्क रिमूव किया जा सकता है। आज हम आपको इसी के बाद में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Kinemaster Logo क्या है

Kinemaster Logo

कोई भी कंपनी तथा प्रोडक्ट अपनी कंपनी तथा प्रोडक्ट की पहचान बनाने के लिए एक लोगो का निर्धारण करते हैं, जो उस कंपनियां उस प्रोडक्ट की पहचान होता है, इसका प्रयोग बिना नाम के पहचान के लिए किया जाता है। प्रत्येक कंपनी के पास या प्रत्येक प्रोडक्ट के पास अपनी कंपनी का लोगो अवश्य होता है, क्योंकि लोगो एक शार्ट इमेज होती है, जो उस प्रोडक्ट था उस कंपनी की पहचान को प्रदर्शित करती है, जिसे देखकर लोग यह अनुमान लगा सकते हैं, कि यह प्रोडक्ट किस कंपनी से संबंध रखता है, लोगो कंपनी की प्रॉपर्टी होती है।

जिस पर कंपनी अपना कॉपीराइट रखती है, इसी प्रकार जितने भी वीडियो एडिटर प्लेटफॉर्म है सभी वीडियो एडिटिंग के पश्चात वीडियो में अपना लोगो प्रदर्शित करते हैं, जिससे यह जाना जा सकता है कि यह वीडियो किस वीडियो एडिटर द्वारा एडिट किया गया है और आपके द्वारा एडिट किए गए वीडियो का कॉपीराइट आपने जिस वीडियो एडिटर से वीडियो एडिट किया है उसका हो सकता है, क्योंकि आपके उस वीडियो में उस वीडियो एडिटर का लोगो दिखाई देता है, जो यह प्रदर्शित करता है कि यह प्रॉपर्टी इस कंपनी की है। 

जिस प्रकार सभी वीडियो एचडी वीडियो में अपना लोगो प्रदर्शित करते हैं, उसी प्रकार Kinemaster वीडियो एडिटर अपने प्लेटफार्म पर एडिट किए गए सभी वीडियो में अपना लोगो प्रदर्शित करता है, जिससे आप यह पहचान कर सकते हैं कि यह वीडियो Kinemaster  द्वारा एडिट किया गया है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके माध्यम से आप  अपने द्वारा एडिट किए गए वीडियो से Kinemaster का लोगो हटा सकते हैं और वीडियो को बिना लोगो के एडिट कर सकते हैं और आप जब अपने वीडियो को बिना किसी लोगों के चलाते हैं तो कोई भी व्यक्ति या नहीं बता सकता है कि यह वीडियो आपने कहां से एडिट की है तथा उस पर किसी भी कंपनी या वीडियो एडिटर का कोई भी कॉपीराइट अधिकार नहीं होता है तथा एडिट किए गए वीडियो में आप अपना लोगो भी लगा सकते हैं। 

Kinemaster तथा Kinemaster Mod APK वीडियो एडिटर क्या है

Kinemaster

Kinemaster एक वीडियो एडिटर है, जो आपको वीडियो शूटिंग के पश्चात वीडियो में विभिन्न प्रकार के ग्राफिक्स को ऐड करके वीडियो को आकर्षक बनाने में प्रयोग किया जाता है। दोस्तों जैसा आप जानते हैं आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने वीडियो को सूट करता है तथा उसे किसी ना किसी वीडियो प्लेटफार्म पर अपलोड करता है। किंतु आप जब वीडियो अपलोड करते हैं उसके पहले वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए उसे एडिट भी करते हैं, वीडियो एडिट करने के लिए आप विभिन्न प्रकार के वीडियो मोबाइल एडिटर का प्रयोग करते हैं, यह मोबाइल एडिटर वीडियो को एडिट करके उसे आकर्षक बनाते हैं, लेकिन आपने देखा होगा आप किसी भी प्लेटफार्म का प्रयोग वीडियो एडिटिंग के लिए करते हैं तो उस वीडियो में उस एडिटिंग प्लेटफार्म का लोगो दिखाई देता है। इसी प्रकार  यदि आप Kinemaster वीडियो एडिटर का प्रयोग करते हैं, तो आपको भी Kinemaster का लोगो वीडियो के कॉर्नर में दिखाई देता है।

लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं बिना Kinemaster लोगो वाला वीडियो एडिटर  जिसके पूरे फीचर Kinemaster वीडियो एडिटर की तरह ही रहेंगे तथा आप को यह Kinemaster के नाम से भी मिल जाएगा सिर्फ इसे Kinemaster Mod APK  के नाम से जाना जाता है, जो Kinemaster ओरिजिनल वीडियो एडिटर का मॉडिफाई वर्जन है। जिसे इंटरनेट के माध्यम से Kinemaster Mod APK के नाम से सर्च किया जा सकता है।

Kinemaster Mod APK 

Kinemaster Mod APK 

जिस प्रकार हम Kinemaster का प्रयोग वीडियो एडिटिंग के लिए करते हैं, लेकिन इसमें वीडियो एडिटिंग के पश्चात Kinemaster का लोगो दिखाई देता है, लेकिन आज हम आपको Kinemaster के मॉडिफाई एप के बारे में जानकारी देंगे जो Kinemaster का ही एक परिवर्तित ऐप है, जिसमें सभी फीचर Kinemaster की तरह ही कार्य करते हैं तथा आप बड़ी आसानी से Kinemaster की तरह ही वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। Kinemaster का मॉडिफाई ऐप होने के कारण इसे Kinemaster Mod APK के नाम से जाना जाता है तथा यह Kinemaster ओरिजिनल एप की तरह ही कार्य करता है।

जब आप काइन मास्टर के मोबाइल ऐप का प्रयोग वीडियो एडिटिंग के लिए करते हैं और उस वीडियो से आप काइन मास्टर के लोगों को हटाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको लगभग 1200 पर महीने देने की आवश्यकता होती है, जो एक सामान्य वीडियो एडिटर या पर्सनल मोबाइल वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत ही महंगा होता है, लेकिन अच्छे फीचर्स होने के कारण आप इस ऐप का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको काइन मास्टर के मॉडिफाई एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे जिसमें आप काइन मास्टर के लोगो को बड़ी आसानी से रिमूव कर सकते हैं, और वह भी बिल्कुल फ्री, इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए kinemaster mod apk download आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है। 

Kinemaster Mod APK Download क्यों उपयोगी है

Kinemaster Mod APK Download क्यों उपयोगी है

आजकल वीडियो अपलोडिंग एक बहुत ही लोकप्रिय व्यापार हो गया है जिसके कारण कई लोग इस व्यापार को अपना रहे हैं। यदि आप एक वीडियो एडिटर हैं तो आपने kinemaster के बारे में सुना होगा। यह एक वीडियो एडिटर एप है, जो उपयोगकर्ताओं को उनकी वीडियो एडिटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक फीचर्स प्रदान करता है। किनेमास्टर मॉड एपीके डाउनलोड करने से आपको इस ऐप में बहुत से विशेषताएं मिलती हैं, जो कि आपको अन्य एप में नहीं मिलेंगी।

इस Kinemaster Mod एप के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है। यह आपके स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है और इसे आप सीधे इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। Kinemaster Mod APK Download हमारे लिए निम्नलिखित बिंदुओं के कारण उपयोगी है

  •  Kinemaster Mod APK में वीडियो को एडिट करने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध होते हैं। आप वीडियो में टेक्स्ट या कैप्शन जोड़ सकते हैं और इसमें से आप अपनी वीडियो को एक सुंदर और आकर्षक लुक दे सकते हैं। 
  •  Kinemaster Mod APK में आप वीडियो में ट्रांजीशन और इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं जो आपके वीडियो को और रोचक बनाते हैं।
  •  Kinemaster Mod APK आपको अन्य फीचर्स भी प्रदान करता है जैसे कि आप अपने वीडियो को हाई-डेफिनिशन में रेंडर कर सकते हैं जो आपके वीडियो को अधिक आकर्षक बनाता है।
  • Kinemaster द्वारा आप वीडियो के विभिन्न एलिमेंट्स को एडिट कर सकते हैं जैसे कि ऑडियो, वीडियो और फोटो इत्यादि।
  • किनेमास्टर मॉड एप एक मुफ्त एप है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद, आप वीडियो एडिटिंग के अनेक फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।
  • Kinemaster Mod APK Download करने के बाद, आप उसे आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और आपका वीडियो एडिटिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आप वीडियो एडिटिंग के शौकीन हैं और अच्छे एप की तलाश में हैं तो किनेमास्टर मॉड एप आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है। यह आपको वीडियो एडिटिंग का एक सरल और सहज तरीका प्रदान करता है जिससे आप अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते हैं।
  •  इसमें आप अपने वीडियो में फिल्टर, टेक्स्ट, ट्रांजिशन और स्पेशल इफेक्ट जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने वीडियो में संगीत, वीडियो क्लिप और वीडियो बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं।

Kinemaster Mod APK Download कैसे करें 

Kinemaster Mod APK Download कैसे करें

आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के वीडियो प्लेटफार्म पर लोग अपने व्यवसाय से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं, जो उनके व्यवसाय से संबंधित इनफॉरमेशन उपलब्ध कराता है या फिर यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा अन्य विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर्षक वीडियो अपलोड करने के लिए जिससे कि अधिक से अधिक लाइक तथा सब्सक्राइब किया जा सके। इसके लिए आपको आकर्षक वीडियो डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है। यदि आपने एक आकर्षक वीडियो यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है तो निश्चित रूप से ही आपके सब्सक्राइबर तथा लाइक करने वालों की संख्या बढ़ेगी।

इसलिए लाइक और सब्सक्राइब बढ़ाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने वीडियो को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश करता है और प्रत्येक शुरुआत करने वाले व्यक्ति के लिए महंगे वीडियो एडिटर खरीद पाना बड़ा मुश्किल होता है। इसलिए लोग काइन मास्टर द्वारा वीडियो एडिट करते हैं, जो एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर है तथा इसके द्वारा एडिट करने के पश्चात एक प्रोफेशनल वीडियो प्राप्त होती है। इसलिए बहुत सारे लोग जिन्होंने अभी वीडियो एडिटिंग या अपलोडिंग के लिए शुरुआत किया है तो फ्री वीडियो एडिटर काइन मास्टर का प्रयोग करते है। kinemaster द्वारा वीडियो एडिट करने के लिए आपको kinemaster mod apk download करने के बारे में जानकारी होनी चाहिए। काइन मास्टर को आप निम्नलिखित तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं

  • kinemaster download गूगल प्ले स्टोर से।
  • kinemaster mod apk download विदाउट वाटर मार्क।

Kinemaster Download गूगल प्ले स्टोर से

Kinemaster Download गूगल प्ले स्टोर से

यदि आप एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं या फिर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपके लिए वीडियो एडिटर बहुत ही काम की चीज होती है क्योंकि आपको वीडियो शूट करने के पश्चात इसे आकर्षक बनाने के लिए एडिटिंग करना पड़ता है, जिससे आपको अधिक से अधिक लाइक तथा सब्सक्राइबर मिल सके तथा लोग आपके वीडियो को बहुत अधिक पसंद करें। इसके लिए यदि आप Kinemaster Download करना चाहते हैं, तो आप इसे अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपके स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर है तो वहां से इसे फ्री में बड़े आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है तथा इसमें उपलब्ध फीचर्स का प्रयोग किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर से Kinemaster Download करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप अपनाने की आवश्यकता होती है

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या गूगल प्ले स्टोर में जाने की आवश्यकता है।
  • प्ले स्टोर के सर्च बार मैं आपको Kinemaster लिखना होता है।
  • सर्च बार में जैसे ही आप Kinemaster  लिखकर सर्च करते हैं आपके सामने Kinemaster APK  दिखाई देता है।
  • Kinemaster APK पर क्लिक करके आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • स्टॉल पर क्लिक करने के पश्चात थोड़े समय के पश्चात यह ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाता है तथा इंस्टॉल हो जाता है।
  • इंस्टॉल होने के पश्चात आप इसे ओपन पर क्लिक करने के पश्चात प्रयोग कर सकते हैं।
  • Kinemaster APK डाउनलोड करने के पश्चात आप इसके वीडियो एडिटिंग के विभिन्न फीचर्स का प्रयोग करते हुए वीडियो एडिट कर सकते हैं।

Kinemaster Mod APK Download विदाउट वाटर मार्क

यदि आप गूगल प्ले स्टोर से Kinemaster एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो आप अपने मोबाइल द्वारा बड़ी आसानी से किसी भी वीडियो को एडिट करके आकर्षक बना सकते हैं। लेकिन इस एडिट किए हुए वीडियो में एक समस्या होती है कि इसमें Kinemaster का लोगो दिखाई देता है जिसे वाटर मार्क कहा जाता है। Kinemaster  का वाटर मार्क होने के कारण यह अच्छे से अच्छे वीडियो को खराब कर देता है तथा एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट किए गए वीडियो को अनप्रोफेशनल बना देता है। इसलिए बहुत सारे लोगों को Kinemaster वीडियो एडिटर पसंद नहीं आता है।

जबकि इसमें बहुत अच्छे वीडियो एडिटिंग फीचर्स होते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जहां से यदि आप Kinemaster  डाउनलोड करते हैं तो आपको वाटर मार्क या लोगो वाली समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और इसके लिए आपको कोई फीस भी देने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यदि आप मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं और उसका वाटर मार्क हटाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1800 से ₹2000 देने पड़ते हैं, जो सामान्य व्यक्ति के लिए बहुत अधिक होते हैं। किंतु आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके माध्यम से आप बिना कोई फीस दिए Kinemaster का वाटर मार्क हटा सकते हैं। इसलिए आपको Kinemaster Mod APK Download विदाउट वाटर मार्क के लिए निम्नलिखित स्टेप अपनाने होंगे।

  •  Kinemaster Mod APK एक मॉडीफाइड वर्शन होता है जो अधिक फ़ीचर्स के साथ आता है और इसमेंवाटरमार्क नहीं होता है। आप इसे इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • Kinemaster Mod APK Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फोन में “Unknown Sources” को ऑन करना होगा। 
  • ऑन करने के बाद आपको Kinemaster Mod APK का APK फ़ाइल इंटरनेट से डाउनलोड करनी होगी। 
  •  APK फ़ाइल को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी।
  • Kinemaster APK पर क्लिक करके आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • स्टॉल पर क्लिक करने के पश्चात थोड़े समय के पश्चात यह ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाता है तथा इंस्टॉल हो जाता है।
  • इंस्टॉल होने के पश्चात आप इसे ओपन पर क्लिक करने के पश्चात प्रयोग कर सकते हैं।
  • Kinemaster APK डाउनलोड करने के पश्चात आप इसके वीडियो एडिटिंग के विभिन्न फीचर्स का प्रयोग करते हुए वीडियो एडिट कर सकते हैं।

यदि आप भी इस एप का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसको इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन, ध्यान दें कि कुछ version आपके फ़ोन पर काम नहीं करते हैं या ये वाटरमार्क के साथ आते हैं। इसलिए आपको सही version के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए, आप अपने फ़ोन के लेटेस्ट version के बारे में सुनिश्चित करने के बाद ही Kinemaster Mod APK Download करें। आप अपने फ़ोन के letest version के बारे में जानकारी करें तथा इसके बाद, आप आसानी से Kinemaster Mod APK का आनंद ले सकते हैं और वीडियो एडिटिंग का मजा ले सकते हैं।

निष्कर्ष

आधुनिक समय में वीडियो अपलोड करके उसके द्वारा व्यवसाय करना तथा विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना आधुनिक ट्रेंड हो गया है, जिसमें लोग बहुत अधिक इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। इसलिए हर कोई वीडियो शूट करके तथा उसे एडिटर द्वारा एडिट करके एक आकर्षक वीडियो तैयार करता है और उसे वीडियो प्लेटफार्म पर अपलोड करता है। आकर्षक वीडियो होने के कारण उसे लोग सब्सक्राइब करते हैं तथा उसके वीडियो को लोग पसंद करते हैं।

लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि वीडियो का यह आकर्षण मात्र एक वीडियो एडिटर द्वारा वीडियो में डाला जाता है इस वीडियो ट्रिक से आप किसी भी वीडियो को आकर्षक तरीके से एडिट करके अपलोड कर सकते हैं। वीडियो एडिट करने के लिए आधुनिक समय में काइन मास्टर kinemaster वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा वीडियो एडिट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसलिए आज के इस लेख में उपरोक्त kinemaster mod apk download करने के बारे में बताया गया है जिसमें  वाटर मार्क को रिमूव किया जा सकता है।

लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न

किनेमास्टर मॉड एपीके सुरक्षित है या नहीं?

यदि आप kinemaster mod apk का प्रयोग google play store से कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बिलकुल सुरक्षित है क्यों की गूगल प्ले स्टोर में केवल सुरक्षित एप्स ही रहते है, इसलिए यदि आप kinemaster को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने के लिए Download कर सकते हैं। कॉइन मास्टर एपीके द्वारा हम इसके वाटर मार्क लोगो को भी हटा सकते हैं, जिससे यह पता नहीं लगता है कि यह वीडियो किस एडिटर द्वारा एडिट किया गया है।

Kinemaster Mod APK के क्या फीचर है?

जिस प्रकार सामान्य वीडियो एडिटर kinemaster का प्रयोग वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है, जिसमें एनिमेशन, ग्राफिक्स, इमेज, फिल्टर आदि का प्रयोग करके वीडियो को आकर्षक बनाया जाता है। उसी प्रकार Kinemaster Mod APK का प्रयोग किया जाता है, इसमें कुछ ऐसे फीचर होते हैं जो ओरिजिनल एप के आधार पर कार्य नहीं करते हैं, किंतु इसके द्वारा काइन मास्टर के वाटर मार्क लोगो को हटाया जा सकता है। इसलिए Kinemaster Mod APK ओरिजिनल kinemaster से ज्यादा उपयोगी माना जाता है।

What is the importance of KineMaster?

KineMaster का प्रयोग हम वीडियो शूटिंग के पश्चात वीडियो सुंदर तथा आकर्षक बनाने के लिए करते हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के इफेक्ट तथा फिल्टर का प्रयोग करते हुए वीडियो को वीवर के लिए आकर्षक बनाते हैं, इसमें विभिन्न प्रकार के फीचर्स उपलब्ध हैं जो वीडियो एडिटिंग में हमारी मदद करते हैं।

Leave a Comment