[अप्लाई ऑनलाइन] State Wise Free राशन Card List 2021

Free Ration Card

मुफ्त Ration कार्ड सूची 2021 (Free राशन Card): – जैसा कि आप सब जानते हैं कि राशन कार्ड से सब लोगों को सही रेट पर राशन मिल जाता है। और यह सुविधा सरकार की तरफ से होती है।राशन कार्ड होने से केवल राशन का ही सामान नहीं मिलता बल्कि इससे आपके सभी सरकारी काम भी होते हैं मतलब कि वहां भी इसकी बहुत जरूरत पड़ती है। अभी जिन लोगों को पीएमजीकेवाई  योजना से पहले ही राशन मिल रहा है उनके लिए तो बहुत सही है, लेकिन जिन लोगों ने अभी तक राशन कार्ड बनवाया ही नहीं है अब क्या करें? यह उनके मन में सवाल उठता है।  इसलिए अब जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं उन्हें भी सरकार की तरफ से फ्री राशन दिया जाएगा। उसके लिए बस नागरिक को एपीएल (APL) या बीपीएल (BPL) परिवार से होना चाहिए। यदि आपको मुफ्त या फ्री राशन देना है तो आप नीचे दिए गए इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। यहां आपको इससे जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी और आप अपना आवेदन भी online कर सकते हैं।

जिन्होंने इस योजना में अपने राशन कार्ड बनवाए है, उन सभी लोगों को हर महीने राशन में ५kg गेंहू एवं १kg दाल मिलेगी। यह फ्री वाली सुविधा उन सभी लोगों को आने वाले ३महीनों तक मिलेगी। जिससे उनको राशन में कोई मुसीबतों का सामना न करना पढ़े।

मुफ्त Ration कार्ड योजना 2021

अगर आप सब नागरिकों ने पहले से कोई भी राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो उसके लिए आप घभराए नहीं,  क्योंकि आप सरकार की तरफ से मुफ्त Ration कार्ड Yojana को शुरू किया गया है जिससे देश के सभी नागरिकों का इसका लाभ मिलेगा। इसे ई-Coupon भी कहा जाता है। अभी हाल ही में यह सुविधा देश के कुछ राज्य ही दे रहे है।

दिल्ली में Temporary Ration Card

जिन लोगों ने अभी तक राशन card नहीं बनवाया उन सभी के लिए दिल्ली की सरकार ने टेम्पररी राशन कार्ड (Temporary Ration Card) की योजना शुरू करवाई है, जिससे उन सभी को फ्री राशन मिल जाए। दिल्ली की सरकार 421 स्कूलों को राशन देगी।

 

Free राशन Card Yojana

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो यह जानकर बहुत खुश हो गए हैं, कि उन्हें सरकार की इस नई योजना से 5Kg राशन, दाल एवं और भी राशन का सामान मुफ़्त मिलेगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुश नहीं हैं क्योंकि घोषित की गई योजना केवल Ration कार्ड वाले लोगों के लिए ही हैं, इस तरह के बहुत लोग हैं, जो अभी Ration कार्ड को बनाने में लगे हुए है, लेकिन इस योजना को देखते हुए अब कुछ राज्यों की सरकारों ने यह फैसला लिया है कि अब वो सबको ration देंगे जिन लोगों के पास ration कार्ड नहीं भी है, उन सभी लोगों को पहले से ही राशन देना शुरू करदिया था। दिल्ली सरकार को देखते हुए अब मध्य प्रदेश की सरकार ने भी यह फैसला लिया है कि वह भी अपने सभी नागरिकों को राशन देने की प्रक्रिया आरम्भ करेंगे।

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आपके पास राशन कार्ड की भी सुविधा नहीं है, तो नीचे दिए गए लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़े।

मुफ्त Ration कार्ड 2021

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण हर एक व्यक्ति को बहुत सारी परेशानियों को देखना पड़ रहा है, खासकर गरीब नागरिक जिनके पास जीवित रहने के लिए राशन नहीं है, और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि उनके पास राशन की सुविधा नहीं है, लेकिन काउंटर करने के लिए यह समस्या कुछ राज्य सरकार को सामने आई और वे अब ई-कूपन (E-Coupon) की सुविधा दे रहे हैं, इससे उन्हें अपने नज़दीकी राशन प्रदाता से राशन मिल सकता है और इस सुविधा से लगभग 10 लाख लोग केवल दिल्ली राज्य में लाभान्वित होने जा रहे हैं।

E-Ration Coupon

Temporary राशन Coupon: ज़रूरी दस्तावेज़

Temporary राशन Coupon के लिए कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी जो निम्नानुसार हैं:

  • आवेदन करने वाले सदस्य का आधार कार्ड (Member Aadhaar Card)
  • परिवार के सदस्यों की तस्वीरें (Photographs of all family members)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पते का विवरण (Full Information of Address)

E-राशन Card Online आवेदन कैसे करें

अब हम आपको यहां बताएंगे कि आप किस तरह अपना ई-Ration कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको यहां नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा, जो कुछ इस तरह है: 

  • इसके लिए आपको अपने राज्य की ration कार्ड की official वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको वहा, “ई-Coupon / टेम्पररी Ration कार्ड” का Link मिलेगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद जब आपके सामने फॉर्म आएगा तो आपको वहा पूछी गई सारी जानकारी को भरना होगा जैसे कि अपना Mobile नंबर उसके बाद “सबमिट” ऑप्शन पर टेप करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी पिन आएगा।
  • अब आप ओटीपी डालकर अपने फॉर्म को (Verify) करलें। फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस दिए गए फॉर्म को भरने के लिए सभी States में उनके अपने rules होंगे, आपको उनके हिसाब से फॉर्म को भरना होगा।
  • कुछ जरूरी जानकारी जो आपको हर राज्य के फॉर्म में मिलेगी, वो इस प्रकार है: आपका नाम, Age, आधार नंबर, और आदि।
  • अब आपको उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • फिर उसके  बाद आपको अपनी फैमिली के सभी मेंबर की फ़ोटो भी लगानी होगी।
  • इसके बाद फॉर्म जमा होने के बाद ही अब आपके फ़ोन पर एक मैसेज आ जाएगा।
  • उस मैसेज पर क्लिक करेंगे तो आप अपना (Temporary Ration Card) आसानी से Download कर पाएंगे।

इस तरह आप Temporary राशन कार्ड से अपने घर के पास की दूकान से राशन ले पाएंगे।

 

न्यू Free राशन Card 2021 State-Wise

मुफ्त राशन कार्ड योजना

यहां अब हम आपको भारत के सभी राज्यों में राशन  कार्ड के लिए किस तरह से ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है उसके बारे में बताएंगे। अगर आप भी अपने राज्य में online राशन कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां नीचे दिए गए लिंक को खोल कर पढ़ें। हमने यहां आपके राज्य में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पूरी जानकारी बताई है। जिससे आप अपने घर बैठे ही online राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही यदि आपको डाउनलोड एवं राशन कार्ड का स्टेटस भी देखना है, तो आप वह भी देख सकते हैं। लिंक कुछ इस तरह है:

Name of State Link
Delhi Check Ration Card
Assam Check Ration Card
अरुणाचल प्रदेश Check Ration Card
आंध्र प्रदेश Check Ration Card
Bihar Check Ration Card
छत्तीसगढ़ Check Ration Card
Chandigarh Check Ration Card
Goa Check Ration Card
हिमाचल प्रदेश Check Ration Card
Haryana Check Ration Card
Gujarat Check Ration Card
Jharkhand Check Ration Card
Jammu and Kashmir Check Ration Card
Karnataka Check Ration Card
Kerala Check Ration Card
Manipur Check Ration Card
Maharashtra Check Ration Card
Madhya Pradesh Check Ration Card
Odisha Check Ration Card
Punjab Check Ration Card
Rajasthan Check Ration Card
तमिल नाडु Check Ration Card
Telangana Check Ration Card
Sikkim Check Ration Card
Uttarakhand Check Ration Card
उत्तर प्रदेश Check Ration Card
West Bengal Check Ration Card

 

Frequently Asked Questions


मैंने अभी तक कोई राशन कार्ड नहीं बनवाया है, तो क्या मैं इस योजना में अप्लाई कर सकता हूं?

जी हां, आप इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन फिर वह आपका टेंपरेरी (Temporary) राशन कार्ड होगा।


इस योजना के लिए कौन से लोग अप्लाई कर सकते हैं?

इस योजना में वह सब लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने अभी तक कोई राशन कार्ड नहीं बनवाया है। और अब वह इस योजना का लाभ भी लेना चाहते हैं, तो वह अप्लाई कर सकते हैं। 


मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे राज्य की सरकार टेंपरेरी राशन कार्ड बनवा रही है या नहीं?

इसको पता करने के लिए आपको अपने राज्य की राशन की official वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर ही आपको पता चल जाएगा कि आपके राज्य में यह योजना है या नहीं। अगर होगी तो आप online अप्लाई कर सकते हैं।


इस योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन से होंगे?

इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड और पूरे परिवार के लोगों की फोटो चाहिए होती है।

Leave a Comment