आज भी बहुत सारे लोग अपने मोबाइल में व्हाट्सएप के पुराने वर्जन से काम चला रहे हैं, किंतु बाजार में बहुत सारे व्हाट्सएप के नए-नए वर्जन आ चुके हैं। अभी तक बहुत सारे लोगों को FM Whatsapp Download New Version के बारे में पता भी नहीं होगा। खासकर वे लोग जो नई चीजों से अपडेट नहीं रहते हैं, उनको इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं होता है, किंतु युवाओं में नई चीजों तथा नई जानकारी के साथ अपडेट रहने का प्रचलन बहुत जोरों पर है। इसलिए आधुनिक समय में बहुत सारे युवा व्हाट्सएप को छोड़कर FM Whatsapp Download कर रहे हैं, और नया व्हाट्सएप का प्रयोग मैसेंजर के रूप में करते हैं, जहां बहुत सारे लोगों को FM Whatsapp Download करने के बारे में पता भी नहीं है। वहीं कुछ युवा नया वर्जन के व्हाट्सएप fm whatsapp download new version का प्रयोग कर रहे हैं, जो उनको व्हाट्सएप पर स्पेशल फीचर्स तथा सर्विस उपलब्ध करा रहा है, जिसका प्रयोग मैसेंजर तथा अनेक प्रकार के मल्टीमीडिया मैसेज के रूप में किया जाता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में लगभग 700 मिलियन लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, जो भारत की कुल आबादी का लगभग 35% होता है, जिसमें से लगभग 500 मिलियन लोग व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं। इसलिए आधुनिक समय में सभी सोशल मीडिया एप्स में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाला मैसेंजर एप है। इसीलिए व्हाट्सएप के पुराने मॉडल को समय-समय पर अपडेट किया जाता है, साथ-साथ आधुनिक समय में व्हाट्सएप को मॉडिफाई करके अन्य विभिन्न प्रकार के व्हाट्सएप जैसे FM Whatsapp, GB Whatsapp, YO Whatsapp आज का निर्माण किया गया है, जो पुराने व्हाट्सएप से कुछ एडवांस फीचर तथा सुविधाओं के साथ उपलब्ध हैं, जिनका अधिक समय में युवाओं द्वारा बहुत अधिक प्रयोग किया जा रहा है, जो लोग समय के साथ साथ अपडेट कर रहे हैं। वह लोग अपने मोबाइल को समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं, जिसके कारण उनके मोबाइल के फीचर्स भी अपडेट होते रहते हैं। यदि आपके मोबाइल फीचर्स लगातार अपडेट हो रहे हैं, तो निश्चित रूप से ही आपके मोबाइल में FM Whatsapp Download New Version हो गया होगा या आपने एफएम व्हाट्सएप जरूर डाउनलोड कर लिया होगा, जो वर्तमान समय में व्हाट्सएप की तरह सारे करने वाला नए वर्जन का व्हाट्सएप है।
FM Whatsapp क्या है
FM Whatsapp पहले वाले Whatsapp व्हाट्सएप का मॉडिफाई वर्जन है, किसी भी ऐप के मॉडिफाई वर्जन में उसके ओरिजिनल ऐप उपलब्ध फीचर्स में बदलाव या अन्य कुछ एडवांस फीचर जोड़ करके ओरिजिनल ऐप को मॉडिफाई किया जाता है, तथा एक नए ऐप का निर्माण किया जाता है। इसी प्रकार व्हाट्सएप को मॉडिफाई करके एफएम व्हाट्सएप पर निर्माण किया गया है। एफएम व्हाट्सएप का निर्माण Foud Makkad द्वारा किया गया है, जो एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है जिसके आधार पर व्हाट्सएप के मॉडिफाई वर्जन को इनके नाम पर FM Whatsapp, नाम दिया गया है, इसमें Foud Makkad ने विभिन्न प्रकार के फीचर्स में कुछ परिवर्तन किए हैं, तथा कुछ नए अन्य फीचर्स को जोड़ा है तथा निर्माण के पश्चात यह इसे कई बार अपडेट भी कर चुके हैं। इसलिए आप यदि FM Whatsapp का प्रयोग करते हैं तो FM Whatsapp Download New Version का प्रयोग कर सकते हैं, जिसे MOD APK भी कहा जाता है।
FM Whatsapp Download For New Features
यदि आप FM Whatsapp के नए फीचर्स का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको अपने व्हाट्सएप को नए व्हाट्सएप FM Whatsapp के साथ रिप्लेस करने की आवश्यकता है, जिससे आपको व्हाट्सएप के नए फीचर्स का प्राप्त हो सके जैसा कि आपको बताया गया है, कि व्हाट्सएप को मॉडिफाई करके एफएम व्हाट्सएप का निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के नए फीचर्स मॉडिफाई किए गए हैं, जो यूजर्स को एक नया इंटरफेस प्रदान करते हैं, जिसके कारण Users नए व्हाट्सएप FM Whatsapp को बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं। इसलिए आपको भी अपने व्हाट्सएप को अपडेट करने की आवश्यकता है और आप भी व्हाट्सएप के नए फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं। व्हाट्सएप को मॉडिफाई करके Foud Makkad ने व्हाट्सएप में निम्नलिखित नए फीचर्स जोड़े हैं, जिसके कारण इस समय FM Whatsapp MOD APK बहुत सारे लोग अपडेट तथा डाउनलोड कर रहे हैं, MOD APK में निम्नलिखित नए फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
- No Need To save Number for sending messages
- Change WhatsApp Theme
- Show blue tick after replay
- Change text font
- Read Delete Messages
- Hide blue Tick
- Hide online status
- Massage scheduler
- Send large video files up to 1GB
- Send Any document files
No Need To save Number for sending messages
सामान्य व्हाट्सएप में यदि आपको किसी नए नंबर पर मैसेज या किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट भेजने की आवश्यकता है, तो आपको सबसे पहले उस नंबर को सेव करने की जरूरत होती है। जब तक आप उस नंबर को सेव नहीं करते हैं, तो आप किसी को भी व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं कर सकते हैं, किंतु एफएम व्हाट्सएप में आपको बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इस सुविधा द्वारा आप डायरेक्ट नंबर डायल करके आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हो इस सुविधा का यह फीचर्स का यूजर्स को यह लाभ प्राप्त होता है, कि सभी के नंबर सेव करने की आवश्यकता नहीं होती है तथा किसी को भी एसएमएस भेजना है तो डायरेक्ट भेजा जा सकता है। एफएम व्हाट्सएप में इस फीचर्स को यूजर्स बहुत अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि यह उनके समय की बचत करता है तथा फोन बुक को फुल होने से बचाता है।
Change WhatsApp Theme
पुराने व्हाट्सएप या ओरिजिनल व्हाट्सएप में आप व्हाट्सएप की थीम्स को चेंज नहीं कर सकते हैं, जिसके कारण ओरिजिनल व्हाट्सएप का इंटरफेस एक जैसा ही दिखाई देता रहता है, आप इसे कभी भी परिवर्तित नहीं कर सकते हैं, किंतु नया व्हाट्सएप FM Whatsapp में चेंज व्हाट्सएप थीम का ऑप्शन होता है, जिसके कारण इसमें विभिन्न प्रकार के थीम्स उपलब्ध होते हैं, जिनको चेंज करके आप यूजर के पसंद के अनुसार उसका इंटरफेस बना सकते हैं। यूज़र को किस प्रकार का इंटरफ़ेस तथा थीम्स पसंद है, उसके अनुसार यूजर चेंज व्हाट्सएप थीम का प्रयोग करके व्हाट्सएप की थीम को परिवर्तित कर सकता है। एफएम व्हाट्सएप में थीम का परिवर्तन करके व्हाट्सएप के इंटरफेस को आकर्षक बनाया जा सकता है, जिससे यूजर्स का अट्रैक्शन व्हाट्सएप के प्रति बढ़ता है। इसलिए यह फीचर्स एफएम व्हाट्सएप को सामान्य ओरिजिनल व्हाट्सएप से यूनिक बनाता है।
Show blue tick after replay
FM Whatsapp का सबसे यूनीक फीचर्स Show blue tick after replay माना जाता है, क्योंकि यह आप से रूठने वालों की संख्या को कम करता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब ही हम कभी अधिक बिजी होते हैं और लोगों के व्हाट्सएप का रिप्लाई नहीं दे पाते हैं, तो इससे बहुत सारे लोग नाराज हो जाते हैं, एफएम व्हाट्सएप के इस फीचर द्वारा जब तक आप किसी को रिप्लाई नहीं करते हैं, तब तक आपको S.m.s. भेजने वाले व्यक्ति के व्हाट्सएप पर अनरीड मैसेज दिखाई देता है, जिसके कारण आपके संबंधी या दोस्त को लगता है कि आपने अभी तक उनका मैसेज पढ़ा नहीं है और जब आप पढ़ेंगे तो उन्हें रिप्लाई जरूर करेंगे जब आपके पास समय होता है। आप उनके मैसेज का रिप्लाई करते हैं और जैसे ही आप रिप्लाई करते हैं उनके व्हाट्सएप पर रीड मैसेज के रूप में डबल ब्लू क्लिप दिखाई देते हैं।
Change text font
आपके द्वारा भेजे गए मैसेज कोई स्टाइलिश तथा आकर्षक बनाने के लिए तथा आप अपने इंटरफेस को आकर्षक बनाने के लिए एफएम व्हाट्सएप में फोंट चेंज का ऑप्शन सिलेक्ट करके अपने टेक्स्ट के font को चेंज कर सकते हैं। इससे यदि आप किसी को एसएमएस भेजते हैं तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेज के font अलग होते हैं। FM Whatsapp मैं विभिन्न प्रकार के font होते हैं जिनका प्रयोग करके आप अपना इंटरफेस तथा अपने मैसेज को आकर्षक लुक दे सकते हैं।
Read Delete Messages
कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई भी ग्रुप में या पर्सनल हमें मैसेज भेजता है, किंतु हम बिजी होने के कारण उसे पढ़ नहीं पाते हैं और यदि वर्क मैसेज सेंसिटिव होता है, तो सामने वाला व्यक्ति उसे डिलीट कर देता है जिसके कारण वह मैसेज हमें प्राप्त नहीं होता है और डिलीट होने के कारण हम उसे पढ़ नहीं पाते हैं, किंतु एफएम व्हाट्सएप में Read Delete Messages फीचर्स का प्रयोग करके आप डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं। इसलिए FM Whatsapp का यह सबसे दमदार फीचर माना जाता है, जो व्हाट्सएप को एक नया व्हाट्सएप बनाता है। इस फीचर्स के माध्यम से आपको s.m.s. भेजने के बाद कोई चाहे जैसे उसे डिलीट कर दे, किंतु वह आपके व्हाट्सएप पर उपलब्ध होता है और आप उसे बड़ी आसानी से पढ़ सकते हैं, इसलिए अगर मैसेज आते ही पढ़ने की समस्या का समाधान हो गया है, इसलिए लोग आराम से समय मिलने पर सारे मैसेज पढ़ लेते हैं। इसलिए यदि अभी तक आपने FM Whatsapp Download New Version डाउनलोड नहीं किया है, तो आपको जल्दी ही डाउनलोड करना चाहिए जिससे आपको भी इन सभी फीचर्स का आनंद प्राप्त हो सके।
Hide blue Tick
FM Whatsapp में उपलब्ध इस फीचर्स द्वारा रीड किए हुए s.m.s. या मैसेज में ब्लू टिक को हाईड किया जा सकता है, जिससे यदि आपको किसी को रिप्लाई देने का टाइम नहीं है तो आप इस फीचर्स का प्रयोग करते मैसेज को अनरीड ही रहने दे सकते हैं, इससे आप यदि मैसेज पढ़ भी लेते हैं फिर भी सेंडर के मोबाइल में डबल ब्लूटिक दिखाई नहीं देता है, इससे S.m.s. सेंडर यह समझता है कि रिसीवर में अभी हमारे मैसेज को पढ़ा नहीं है और जब वह पढेगा तो मुझे जवाब दे देगा।
Hide online status
जब हम सामान व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं, तो कोई भी व्यक्ति जब ऑनलाइन रहता है तो दूसरे डिवाइस में भी यदि उसका नंबर सेव है, तो वह ऑनलाइन दिखाई देता है, जिससे बहुत सारे लोग आपको ऑनलाइन देख कर मैसेज भेज सकते हैं, या किसी कार्य को करने के लिए कह सकते हैं। ऐसी स्थिति में यदि आप किसी को यह शो नहीं करना चाहते हैं कि ऑनलाइन है या ऑफलाइन तो एफएम व्हाट्सएप द्वारा इस फीचर को ऑफ किया जा सकता है। जिससे आप कितने समय ऑनलाइन थे जब इस समय ऑनलाइन है या नहीं यह किसी को भी पता नहीं लगेगा और आप हमेशा ऑफलाइन ही शो करेंगे। FM Whatsapp Download करने के पश्चात आपको इस प्रकार के विभिन्न फीचर्स का आनंद लेने का मौका प्राप्त हो सकता है। इसलिए बिना किसी देरी के आपको FM Whatsapp Download New Version और व्हाट्सएप के नए फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।
Massage scheduler
Massage scheduler FM Whatsapp का सबसे अच्छा फीचर माना जाता है, क्योंकि आपके जरूरत समय के अनुसार आपके व्हाट्सएप द्वारा किसी दूसरे को s.m.s. भेज सकता है, जिस समय आपको आवश्यकता हो इसका मतलब है, कि यदि आप किसी को आधी रात को ऐसा भेजना चाहते हैं, किंतु आप सोच रहे हैं कि पता नहीं आप रात को समय पर जग पाएंगे या नहीं इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि FM Whatsapp में कोई भी s.m.s. पहले से लिखकर उसका टाइम सेट कर सकते हैं, जिससे आपको हो यदि किसी को रात में मैसेज भेजना है, तो आप शाम को सोते समय की s.m.s. लिखकर और उसका टाइम सेट कर देते हैं, तो सेट किए गए समय के अनुसार आपका एसएमएस फॉरवर्ड कर दिया जाता है। इस सुविधा द्वारा यदि आपको रात में किसी को बर्थडे विश करना है, तो यह फीचर्स आपके बहुत काम आ सकता है, जिससे सामने वाले को लगेगा कि आप हमारे लिए या हमें बर्थडे विश करने के लिए रात को भी जग रहे हैं। इस प्रकार इस व्हाट्सएप Massage scheduler फीचर हमारी बहुत तरीके से मदद कर सकता है तथा इसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के अन्य कार्य के लिए भी कर सकते हैं इसका प्रयोग अलार्म की तरह किया जा सकता है।
Send Large Video Files up to 1GB
सामान व्हाट्सएप द्वारा आप बहुत अधि
क लंबे वीडियो यह फाइल नहीं भेजते हैं तथा इसे भेजने के लिए आपको इसे कई टुकड़ों में कट करना पड़ता है, किंतु एफएम व्हाट्सएप के Send large video files के ऑप्शन द्वारा आप 1GB के वीडियो फाइल बड़े आराम से भेज सकते हैं, जिससे आपको किसी भी मैसेज को भेजने के लिए यह किसी भी वीडियो को भेजने के लिए कई टुकड़ों में विभाजित करने की आवश्यकता नहीं होती है, तथा बड़ी आसानी से 1GB s.m.s. फाइल किसी को भी ट्रांसफर की जा सकती है, तथा इसे इसके ओरिजिनल साइज में भेजा जा सकता है। इस प्रकार आप न्यू वर्जन का FM Whatsapp Download करके किसी को भी 1GB तक की फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं तथा अपना डाटा एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
Send Any document files
ऑफिशियल Whatsapp पर हम कुछ प्रकार की ही डाक्यूमेंट्स फाइल एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर पाते हैं, किंतु FM Whatsapp में उपलब्ध Send Any document files फीचर्स द्वारा हम किसी भी प्रकार की फाइल को व्हाट्सएप के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर सकते हैं, इस प्रकार यह व्हाट्सएप हमें बहुत अधिक फीचर्स तथा सर्विस उपलब्ध कराता है। जिन व्यक्तियों को ऑफिशियल या नॉन ऑफिसियल के कारण विभिन्न प्रकार की फाइलों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करना पड़ता है, उनके लिए यह व्हाट्सएप बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। इसलिए यदि अभी तक आपने FM Whatsapp Download New Version नहीं किया है, तो जल्दी ही डाउनलोड कर लें और इसमें उपलब्ध विभिन्न प्रकार के नए फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
FM Whatsapp Download APK कैसे करें
यदि आप अपने फोन में ऑफिशियल व्हाट्सएप के बजाय एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे google Play Store से downoad नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ जरूरी बदलाव करने की आवश्यकता होती है। जिसके पश्चात ही आप FM Whatsapp को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर सबसे पहले Unknowen Sources के फीचर्स को ऑन करना होगा जिसके पश्चात आप निम्नलिखित तरीके से एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने गूगल सर्च इंजन में FM Whatsapp MOD APK सर्च करना होगा।
- गूगल सर्च इंजन से आपको FM Whatsapp MOD APK की फाइल डाउनलोड करनी होगी।
- फाइल डाउनलोड हो जाने के पश्चात आपको अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाने की आवश्यकता है।
- फाइल मैनेजर के डाउनलोड फाइल से FM Whatsapp MOD APK फाइल पर क्लिक करते हैं।
- FM Whatsapp MOD APK फाइल पर डबल क्लिक करने के पश्चात आपसे ऐप इंस्टॉल होने के लिए परमिशन मांगता है।
- आप यदि Allow के बटन पर क्लिक करते हैं तो ऐप इंस्टॉल होने लगता है।
- कुछ समय पश्चात ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपके सामने ओपन तथा अनइनस्टॉल का बटन दिखाई देता है।
- ओपन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने FM Whatsapp ओपन हो जाता है।
- वहां पर मोबाइल नंबर तथा अन्य डिटेल भर के आप लॉगिन कर सकते हैं।
FM Whatsapp में Account कैसे बनाये
FM Whatsapp में ऑफिसियल Whatsapp App की तरह की अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, अगर आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो आपको उसी नंबर को FM व्हाट्सएप्प में डालकर वेरीफाई करना होता है, और आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है। एफएम व्हाट्सएप में अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात आप उस में उपलब्ध फीचर्स का प्रयोग बड़ी आसानी से कर सकते हैं, तथा उसमें उपलब्ध फीचर्स का प्रयोग करने से यूजर को एक अलग इंटरफेस प्राप्त होता है, जिससे यूजर्स उसे प्रयोग करने के पश्चात अलग अनुभव प्राप्त करता है। इसलिए यदि आप ऐसा व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो आप सामान व्हाट्सएप की तरह ही उसने अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं या फ़िर FM व्हाट्सएप्प में अकाउंट क्रिएट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है।
- FM Whatsapp को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डाले।
- मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसको डालकर वेरीफाई कर लेना है।
- अब अपना नाम डालकर और बैकअप अकाउंट सेट करना है।
- अब आप FM व्हाट्सएप्प यूज़ कर सकते हैं।
निष्कर्ष
जैसा क्या बताया गया है कि लपक 500 मिलियन लोग इस समय भारत में व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं, जिसमें की कुछ लोग ही ऐसे हैं, जो व्हाट्सएप के एडवांस फीचर्स का प्रयोग करते हैं। इसलिए यदि आपको व्हाट्सएप के एडवांस फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है तो आप उपरोक्त लेख में बताया गए जानकारी के माध्यम से व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप के अलावा एडवांस ऐप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप का एडवांस है जिसे हम FM Whatsapp के नाम से जानते हैं। इससे संबंधित पूर्ण जानकारी उपरोक्त लेख में उपलब्ध कराई गई है इसलिए यदि आप ने अभी तक FM Whatsapp Download New Version नहीं किया है, तो व्हाट्सएप के बेहतरीन फीचर्स साफ करने के लिए आपको बहुत जल्दी ही FM Whatsapp Download कर लेना चाहिए जिससे आप व्हाट्सएप की दुनिया में अपडेट रह सकते हैं तथा अपडेटेड व्हाट्सएप का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप के नए फीचर्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न
FM WhatsApp Download कैसे करें?
FM WhatsApp Download करने के लिए आपको गूगल सर्च इंजन की आवश्यकता है, जहां से आप एपीके फाइल डाउनलोड करने के पश्चात उपरोक्त लेख में बताएंगे विधि के अनुसार FM WhatsApp Download कर सकते हैं। जिससे आपको व्हाट्सएप के नए अपडेट फीचर प्राप्त होंगे और आपके सामने बेहतरीन व्हाट्सएप इंटरफेस होगा जहां पर आप नए इंटरफ़ेस का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
FM WhatsApp कौन से देश का है?
जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर डिवेलप करने वाला डेवलपर्स Foud Makkad अमेरिका के निवासी हैं। इससे यह कहा जा सकता है कि व्हाट्सएप अमेरिका का एक MOD APK व्हाट्सएप मैसेज का प्रयोग ऑफिशियल व्हाट्सएप से बेहतर फीचर प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
FM WhatsApp APK डाउनलोड करें?
FM WhatsApp APK फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल सर्च इंजन की आवश्यकता है, जहां पर आप सर्च बार में यदि FM WhatsApp APK फाइल लेते हैं, तो आपके सामने बहुत सारे FM WhatsApp APK फाइल दिखाई देती हैं, जिनमें से कोई फाइल को डाउनलोड करके आप बड़ी आसानी से FM WhatsApp की APK ऑल डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या FM WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
एफएम व्हाट्सएप के इस्तेमाल के सुरक्षा नीति पर अभी बहुत सारे सवाल उठते हैं, किंतु जहां तक मेरा अनुमान है तो एफएम व्हाट्सएप का प्रयोग करना पूर्ण रूप से सुरक्षित है, क्योंकि यदि यह सुरक्षित होता तो ओरिजिनल व्हाट्सएप इसे अपने साथ जोड़ कर नहीं रखता।