सुविधाओं के इस दौर में आज आप ऑनलाइन के मध्यम से कोई भी जानकारी बड़े ही आसानी से एक ही क्लिक में प्राप्त कर सकते हैं. भारत सरकार की मुहिम डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भुइयां नामक एक कंप्यूटरीकरण योजना चालू करी है|
आज हम इस लेख में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जरहित भुइयां छत्तीसगढ़ पोर्टल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे! इसके दो भाग हैं भुइयां(cg bhuiyan) और भू नक्शा (cg bhunaksha)| जहां भुइयां आपको खसरा व खाता से संबंधित सारी जानकारी देता है वही भू नक्शा आपको खसरे के नक्शे से संबंधित सारी जानकारी देता है| नागरिको के लिए खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) देखने की सुविधा भुइयां के द्वारा उपलब्ध कराई गयी है| जिसमें प्रथम विकल्प (P-I I) जिसमें आप भूमि के खसरा खाता संख्या के साथ आदि जानकारी मिल जाएगी और दूसरा विकल्प (B-I) जिस पर आप सभी भूमि खसरा की नकल कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं| छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि से संबंधित दस्तावेज़ों के ऑनलाइन प्रबंधन की योजना पर काम करते हुए जनता को यह सौगात दी है कि अब आसानी से अपनी भूमि से संबंधित दस्तावेज़ ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं,इस डिजिटल पोर्टल का उद्देश्य ऑनलाइन दस्तावेज़ प्राप्त कराने के साथ ही भूअभिलेख(bhu abhilekh) से संबंधित जानकारियों और कठिन शब्दावलीयो को आम जनता के बीच आसानी से समझाना भी हैं|
[lwptoc]खतौनी (B-I) एवं खसरा (P-II) देखने की विधि
1-सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ भुइयां के आधिकारिक पोर्टल पर जाए (https://bhuiyan.cg.nic.in/)|
2-इसके बाद आपको दाई तरफ दिए गए डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन लिंक पर क्लिक कीजिए|
3-अब आप नए पेज पर अपना ग्राम चुने या फिर अपना ग्राम कोड डालकर खसरा खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं|
4-ग्राम का चयन कर लेने के बाद आपको अपना नाम या फिर अपना खसरा नंबर भरना होगा|
5-अगर आपने सभी जानकारी सही दी होगी तो आप अपने खसरा या खतौनी की रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकेंगे|
6-अब आप B1 या pII report की पीडीएफ फाइल फाइल को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर डाउनलोड कर सकते हैं|
भू नक्शा (cg bhunaksha) देखने की विधि
1-सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ भुइयां के आधिकारिक पोर्टल पर जाए (https://bhuiyan.cg.nic.in/)|
2- इसके बाद नक्शे के लिंक पर क्लिक करें|
3-उसके बाद आप अपना डिस्ट्रिक्ट तहसील R1 और अपना ग्राम चुने|
4- इसके बाद आपको दाएं तरफ एक नक्शा दिखेगा उस नक्शे में जाकर आप अपने दिए हुए खसरा नंबर पर जाकर क्लिक करें|
5-जैसे ही आप अपने खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे आपको आपके प्लॉट की सारी जानकारी दिख जाएगी|
5-अब आप मैप रिपोर्ट पर जाकर अपने प्लॉट की रिपोर्ट को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे! आप अपने खसरा या खतौनी की भी रिपोर्ट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं|
अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए दिए गए लिंक को ध्यान से पढ़े-
FAQ(Frequently asked question)
क्या है छत्तीसगढ़ का भुइयां?
उत्तर-छत्तीसगढ़ का भुइयां एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के किसी भी विभाग का खाता नंबर या खसरा नंबर प्राप्त किया जा सकता है|
क्या हम लोग नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं?
उत्तर-जी हां आप भू नक्शा भुइयां की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं|
कौन सी वेबसाइट पर हम अपना खसरा एवं खतौनी देख सकते हैं?
उत्तर- आप इस वेबसाइट पर (https://bhuiyan.cg.nic.in/) जाकर अपना खसरा एवं खतौनी देख सकते हैं|
इस योजना के कितने अंग हैं?
उत्तर-इस योजना के दो अंग भुइयां व भू-नक्शा हैं|