Btech Ke Baad Kya Kare की जीवन को आसान बनाया जा सके

B-Tech यानी बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी आधुनिक समय की टेक्नोलॉजी से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कोर्स है जिसके लिए प्रत्येक स्टूडेंट ने सपना देखा है। बीटेक करने के पश्चात प्रत्येक स्टूडेंट की इंजीनियर बनने का सपना और सफर दोनों प्रारंभ होते हैं। यदि आप B-Tech कर लेते हैं, तो आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पहला कदम रखते हैं। आधुनिक समय में प्रत्येक स्टूडेंट बीटेक की पढ़ाई के लिए उत्सुक हो रहा है, क्यों कि बीटेक ही एक ऐसा क्षेत्र है, जो आधुनिक डिजिटली करण की दुनिया से टेक्नोलॉजी को जोड़ कर रखे हुए हैं, इस लिए यदि आपने B-Tech किया हुआ है और आप बीटेक के बाद करियर बनाने के लिए सोच रहे हैं और btech ke baad kya kare के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपके लिए B-Tech करने के पश्चात बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं। इस लिए बीटेक एक ऐसा क्षेत्र है, जो आधुनिक समय में आपको नौकरी के साथ-साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में रास्ते खोलता है, जिनके माध्यम से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आप अपने साथ-साथ अपने पारिवारिक जीवन को सुख सुविधाओं पूर्वक व्यतीत कर सकते हैं।

B-Tech बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी क्या है

btech ke baad kya kare

बीटेक यानी बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंगके क्षेत्र में पढ़ाई करने का एक विषय है, जिसके अंतर्गत इसमें कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि जैसे विभिन्न विशेषज्ञता वाले विषयों का अध्ययन कर सकते हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए एक इंजीनियर बन सकते हैं। B-Tech 4 साल में 8 सेमेस्टर के द्वारा पूरा होने वाला एक स्नातक स्तर का टेक्निकल कोर्स है इसके पश्चात आप इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करके किसी प्राइवेट या निजी संस्था में इंजीनियर के रूप में कार्य कर सकते हैं और एक बेहतर सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। बैचलर आफ टेक्नोलॉजी का कोर्स 4 साल में पूरा होता है, किंतु जैसे ही 3 साल पूरे होते हैं चौथे साल उसे क्षेत्र से संबंधित इंजीनियरिंग से संबंधित किसी संस्था या वर्कशॉप पर प्रैक्टिकल रूप में कार्य को करने का अवसर प्राप्त होता है। 

उसके पश्चात छात्रों का बैचलर आफ टेक्नोलॉजी कोर्स पूरा हो जाता है। किंतु जैसे ही सातवां सेमेस्टर समाप्त होता है छात्रों के सामने एक बड़ी समस्या सामने आती है वह है कि B-Tech के बाद क्या करें क्यों कि कुछ छात्र बीटेक करने के बाद जॉब करना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग बीटेक करने के पश्चात ऊपरी स्तर की पढ़ाई करना पसंद करते हैं। किंतु कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जिनको क्या करना है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होता है, जिसके कारण छात्र अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि आगे की पढ़ाई की जाए या फिर यहीं पर पढ़ाई को रोक कर जॉब करके जीवन को सेटल किया जाए।  बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी का कोर्स इंटरमीडिएट के पश्चात किया जाता है, जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी से संबंधित विभिन्न विषय का अध्ययन करके इंजीनियर की उपाधि प्राप्त की जाती है। बैचलर आफ टेक्नोलॉजी करने के पश्चात प्राप्त डिग्री एक अच्छी संस्थान में इंजीनियर के रूप में कार्य करने में सहयोग करती है।

इसलिए यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप को B-Tech करने की आवश्यकता है। B Tech करने के लिए आपको जेईई जैसी कठिन प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना होता है, इसके पश्चात ही आप बीटेक करने के लिए प्रवेश प्राप्त करते हैं। नेशनल लेवल पर होने वाली यह परीक्षा छात्रों को अत्यधिक मेहनत करने पर मजबूर करती है, क्यों कि यदि आप इस परीक्षा में पूर्ण रूप से काबिलियत हासिल करके नहीं बैठते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं होती है जिससे आप का एडमिशन बीटेक के लिए नहीं हो पता है। इसलिए यदि आप जितनी अधिक मेहनत और तैयारी करके B-Tech की प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं आपको उतना अच्छा कॉलेज प्राप्त होता है। इसलिए यदि आप अच्छे कॉलेज और अच्छे पाठ्यक्रम के साथ इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको बेहतर तरीके से जेईई की परीक्षा पास करने की आवश्यकता होती है।

Btech Ke Baad Kya Kare (बिटेक के बाद क्या करें)

जेईई जैसी परीक्षाओं को पास करने के पश्चात जब कोई भी व्यक्ति बीटेक की पढ़ाई पूरा करता है, तो यह उसके लिए बहुत ही सराहनीय पल होता है, किंतु B-Tech करने के पश्चात एक समय ऐसा भी आता है, कि वह समय जेईई की परीक्षा से भी कठिन लगता है, क्यों कि उसे समय btech ke baad kya kare कि उनका जीवन सफल हो जाए इस का चयन करने में उन्हें बड़ी कठिनाई होती है, क्यों कि यह फैसला उसके जीवन को बदल सकता है, या फिर उसके जीवन को बर्बाद भी कर सकता है। इस लिए यदि आपने बीटेक कर लिया है और आप btech ke baad kya kare जैसी चिंता से ग्रसित होकर बैठे हैं, तो आपके लिए B-Tech करने के बाद कुछ विभिन्न प्रकार के कोर्स तथा नौकरियां करने का आप्शन उपलब्ध होता है। जिन्हें आप अपनी परिस्थितियों के अनुसारकर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो बीटेक करने के बाद आप को आगे की एजुकेशन के लिए तैयारी करके आगे की एजुकेशन प्राप्त करना चाहिए और यदि आप B-Tech करने के पश्चात अपनी पढ़ाई को विराम लगाकर आगे नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको विभिन्न कंपनियां जॉब ऑफर करती हैं। यह जॉब ऑफर कैंपस प्लेसमेंट से लेकर अन्य विभिन्न बाहरी कंपनियां भी जॉब ऑफर करती हैं। इसके अलावा आपके पास बीटेक करने के बाद विभिन्न आप्शन उपलब्ध होते हैं जिनसे आप अपना करियर बना सकते हैं जो निम्नलिखित हैं

  • कैंपस प्लेसमेंट 
  • MTech/ME की पढ़ाई करें 
  • एमबीए करें 
  • सिविल सर्विसेस की तैयारी करें 
  • अन्य शॉर्ट कोर्स करें 
  • प्राइवेट कंपनियां
  • इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम
  • पीएसयू नौकरियां
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)

कैंपस प्लेसमेंट 

btech ke baad kya kare

जब किसी भी इंस्टिट्यूट या महाविद्यालय में कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करता है, तो उसके पश्चात विश्वविद्यालय तथा इंस्टीट्यूट द्वारा विभिन्न कंपनियां को कैंपस में स्टूडेंट को जॉब तथा इंटर्नशिप ऑफर करने के लिए कैंपस में बुलाया जाता है। जहां से कंपनियां स्टूडेंट को एक एंप्लॉयमेंट या इंटर्नशिप करने के लिएअपनी-अपनी कंपनियों में सलेक्शन करके ले जाते हैं। केंपस प्लेसमेंट के लिए कैंपस में उपलब्ध प्लेसमेंट डिपार्मेंट छात्रों को प्लेसमेंट उपलब्ध कराने के विभिन्न तरीके बताता है तथा उनका बायोडाटा तैयार करता है। इसके पश्चात केंपस प्लेसमेंट में आई हुई सभी कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से छात्रों का चयन करती हैं औरउन्हें जॉब ऑफर करती हैं, या फिर इंटर्नशिप के लिए ऑफर देती हैं। छात्र जिस कैंपस या महाविद्यालय में अध्ययन करता है, यह कंपनियां वहीं पर जाकर छात्रों का इंटरव्यू तथा सिलेक्शन करती हैं। कैंपस के अंदर होने वाले सिलेक्शन को ही कैंपस प्लेसमेंट कहा जाता है। यदि आपने बीटेक किया हुआ है, तो B-Tech के बाद जॉब प्रारंभ करने के लिए, आपके पास कैंपस सिलेक्शन या प्लेसमेंट एक बेहतर ऑप्शन होता है। जहां पर आपको btech ke baad kya kare की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है, आप बड़ी आसानी से अपने ही क्षेत्र की एक जॉब प्रारंभ कर सकते हैं।

MTech/ME की पढ़ाई करें

ME की पढ़ाई करें

बीटेक करने के बाद यदि आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तोआप टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते हैंजिसमें आप मटके तथा एमपी की पढ़ाई कर सकते हैंमैच को मास्टर आफ टेक्नोलॉजी तथा आर्मी कोमास्टर्स आफ इंजीनियरके नाम से जाना जाता हैयदि आपबीटेक करने के बाद जॉब नहीं करना चाहते हैं और B-Tech से संबंधित ऊपरी पढ़ाईकरना चाहते हैं तो आपके लिए मटके और मां दोनों ऑप्शन ही बहुत ही बेहतर होते हैंजो आपकोइंजीनियरिंग के क्षेत्र मेंया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री उपलब्ध कराते हैंजो पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का एक कोर्स होता है एमटेक फुल टाइम कोर्स 2 साल का स्नातकोत्तर कार्यक्रम है जिसमें B-Tech या बीई करने के बाद 4 सेमेस्टर होते हैं। मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी को विभिन्न विशेषज्ञताओं जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, केमिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल आदि के रूप में पेश किया जाता है। फुल टाइम एमटेक एमटेक कोर्स का सबसे लोकप्रिय प्रकार है। टेक के बाद पीएचडी करनी चाहिए। आपने एम. टेक के बाद पीएचडी करने का फैसला कर लिया है, तो आपका टीचिंग या रिसर्च में करियर बना सकते हैं। भारत में हायर एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और आईआईटी और एनआईटी जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों को ग्रांट दिया है।

एमबीए करें 

एमबीए करें 

यदि आप बीटेक कर चुके हैं और आप को जॉब के अलावा अन्य क्षेत्र में अध्ययन करने का मन है तो आप B-Tech करने के बाद एमबीए भी कर सकते हैं। एमबीए  2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है जिसे मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के नाम से जाना जाता है। जिसमें बिजने स से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है। यदि आप एमबीए करते हैं, तो आपको व्यवसाय कौशल, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन कौशल, टेक्निकल स्किल, कॉन्सेप्चुअल स्किल, इंटरप्रेटेशनल मैनेजमेंट स्किल आदि विषयों से संबंधितअध्ययन करने का अवसर प्राप्त होता है। जहां से आप बिजनेस में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के स्किल सीखते हैं और उनका अध्ययन करते हैं। एमबीए को बीबीए के पश्चात भी किया जा सकता है। किंतु जिन लोगों को बीटेक करने के पश्चात बिजनेस के क्षेत्र में जाना होता है ऐसे लोग बिजनेस के बारे में जानकारी लेने के लिए एमबीए का कोर्स करते हैं, जो उनको बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराता है। इस कोर्स को करने के पश्चात स्वयं का कोई भी बिजने सप्रारंभ कर सकते हैं या फिर किसी भी प्राइवेट सेक्टर में एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्य कर सकते हैं, जहां से आपको अच्छी सैलरी प्राप्त होती है, जो आपके जीवन को संचालित करने में अहम भूमिका निभाती है। इस लिए यदि आप बीटेक के बाद क्या करें की चिंता में है, तो आपके लिए एमबीए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। जहां से आप अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में जॉब के साथ-साथ अपने स्वयं का कोई स्टार्ट अप कर सकते हैं। 

सिविल सर्विसेस की तैयारी करें

btech ke baad kya kare

बीटेक करने के बाद इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नहीं जाना चाहते हैं तो आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं जहां से आप आईएस तथा पीसीएस की तैयारी कर सकते हैं और सिविल सर्विसेज के विभिन्न पदों पर काम कर सकते हैं। सिविल सर्विसेज की तैयारी को दो भागों में विभाजित किया जाता है, जिसमें आईएस एडमिनिस्ट्रेटिव लेवल की सर्विस के लिए होती हैं तथा पीसीएस अधिकारी Provincial Civil Service क्षेत्र में अपना योगदान देते हैं। दोनों ही प्रकार के अधिकारी बनने परअच्छी सैलरी के साथ-साथ एक सम्माननीय पद प्राप्त होता है, किंतु इसके लिए आपको ऑल ओवर इंडिया लेवल का एग्जाम पास करना होता है और उसके अनुसार जितनी रैंक आपके एग्जाम में आती है उसी के हिसाब से आपको पद दिए जाते हैं। इस लिए यदि आप आईएएस या पीसीएस के उच्चतम पद पर रहना चाहते हैं तो आपको सिविल सर्विसेज की तैयारी अच्छी प्रकार से करनी होती है। जिसमें आपको लगभग 2 से 3 साल का समय देना पड़ता है, इसके पश्चात ही आप सिविल सर्विसेज के एग्जाम को अच्छे तरीके से पास कर सकते हैं और अच्छी रैंक प्राप्त कर सकते हैं। जहां से आपको अधिकारी बनने का अवसर प्राप्त होता है। इस लिए यदि आपने बीटेक किया है किंतु B-Tech करने के पश्चात आप इंजीनियर या टेक्नीशियन नहीं बनना चाहते हैं, तो आप सिविल सर्विसेज की तैयारी करके एक अधिकारी बन सकते हैं और अपना योगदान सिविल सर्विस में दे सकते हैं। सर्विसेज का एग्जाम पास करने के पश्चात आप अपनी योग्यता और रैंक के हिसाब से निम्नलिखित पद प्राप्त कर सकते हैं

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)
  • भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)
  • भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस)
  • भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस)
  • भारतीय डाक सेवा (आईपीओएस)
  • भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस)
  • भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस)
  • भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस)
  • भारतीय व्यापार सेवा (आईटीएस)
  • रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़)

सिविल सेवाओं के माध्यम से तीन प्रकार के यूपीएससी पदों पर भर्ती की जाती है: 

  • अखिल भारतीय सिविल सेवा 
  • ग्रुप ए सिविल सेवा
  • ग्रुप बी सिविल सेवा

अन्य शॉर्ट कोर्स करें

आधुनिक समय में बहुत से ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध हैं जिनका 6 महीने या 1 साल में पूरा किया जा सकता है और ऐसे कोर्स हमारे व्यापारिक जीवन या जॉब के लिए बहुत ही सहयोगी होते हैं। इस लिए आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के ऐसे कोर्स उपलब्ध हैं, जो आपको जॉब दिलाने में सहयोग करते हैं। इस लिए यदि बीटेक कर चुके हैं और आपको अभी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं प्राप्त हुआ है, तो आप कुछ विशेष प्रकार के शॉर्ट कोर्स करके जॉब प्राप्त कर सकते हैं, जो कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, बिजनेस तथा ऑफिशियल वर्क से जुड़े हुए होते हैं। ऐसे स्किल जो बिजनेस को बढ़ाने तथा बिजनेस और जॉब करने में सहयोग करती है। ऐसे सभी स्किल से संबंधित कुछ कोर्स बनाए गए हैं, जिनको बहुत ही कम समय और कम पैसों में पूरा किया जा सकता है। यदि आप शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन कंप्यूटर लैंग्वेज डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस स्किल मैनेजमेंट के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के ऑफिस वर्क स्किल कोर्स होते हैं। जिन्हें करने के पश्चात आप बड़ी आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यह शॉर्ट टर्म कोर्स आपके डिग्री और डिप्लोमा के साथ जुड़कर आप की स्किल का विकास करते हैं जिसके कारण आप को जब पाना आसान हो जाता है। इस लिए यदि आपने बीटेक के बाद क्या करें कि आपको बढ़िया आसानी से जब प्राप्त हो जाए, तो इसके लिए आप विभिन्न प्रकार के टेक्निकल तथा बिजनेस मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स कर सकते हैं, जिससे आपको जब प्राप्त होती है और आपको अपने जीवन को आगे बढ़ाने में सहयोग प्राप्त होता है।

प्राइवेट कंपनियां

प्राइवेट कंपनियां

यदि आपने अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी कर ली है और आपको अभी कैंपस सिलेक्शन नहीं हुआ है या फिर आपकी रैंकिंग बहुत कम है, जिसके कारण आपको कैंपस सिलेक्शन नहीं हो पा रहा है, तो आप विभिन्न प्रकार के प्राइवेट कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जहां से आप को बड़ी आसानी से जब प्राप्त हो सकती है। आधुनिक समय में प्राइवेट कंपनियों के पास जॉब उपलब्ध होती है, इस लिए यदि आप B-Tech कंप्लीट करने के पश्चात किसी भी प्राइवेट कंपनी में अप्लाई करते हैं, तो उन कंपनियों में आपकी योग्यता के अनुसार जॉब उपलब्ध होती है, तो आप को जॉब दी जाती है। ज्यादातर कंपनियों में बीटेक करने वालों के लिए जॉब उपलब्ध होती है, क्यों कि सभी कंपनियां कैंपस सिलेक्शन के लिए नहीं जा सकती हैं, जिसके कारण जो कंपनियां कैंपस सिलेक्शन के लिए नहीं जाती हैं, उनके पास B-Tech से संबंधित स्टूडेंट के लिए जॉब उपलब्ध होती है। यदि आपने बीटेक कंप्लीट किया है और आप जॉब करना चाहते हैं तो आप अपना रिज्यूम किसी भी प्राइवेट कंपनी में भेज सकते हैं। रिज्यूम भेजने के लिए आप उसे कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट कंपनी के गेट पर जाकर आप एचआर डिपार्टमेंट में जाकर संबंधित अधिकारी से मिल सकते हैं और इंटरव्यू के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। यदि आप इंटरव्यू में पास होते हैं, तो आपको प्राइवेट कंपनी द्वारा जॉब उपलब्ध कराई जाती है, जहां से आप अच्छी इनकम कर सकते हैं, क्योंकि आपको कम से कम ढाई से तीन लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ शुरुआत की जाती है और यह पैकेज 12 से 15 लाख भी हो सकता है।

इंजीनियरिंग सर्विस एक्जाम

btech ke baad kya kare

यदि आप बीटेक करने के पश्चात गवर्नमेंट इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आप इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं। इस तैयारी के अंतर्गत आपको इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम पास करने के विभिन्न तरीके तथा सिलेबस का अध्ययन कराया जाता है। इसके पश्चात आप सिविल सर्विस एग्जाम में भाग लेते हैं और सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में एक सिविल इंजीनियर के रूप में कार्य करते हैं। सिविल इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए सिविल सर्विस एग्जाम की तरह ही तैयारी करनी होती है और इस तरह रैंक के अनुसार आप को पद दिए जाते हैं इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के अंतर्गतआप देश तथा प्रदेश सरकार के विभिन्न 

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • दूरसंचार इंजीनियरिंग

PSU पीएसयू नौकरियां

PSU पीएसयू नौकरियां

सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम या पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं तो आप को बीटेक कंप्लीट करना बहुत ही आवश्यक होता है। यदि आपने बीटेक कंप्लीट कर ली है और आप सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों में जॉब करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ऐसे क्षेत्र होते हैं जिनमें 51% से अधिक शेयर केंद्र सरकार या राज्य सरकार के पास होते हैं अर्थात ऐसी कंपनियां जिनके 51% से अधिक शेयर राज्य सरकारों तथा केंद्र सरकारों के पास होते हैं, ऐसी कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के अंतर्गत आती हैं। जिन्हें अर्ध सरकारी कंपनियां भी कहा जाता है, इसमें भाग लेने के लिए आपको गेट का एग्जाम पास करना बहुत ही आवश्यक होता है। इन नौकरियों को गेट के एग्जाम की रैंकिंग के हिसाब से दिया जाता है। PSU के अंतर्गत एनएलसी, एनपीसीआईएल, बीआईएस, एनटीपीसी, एनटीपीएससी, राइट्स, टीएचडीसी, गेल, ईआईएल, एनबीसीसी, ओपीजीसी, एनएचपीसी, बीएसएनएल, एएआई, डीवीसी जीईटी, सेल, एचसीएल और ओएचपीसी जैसी कई प्रतिष्ठित कंपनियों की भर्ती की जाती है। पीएसयू निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं तथा इनमें निम्नलिखित मुख्य कंपनियां शामिल हैं 

  • महारत्‍न पीएसयू (भेल, गेल, आईओसीएल, सेल आदि)
  • नवरत्‍न पीएसयू (बीईएल, ऑयल इंडियन लिमिटेड, पावर ग्रिड आदि)
  • मिनीरत्न पीएसयू (भारत संचार निगम लिमिटेड, पीईसी लिमिटेड, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड)

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)

btech ke baad kya kare

यदि आपने बीटेक कंप्लीट कर लिया है और आप इंजीनियरिंग या टेक्निकल क्षेत्र में जॉब नहीं करना चाहते हैं, तो आप B-Tech कंप्लीट करने के पश्चात पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जहां से आप मैनेजमेंट से संबंधित पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं और मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते हैं या फिर स्वयं का बिजनेस स्थापित कर सकते हैं। पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में बिजनेस मैनेजमेंट के विभिन्न तौर-तरीके तथा रख रखाव संबंधित कोर्स तथा विषय का अध्ययन किया जाता है। इसके पश्चात व्यक्ति को सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में मैनेजमेंट के विभिन्न पदों में जॉब प्राप्त होती है। यदि आप btech ke baad kya kare कि आप टेक्निकल के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जा सके, तो आपको पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट करना बहुत ही आवश्यक है। यह आप को मैनेजमेंट के क्षेत्र में उच्च पद वाली जॉब दिलाने में सहयोग करता है। इस लिए यदि आपने बीटेक किया हुआ है और आप B-Tech करने के पश्चात मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आपको पीजीडीएम कोर्स करना होता है, जो की 2 साल और 4 सेमेस्टर में कंप्लीट हो जाता है। साथ ही साथ इसमें टेक्निकल कोर्स केअनुसार पैसा भी कम लगता है। इस लिए यदि आप मास्टर डिग्री लेना चाहते हैं या पोस्ट ग्रेजुएट करना चाहते हैं, तो उसके लिएआप पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और बीटेक करने के बाद अच्छी जॉब प्राप्त करने के लिए बीटेक सर्टिफिकेट के साथ-साथ पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट लगा सकते हैं, जो आपको अच्छी सैलरी दिलाने में सहयोग करता है।

Btech के बाद के लिए कुछ अन्य कोर्स 

बीटेक के बादकुछ लोग इंजीनियरिंग तथा टेक्निकल क्षेत्र में जॉब करना पसंद करते हैं किंतु कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जोआगे की पढ़ाई जारी रखते हैंइसके अलावा कुछ लोग ऐसे होते हैं ना तो इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जॉब करते हैं और ना ही इस क्षेत्र की पढ़ाई को आगे जारी रखते हैं इसलिए ऐसे लोग कुछ अन्य विशेष प्रकार के कोर्स करने कीकोशिश करते हैंजो उनको B-Tech करने के बादआसानी से जॉब दिला सकें इसलिए ऐसे लोगbtech ke baad kya kare कि उनको बढ़िया आसानी से बीटेक कंप्लीट करते ही जब प्राप्त हो जाए या बीटेक के साथक्या करें कि उनको अच्छी सैलरी वाली जॉब प्राप्त हो इसके लिए आपको उपरोक्त विभिन्न प्रकार के कोर्स तथा डिप्लोमा बताए गए हैंजिनको करने के पश्चात B-Tech के साथअच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं किंतु यदि आप उपरोक्त कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो आप बीटेक के बाद अपना करियर बनाने के लिए निम्नलिखित कोर्स भी कर सकते हैं जो आपको आपका कैरियर बनाने में सहयोग करते हैं तथा अच्छी सैलरी वाली जॉब प्राप्त करने में आपकी मदद भी करते हैंयह क्वेश्चन निम्नलिखितहै

  • Tally Course
  • Digital marketing  
  • Business Analytics Course
  • Business Accounting and Taxation Course 
  • Financial Risk Manager (FRM) Course
  • Project Management Course
  • Certificate in advanced industrial automation – chemical engineering
  • Certificate in chemical engineering and plant design
  • Certificate in fundamentals of chemical engineering
  • Certificate in fundamentals of engineering chemistry
  • Certificate in soil and water chemistry
  • Certificate in construction project management
  • Certificate in construction cost estimating and cost control
  • Certificate in structural and civil engineering concepts
  • Advanced diploma in civil and structural engineering 
  • Java, python, C, C++, SQL, HTML and other programming languages
  • Software Testing
  • Data Visualization Course
  • Mobile app development Course
  • DBA-MySQL
  • VLSI Design

निष्कर्ष

जैसा कि आपने उपरोक्त लेख में btech ke baad kya kare की आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्त हो, के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की है।  यदि आप भी अभी तक इस सोच में बैठे हैं कि btech ke baad kya kare कि आपका जीवन सफल रहे, तो आप उपरोक्त लेख का अध्ययन कर सकते हैं और अपने अनुसार किसी एक तरीके का चयन करके अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। जानकारी के अभाव में कुछ ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो B-Tech कर लेते हैं किंतु उनका बीटेक में किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं होता है, तो ऐसे स्टूडेंट आगे चलकर बीटेक या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नहीं जाना चाहते हैं या फिर कुछ लोग B-Tech करने के बाद जॉब प्रारंभ नहीं करना चाहते हैं उनको आगे की पढ़ाई करना होता है। ऐसे में बीटेक कंप्लीट होते ही छात्रों के सामने बीटेक के बाद क्या करें जिससे उनका करियर प्रभावित न हो और उनको आगे आने वाले समय में अच्छी सैलरी वाली जॉब प्राप्त हो ऐसे स्टूडेंट के लिए इस लेख में विभिन्न तरीके तथा कोर्स बताए गए हैं, जो बीटेक कंप्लीट करने के बाद छात्र कर सकते हैं और यह कोर्स उनके जीवन में जॉब प्राप्त करने तथा बिजनेस में आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं। जिससे उनको अच्छी सैलरी और उनके बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट होता है, जिससे उनका जीवन सफलतापूर्वक प्रतीत होता है। 

लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न 

बीटेक के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

B-Tech करने के पश्चात आपको विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर किया जाता है। किंतु यदि आप बीटेक करने के पश्चात जॉब नहीं करना चाहते हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं या फिर किसी अन्य प्रकार का डिग्री या डिप्लोमा संबंधित कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके लिए निम्नलिखित कोर्स बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं।

  • Tally Course
  • Digital marketing  
  • Business Analytics Course
  • Certificate in fundamentals of chemical engineering
  • Certificate in fundamentals of engineering chemistry
  • Certificate in soil and water chemistry 
  • Mobile app development Course
  • DBA-MySQL
  • VLSI Design

बीटेक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

यदि आप B-Tech करने के बाद जॉब करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपको बीटेक करने के बाद कितनी सैलरी प्राप्त होगी तो यह बीटेक करने के अलग-अलग क्षेत्र पर निर्भर होता है, कि आपने किस सब्जेक्ट और किस क्षेत्र से बीटेक किया है। इसके अलावा आप की B-Tech की रैंकिंग और आपके बीटेक कंप्लीट करने वाले कॉलेज के साथ-साथ नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू पर भी निर्भर होता है। अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग सैलरी होती है, किंतु यदि आपने B-Tech कर रखा है तो आपको 3 लाख से 50 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज प्राप्त हो सकता है।

बीटेक की 4 साल की फीस कितनी है?

B-Tech करने के 4 साल की फीस का निर्धारण अलग-अलग किया जाता है। आप जिस प्रकार की ब्रांच से बीटेक करते हैं और आपको जिस प्रकार का कॉलेज प्राप्त होता है, फीस का निर्धारण भी उसी प्रकार किया जाता है। इसके अलावा यदि आपने गवर्नमेंट कॉलेज से बीटेक किया हुआ है तो आपको आरक्षण भी प्राप्त होता है, यदि आप आरक्षण की श्रेणी में आते हैं, तो आपके फीस बहुत ही काम हो जाती है। इस लिए B-Tech की फीस के बारे में स्पष्ट रूप से कह पाना बड़ा मुश्किल है, किंतु यदि आप एक गवर्नमेंट कॉलेज से बीटेक करते हैं, तो आपको 4 साल के लिए कम से कम 2 लाख से ₹800000 फीस देनी हो सकती है, यह अलग-अलग कॉलेज पर निर्भर करता है।

बीटेक के बाद कौन सी मास्टर डिग्री सबसे अच्छी है?

बीटेक करने के पश्चात आप एमटेक तथा एमई की मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं जो टेक्नोलॉजी से संबंध रखती है। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट तथा अन्य क्षेत्रों में भी मास्टर की डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment