किसान और खेती भारत देश के दो बहुत ही महत्वपूर्ण भाग हैं, या यूं कहें खेती और किसान भारत देश की रीढ़ की हड्डी है, यह देश को आगे बढ़ने में बहुत ही मददगार साबित होते हैं। हमारे देश का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा खेती एवं किसान के सहारे ही चल रहा है, पहले जमाने में खेती के लिए बैल और हल का उपयोग किया जाता था परंतु आज के समय में बैल और हल की जगह ट्रैक्टर और आधुनिक मशीनों ने ले ली है। और सभी जानते हैं कि, इन आधुनिक मशीनों को चलने के लिए डीजल तेल की जरूरत पड़ती है, जोकि बाजार में महंगे दामों में मिलता है तो इस परिस्थिति में किसान को महँगा डीजल खरीदना पड़ता है। और उससे अपनी खेती में उपयोग होने वाली मशीनों को चलाता है। हालांकि आधुनिक मशीनों का उपयोग करने से खेती के उत्पादन में वृद्धि तो हुई है। लेकिन किसान की लागत भी बढ़ी है इसका मतलब अब उसको खेती करने के लिए ज्यादा धन खर्च करना पड़ता है, तो इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने Diesel Anudan की योजना निकाली है, जिसके तहत किसान डीजल खरीद पर सरकार से सब्सिडी के रूप में अपना कुछ हद तक पैसा वापस ले सकते हैं, ताकि कुछ हद तक उनके धन खर्च में कमी आए और वह आराम से अपनी खेती-बाड़ी कर सकें और जनता को भी खेत से उपजे हुए सामान सस्ते में मिल सके।
डीजल की खरीद पर सब्सिडी लेने के लिए किसानों को अपना Diesel Anudan पंजीकरण करवाना होगा तभी उनको डीजल की खरीद पर सब्सिडी मिल पाएगी। इस लेख में हम आपको बताएँगे कैसे आप Diesel Anudan Form Online भर पाएंगे और लाभ उठा पाएंगे सरकार की डीजल अनुदान योजना का।
Also Read: Chatrapati Shivaji Maharaj Shetkari Sanman Yojana
डीजल अनुदान बिहार सरकार
सरकार हर बार किसानों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग से एक बजट पास करती है जिसमें वह सिर्फ किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखती है। पिछले साल सरकार ₹40 प्रति लीटर सब्सिडी दे रही थी और अब इस बार सरकार ने ₹40 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹50 प्रति लीटर सब्सिडी कर दी है जिससे किसान भाई आसानी से अपनी खेती कर सकें।
Diesel Anudan Form Online भरने के लिए कुछ जरूरी क़ागज़ात
डीजल अनुदान में अपना पंजीकरण कराने के लिए किसानों को कुछ कागजातों की जरूरत पड़ेगी जो कुछ इस प्रकार है, इन कागजों के बिना किसान अपना डीजल अनुदान फॉर्म ऑनलाइन नहीं भर पाएंगे।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ज़मीन की खसरा खतौनी
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता किताब
सब्सिडी का पैसा आपके बैंक के खाते में सीधा आएगा जिसको आप बैंक खाता किताब की मदद या एटीएम की मदद से निकाल पाएंगे।
डीजल अनुदान से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियाँ
डीजल अनुदान फॉर्म भरने के लिए आपका कुछ जरूरी तथ्यों से अवगत होना बहुत जरूरी है, डीजल अनुदान फॉर्म कुछ नियमों के अंतर्गत ही भरा जाएगा, यह नियम कुछ इस प्रकार है।
- अनुदान फॉर्म में आपको अपना और अपने पिता का नाम आप के कागजातों के अनुसार ही डालना होगा कोई भी बदलाव आपके ऑनलाइन फॉर्म को रद्द करवा सकता है।
- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपने खाते से से जुड़ी सारी जानकारियों को सही-सही भरना होगा क्योंकि सब्सिडी का पैसा आपके खाते में ही आएगा।
- फॉर्म से जुड़े जरूरी कागजातों को आपको साफ स्कैन करवाकर अपलोड करवाना होगा ( वह धुंधले नहीं लगने चाहिए)।
Diesel Anudan Form 2024 भरने की विधि
नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर अब आसानी से अपना डीजल अनुदान फॉर्म 2024 भर पाएंगे यह निर्देश कुछ इस प्रकार है I
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा और वेबसाइट के होमपेज के खुलने की प्रतीक्षा करनी होगी I
- जैसे ही वेबसाइट खुल जाएगा आप वहां पर Diesel Anudan Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगाI जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगेI वह आपको एक नए पन्ने पर पहुंचा देगाI
- जैसी आप उस पन्ने पर पहुँचेंगे, आपके सामने डीजल अनुदान ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगाI
- उसमें आपको वह सारी जानकारियाँ सही-सही भरनी है, जो भी आप से पूछी जाएंगीI
- सारी जानकारियों को सही भरने के बाद आपको सबमिट विकल्प का चयन करना होगाI
- सबमिट के विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक आख़िरी पेज खुल जाएगाI जिस पर आपकी डीजल अनुदान पंजीकरण संख्या लिखी होगीI
- उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रखेंI
Frequently Asked Questions
क्या Diesel Anudan Form 2024 मुफ्त है?
जी हां
सब्सिडी के पैसे कितने दिन में हमारे खाते में आ जाएंगे?
आपके खाते में सब्सिडी का पैसा हर महीने आएगाI
सब्सिडी का पैसा कितना मिलेगा?
₹50 प्रति लीटर तक सब्सिडी का पैसा मिलेगाI और यह आपकी हर महीने की डीजल खरीद पर निर्भर होगाI
इस फॉर्म को भरने में कितना समय लगता है?
लगभग 15 मिनटI