बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

आज का समय डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक का है। आज के समय में प्रत्येक चीज का डिजिटलीकरण हो रहा है, जिसके कारण हमें समय के साथ कदम मिलाते हुए अपने आप को डिजिटल बनाने की आवश्यकता हो गई है। पहले के जमाने में किसी किसी के पास से बैंक अकाउंट उपलब्ध होते थे, तथा पहले के समय में बैंक अकाउंट का संचालन मैनुअल तरीके से किया जाता था। किंतु आज के समय में प्रत्येक कार्य का डिजिटलीकरण होने के कारण बैंक तथा अन्य सेक्टर भी डिजिटल हो गए हैं। आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक हो गया है, क्योंकि यदि आपके पास बैंक अकाउंट नहीं होता है, तो आप डिजिटल माध्यम से किसी कार्य को करने में असमर्थ हो सकते हैं, क्योंकि किसी भी डिजिटल माध्यम से कोई भी कार्य करने के पश्चात या पहले डिजिटल लेनदेन की आवश्यकता पड़ती है, उसके लिए आपके पास बैंक में एक अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक होता है। इसलिए आज हम बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? तथा बैंक अकाउंट खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे, जिससे आपको अपना अकाउंट बैंक में खोलने में आसानी हो।

आधुनिक समय में जब सभी प्रकार के कार्य डिजिटल तरीके से हो रहे हैं, और इस समय भी आपके पास कोई भी बैंक का किसी भी प्रकार का कोई अकाउंट नहीं है, तो विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है, कि आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, जिससे आप डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यों को आसानी से कर सकते हैं, तथा सरकारी तथा गैर सरकारी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, तो आधुनिक समय में डिजिटल माध्यम का लाभ लेने के लिए आपको बैंक अकाउंट में एक खाता खोलने की आवश्यकता है। यदि आपको अभी तक यह नहीं मालूम है कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं, तो आपको बैंक अकाउंट खोलने से संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में मिलेगी।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

Table of Contents

बैंक अकाउंट क्या है

बैंक सरकारी तथा गैर सरकारी एक संस्था होती है, जहां पर हम अपने पैसों का लेनदेन तथा सेविंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक अकाउंट खोलने की आवश्यकता होती है, बैंक अकाउंट खोलने के पश्चात बैंक हमें एक अकाउंट आईडी प्रदान करती है, जिसके द्वारा हम अपना लेनदेन तथा अन्य कार्य कर सकते हैं, और हमें अपने पैसे को बैंक अकाउंट में डिजिटल तथा फिजिकल दोनों माध्यम से पैसे का लेन देन कर सकते हैं, तथा आप अपने पैसे को बैंक के पास रख भी सकते हैं, जिसके बदले बैंक आपको इंटरेस्ट भी देता है।

बैंक अकाउंट के माध्यम से आप कहीं भी किसी भी समय डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते हुए पैसे का लेन देन कर सकते हैं। यह माध्यम आपके बैंक अकाउंट से डिजिटल तरीके से लिंक होते हैं। आधुनिक समय में बैंकों में लॉकर की सुविधा उपलब्ध है जिसमें आप अपने कीमती सामान जैसे गोल्ड ज्वेलरी तथा आदि विभिन्न प्रकार के वस्तुएं रख सकते हैं लॉकर में रखे हुए गोल्ड के आधार पर आप गोल्ड लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं

बैंक अकाउंट के प्रकार टाइप्स Types Of  Bank Account

Types Of  Bank Account

बैंक आपको डिजिटल तथा फिजिकल माध्यम से आर्थिक सेवाओं तथा पैसों के लेनदेन संबंधी एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है, जिसके माध्यम से आप अपने पैसे को डिजिटल या फिजिकल माध्यम से जमा या निकाल सकते हैं, तथा किसी भी प्रकार का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके लिए यदि आप बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? की जानकारी लेना चाहते हैं, उससे पहले आपको किस प्रकार का अकाउंट ओपन कराना है, उसके बारे में पता होना चाहिए। बैंक में अलग-अलग प्रकार की सेवाएं लेने के लिए कुछ विशेष प्रकार के अकाउंट खोले जाते हैं जिनको हम अलग-अलग नामों से जानते हैं। यह कौन निम्नलिखित हैं 

  • बचत खाता (Saving Account)
  • चालू खाता (Current Account)
  • ऋण खाता (Credit Account)
  • सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
  • आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
  • बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)

बचत खाता (Saving Account)

बचत खाता (Saving Account)

यदि आप अपने निजी जरूरतों तथा निजी कार्यों के लिए बैंक अकाउंट में पैसे के लेनदेन से संबंधित अकाउंट  खुलवा ते हैं, तो उसे बचत खाता या Saving Account के नाम से जाना जाता है। Saving Account में आप अपने बचत किए हुए पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं, तथा जरूरत पड़ने पर उसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी माध्यम से निकाल या ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपके द्वारा जमा किए गए पैसे पर बैंक इंटरेस्ट भी देता है, जो 2 से 6% तक सालाना हो सकता है। Saving Account को आप पर्सनल अकाउंट तथा ज्वाइंट अकाउंट के रूप में भी खुलवा सकते हैं। बचत खाते में एक निश्चित सीमा के अंदर ही लेनदेन किया जा सकता है। यह आपके द्वारा दिए गए आय के विवरण के अनुसार हो सकता है, तो यदि आपको सेविंग अकाउंट या बचत खाता खुलवाना है, बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? इसकी जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आप Saving Account खुलवा सकते हैं। सेविंग अकाउंट खोलने के पश्चात यदि आपका मंथली टर्नओवर अच्छा रहता है तो आप क्रेडिट कार्ड तथा पर्सनल लोन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

चालू खाता (Current Account)

चालू खाता (Current Account)

चालू खाता जिसे हम Current Account के नाम से जानते हैं। इस का प्रयोग दैनिक रूप से अत्यधिक लेनदेन के लिए प्रयोग में लिया जाता है। ऐसे व्यक्ति जो दैनिक रूप से कई बार तथा लाखों रुपए का दैनिक रूप से लेनदेन बैंकों द्वारा करते हैं, उनके लिए बैंक द्वारा Current Account ओपन किया जाता है, जिसमें लेनदेन के लिए कोई समय सीमा नहीं होती है। ऐसा अकाउंट मुख्य रूप से व्यापारी तथा किसी विशेष प्रकार के बिजनेसमैन के लिए होता है, जिनको दैनिक रूप से पैसा जमा करना तथा निकालने की आवश्यकता होती है, या फिर बहुत अधिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की आवश्यकता होती है।

चालू खाता Current Account में सामान्य सेविंग Saving Account अकाउंट से कम ब्याज दर मिलता है, लेकिन Current Account में लेनदेन की सीमा बहुत अधिक होती है। 

 ऋण खाता (Credit Account)

ऋण खाता जिसे हम Credit Account के नाम से जानते हैं। यह एक विशेष प्रकार का लोन अकाउंट होता है, जिसके द्वारा किसी भी व्यक्ति को बैंक द्वारा लोन दिया जाता है। जब किसी व्यक्ति को किसी विशेष प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है, तो वह बैंक में जाकर Credit Account ओपन करता है, और बैंक से लोन प्राप्त करता है। लोन प्राप्त करने के लिए बैंक को कुछ विशेष कारण तथा प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं, जिसके आधार पर बैंक आपको एक निश्चित धनराशि लोन के रूप में देता है।

क्रेडिट अकाउंट द्वारा ग्राहक से इंटरेस्ट लिया जाता है, जोकि दिए गए लोन के बदले में होता है। Credit Account द्वारा लोन लेने से व्यक्ति अपने कार्यों को आसानी से  निपटा सकता है, जिसके लिए उसने लोन लिया है। लोन के लिए बैंक द्वारा एक धनराशि निश्चित की जाती है, जो आपके बैंकिंग व्यवहार तथा प्रॉपर्टी के ऊपर निर्भर होती है। ऋण खाते द्वारा आधुनिक समय में महिलाओं के लिए बिजनेस लोन पर तथा एजुकेशन लोन जैसे विभिन्न प्रकार की ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं जिनके द्वारा लोग अलग-अलग प्रकार के कार्य बड़े आसानी से करने में सफल रहते हैं

सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)

सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)

सावधि जमा खाता एक विशेष प्रकार का खाता होता है, जिसे हम Fixed Deposit Account के नाम से जानते हैं। इस अकाउंट में एक निश्चित समय के लिए धन राशि को जमा किया जाता है, तथा जमा की गई इस धनराशि को निश्चित समय के पहले डिपाजिट नहीं किया जा सकता है। सामान्य भाषा में इसे FD के नाम से जाना जाता है। इसमें जमा की गई राशि को 7 दिन से 10 साल तक जमा कर सकते हैं। राशि जमा करने के पहले ही समय को निश्चित कर दिया जाता है, कि आपके पास इतने दिन के लिए बैंक में जमा हो गई है, जिसके ऊपर आपको बैंक द्वारा 4 से 11% तक का ब्याज दिया जाता है।

यह एक विशेष प्रकार का निवेश करने का साधन है, जिसे हम अपनी पूंजी को लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तथा बैंक द्वारा अच्छा प्याज प्राप्त करते हैं। सावधि जमा खाता या Fixed Deposit Account बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं।

आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)

आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)

आवर्ती जमा खाता योजना धीरे-धीरे बचत करने का एक तरीका होता है, जिसे Recurring Deposit Account या RD के नाम से जाना जाता है। जिसमें व्यक्ति आवर्ती जमा खाता खोलता है, तथा एक निश्चित समय अंतराल जैसे मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक अथवा सप्ताहिक क्रम में निश्चित समय अंतराल तक निश्चित धनराशि जमा करता है, तथा निश्चित समय अंतराल के पश्चात वह ब्याज सहित बैंक द्वारा अपने आवर्ती जमा खाते से धनराशि प्राप्त करता है।

इस योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने पर आप केवल निश्चित समय अंतराल में पैसों को जमा ही कर सकते हैं, निकाल नहीं सकते हैं, तथा निश्चित समय के पश्चात आप अपने अकाउंट से ब्याज सहित राशि निकाल सकते हैं। यह भी एक बचत तथा निवेश करने का अकाउंट होता है। Recurring Deposit Account में 6 माह से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। 

बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)

बुनियादी बचत खाता को हम विभिन्न नामों से जानते हैं, इसको प्रत्येक व्यक्ति बड़ी आसानी से खुलवा सकता है। इसके लिए आपको किसी प्रकार का अमाउंट देने के लिए आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए इसे हम सामान्य बचत खाता या जीरो बैलेंस अकाउंट के नाम से भी जानते हैं। बुनियादी बचत खाता को मिनिमम बैलेंस से मेंटेन करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। किंतु इसके लेनदेन की सीमा दैनिक रूप से ₹5000 का लेनदेन की होती है। 

कुछ विशेष प्रकार के अन्य अकाउंट

  • सैलरी खाता (Salary Account)
  • Smart Deposit Account
  • Term Deposit Account
  • Power Saving Bank Account

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है (How to Open An Account in a Bank)

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट आपके वित्तीय लेनदेन तथा विभिन्न प्रकार के अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए खोला जाता है। बैंक अकाउंट खोलने से पहले आपको विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट तथा बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? इसकी जानकारी होना आवश्यक है जिससे आप को बैंक अकाउंट खोलते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

बैंक अकाउंट खोलने के लिए कुछ निश्चित पात्रता होती हैं, जिनका होना भी आवश्यक होता है, जिसके बिना आप किसी भी बैंक में बैंक अकाउंट खोलने में असमर्थ हो सकते हैं। आप किसी भी बैंक में उपरोक्त दिए गए बैंक अकाउंट के प्रकार में से किस प्रकार का अकाउंट खोलना चाहते हैं, यह आपको निश्चित होना चाहिए, जिसके अनुसार ही बैंक कर्मचारी आपको बताएंगे कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? तथा उससे संबंधित डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्रदान करेंगे।

यदि आप किसी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए तैयार हो रहे हैं, तो आपको कुछ विशेष प्रकार के डॉक्यूमेंट तथा पात्रता संबंधी तैयारी करने की आवश्यकता होती है, जिसके पश्चात कि आप किसी विशेष प्रकार का बैंक अकाउंट खोलने में सक्षम हो सकते हैं। बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए पूर्व से ही निम्नलिखित तैयारियां कर लेनी चाहिए।

  • बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
  • बैंक में खाता खोलने के लिए पात्रता।
  • बैंक अकाउंट कैसे खोलते है की जानकारी।

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

जब भी आप बैंक अकाउंट खोलने के लिए किसी बैंक में जाते हैं, तो आपसे पहले कुछ विशेष प्रकार के डाक्यूमेंट्स की मांग की जाती है, ये डाक्यूमेंट्स आपकी पहचान तथा आपके निवास प्रमाण से संबंधित होते हैं। जिनके बिना कोई भी बैंक आपका अकाउंट नहीं खोलती है।

इस लिए जब आप किसी बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अकाउंट खोलते हैं, तो आपसे पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण के लिए विशेष डॉक्यूमेंट देना पड़ता है, जो बैंक कर्मचारी द्वारा आपको बताया जाता है। इसीलिए यदि आप अकाउंट खोलने के लिए तैयार हो रहे हैं, तो आपको कुछ डाक्यूमेंट्स साथ में रखने की आवश्यकता हो सकती है। जो निम्नलिखित हैं

  • खाताधारक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक होता है।
  • खाताधारक के पास एक आधार कार्ड होना चाहिए।
  • खाता धारक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • खाताधारक के पास एक पहचान प्रमाण पत्र जिसमें वोटर आईडी आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से एक होना चाहिए।
  • खाताधारक के पास निवास प्रमाण से संबंधित निवास प्रमाण पत्र राशन कार्ड बिजली का बिल पानी का बिल गैस बिल आदि में से किसी एक का होना आवश्यक होता है। 
  • खाताधारक के पास आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

बैंक में खाता खोलने के लिए पात्रता

यदि आप किसी बैंक में खाता खोलने की तैयारी कर रहे हैं और आपने सारे डाक्यूमेंट्स भी तैयार कर लिए हैं, तो  आपके पास कुछ पात्रताएं होना अनिवार्य होता है। जिसके बिना आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने में असमर्थ हो सकते हैं। अतः बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित की गई पात्रताएं होना आवश्यक है बैंक द्वारा निश्चित की गई कुछ पात्रता निम्नलिखित होती हैं।

  • जिस व्यक्ति का अकाउंट खुलवाना हो वह भारत नागरिक ना चाहिए।
  • उसके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • व्यक्ति के पास आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • पैन कार्ड होना चाहिए।
  • पहचान प्रमाण के लिए कोई एक दस्तावेज होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण के लिए एक दस्तावेज होना चाहिए। 
  • डिजिटल सुविधाएं देने के लिए उसे पढ़ा लिखा होना चाहिए।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है पूरी जानकारी

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है पूरी जानकारी

आप यदि बैंक अकाउंट खोलना चाह रहे हैं, तो आप बैंक अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट तथा पात्रता संबंधी आवश्यक चीजें तथा डाक्यूमेंट्स तैयार कर लिया है, तो आपका अकाउंट बड़ी आसानी से खुल जाएगा अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी एक बैंक का चुनाव करना होगा जिसमें आप अकाउंट लाना चाहते हैं। बैंक में अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं, जिनके द्वारा बड़े आसानी से आप अपना बैंक अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

  • बैंक शाखा में बैंक अकाउंट खुलवाना।
  • ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाना।
  • बैंक मित्र से बैंक अकाउंट खुलवाना।

बैंक शाखा में बैंक अकाउंट खुलवाना

यदि आप ने जिस बैंक में अकाउंट खोलना है उस बैंक को सेलेक्ट कर लिया है, तो उस बैंक में विजिट करने की आवश्यकता है विजिट करने के पश्चात आपको वहां के बैंक अधिकारी या किसी कर्मचारी से मिलने की आवश्यकता होती है। कर्मचारी से मिलने के पश्चात आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए निम्नलिखित काम करने होंगे

  • नजदीकी बैंक शाखा में जाएं।
  • बैंक के अधिकारी से खाता खुलवाने के बारे में बात करें।
  • बैंक कर्मचारी आपको एक अकाउंट ओपन करने का फॉर्म देगा।
  • अकाउंट फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवश्यक जानकारी भरें।
  • जानकारी भरते वक्त या ध्यान रखें कि भरी गई जानकारी आपके ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स मिल रही हो।
  • बैंक अकाउंट का फॉर्म तथा उपरोक्त बताया गया डाक्यूमेंट्स के एक-एक फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • पूर्ण रूप से भरा हुआ बैंक अकाउंट फॉर्म तथा आवश्यक डाक्यूमेंट्स बैंक कर्मचारियों को जमा करें।
  • बैंक कर्मचारी आपका फॉर्म तथा डाक्यूमेंट्स चेक करेंगे।
  • यदि सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट तथा फॉर्म सही प्रकार से भरा हुआ होता है तो आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक अधिकारी आपका बताएंगे।
  • यदि सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं तो आपको बैंक द्वारा एक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराया जाता है।
  • बैंक द्वारा दिए गए कुछ समय पश्चात आप की पासबुक तैयार हो जाती है जिसमें आपके बैंक से संबंधित सभी जानकारियां होती हैं।
  • बैंक में आप डेबिट कार्ड तथा चेक बुक आज सुविधाएं भी ले सकते हैं इसके लिए आपको अकाउंट खोलते समय जानकारी देनी होती है।

ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाना

ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाना

ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान हो गया है, ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है, केवल आपके पास इंटरनेट से कनेक्टेड कोई डिवाइस जैसे मोबाइल और लैपटॉप होने की आवश्यकता है। यदि आपके पास इंटरनेट से कनेक्ट मोबाइल लैपटॉप नहीं है, तो आप नजदीकी किसी साइबर कैफे में जा कर के बड़ी आसानी से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।

ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आपके सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी होनी चाहिए, जो बैंक अकाउंट खोलते समय आपको अपलोड करने की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस कर सकते हैं।

  • इंटरनेट से कनेक्टेड मोबाइल से लैपटॉप लें।
  • जिस बैंक आपका अकाउंट खोलना है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अकाउंट ओपनिंग के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आप किस प्रकार का अकाउंट खोलना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अकाउंट टाइप सेलेक्ट करने के पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा।
  • बैंक अकाउंट फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरें जैसा आप के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स में हो।
  • फॉर्म भरने के पश्चात फोटो के साथ सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के पश्चात बैंक की शर्तों का एक एक बॉक्स दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर को सुरक्षा पूर्वक कहीं पर नोट कर लें यह आपको बाद में काम आ सकता है।
  • फॉर्म सबमिट होने के 24 घंटे के पश्चात फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स तथा जानकारी अधिक सही पाई जाती है तो बैंक द्वारा आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है।
  • बैंक द्वारा आपको एक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराया जाता है जो आपके लेनदेन के समय प्रयोग किया जाता है।
  • यदि ऑनलाइन अकाउंट खोलते समय आप चेक बुक तथा डेबिट कार्ड की अप्लाई करते हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा सारे डॉक्यूमेंट बैंक भेज देता है।
  • जो आपके द्वारा दिए गए निवास प्रमाण पत्र वाले एड्रेस पर भेज दिए जाते हैं।

बैंक मित्र से बैंक अकाउंट खुलवाना

यदि आप के घर से या आप जहां रहते हैं, उस लोकेशन से बैंक बहुत अधिक दूर है, या आप बैंक तक पहुंचने में असमर्थ हैं, तो आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं? की जानकारी ऊपर दी गई है, उसके द्वारा अकाउंट खोल सकते हैं, और यदि आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने में किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो आप अपने क्षेत्र के बैंक मित्र के पास जाकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक मित्र के पास जाने की आवश्यकता होती है, बैंक मित्र आपको सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स और प्रोसेस की जानकारी उपलब्ध कराते हैं, और 24 घंटे के अंदर आपका अकाउंट ओपन करा देते हैं। बैंक मित्र के पास से आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों विधियों से अकाउंट ओपन करा सकते हैं। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन बैंक अकाउंट खोलने का प्रोसेस जैसा उपरोक्त बताया गया है, वैसा ही होता है।

केवल आपको बैंक कर्मचारी के पास न जाकर बैंक मित्र के पास जाने की आवश्यकता होती है। बैंक मित्र आपका फॉर्म तथा डाक्यूमेंट्स लेकर बैंक में अकाउंट ओपन करा कर आपको बैंक पासबुक तथा अन्य सामान उपलब्ध करा देते हैं।

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

जब से मोबाइल द्वारा सारे डिजिटल कार्य होने लगे हैं, तभी से बैंकों ने मोबाइल बैंकिंग की एक सुविधा प्रारंभ की है जिसके द्वारा मोबाइल से ही बैंकिंग से संबंधित सारे कार्य किए जा सकते हैं। इसके लिए आवश्यकता है, कि आपके पास इंटरनेट से कनेक्टेड मोबाइल डिवाइस होनी चाहिए, जो कम से कम एंड्रॉयड हो। आप अपने मोबाइल में बैंक अकाउंट का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, आपको जिस भी बैंक में अकाउंट ओपन करने की आवश्यकता है।

ऐप में मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके पश्चात बैंक से संबंधित कोई भी कार्य आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। अकाउंट खोलने के लिए ओपन अकाउंट में आपको जिस टाइप का अकाउंट खोलना है उस टाइप का अकाउंट खोल सकते हैं, तथा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, चेक बुक, पासबुक तथा एटीएम कार्ड भी मंगा सकते हैं।

निष्कर्ष

आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से डिजिटल तरीके से बैंक तथा अन्य चीजों से जुड़ा होता है। इस लिया बैंक के ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने के लिए आपके पास एक अकाउंट होने की आवश्यकता होती है, जिसके माध्यम से ही आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार की लेनदेन तथा ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होता है। किंतु यदि आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है और आप बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं, उसके लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, की जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपको उपरोक्त लेख में पूरी जानकारी उपलब्ध है जिसके अध्ययन के पश्चात आप बड़ी आसानी से किसी भी बैंक में जाकर बैंक अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

FAQ’s

ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता है?

जैसा कि उपरोक्त लेख में बताया गया है, कि ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास एक इंटरनेट से कनेक्ट डिवाइस मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए, जिसके पश्चात आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी आसानी से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करने के पश्चात खाता खोल सकते हैं। इससे संबंधित पूरी जानकारी उपरोक्त लेख में दी गई है, जिसके अध्ययन के पश्चात आपको बैंक अकाउंट खोलने में आसानी हो जाएगी। 

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोले?

मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको इंटरनेट से कनेक्टेड एक एंड्राइड मोबाइल होने की आवश्यकता है, जिसमें आप बैंक के ऐप द्वारा बड़ी आसानी से बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। बैंक के एप में सारी सुविधाएं तथा जानकारी उपलब्ध होती है, जिसका अनुसरण करते हुए आप सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट अपलोड करके बड़ी आसानी से फॉर्म भर कर के खाता खोल सकते हैं, जिसमें तुरंत आपको बैंक अकाउंट उपलब्ध करा दिया जाता है मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए।

  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पैन कार्ड की कॉपी।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।
  • आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • पैन और आधार कार्ड की जानकारी समान होना चाहिए।
  • वीडियो केवाईसी के लिए मोबाइल में फ्रंट कैमरा होना चाहिए।
  • मोबाइल एप्प द्वारा मांगे गए सभी परमिशन Allow होने चाहिए।

जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?

जीरो बैलेंस अकाउंट भारत के किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में खुलवाया जा सकता है, और जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए किसी अलग प्रकार की प्रक्रिया तथा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। जो डॉक्यूमेंट सामान्य अकाउंट ओपन करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, उन्ही डाक्यूमेंट्स का प्रयोग जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए भी किया जाता है। यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो उपरोक्त लेख में बताए गए डॉक्यूमेंट तथा पत्रताओ के साथ आप अकाउंट ओपन करा सकते हैं।

Leave a Comment