[अप्लाई ऑनलाइन] प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना [PMKSY]

krishi sinchai yojana

PM Krishi Sinchayi Scheme 2021, अप्लाई ऑनलाइन, कृषि सिंचाई योजना, PM कृषि Sinchayi योजना ऑनलाइन, PMKSY Online Application Form, PM कृषि Sinchayee योजना: भारत देश में लगभग हजार से ज्यादा लोग खेती करने में दिलचस्पी रखते हैं। खेती में किसानों को सरकार की तरफ से लाभ एवं सहायता की जरूरत पड़ती है। किसानों को अगर किसी भी फसल की खेती को करना होता है तो उसके लिए उन्हें पहले खेती करने से लेकर जब फसल तैयार हो जाती है तब तक के पूरे सामान चाहिए होते हैं। यहां इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जब किसान को अपनी खेती की सिंचाई करनी होती है तब वह सरकार की तरफ से किस प्रकार की मदद की अपील करता है और सरकार उसे किस तरह से मदद करती हैं। केंद्र सरकार का यही मानना है कि जब किसान खेती करता है तब वह जरूरत के सामान इस्तेमाल भी करें साथ में कुछ बचत भी हो सके। यहां हम आपको खेतों में इस्तेमाल किए जाने वाला पानी के बारे में बताएंगे।

Topic Name [अप्लाई ऑनलाइन] प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना [PMKSY]
Article Category प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021
Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana: उद्देश्य
प्रधानमंत्री Krishi सिंचाई Yojana की ऑनलाइन प्रक्रिया
Frequently Asked Questions
State Central (केंद्र)
Official Website Krishi Sinchayi

देश के सभी किसान जब उन्हें अपनी खेती में सिंचाई करने का वक्त आता है तब जब उनके पास कोई सामान नहीं होता संचाई करने के लिए तो बहुत परेशान होते हैं। इसी बात को सोचते हुए प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की जिसका नाम प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना है। आप सभी को बता दें कि 2015 में शुरू की गई इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी किसानों के बारे में सोच कर ही शुरू किया था। प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना को इसलिए शुरू किया गया क्योंकि इस योजना के अंदर आने वाले सभी किसानों को सिंचाई करने के लिए सब्सिडी प्लान दी जाएगी। यह बता दें कि सभी किसानों को सब्सिडी सिंचाई के उपकरण के लिए दी जाएगी। सब्सिडी का सिर्फ यही मकसद है कि कम से कम पानी, खर्चा, और मेहनत का इस्तेमाल किया जा सके। और इसी प्रकार से सभी किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे।

आपको साथ में यह भी बता दें कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को उन सभी किसानों के बारे में सोचते हुए शुरू किया है, जो किसान कम पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस योजना को केंद्र सरकार ने एक और नाम से भी सम्भोदित किया है, जो कुछ इस तरह है: हर खेत को पानी। इस योजना को 1 जुलाई 2015 में शुरू किया गया था।

 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2021

जिस तरह से आप सब लोग जानते हैं कि अगर आपको अनाज आज की डेट में मिल रहा है तो वह केवल और केवल एक किसान की ही बदौलत है। और किसान भी उसे तभी सही रख पाएगा जब वह उस अनाज की अच्छे से देखभाल कर पाएगा। ऐसे में कुछ अनाज ऐसे होते हैं जिनमें पानी की जरूरत बहुत ही अधिक होती है। और कुछ ऐसे भी जहां कम पानी में भी अनाज पैदा होते हैं। जो फसल ज्यादा पानी में पैदा होती है वहां अगर कम पानी दिया जाए तो वह फसल सही पैदा नहीं हो पाती है। और उसका नुकसान किसान को झेलना पड़ता है। इतना ही नहीं उनकी पूरी की पूरी फसल खराब हो जाती है। इन सभी चीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने PMKSY योजना की  शुरुआत करके सभी किसानों को एक खुशी का समाचार दिया है। 

आप सभी को बता दें कि इस योजना से सरकार सभी किसानों के खेतों में पानी की कमी नहीं आने देगी। पानी की हर कोशिश और व्यवस्था होगी। इतना ही नहीं साथ में उनको खेती करने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना आए इसकी पूरी कोशिश की जाएगी। इसके साथ इस योजना के अंदर सभी सेल्फ़ Help ग्रुप्स, Incorporate कंपनी, Trust, प्रोडक्टिव किसान, एवं कोआपरेटिव सोसाइटी के लोगों एवं संस्थानों को भी सहायता दी जाएगी।आप सभी को साथ में यह भी बता दें कि इस पूरी योजना में केंद्र सरकार की तरफ से ₹50000 करोड़ की सहायता की जाएगी। 

आप सभी को बता दें कि यह जो प्रधानमंत्री हर खेत को पानी योजना है यह आने वाले 5 वर्षों में पूरे भारत देश में जो लोग खेती करते हैं उनके क्षेत्र  की पूरी जानकारी देगी।इस योजना से हर एक किसान को उनके खेत के लिए पानी दिया जाएगा, ताकि वहां से पैदावार ज्यादा हो जिससे कि भारत को भी लाभ मिले। इस योजना से सभी किसानों को लाभ मिलेगा। इससे किसानों को पिको projector का इस्तेमाल, ट्रेनिंग, capacity बिल्डिंग, एवं सभी किसान एग्रीकल्चर management में भी सुधार किया जाएगा।


Overview of PMKSY 2021 योजना

Scheme Name प्रधानमंत्री Krishi सिचाई Yojana
Govern By प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
Scheme Launched On 2015
Beneficiaries भारत का हर एक किसान
Official Website Krishi Sinchayi


Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana: उद्देश्य 

यहां हम आपको इस योजना के उद्देश्य के बारे में बताएंगे। जिस तरह से आप सभी को पता है कि किसान को एक फसल उगाने के लिए सही पानी की जरूरत पड़ती है। अगर उन्हें जितना पानी फसल को चाहिए होता है उतना नहीं मिल पाता तो उससे फसल पूरी की पूरी किसी काम में नहीं आती है। जिससे सभी किसानों को बहुत भारी नुकसान झेलना पड़ जाता है। और यहां भारत जैसे देश में सभी लोगों को फसल एवं खाने-पीने का सामान सिर्फ किसानों से ही मिलता है। हम ऐसा कह सकते हैं कि हमारा देश एक प्रकार का किसान Pradhan देश है। ऐसे में जब कुछ किसानों को खेती करने के लिए पानी की ज़रूरत पड़ती है।यह सब चीजों को देखते हुए ही सरकार ने इस योजना को शुरू किया है जिससे कि हर किसान की जमीन सूखी ना रहे उन्हें खेती करने के लिए जितने पानी की आवश्यकता हो उतना पानी उस जमीन को मिल सके।  प्रधानमंत्री Krishi सिंचाई Yojana से सभी किसानों की फसल बहुत अच्छी होगी और उन्हें लाभ भी मिलेगा। साथ ही साथ इस योजना से सभी किसानों की आय भी बढ़ेगी। इससे किसी भी किसान की ज़मीन सूखी नहीं रहेगी। साथ ही उनकी फ़सल भी अधिक पैदा होगी।


Pradhanmantri कृषि Sinchayi योजना: लाभ 

यहां अब हम आपको इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • सभी किसानों को इस योजना में जुड़ने के बाद उन्हें खेती के लिए जितने पानी की जरूरत होगी उतना पानी सिंचाई के लिए दिया जाएगा। इसके साथ सिंचाई के लिए जो भी सामान की जरूरत होगी उसके लिए सब्सिडी भी दी जाएगी।
  • इस योजना से किसानों को खेती करने के लिए पानी की कमी नहीं होगी। इसकी सुविधा सरकार की तरफ़ से दी जाएगी।
  • आपको पता होना चाहिए कि इस योजना में केवल वही किसानों की जगह होगी जो इसके पात्र होंगे।
  • इस योजना से लगभग सभी किसानों की खेती में सुधार होगा, साथ ही उनकी फसल भी ज्यादा होगी, एवं किसान की आय भी बढ़ेगी।
  • आप सभी को बता दें कि इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा 75% की सहायता होगी एवं 25% का खर्चा सभी राज्य सरकार का होगा।
  • इस योजना से सभी कंपनी वाली जमीन को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा दी जाएगी।
  • इस योजना से सभी किसानों को सिंचाई के लिए ड्रिप, Sprinkler योजना की भी सहायता दी जाती है।
  • जो सरकार की तरफ से सिंचाई के लिए नए उपकरण दिए जाएंगे उससे लगभग 40 से 50% पानी में बचत होगी एवं 35 से 40% agricultural प्रोडक्शन होगा, इसके साथ ही किसान की फसल में भी सुधार होगा।
  • इस योजना में सेंट्रल सरकार 2018 से 2019 साल में तक़रीबन ₹2000 करोड़ का खर्चा उठाएगी। फिर अगले साल में अलग से ₹3000 करोड़ का खर्चा होगा। 
  • इस योजना में सभी उन किसानों को लाभ मिलेगा जिनकी ज़मीन फ़सल पैदावार में अच्छी होगी।

Also Read: Pradhan Mantri Rojgar Yojna


PM कृषि Sinchayi स्कीम: पात्रता

यहां अब हम आपको बताएंगे कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए कौन से किसान पात्र होंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • इसमें अप्लाई करने के लिए सभी किसानों को अपनी जमीन को उपजाऊ रखना पड़ेगा।
  • इस योजना में अप्लाई सिर्फ और सिर्फ देश के किसान ही कर सकते हैं।
  • आप को साथ में यह भी बता दें कि इस योजना में लाभ सिर्फ उन किसानों और पात्र किसानों को ही दिया जाएगा जो लगभग 7 वर्षों से उस जमीन पर Lease एग्रीमेंट से ही अपनी खेती कर रहे हैं।
  • आपको यह भी पता होना चाहिए कि यदि आप contract फार्मिंग से पात्रता लेना चाहते हैं, तो उससे भी आपको पात्रता मिल सकती हैं।
  • इससे सभी सेल्फ़ Help ग्रुप्स, Incorporate कंपनी, Trust, प्रोडक्टिव किसान, एवं कोआपरेटिव सोसाइटी के लोगों एवं संस्थानों को भी सहायता दी जाएगी। 


ज़रूरी दस्तावेज़ (Important Documents)

यहां अब हम आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ के बारे में बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:

  • आधार नंबर
  • Identity प्रूफ 
  • सभी किसानों के भूमि के दस्तावेज़ 
  • किसानों की ज़मीन की नक़ल
  • मोबाइल number
  • पासपोर्ट size फोटो
  • किसानों के बैंक अकाउंट की जानकारी

प्रधानमंत्री Krishi सिंचाई Yojana की ऑनलाइन प्रक्रिया

यदि आप एक किसान हैं, और आपके पास अपनी खुद की जमीन है, और आप उस पर फसल उगना चाहते हैं, तो आपको यहां दिए गए स्टेप्स को पूरी ध्यान से पढ़ना होगा। जिस तरह से हर कोई अपनी जमीन में फसल उगाने के लिए पानी की जरूरत को महत्वपूर्ण समझता है, इसलिए सरकार की तरफ से उन्हें यह योजना दी जा रही है जिससे कि सरकार एवं किसानों को लाभ मिल पाए। अगर आप इस योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आपको पहले यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप इस योजना से लाभ ले सकेंगे। steps कुछ इस तरह है:

  • योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप Krishi Sinchayi पर जाएं।
  • अब आपको पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

PMKSY

  • सभी राज्यों को अपने किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा उस फॉर्म को भरे।

PM Krishi Sinchayi Yojana 2020

  • फॉर्म भरने के बाद अब आपके पास आपका अकाउंट लॉगिन ID और पासवर्ड आ जाएगा।
  • वेबसाइट पर अब आप PMKSY लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा।

Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana

  • अब आपको अपना आईडी पासवर्ड डालकर अकाउंट को खोलना होगा।
  • अकाउंट खोलने के बाद अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। उसे अब आप पूरा भरे।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस तरह से आपका फॉर्म इस योजना में रजिस्टर करने के लिए भरा जाएगा। 

Direct Links

Name Direct Link
PMKSY स्कीम Guidelines यहां क्लिक करें
PMKSY ऑपेऱशनल Guidelines यहां क्लिक करें
रिवाइज्ड PMKSY ऑपेऱशनल Guidelines यहां क्लिक करें
Official Website

Krishi Sinchayee


“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”


Frequently Asked Questions


प्रधानमंत्री Krishi सिंचाई Yojana के लिए कौन कौन फॉर्म भर सकता है?

इस योजना के लिए पूरे भारत देश के लोग भी किसान हैं वह सब फॉर्म भर सकते हैं।


PM Krishi सिंचाई Scheme के लिए कौन कोन से राज्य आते है?

इस योजना के लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, एवं तेलंगाना राज्य आते है।


प्रधानमंत्री Krishi सिंचाई Yojana के लिए हम कहां से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं?

इस योजना के लिए हमें “PM Krishi Sinchayi” पर जाना होगा।


मैं एक किसान हूं, और मुझे इस योजना में फॉर्म भरना है। इसके लिए क्या मुझे कोई फीस देनी पड़ेगी?

 जी नहीं, इस योजना में फॉर्म अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं है। यह पूरी पूरी तरह फ्री है।


इस योजना में अप्लाई करने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप किसान होने चाहिए और आपकी खुद की जमीन होनी जरूरी है जहां पर आप पर खेती करेंगे।

Leave a Comment