[अप्लाई ऑनलाइन] विकलांग पेंशन योजना लिस्ट [State-wise]

विकलांग पेंशन स्कीम 2021, Viklang Pension Yojana List (State-wise), अप्लाई ऑनलाइन, रजिस्ट्रेशन, Viklang Pension List: आप सभी को बता दें कि सरकार ने पूरे भारत के सभी ऐसे विकलांग नागरिकों के लिए विकलांग योजना की शुरुआत की है। यहां इस लेख में हम आपके सामने भारत के सभी राज्यों में चल रही विकलांग Pension योजना लिस्ट के बारे में बताएंगे। यदि आप एक विकलांग पेंशन योजना के आवेदक हैं और इस योजना से जुड़े विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में जानना चाहते हैं, या उस लाभ से किसी की सहायता करना चाहते हैं तो आपको जरूर ही इस लेख को बड़े ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। आपको बता दें कि यहां हमने इस लेख में विकलांग Pension योजना से जुड़ी हर जानकारी को साझा किया है. जैसे कि अगर आपको विकलांग Pension योजना में नए किसी आवेदक का रजिस्ट्रेशन करना है तो उसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है, साथ ही यदि आपको किसी पहले से ही रजिस्टर किए हुए आवेदक के एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक करना है कि उनका फॉर्म सबमिट हुआ है या नहीं तो उसके लिए भी आपको यहां पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से विकलांग स्टेटस एवं फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 

Topic Name [अप्लाई ऑनलाइन] विकलांग पेंशन योजना लिस्ट [State-wise]
Article Category विकलांग पेंशन योजना 2021
विकलांग पेंशन योजना 2021 न्यू लिस्ट
दिव्यांग Pension स्कीम 2021
विकलांग Pension योजना 2021 के लिए आवेदन
Viklang पेंशन Yojana लिस्ट 2021 (State-Wise)
Frequently Asked Questions
State State-wise List
Official Website NIL
नई अपडेट: आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ से PMGKY योजना के तहत सभी लोग जिन्हें विकलांग पेंशन से लाभ मिलना है उन सबको इस योजना के तहत अगले 3 महीने तक ₹1000 ज्यादा मिलेंगे। ताकि उन्हें इस lockdown में किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी ना देखनी पढ़ें। यह एक सरकार की तरफ से सहायता है।

विकलांग पेंशन योजना

Table of Contents

विकलांग पेंशन योजना 2021

जैसा कि आप सब जानते हैं कि पूरे विश्व में इस तरह से कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने lockdown का फैसला लेकर इस संक्रमण को रोकने की कोशिश की है। जिससे कि यह वायरस बहुत लोगों में ना फ़ैले और इसे थोड़ा कम किया जा सके। इस कारण पूरे भारत की ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। ऐसी हालत में देश के सभी विकलांग लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इसी वजह से देश के प्रधानमंत्री जी ने यह फैसला किया है कि गरीब कल्याण योजना से सभी विकलांग लोगों को कुछ आर्थिक सहायता दी जाएगी और इस योजना में उन्हें अगले 3 महीनों तक ₹1000 उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

 

Also Read: Uttar Pradesh Viklang Pension Yojana

 

आपको साथ में यह भी बता दें कि इस सहायता वाली योजना से लगभग तीन करोड़ लोगों की सहायता होगी। जिनसे उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह लाभ सभी लोगों के बैंक खाते में DBT मोड से ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

 

विकलांग Pension योजना 2021 न्यू लिस्ट 

जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि विकलांग लोगों के लिए अकेले इस जिंदगी को जीना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। उनको किसी ना किसी की सहायता या सहारे की जरूरत पड़ती है। इन सब को ही देखते हुए सेंट्रल सरकार ने सभी विकलांग लोगों के लिए योजना शुरू की है जिसका नाम है “Viklang Pension Yojana” इस योजना से उन लोगों को सरकार की तरफ से सहायता दी जाएगी। जिससे कि उन्हें कभी इस बात का एहसास ना हो कि वह अकेले हैं या खुद कुछ कर नहीं सकते। क्योंकि सरकार का भी इस योजना को शुरू करने के पीछे यही मकसद है कि सभी विकलांग लोग अपने आप को अकेला ना समझे।

आपको बता दें कि इस योजना में सेंट्रल सरकार की तरफ से केवल ₹200 दिए जाएंगे और बाकी जो अन्य पैसे होंगे वो राज्य की सरकार पर निर्भर करेगा कि वह जितने साथ जोड़ना चाहें जोड़ सकते है। इस योजना के लिए मिनिमम राशि सिर्फ ₹400 है। लेकिन कुछ राज्य सरकार इस योजना में ₹500 की राशि हर महीने देती है। कुछ राज्य की सरकार इस योजना की राशि को DBT मोड से बैंक में ट्रांसफर कर देती हैं, और कुछ राज्य सिर्फ cash देते हैं। और यह सब राज्यों का अपना अपना तरीका है कि वह योजना की राशि को किस तरह से किस प्रकार लाभार्थी को दें।

स्कीम का नाम  Viklang पेंशन Yojana
शुरू किसने करवाई  Central सरकार 
उद्देश्य  विकलांग लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए 
कुल राशि  ₹500
Article श्रेणी  Viklang पेंशन list

Criteria of विकलांग Pension योजना

यहां हम आपको बताएंगे कि इस योजना के लिए कौन-कौन से लोग और उन में क्या पात्रता होनी चाहिए जिससे कि वह इस योजना में अप्लाई कर सकें। इन सब के बारे में आपको अब हम यहां जानकारी देंगे जिसे आपको बहुत ध्यान से पढ़ना होगा। जैसा कि आप सब जानते हैं कि जब कोई व्यक्ति विकलांग होता है, तो वह इस विकलांग Pension योजना के काबिल होता है लेकिन उसके लिए भी सरकार की तरफ से कुछ पात्रता रखी गई है जो कुछ इस तरह है:

  • इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल की होनी चाहिए और मैक्सिमम उम्र 59 साल की होनी अनिवार्य है। केवल तभी वह इस योजना में अप्लाई कर सकता है।
  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक को उस ही राज्य का रहने वाला होना चाहिए, जिस राज्य से वह आवेदन कर रहा है।
  • इस योजना के लिए विकलांग का प्रतिशत 40% से कम का नहीं होना चाहिए।
  • यदि कोई विकलांग इस योजना के लिए अप्लाई कर रहा है तो उसको यह ध्यान में रखना होगा कि वह बाकी कोई अन्य योजना जैसे कि ओल्ड age पेंशन, widow पेंशन, और बाकी अन्य योजना का भी लाभ न ले रहा हो। 
  • आपको साथ में यह भी बता दें कि आवेदक की फैमिली की आए भी काउंट की जाएगी चाहे वह गाँव में रह रहा हो या शहर में।

 

दिव्यांग Pension स्कीम 2021

यहां अब हम आपको सभी दिव्यांग लोगों के बारे में बताएंगे कि उनको सरकार की तरफ़ से किस प्रकार की योजना मिल रही है और किस प्रकार का लाभ भी दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री Garib कल्याण योजना की सहायता से सभी दिव्यांगजनों को भी आने वाले 3 महीनों तक ₹1000 की सहायता दी जाएगी। इसके साथ आपको यह भी बता दें कि ऐसा सुनने में आया है कि कुछ राज्यों में तो जो इस योजना में पहले से ही राशि दी जानी चाहिए थी वह भी अभी तक कई लोगों के बैंक खातों में नहीं आई है। इसी वजह से उत्तराखंड राज्य में देहरादून (नंदा Devi निर्धन Divyang कल्याण Association) में लोगों ने इस बात पर प्रदर्शन भी किया था। साथ ही वहां के लोग इस योजना से मिलती राशि को एडवांस में मांग रहे थे, और इसके साथ प्रधानमंत्री योजना की राशि भी मांग रहे थे।

Viklang Pension Yojana (State-wise)


जरूरी दस्तावेज़ (Important Documents) for विकलांग / दिव्यांग 

यहां अब हम आपको इस योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में बताएंगे जिनको आपको या तो सबमिट करना पड़ेगा या अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड करना पड़ेगा। सभी जरूरी दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक का आधार नंबर
  • बैंक की जानकारी जैसे कि अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जहां आप रह रहे हैं वहां का एड्रेस प्रूफ
  • जन्म सर्टिफ़िकेट 
  • BPL कार्ड नंबर 
  • यदि आप विकलांग / दिव्यांग है तो उसका सर्टिफ़िकेट 
  • इनकम सर्टिफ़िकेट 
  • पहचान के लिए फोटो identification प्रूफ़

 

Also Read: PM Garib Kalyan Yojana

विकलांग Pension योजना 2021 के लिए आवेदन 

यदि आप विकलांग हैं और इस योजना से पेंशन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना होगा। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन इस योजना के एप्लीकेशन form भर सकते हैं और पेंशन लेने के योग्य बन सकते हैं। आप सभी को बता दें कि यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो यह पूरी तरह ऑनलाइन भी उपलब्ध है। आप अपने अपने राज्यों की official वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म भर सकते है। नीचे हमने आपको आवेदन करने के कुछ स्टेप्स भी बताए है, जो कुछ इस तरह है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की Official वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वहां होम पेज पर आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक मिल जाएगा, वहां पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन form का लिंक मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भरना होगा। साथ में वहां अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़ को फॉर्म में अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
  • सबमिट होने के बाद अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म की वेरिफिकेशन होगी उसके बाद ही  आपके अकाउंट में फंक्शन ट्रांसफर करी जाएगी।
  • इस तरह से आप यहां दी गई योजना का लाभ ले सकते है। 


आवेदन फॉर्म भरने के लिए ज़रूरी जानकारी

यहां अब हम आपको बताएंगे कि जब आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे होंगे तो आपको फॉर्म में क्या-क्या भरना जरूरी होगा। जो कुछ इस तरह है:

  • आवेदक का नाम
  • घर का पता
  • लिंग 
  • पिता या पति का नाम
  • पिन कोड
  • आवेदक की फोटो
  • श्रेणी
  • जन्म की तारीख
  • जन्म सर्टिफ़िकेट
  • वोटर आईडी नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट की जानकारी
  • BPL कार्ड नंबर 
  • परिवार की आय 
  • इनकम सर्टिफ़िकेट 
  • विकलांग का प्रकार
  • विकलांग का प्रतिशत
  • विकलांग सर्टिफ़िकेट और उसकी तारीख

Viklang पेंशन Yojana लिस्ट 2021 (State-Wise)

यहां हम आपको विकलांग Pension योजना पूरे राज्य की लिस्ट के बारे में बताएंगे। जैसा कि आप सब जानते हैं कि विकलांग पेंशन देश के हर राज्य में दी जाती है। जिससे कि हर उन विकलांग लोगों की सहायता हो सके। इसके लिए उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिससे कि भारत सरकार से सहायता लेने के लिए योग्य बन सके। इस फॉर्म से ही सरकार को पता चल पाएगा कि देश के किन राज्यों में कितने विकलांग लोगों को सहायता दी जा रही है। यदि आप नीचे दिए गए राज्यों में से किसी एक राज्य में रहते हैं तो आप वहां सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके विकलांग Pension योजना में खुद का रजिस्टर कर सकते हैं। नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें और लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

राज्य का नाम  सीधा लिंक 
NSAP राज्य डैशबोर्ड Direct Link 
आंध्र प्रदेश (AP) Direct Link 
Assam Direct Link 
अरुणाचल प्रदेश  Direct Link 
Bihar Direct Link 
चंडीगढ़ Direct Link 
Chhattisgarh Direct Link 
दिल्ली Direct Link 
Gujarat Direct Link 
हिमाचल प्रदेश (HP) Direct Link 
Haryana Direct Link 
झारखंड  Direct Link 
Karnataka Direct Link 
केरल  Direct Link 
Madhya Pradesh (MP) Direct Link 
महाराष्ट्र  Direct Link 
ओडिशा Direct Link 
Punjab Direct Link 
राजस्थान Direct Link 
Tamil Nadu Direct Link 
सिक्किम Direct Link 
Uttar Pradesh (UP) Direct Link 
उत्तराखंड  Direct Link 
Goa Direct Link 
पश्चिम बंगाल  Direct Link 
Telangana Direct Link 

“अगर आप इस लेख में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है, तो आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते है।”

 

Frequently Asked Questions


PMGKY योजना के तहत सभी दिव्यांगजनों को कितनी राशि दी जाएगी?

आपको बता दें कि जो लोग पहले से ही इस योजना का लाभ ले रहे हैं, केवल उन्हीं को सरकार की तरफ से आने वाले तीन महीनों के लिए अलग से ₹1000 दिए जाएंगे।


विकलांग पेंशन योजना में मैं अपना नाम कैसे देख सकता हूं?

आप अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस योजना में अपना नाम देख सकते हैं।


Viklang Pension Yojana 2021 के तहत कितनी राशि दी जाएगी?

इस योजना में आपको हर महीने ₹500 दिए जाएंगे। 


क्या मुझे इस योजना से हर महीने पेंशन की राशि दी जाएगी?

जी नहीं, आपको यह राशि 6 महीने बाद या 1 साल बाद दी जाएगी।


पेंशन की राशि कहां दी जाएगी?

यह राशि आप सभी आवेदकों के बैंक अकाउंट में DBT मोड से सीधा ट्रांसफर कर दी जाएगी। 


विकलांग पेंशन योजना के लिए मैं कैसे अप्लाई कर सकता हूं?

इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ भरना होगा।


इस योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ कौन-कौन से होंगे?

इसके लिए आपके पास आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, विकलांग सर्टिफ़िकेट, जन्म सर्टिफ़िकेट, एवं इनकम सर्टिफ़िकेट होना चाहिए।


मुझे पहले से ही विधवा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, क्या मैं इस विकलांग पेंशन योजना का भी ले सकती हूँ?

जी नहीं, अगर आप पहले से ही किसी और से योजना से लाभ ले रहे हैं तो आपको दूसरी योजना यानी कि विकलांग पेंशन योजना का लाभ नहीं ले सकते।

Leave a Comment