UPSRTC Recruitment | Uttar Pradesh Parivahan

 

 uttar pradesh parivahan

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अंतर्गत बस कंडक्टर की 1531 भर्तियां निकाली है, जिसमें योग्य व कुशल व्यक्ति  अपना फॉर्म भरकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कंडक्टर की नौकरी पा सकता है आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको UPSRTC की वेबसाइट पर जाना होगाऔर वहां से आप अपना आवेदन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं

बहुत से लोगों का सपना होता है, सरकारी नौकरी प्राप्त करना और  इस सपने के लिए वह बहुत ही जतन करते हैं तो इस जतन को समझते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अंतर्गत कंडक्टर की भर्तियां निकाली है जिससे आप बस के कंडक्टर बन सकते हैं तो आइए देखते हैं, आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी नियम व पदों की जानकारियाँ

Also Read: UPSDM Registration

 

UPSRTC Recruitment फॉर्म भरने की अंतिम तिथि व क्षेत्र

क्षेत्र का नाम आवेदन शुरू होने की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि 
वाराणसी अक्टूबर 2020 20  अक्टूबर 2020
हरदोई 12 अक्टूबर 2020 20  अक्टूबर 2020
मुरादाबाद 13  अक्टूबर 2020 20  अक्टूबर 2020
बरेली 15  अक्टूबर 2020 20  अक्टूबर 2020
फैज़ाबाद 15  अक्टूबर 2020 25  अक्टूबर 2020
अलीगढ़ 16  अक्टूबर 2020 22  अक्टूबर 2020
झांसी 17  अक्टूबर 2020 24  अक्टूबर 2020
इटावा 19  अक्टूबर 2020 26  अक्टूबर 2020
कानपुर 21  अक्टूबर 2020 30  अक्टूबर 2020
चित्रकूटधाम 18  अक्टूबर 2020 30  अक्टूबर 2020
आगरा 18  अक्टूबर 2020 30  अक्टूबर 2020

ऊपर लिखी गई तिथियों में फेरबदल हो सकता है तो कृपया अपडेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट निरंतर चेक करें

UPSRTC Vacancy 2020 क्षेत्र सहित

क्षेत्र कुल पद
वाराणसी 111
हरदोई 54
मुरादाबाद 187
बरेली 242
फैज़ाबाद 87
अलीगढ़  153
झांसी 92
इलाहाबाद 103
गोरखपुर 310
देवीपटन 196
इटावा 185
कानपुर  199
चित्रकूटधाम 104
आगरा 93

UPSRTC Online फॉर्म भरने के कुछ जरूरी  नियम

उत्तर प्रदेश सरकार ने बस कंडक्टर फॉर्म भरने के लिए कुछ नियम तय किए हैं, जो कि इस प्रकार है

योग्यता

  • फॉर्म भर रहे हैं आवेदक को 12वीं पास होना अनिवार्य है| या वह किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आई.टी.आई  कॉलेज से डिप्लोमा किया हो

आयु

  • आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
  • अनुसूचित जाति के आवेदक को 5 साल तक की आयु सीमा छूट दी जाएगी

आवेदन फ़ीस

  • सामान्य वर्ग के लिए ₹200 आवेदन फ़ीस है
  • पिछड़े वर्ग के लिए ₹100 आवेदन पीस है
  • सेवानिवृत्त व मृतक आश्रित आवेदक के लिए कोई फ़ीस नहीं है

कैसे भरे UPSRTC Recruitment फॉर्म 2020?

UPSRTC Online फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें और अपना  फॉर्म आसानी से भरे

  • सबसे पहले http://upsrtc.com की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और उसको खोले

upsrtc recruitment

  • जैसे ही आप वेबसाइट का होम पेज खोलेंगे आपको वहां पर रिक्रूटमेंट नाम का विकल्प दिखेगा
  • उस  विकल्प का चयन करें
  • जैसे ही आप उस विकल्प का चयन करेंगे वह आपको एक नए पेज पर पहुंचा देगा जहां पर आपको अपने  फॉर्म से संबंधित कुछ जानकारियाँ भरनी होगी
  • जैसे कि आप के फॉर्म भरने का स्थान, आपका नाम, आपकी आयु, आपके पिता का नाम,  आपका फोन नंबर, इत्यादि
  • सारी जानकारियाँ भरने के बाद आपको सबमिट के विकल्प का चयन करना होगा

upsrtc online

  • जैसे ही आप सबमिट के विकल्प का चयन करेंगे आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा हो जाएगा और जिसकी फ़ीस आप निर्धारित समय से पहले जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन सफल पूर्वक पूरा सकते हैं
  • जैसे ही आपका अंतिम पेज खुल जाए आप उस पेज का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रखें

Frequently Asked Questions


आगरा जिले से फॉर्म भरने की आखिरी तारीख क्या है?

30 अक्टूबर 2020 परंतु यह ऑफिशियल डेट नहीं है अपडेट रहने के लिए निरंतर  हमारी वेबसाइट चेक करते रहे


जनरल वर्ग की रजिस्ट्रेशन फ़ीस कितनी है? 

₹200


फॉर्म भरने के लिए क्या हमें किसी दफ्तर जाना होगा?

नहीं, आप इस फॉर्म को घर बैठे भी भर सकते हैं


फॉर्म को भरने में कितना समय लगता है?

लगभग 10 मिनट


परीक्षा के लिए पढ़ने वाली सामग्री कहां से प्राप्त करें?

http://upsrtc.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप सिलेबस हेतु जानकारी ले सकते हैं

Leave a Comment